दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को बहजोई में पुष्प एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया
संभल । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिसमें कार्यक्रम का संजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार बहजोई देखा गया ।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने जनपद सम्भल के दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों श्रीमती वीरवती, श्रीमती सरिता कुमारी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती शबनम जहां को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में पुष्प एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा 5-5लाख रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की और संवेदना व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कहा न्यायपलिका के अंतर्गत अधिवक्ताओं का बहुत ही प्रमुख स्थान होता है कानून सबके लिये समान है। अधिवक्ता बहुत ही न्यूनतम संसाधनों में काफी विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं।
वह न्यायिक व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते हैं अधिवक्ता कल्याण निधि से जनपद के 5 दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच- पांच लाख रुपए की धनराशि दी गई है जो की आॅनलाइन उनके खाते में भेजी गई है । जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं अधिवक्तागण एवं दिवंगत अधिवक्ततों कें आश्रित उपस्थित रहे।
Aug 20 2024, 10:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k