दिवंगत लोगों के परिजनों को सपा की ओर से आर्थिक सहायता का चेक प्रत्येक को 100000 रुपए का सौंपें गए
संभल।समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देशानुसार ग्राम फुल रई मुगल गढ़ी तहसील सिकंदरा राव जनपद हाथरस में हुए दुखद हादसे में जनपद बदायूं संभल के दिवंगत लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता का चेक प्रत्येक को ₹100000 का सौंपें गए।
ग्राम अफजलपुर ड़ रौली में रेखा देवी को एवं उदयभानपुर में श्रीमती पिंकी शर्मा के के घर वालों को एक ₹100000 के चेक् वितरित किए गए माननीय आदित्य यादव सांसद बदायूं जावेद अली खान सांसद राज्यसभा एवं सांसद संभल जियाउर रहमान द्वारा दिवंगत लोगों के घर वालों को चेक सौंप गए चेक शोपने के उपरांत समाजवादी पार्टी के सांसद गण आदित्य यादव, जावेद अली खान एवं सांसद संभल जियाउर रहमान वर्क और साथ में पूर्व मंत्री एवं विधायक नवाब इकबाल विधायक असमोली पिंकी यादव विधायक हिमांशु यादव विधायक बृजेश यादव-जिला अध्यक्ष संभल असगर अली अंसारी साहब एवं जिला अध्यक्ष बदायूं आशीष यादव एवं समस्त प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि गन मौजूद रहे।
अफजलपुर ड रौली में चेक वितरण के बाद के बाद ज्ञानवती बैंकट हॉल पर बलवंत सिंह के यहां प्रेस वार्ता संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव समाजवादी पार्टी संभलश्री कृष्ण मुरारी शंकधार ने किया जिसमें गुल्लू यादव राजेश यादव एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी विमलेश कुमारी एडवोकेट हरवीर यादव अमित यादव सुरेंद्र यादव संजय मदा न मास्टर अकील गुलशन राय हाजी नगीना बृजेश यादव विक्रम यादव असीम अगरवाल महिला सभा की जिला अध्यक्ष भावना सक्सेना सुनीता यादव अशोक राणा अशोक यादव देवव्रत यादव रवि दिवाकर नूर नवाज अमित गौतम दाताराम भारती कुलवंत सिंह भारतीय किशान नेता रजत यादव विमल कुमार पूर्व सभासद राजीव रस्तोगी साहब इफ्तिखार भू रा प्रधान सब्बू प्रधान जने टा आदि कार्यकर्ता एवं नेतागढ़ मौजूद थे।









संभल । कोलकाता रेप-हत्याकांड की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हर कोई महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की लेकर गुस्से में है। महिलाओं के साथ आए दिन रेप जैसी खौफनाक वारदात होती है। महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है।
संभल । पश्चिम बंगाल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए बीभत्स घटना एवं उसके उपरांत सबूतों को मिटाने के प्रयास के विरोध में आज दिनांक नगर के डॉ कैलाश वार्ष्णेय के क्लीनिक से इंदिरा चौक बबराला तक रोटरी क्लब बबराला गंगा के सदस्यों और बबराला के चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय द्वारा हाथों में कैंडल लेकर विरोध मार्च किया गया ।


Aug 20 2024, 10:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1