आज का पंचांग- 20 अगस्त 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- भाद्रपद

अमांत- श्रावण

तिथि

कृष्ण पक्ष प्रतिपदा- अगस्त 19 11:55 PM- अगस्त 20 08:33 PM

कृष्ण पक्ष द्वितीया- अगस्त 20 08:33 PM- अगस्त 21 05:06 PM

नक्षत्र

शतभिषा- अगस्त 20 05:45 AM- अगस्त 21 03:09 AM

पूर्व भाद्रपद नक्षत्र- अगस्त 21 03:09 AM-अगस्त 22 12:33 AM

योग

अतिगण्ड- अगस्त 20 12:47 AM- अगस्त 20 08:55 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 5:53 AM

सूर्यास्त- 6:55 PM

चन्द्रोदय- 7:34 PM

चन्द्रास्त- 6:12 AM

अशुभ काल

राहू- 3:40 PM- 5:17 PM

यम गण्ड- 09:09 AM- 10:46 AM

कुलिक- 12:24 PM- 02:02 PM

दुर्मुहूर्त- 08:30 AM - 09:22 AM, 11:19 PM-12:02 AM

वर्ज्यम्- 12:10 PM- 01:36 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:04 PM- 12:55 PM

अमृत काल- 08:23 PM- 09:49 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:32 AM- 05:20 AM

शुभ योग

त्रिपुष्कर योग- 03:09 ए एम, अगस्त 21 से 05:54 ए एम, अगस्त 21

रक्षाबंधन पर्व आज ! रक्षाबंधन पर इस बार बन रहे हैं कई शुभ योग

भारत में रक्षाबंधन के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसे रिश्तों में मिठास, विश्वास और प्रेम बढ़ाने वाला पर्व माना गया है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी तरक्की की कामना करती हैं। वहीं इस दौरान भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। इस पर्व को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। 

हर साल सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। सावन माह की पूर्णिमा तिथि के बाद भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाती है। इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस दिन सावन का आखिरी सोमवार व्रत भी है। इस दौरान कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जो राखी के पर्व को बेहद खास बनाएंगे। बता दें, इस साल राखी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग का निर्माण हो रहा है।

इन योग में राखी बांधने से भाई की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। वहीं सभी बहनों को राखी हमेशा सही विधि के साथ ही बांधनी चाहिए। इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती हैं। 

रक्षाबंधन का महत्व

राखी एक प्राचीन हिंदू त्यौहार है। रक्षा बंधन पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में सार्वजनिक अवकाश है। जैसा कि पहले खंड में बताया गया है, राखी का त्यौहार भाई-बहन के बीच के बंधन का जश्न मनाता है।

यह त्यौहार देश की कई संस्कृतियों में बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि भाई-बहनों के बीच कर्तव्य और प्रेम की अवधारणा सार्वभौमिक है। त्यौहार के दिन सुबह भाई-बहन अपने परिवार के साथ इकट्ठे होते हैं। बहनें सुरक्षा के प्रतीक के रूप में राखी (धागे) बांधती हैं।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है। 

रक्षाबंधन - एक मानसून त्योहार।

रक्षाबंधन एक मानसूनी त्यौहार है, जिसका एक गहरा अर्थ है। बारिश का मौसम जीवन की सारी गंदगी और उलझनों को मिटा देता है। यह मौसम हमें समृद्धि और जीवन का भरपूर आनंद लेने की एक नई उम्मीद देता है। इसीलिए भाई-बहनों के बीच प्यार के अटूट बंधन और सौभाग्य के आगमन का जश्न मनाने के लिए श्रावण मास को पवित्र माना जाता है।

राखी बांधने की विधि 

रक्षाबंधन के शुभ दिन पर राखी बांधने से पहले एक थाली सजा लें। सबसे पहले थाली में रोली चावल को रखें। इसके बाद आप राखी और मिठाई को रख लें। इस दौरान दिया जलाना न भूलें। अब सबसे पहले भाई को तिलक लगाएं। फिर दाहिने हाथ में राखी बांधें। इस दौरान राखी में तीन गांठ बांधें।

मान्यता है कि राखी की इन तीन गांठ का महत्व ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है। फिर भाई को मिठाई खिलाएं। अब उसकी आरती उतारते हुए, भाई की लंबी उम्र, सुखी जीवन तथा उन्नति की कामना करें।

रक्षाबंधन की कथा 

जब असुर राजा बलि के दान धर्म से खुश होकर भगवान विष्णु ने उससे वरदान मांगने को कहा तो राजा बलि ने विष्णु भगवान से अपने साथ पाताल लोक में चलने को कहा और उनके साथ वही रह जाने का वरदान मांगा। तब विष्णु भगवान उनके सात बैकुंठ धाम को छोड़ कर पाताल लोक चले गए। बैकुंठ में माता लक्ष्मी अकेली पड़ गईं। भगवान विष्णु को पताल लोक से वैकुंठ लाने के लिए माता लक्ष्मी ने अनेक प्रयास करने लगीं। फिर एक दिन मां लक्ष्मी राजा बलि के यहां एक गरीब महिला का रूप धरण करके रहने लगीं। जब मां एक दिन रोने लगी तब राजा बलि ने उनसे रोने का करण पूछा माता लक्ष्मी ने बताया कि उनका कोई भाई नहीं है, इसलिए वे उदास हैं। ऐसे में राजा बलि ने उनका भाई बनकर उनकी इच्छा पूरी की और माता लक्ष्मी ने राजा बलि की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। फिर राजा बलि ने उनसे इस पवित्र मौके पर कुछ मांगने को कहा तो मां लक्ष्मी ने विष्णु जी को अपने वर के रूप में मांग लिया और इस तरह श्री विष्णु भगवान बैकुंठ धाम वापस आए।

आज का पंचांग- 19 अगस्त 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- श्रावण

तिथि

शुक्ल पक्ष पूर्णिमा- अगस्त 19 03:05 AM- अगस्त 19 11:55 PM

कृष्ण पक्ष प्रतिपदा- अगस्त 19 11:55 PM- अगस्त 20 08:33 PM

नक्षत्र

श्रवण- अगस्त 18 10:15 AM- अगस्त 19 08:10 AM

धनिष्ठा- अगस्त 19 08:10 AM- अगस्त 20 05:45 AM

शतभिषा- अगस्त 20 05:45 AM- अगस्त 21 03:09 AM

योग

शोभन- अगस्त 19 04:28 AM- अगस्त 20 12:47 AM

अतिगण्ड- अगस्त 20 12:47 AM- अगस्त 20 08:55 PM

त्यौहार और व्रत

सावन पूर्णिमा

रक्षाबंधन

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:08 AM

सूर्यास्त- 6:52 PM

चन्द्रोदय- अगस्त 19 6:54 PM

चन्द्रास्त- अगस्त 20 6:24 AM

अशुभ काल

राहू- 7:44 AM- 9:19 AM

यम गण्ड- 10:54 AM- 12:30 PM

कुलिक- 2:05 PM- 3:41 PM

दुर्मुहूर्त- 12:55 PM- 01:46 PM, 03:28 PM- 04:19 PM

वर्ज्यम्- 11:46 AM- 01:12 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:04 PM- 12:55 PM

अमृत काल- 08:23 PM- 09:49 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:32 AM- 05:20 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- अगस्त 19 06:08 AM- अगस्त 19 08:10 AM (श्रावण और सोमवार)

आज का राशिफल, 19अगस्त 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

ग्रहों की स्थिति : मंगल, गुरु वृषभ राशि में, सूर्य, बुध और शुक्र सिंह वृषभ राशि में। केतु कन्या राशि में,चंद्रमा मकर राशि में,वक्री शनि कुंभ राशि में। राहु मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं। बुध भी वक्री चल रहे हैं। राशिफल देखते हैं-

राशिफल

मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार, प्रेम, संतान का साथ, व्यापार अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

वृषभ राशि- भाग्य साथ देगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। प्रेम में तू-तू मैं-मैं के संकेत हैं। बच्चों की सेहत को लेकर के मन परेशान रहेगा। मन अप्रसन्न दिख रहा है, फिर भी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सही है। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम की स्थिति अच्छी है, जो लोग संतान वाले हैं, उनके संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार की स्थिति अच्छी है। अभी निवेश करने से बचें। थोड़ा सा वाहन धीरे चलाएं। चोट-चपेट लग सकती है। शनि देव को प्रणाम करें।

कर्क राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। बच्चों से खुशहाल समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। नीली वस्तु का दान करें।

सिंह राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्वास्थ्य नर्म-गर्म, प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- भावुक होकर के कोई निर्णय मत लीजिएगा। प्रेम में तू-तू मैं-मैं होने के संकेत हैं। बच्चों की सेहत मानसिक परेशानी का कारण बन सकती है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम, संतान मध्यम, व्यापार ठीक-ठाक रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

तुला राशि- गृह कलह के संकेत हैं। भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी संभव है। प्रेम की स्थिति थोड़ी सी तू-तू मैं-मैं वाली है। संतान की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। बाकी व्यापार सही चलता रहेगा। शनि देव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि- व्यापारिक स्थिति संतुलित होगी। अपनों का साथ होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति अच्छी, संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार बहुत अच्छा। नीली वस्तु का दान करें।

धनु राशि- स्वास्थ्य अच्छा है। सरकारी तंत्र से लाभ मिल रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार अच्छा है। निवेश करने से बचें। नीली वस्तु पास रखें।

मकर राशि- बहुत अच्छी ऊर्जा रहेगी आपके अंदर। सॉफ्ट एनर्जी के कारण बहुत अच्छे से काम करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा, आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। प्रेम, संतान का साथ होगा। व्यापार अच्छा होगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता रहेगी अनायास डर बना रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, प्रेम की स्थिति मध्यम है। संतान की मध्यम है। व्यापार सही चलेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्वास्थ्य थोड़ा सुधार, प्रेम का साथ, व्यापार अच्छा है। नीली वस्तु का दान करें।

आज का राशिफल, 18अगस्त 2024:जानिये आज के राशि फल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि- आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता को प्रदर्शित करेंगे. व्यक्तिगत जीवन में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें.

शुभ अंक—1, शुभ रंग—लाल

वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला है. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें और निवेश सोच-समझकर करें. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. मन में शांति बनी रहेगी, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

शुभ अंक—7,शुभ रंग—काला

मिथुन राशि- आज आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. किसी भी विवाद में पड़ने से बचें. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा और किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.

शुभ अंक—3,शुभ रंग—हरा

कर्क राशि- आपके परिवार में शांति और सौहार्द बना रहेगा. आर्थिक लाभ के योग हैं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें. अपने कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

शुभ अंक—4,शुभ रंग—उजला

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन आहार पर ध्यान दें.

शुभ अंक—5,शुभ रंग—लाल

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. काम में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन परिणाम संतोषजनक होंगे. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि थकावट महसूस हो सकती है.

शुभ अंक—7,शुभ रंग—काला

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने काम में निपुणता दिखाएंगे और इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और मानसिक शांति बनी रहेगी.

शुभ अंक—2,शुभ रंग—ब्लू

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए आत्मविश्लेषण का हो सकता है. किसी पुराने मामले पर विचार करेंगे. वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.

शुभ अंक—4,शुभ रंग—मैरून

धनु राशि- आज आपको नए अवसर मिल सकते हैं. करियर में उन्नति के योग हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी मित्र या परिवार के सदस्य से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन तनाव से बचें.

शुभ अंक—9,शुभ रंग—पीला

मकर राशि- आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें. परिवार के साथ समय बिताएं, इससे मन में शांति मिलेगी.

शुभ अंक—3, शुभ रंग—ब्लू

कुंभ राशि- आज आपके लिए सुखद समाचार मिलने की संभावना है. करियर में उन्नति के योग हैं. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. परिवार और मित्रों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

शुभ अंक: 7 शुभ रंग: ब्लू

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा. कार्यक्षेत्र में थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन परिणाम सकारात्मक रहेंगे. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. परिवार के साथ समय बिताएं और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

शुभ अंक—9,शुभ रंग—पीला

आज का पंचांग- 18 अगस्त 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- श्रावण

तिथि

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी- अगस्त 18 05:51 AM- अगस्त 19 03:05 AM

शुक्ल पक्ष पूर्णिमा- अगस्त 19 03:05 AM- अगस्त 19 11:55 PM

नक्षत्र

उत्तराषाढ़ा- अगस्त 17 11:49 AM- अगस्त 18 10:14 AM

श्रवण- अगस्त 18 10:15 AM- अगस्त 19 08:10 AM

योग

आयुष्मान- अगस्त 17 10:47 AM- अगस्त 18 07:50 AM

सौभाग्य- अगस्त 18 07:50 AM- अगस्त 19 04:28 AM

शोभन- अगस्त 19 04:28 AM- अगस्त 20 12:47 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:08 AM

सूर्यास्त- 6:53 PM

चन्द्रोदय- अगस्त 18 6:08 PM

चन्द्रास्त- अगस्त 19 5:17 AM

अशुभ काल

राहू- 5:17 PM- 6:52 PM

यम गण्ड- 12:30 PM- 2:06 PM

कुलिक- 3:41 PM- 5:17 PM

दुर्मुहूर्त- 05:10 PM- 06:01 PM

वर्ज्यम्- 01:54 PM- 03:22 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:05 PM- 12:56 PM

अमृत काल- 10:40 PM- 12:07 AM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:32 AM- 05:20 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- अगस्त 19 06:08 AM- अगस्त 19 08:10 AM

सर्वार्थसिद्धि योग- अगस्त 18 06:08 AM- अगस्त 18 10:14 AM

आज का राशिफल, 17 अगस्त 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा ..?

मेष

समय का बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

वृष

योजना फलीभूत होंगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा। तनाव नहीं लें।

मिथुन

परिवार का सहयोग मिलेगा। बड़ों का आशीर्वाद फलीभूत होगा। कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे।

कर्क

जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है।

सिंह

मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें, क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कन्या

दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अधूरे कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार और मित्रों के साथ मनोरंजन एवं घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ों का आशीर्वाद फलीभूत होगा। स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

तुला

मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे। व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी। धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढ़ेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक

समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी। समय संतोषजनक चल रहा है, परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण और साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी।

धनु

व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाएंगे। मेहनत शुभफलदायी रहेगी। पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर

दिन शुभफलदायी रहेगा। सहयोगात्मक भावना से मानसिक शांति मिलेगी। साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। किसी नए काम को शुरू ना करें। बच्चों के साथ समय बिताएं। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी।

कुंभ

पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा। बड़ों का आशीर्वाद फलदायी रहेगा। रुका या उधार दिया पैसा हासिल करने के लिए भी दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। मुख्य योजना सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे।

मीन

दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी। कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह लाभदायक साबित होगी। शेयर्स और स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी।

आपका दिन मंगलमय हो।

(विचार : किस्‍मत कर्म से बनता और बिगड़ता है।)

आज का पंचांग- अगस्त 17, 2024,:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- श्रावण

तिथि

शुक्ल द्वादशी- अगस्त 16 09:39 AM, 17 अगस्त 08:05 AM

नक्षत्र

पूर्वाषाढा - 11:49 ए एम तक

योग

प्रीति - 10:48 ए एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 05:51 ए एम

सूर्यास्त- 06:58 पी एम

चन्द्रोदय- 05:26 पी एम

चन्द्रास्त- 03:50 ए एम, अगस्त 18

अशुभ काल

राहू- 09:08 ए एम से 10:47 ए एम

यम गण्ड- 02:03 पी एम से 03:42 पी एम

कुलिक- 05:51 ए एम से 07:30 ए एम

दुर्मुहूर्त- 05:51 ए एम से 06:44 ए एम, 06:44 ए एम से 07:36 ए एम

वर्ज्यम्- 07:17 पी एम से 08:47 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:51 पी एम

अमृत काल- 07:12 ए एम से 08:44 ए एम, 04:16 ए एम, अगस्त 18 से 05:45 ए एम, अगस्त 18

ब्रह्म मुहूर्त- 04:31 AM- 05:19 AM

वैदिक पंचांग,दिनांक -16 अगस्त 2024जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

दिन - शुक्रवार

विक्रम संवत - 2081

शक संवत -1946

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - वर्षा ॠतु

मास - श्रावण

पक्ष - शुक्ल

तिथि - एकादशी सुबह 09:39 तक तत्पश्चात द्वादशी

नक्षत्र - मूल दोपहर 12:44 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा

योग - विष्कंभ दोपहर 01:12 तक तत्पश्चात प्रीति

राहुकाल - सुबह 11:06 सेफ दोपहर 12:43 तक

सूर्योदय -05:28

सूर्यास्त- 06:06

दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे

व्रत पर्व

विवरण - पुत्रदा-पवित्रा एकादशी,वरद लक्ष्मी व्रत,विष्णुपदी-सिंह संक्राति(पुण्यकाल:दोपहर 12:31 से सूर्यास्त तक

विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।

आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l

एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।

जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

वरद लक्ष्मीजी के इस पूजन से आने वाली पीढ़िया भी समृद्धिशाली रहेंगी पूजन विधि

पुत्रदा एकादशी

एकादशी व्रत के लाभ

16 अगस्त 2024 शुक्रवार को पुत्रदा एकादशी है।

पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है |

शनिप्रदोष व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 17 अगस्त, शनिवार को शनिप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए

आज का राशिफल,16 अगस्त 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

16 अगस्त 2024 : को आज श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। एकादशी तिथि शुक्रवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। साथ ही शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र नक्षत्र लग जाएगा। आइए जानते हैं श्री कुमार सौरभ से राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपाय से बेहतर बना सकते हैं आज का दिन.

मेष राशि : दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं

उपाय :- लव लाइफ को बेहतर रखने के लिए गुलाब के फूलों का गुलदस्ता तांबे के जार में घर में रखें.

वृषभ राशि : आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं.

उपाय :- स्वस्थ पारिवारिक जीवन पानें पिछड़ी जाति से आने वाली लड़कियों की सहायता करें.

मिथुन राशि : भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है.

उपाय :- हरे तोते-तोती के जोड़े को पैसे देकर आजाद करवाने से पारिवारिक सुख बढ़ता है.

कर्क राशि : अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है.

उपाय :- काले-सफेद तिल आटे में मिलाकर उसकी गोलियां मछलियों में डालने से सेहत अच्छी रहेगी.

सिंह राशि : बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं.

भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े.

उपाय :- मसूर की दाल व कुछ पैसे किसी सफाई कर्मचारी को देने से हेल्थ बनी रहेगी.

कन्‍या राशि : अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें.

उपाय :- सेहत दुरुस्त रखनी हो तो सूर्य स्नान (नहाने के पानी में गेहूँ, साबुत मसूर, लाल सिंदूर डालकर) करें.

तुला राशि : आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है

उपाय :- सफेद फूल कुछ पैसे सहित जल में प्रवाहित करने से सेहत बनी रहेगी.

वृश्चिक राशि : परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे.

उपाय :- खीर का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

धनु राशि : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

उपाय :- नौकरी/बिज़नेस में लाभ प्राप्त करने के लिए गाय को हरी घास व हरा चारा खिलाएं।

मकर राशि : ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

उपाय :- किन्नरों को पैसे देने व उनकी सेवा करने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।

कुम्भ राशि : पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

उपाय :- गणेश चालीसा व आरती का पाठ करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

मीन राशि : दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

उपाय :- मांस, मछली, तम्बाकू, अंडा आदि तामसिक वस्तुओं का पूर्णतः त्याग करने से नौकरी व बिज़नेस में उन्नति होगी.