बबराला के चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय द्वारा हाथों में कैंडल लेकर विरोध मार्च  किया गया
संभल । पश्चिम बंगाल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए बीभत्स घटना एवं उसके उपरांत सबूतों को मिटाने के प्रयास के विरोध में आज दिनांक  नगर के डॉ कैलाश वार्ष्णेय के क्लीनिक से इंदिरा चौक बबराला तक रोटरी क्लब बबराला गंगा के सदस्यों और बबराला के चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय द्वारा हाथों में कैंडल लेकर विरोध मार्च  किया गया ।

वहीं डॉ राहुल यादव ने कहा हम सभी को सोचना पड़ेगा वह पहले डॉक्टर नहीं थी एक बेटी भी थी इतना बड़ा जगन्य अपराध एक बेटी के साथ जिसे देखकर हर किसी का दिल कांपने लगता है ऐसे अपराधी को हो तो चौराहे पर तुरंत फांसी दे दी जाए हम सबको आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए ।
दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को बहजोई में पुष्प एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया

संभल । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिसमें कार्यक्रम का संजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार बहजोई देखा गया ।

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने जनपद सम्भल के दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों श्रीमती वीरवती, श्रीमती सरिता कुमारी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती शबनम जहां को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में पुष्प एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा 5-5लाख रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की और संवेदना व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने कहा न्यायपलिका के अंतर्गत अधिवक्ताओं का बहुत ही प्रमुख स्थान होता है कानून सबके लिये समान है। अधिवक्ता बहुत ही न्यूनतम संसाधनों में काफी विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं।

वह न्यायिक व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते हैं अधिवक्ता कल्याण निधि से जनपद के 5 दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच- पांच लाख रुपए की धनराशि दी गई है जो की आॅनलाइन उनके खाते में भेजी गई है । जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं अधिवक्तागण एवं दिवंगत अधिवक्ततों कें आश्रित उपस्थित रहे।

असमोली को जाने वाले सड़क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर दिया धरना

संभल। समिति के पदाधिकारी एकत्रित होकर गांव पाली की मड़िया पहुंचे और सिंहपुर सानी से असमोली को जाने वाले सड़क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर चौ रविराज चाहल एड के नेतृत्व में धरने पर बैठ गये और ग्रामीणों के सहयोग से सांकेतिक धरना दिया और सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जाने व सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी ऐंचौड़ा कंभू को सौपा।

सडक का शीघ्र निर्माण कराया जाने की मांग की।और इसके बाद सांकेतिक धरने को समाप्त किया गया इस दौरान बोलते हुए चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि यह मांग एक वर्ष पुरानी है सड़क में भारी गड्ढे व्याप्त हैं सड़क पर चलने वालों को ऐसा लगता है जैसे कि गड्डों में सड़क है इस सड़क का निर्माण कराया जाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन हमारी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया संबंधित अधिकारी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

इस सड़क का काफी महत्व है यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए मुरादाबाद को जाने के लिए एक मुख्य मार्ग साबित हुआ है इस सड़क से बहुत सारे वाहन गुजरते हैं शीघ्र से शीघ्र सड़क का चौड़ीकरण कराकर पुन निर्माण कराया जाए सड़क को गड्ढा मुक्त कराया जाए अन्यथा क्रमिक अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा आगे बोलते हुए चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि यह सड़क भारी जर्जर हो चुकी है और इस क्षेत्र के लिए इस सड़क मार्ग का काफी महत्व है यह सड़क मार्ग तीन जिलों को जोड़ता है सड़क मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए आगे मास्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण नहीं होती संघर्ष को जारी रखा जाएगा यह हमारा सांकेतिक धरना है।

आगे अजय वीर सिंह ने कहा कि सड़क में गड्ढे होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गन्ना मील में गाना डालने के लिए जाने के लिए भारी गड्ढे में से गुजरना पड़ता है और गड्डों के कारण हर समय कोई ना कोई अप्रिय घटना घटने का खतरा बना रहता है किसानों के समय और पैसा दोनों की बबार्दी होती है। इस दौरान चौ रविराज सिंह चाहल चौ हरपाल सिंह मा सुरेंद्र सिंह अजयवीर सिंह खिलेन्द्र चाहल प्रेम सिंह पप्पू देवेंद्र सिंह मुकेश अशोक कुमार लाल सिंह शांति पाल पिंटू त्यागी चेतनपाल सिंह खजान सिंह नीरजपाल राजपाल शुभाष रामकुमार प्रकाशपाल आदि रहे।

खाली प्लाट को साफ करके पड़ोसियों से कूड़ा ना डालने तथा प्लाट स्वामी से चारदीवारी बनाने का निवेदन किया

संभल, केमिस्ट एसोसिएशन ने नगर पालिका के सहयोग से नगर के कचरा घर बने खाली प्लाट को साफ करके पड़ोसियों से कूड़ा ना डालने तथा प्लाट स्वामी से चारदीवारी बनाने का निवेदन किया।

वार्ड 4 के दुर्गा कॉलोनी में पवन बिंदल का खाली प्लाट पड़ा है। जिसे आस पड़ोस के घर परिवार ने उस प्लाट को कूड़े से भर दिया। आवारा जानवरों के उथल पुथल करने से दुर्गंध प्रदूषित वातावरण और सड़क पर गंदगी फैल रही थी। शिकायतें अक्सर होती रहती थी।

केमिस्ट एसोसिएशन ने तय किया कि नगर के किसी भी प्लाट जो आस पड़ोस के लोगों ने कचरा घर बना लिया होगा वहां पहुंचकर सफाई अभियान चलाएंगे और पड़ोसियों के साथ बैठक करके कूड़ा न फेंकने की हिदायत दी।वार्ड नंबर 4 के सभासद महावीर सिंह के नेतृत्व में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरीश कुमार तथा सफाई कर्मियों की टोली पहुंची। प्लॉट को साफ-सुथरा किया। पड़ा हुआ मलवा ट्रेक्टर ट्रॉली से उठाया। पड़ोस के जनों को बुलाकर मौके पर ही बैठक की गई जिसमें अपनी बात रखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर संभल बनाने के अभियान में नगर में किसी भी वार्ड में ऐसा प्लाट जिसे पड़ोसियों ने कचरा घर बना दिया गया है। उसकी साफ-सफाई करने हम लोग पहुंचेंगे और उसी मोहल्ले के संभ्रांत जनों के सहयोग से प्लाट की सफाई करना प्लॉट स्वामी से चाहरदिवारी कराना तथा पड़ोसियों से प्लॉट में कूड़ा न डालने की बात कह कर स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर संभल बनाएंगे। आज प्लॉट की साफ-सफाई करने में वार्ड नंबर 4 के सभासद महावीर सिंह संजीव कुमार शर्मा अरविंद सिंह एडवोकेट मोहम्मद शाहनवाज आलम राकेश कुमार वार्ष्णेय अवधेश कुमार वार्ष्णेय सफाई निरिक्षक हरीश कुमार अशोक यादव भरत मिश्रा विकास कुमार वर्मा नितिन कुमार दुष्यंत दीक्षित सहित अनेक समाज सेवी लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका की पूरी टीम के सहयोग से प्लॉट की साफ-सफाई की गई। समस्त कार्य का नेतृत्व सभासद महावीर सिंह किया।

नकली सफेद रसगुल्ले पाए जाने पर नष्ट कराया गया




संभल, यातायात पुलिस द्वारा संभल में नखाशा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ईको गाड़ी को रोका गया जो गाड़ी संख्या ।UP24 AS 0901 ईको में चेक करने पर कनेस्तर में रसगुल्ला भरकर बहजोई की ओर आ रहे थे। रसगुल्ला के नकली होने के शक पर फूड सेल विभाग को सूचना दी गई फूड सेल विभाग द्वारा लगभग 250 kg नकली सफेद रसगुल्ले पाए जाने पर रसगुल्ला को जंगल में नष्ट कराया गया तथा यातायात प्रभारी द्वारा गाड़ी को चौकी देहपा थाना नखासा में सीज किया गया आगे की कार्रवाई फूड सेल विभाग द्वारा की जाएगी।

हयातनगर थाना क्षेत्र में अधेड़ का मिला शव,एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
सम्भल । हयातनगर थाना क्षेत्र के गावँ सैंजना के जंगल मे अधेड़ व्यक्ति का मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही थाना हयातनगर की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थाना पुलिस से सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद भी मौके पर पहुंच गए।

शव की शिनाख्त गावँ के पूर्व डीलर रामशरण के रूप में हुई है, घटना के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम सैंजना में खेत से एक शव बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद घटना का सही कारण पता करते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*आईएमए की देशव्यापी हड़ताल, कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए कुकृत्य का जताया विरोध*

संभल- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा देश व्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया। इसमें सभी मेडिकल सुविधाओं को बंद रखा गया आज सुबह सभी चिकित्सक एकत्र होकर विक्रम पैलेस में मीटिंग किए उसके बाद सभी लोगों ने एकत्र होकर डीएम साहब को तहसील पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित था।

संभल आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय वार्षणेय ने कहा कि हम सभी चिकित्सक कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए इस कुकृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यदि पश्चिम बंगाल की सरकार इसके खिलाफ अगली बेहतर घंटे में कोई एक्शन नहीं लेती है तो हम लोग समस्त चिकित्सीय सुविधा बंद कर देंगे जिसमें इमरजेंसी भी शामिल होगी।

संभल आईएमए के सचिव डॉ मसूद ने बताया कि हड़ताल देशव्यापी हड़ताल है हम लोग आज केवल ओपीडी बंद किए हैं यदि कोई एक्शन नहीं होता है तो यह हड़ताल समस्त चिकित्सा को बंद करने के लिए हम मजबूर होंगे।

आज मीटिंग में IMA के सभी सदस्य मौजूद रहे आईएसएस में IMA के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनित के साथ-साथ डॉक्टर संजय, डॉ मसूद, डॉ काफील अहमद डॉ सुधांशु डॉ भारत, डॉ दिलीप, डॉ तौसीफ, डॉक्टर सरताज डॉ शहजाद डॉक्टर राजेश डॉक्टर रितेश डॉ अजय त्यागी डॉक्टर प्रशांत वार्ष्णेय डॉ उस्मान Dr najam Dr shanerub Dr bilal.dr vineet आदि उपलब्ध रहे।

*स्कूल में रक्षाबंधन पर पतंग और राखी बनाने की प्रतियोगिता*

संभल- उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसी सेकंड में रक्षाबंधन के अवसर पर पतंग और राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका खुशबू अग्रवाल के निर्देशन में बच्चो ने रंग बिरंगी पतंग एवम् शिक्षिका मधुलिका सिंह के निर्देशन में राखी बनाई।

प्रधानाध्यापिका निगहत ज़ैदी ने बच्चो की प्रशंसा एवम् उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में नाजिया प्रथम आनंद सेकंड और नुजहत तीसरे स्थान पर आई

*कोलकाता में ट्रेनी डाॅक्टर से रेप-हत्या मामले में सबूत मिटाने के खिलाफ कल विरोध मार्च*

पश्चिम बंगाल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए बीभत्स हत्याकांड एवं उसके उपरांत सबूतों को मिटाने के प्रयास के विरोध में कल दिनांक 18 अगस्त को शाम 7 बजे नगर पालिका फब्बारा चौक से भगत सिंह चौक तक विरोध मार्च निकाला जाना सुनिश्चित किया गया है।

इस सभा की मीटिंग आज अंकित जैन के कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान चन्दौसी के सभी नागरिकों व नगर की सभी संस्थाओं से निवेदन किया गया कि वह अपनी-अपनी संस्थाओं के सभी सदस्यों के साथ इस मार्च के दौरान उपस्थित हो।

*जल निगम की बड़ी लापरवाही उजागर, जिन किताबों से लोगों को करना था जागरूक, सड़क किनारे मीली लाखों किताबें*

संभल- जिले में जल निगम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां सरकारी योजनाओं को लेकर बांटी जाने वाली लाखों किताबें सड़क पर पड़ी मिली। जल मिशन योजना के करीब 1000 बंडल सड़क किनारे पड़े मिले। इसका वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया। ये मामला संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके के हल्लू सराय चामुंडा मंदिर रोड का है।

इस बात की जानकारी डीएम तक पहुंची। जिसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद किताबों के बंडलों को ट्रैक्टर में लादकर भिजवाया गया। किताबों क़े बंडल गले हुऐ सड़क पर पड़े रहे। काफी समय से सड़क पर बरसात में भीग रहे थे। ये किताबें यूपी सरकार की ओर से जल विभाग को ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए भेजी गईं तीं। ये किताबें ग्रामीण को निशुल्क दी जाती हैं।

हालांकि, जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये किताबें ग्रामीणों तक नहीं पहुंचनी। किताबें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यीपी के सीएम योगी की तस्वीरें लगी हैं।