सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की बैठक,बैठक में कहा गया सत्ता द्वारा अब किसी भी हाल में जनता के मुद्दों की उपेक्षा सहन नहीं किया जाएगा

सरायकेला : आज चौका ग्राम पंचायत भवन में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई जिसमें यह तय किया गया कि सत्ता  द्वारा अब किसी भी हाल में जनता के मुद्दों की उपेक्षा सहन नहीं किया जाएगा।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई कंपनियों का निर्माण हुआ है। प्रारंभ में बताया गया की इन कंपनियों से स्थानीय जनता का विकास होगा। परंतु ये कंपनियां काल बन गई है। प्रदूषण के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कृषि के लिए निर्धारित पानी का उपयोग कंपनियां कर रही है, पलना डैम से निकलने वाला नहर का पानी जहरीला हो गया है, लाह की खेती चौपट हो गई है। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा कंपनियों के पक्ष लिए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं  ने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड विरोधी और घृणा की राजनीति करने वाले दलों को हर हाल में परास्त करने का प्रयास किया जाएगा। आज की बैठक में ग्राम सभा, पेसा कानून, पुनर्वास,प्रदूषण,शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, सिंचाई,रोजगार, स्थानीयता नीति आदि जनमुद्दों पर चेतना जागृत करने का अभियान चलाया जाएगा और झारखंडी एकता को मजबूत किया जायेगा।

आज की बैठक में कर्मू मारडी,अरविंद अंजुम,सविता मार्डी डोमन बास्के,शीलू सरना,घनश्याम, महेंद्र टुडु, महाबीर हांसदा, आकलू बेसरा, प्रकाश मार्डी, खोकन हांसदा, सिदु सिंह मुंडा, कृष्णा मुर्मू, रमेश माझी, घनेश्याम महतो आदि  प्रमुख रूप से शामिल थे।
आज नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की पुण्यतिथि मनाई गई

सरायकेला : आज नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर  में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के   संस्थापक प्रोफेसर  डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाला श्री पाण्डेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897  में कटक में हुआ था वे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था।

उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।कुछ इतिहासकारों का मानना है कि जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से सहायता लेने का प्रयास किया था, तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें खत्म करने का आदेश दिया नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है।जहाँ जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जाता है वहीं भारत में रहने वाले उनके परिवार के लोगों का आज भी यह मानना है कि सुभाष की मौत 1945 में नहीं हुई।

वे उसके बाद रूस में नज़रबन्द थे। यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार ने उनकी मृत्यु से संबंधित दस्तावेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए क्योंकि नेता जी की मृत्यु नहीं हुई थी। 16 जनवरी 2014 (गुरुवार) को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नेता जी के लापता होने के रहस्य से जुड़े खुफिया दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ के गठन का आदेश दिया।

इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार, पवन कुमार महतो, कृष्ण पद महतो, अजय मंडल, देव कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे ।
सरायकेला ब्रेकिंग : ईचागढ़ में एक मादा हाथनी की संदेहास्पद मौत, तीन माह में दो हाथियों ने तोड़ा दम

सरायकेला जिला के चांडिल वन क्षेत्र के सालुकडीह कुटाम के चोगाटाड में एक जंगली वृद्ध मादा हथनी की संदेहास्पद मौत हो गई। ग्रामीणों ने मादा हाथनी को जंगल में मृत पाया और चांडिल वन विभाग को सूचना दी। 

रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा की हाथी को जंगल में मृत पड़ा हे। चांडिल वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। इधर, मृत हाथी के पास काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा पूजा अर्चना में जुट गए है। सूचना के बाद वन विभाग घटनास्थल के पहुंचे और जांच में जुट गई। 

बिगत जून माह में कुकडू प्रखंड के सपारूम में ट्रेन से कटकर मादा हाथी की मौत हो गई थी।

। बता दें कि सरायकेला जिला में वनरक्षी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाने के कारण हाथी के मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है।

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना


सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार

व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी। 

रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना


सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार

व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी। 

रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना


सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार

व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी। 

रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।

सरायकेला:दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस नामक नई ट्रेन की शुरुआत की गई।

सरायकेला :- दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 (टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस) नामक नई ट्रेन की शुरुआत की गई। इस ट्रेन का ठहराव चांडिल स्टेशन पर भी होगा और माननीय राज्य मंत्री श्री संजय सेठ 16.08.2024 को चांडिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18119 (टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बुंडू: बिजली तार की चपेट में आने से दो बैल की मौत


सरायकेला:- किसान आज सुबह खेत जोतने के लिए हल और बैल की जोड़ी को लेकर खेत जा रहे थे। 

इसी दौरान बिजली खंभा से सटने पर दोनों बैलों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। बिजली पोल में करंट पास हो रहा है। 

घटना बुंडू थाना क्षेत्र के चिठोडीह निवासी किसान रामेश्वर महतो का बैल बताया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखण्ड के जेबीसी आसनबनी में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखण्ड के जेबीसी आसनबनी में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किए। 

प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी ओर कमेटी एवं दर्शकों को 78 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगा ।

चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत बिरसा मेमोरियल क्लब मानीकुई द्वारा आयोजित विराट एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित हुए कमेटी परिवार द्वारा बुके देकर स्वागत किया।और खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ किए।

 प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी ओर कमेटी एवं दर्शकों को 78 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी और इस खेल के माध्यम से भी आप भविष्य को संवार सकते हैं। 

आदिवासी कल्याण समिति बांधटांड़ द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्व कौनाथ सिंह स्मृति कप 37 वां एथेलेटिक्स मीट खेल कूद का आयोजन बामनी उच्च विद्यालय केतुंगा में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में सुखराम हेम्ब्रम उपस्थित हुए। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आदारडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान वैधनाथ महतो, तपन महतो, अमुल्य महतो, गणपति सिंह,लाल मोहन गोराई,अरुण सिंह, विश्वनाथ मंडल, अंगद सिंह, हाड़ीराम सोरेन, राजेन टुडू, मन्टु राजवार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

आज का इतिहास:अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद 15 अगस्त को आज ही के दिन भारत ने देखा आजाद सुबह का पहला सूरज


नई दिल्ली : अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा में सांस ली और आजाद सुबह का सूरज देखा। हालांकि, इस सूरज में बंटवारे के जख्म की लाली भी थी। बंटवारे के बाद मिली आजादी खुशी के साथ ही दंगों और सांप्रदायिक हिंसा का दर्द भी दे गई। 

इस दिन से जुड़ी अन्य घटनाओं की बात करें तो 15 अगस्त की तारीख भारतीय डाक सेवा के इतिहास में एक खास कारण से दर्ज है। 

दरअसल 1972 में 15 अगस्त के ही दिन ‘पोस्टल इंडेक्स नंबर’ अर्थात पिन कोड लागू किया गया था। हर इलाके के लिए अलग पिन कोड होने से डाक की आवाजाही में आसानी होने लगी। इसके अलावा अमेरिकी फौज के अफगानिस्तान से वापस जाने के बाद 15 अगस्त 2021 को तालिबान के लड़ाकों ने राजधानी काबुल पर नियंत्रण कर लिया और इसी के साथ पूरे देश पर तालिबान का कब्जा हो गया। इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़कर चले गए।

देश-दुनिया के इतिहास में 15 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1854 : ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका संचालन 1855 में शुरू हुआ। 

1866: लिकटेंस्टीन जर्मनी के शासन से मुक्त हुआ।

1872 : भारतीय दार्शनिक श्री अरबिंदो का जन्म।

1886 : भारत के महान संत एवं विचारक गुरु रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का निधन।

1945: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया दोनों आजाद हुए।

1947 : भारत को अंग्रेज़ों की हुकूमत से आजादी मिली।

1947 : रक्षा वीरता पुरस्कारों-परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र की स्थापना।

1975 : बांग्लादेश में सैनिक क्रान्ति।

1950 : भारत में 8.6 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण जान और माल की भारी क्षति।

1960: कांगो फ्रांस की गुलामी से आज़ाद हुआ।

1971 : बहरीन ब्रिटेन के शासन से आजाद हुआ।

1972 : पोस्टल इंडेक्स नंबर अर्थात पिन कोड लागू किया गया।

1982 : राष्ट्रव्यापी रंगीन प्रसारण और टीवी के राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत।

1990 : जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश का सफल प्रक्षेपण।

2007 : दक्षिण अमेरिकी देश पेरु के मध्य तटीय इलाके में 8.0 तीव्रता के भूकंप से 500 से ज्यादा लोगों की मौत।

2021: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा।

2021: हैती में भूकंप से 724 लोगों की मौत