नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है
नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है
नवादा पुलिस जिले के हरेक परीक्षा केंद्र पर मुस्तैदी के साथ तैनात है पुलिस असामाजिक तत्वों पर है पैनी नजर।
कन्हाई नगर निवासी प्रिंस अमर गुस्से में घर से निकाला और अभी तक नहीं लौटा घर परिवार वाले चिंतित

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के कन्हाई नगर निवासी मदन मुरारी प्रसाद जी का बेटा प्रिसं अमर 15 वर्ष जो दिनांक 17.08.2024 सुबह 07 बजे से स्कुल जाने के नाम पर गुस्से में निकले थे अभी तक घर वापस नही आये हैं।

जिन किन्हीं को इनके बारे में कुछ पता हो नगर थाना को सूचित करें। 9431822274

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अकबरपुर में माहुरी समाज के महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव, सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा
नवादा जिले के अकबरपुर बाजार स्थित माहुरी वैश्य मंडल में ज्योति भदानी के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं हरी हरी साड़ी, हरी चुड़िया एवं हाथों में मेहंदी लगाकर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ।

इसके बाद कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। सावन के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान महिलाओं के बीच म्यूजिकल डांस, डांस प्रतियोगिता, खेल का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि माहुरी समाज के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सावन हरियाली एवं जीवन में खुशियों का संदेश देता है। साथ ही कहा कि सावन का महिना सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। मौके पर अनिता देवी, माही सेन, मोनी कुमारी, शिल्पा, मोनी देवी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बीईओ की काली करतूतों का वीडियो वायरल -शिक्षकों ने किया भ्रष्टाचार का जमकर विरोध
नवादा मे शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आनलाइन उपस्थिति बनाने का प्रावधान किया है। शिक्षक न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं बल्कि समय पर विद्यालय का संचालन हो रहा है। बावजूद शिक्षकों को अनुपस्थित बताकर अधिकारियों द्वारा नाजायज राशि की वसूली की जा रही है।

ऐसे ही मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। हांलाकि वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के खखंदुआ विद्यालय का है। जहां बीईओ दिगंबर ठाकुर शिक्षकों को अनुपस्थित बताकर नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।


ऐसी भी बात नहीं है कि इस प्रकार का यह पहला मामला है। इसके पूर्व भी इनकी काली करतूतों यह वीडियो वायरल हो चुका है। तब मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा विद्यालय का था। बावजूद आला अधिकारियों द्वारा कारर्वाई तो दूर मामले का संज्ञान तक नहीं लिया गया। ऐसे में इनका मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध आरंभ हो गया है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- युवक की पीट-पीटकर हत्या, नदी किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा नगर थाना क्षेत्र से नदी के किनारे युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान नगर के बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी मो. नूरी आलम खलीफा के पुत्र मोहम्मद आजाद उर्फ छोटू के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि छोटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

मृतक की पहचान शहर के बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी मो. नूरी आलमझ खलीफा का पुत्र मोहम्मद आजाद उर्फ छोटू के रूप में किया गया है। युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सिपाही भर्ती परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने किया संयुक्त संबोधन, कदाचारमुक्त, स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा करना है सम्पन्न
नवादा :- सिपाही भर्ती परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने किया संयुक्त संबोधन, कदाचारमुक्त, स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु डीएम-एसपी ने दिया निर्देश केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा का तृतीय चरण दिनांक 18.08.2024 (रविवार) को एकल पाली में 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक होगी।

परीक्षा कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को ले आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी एवं अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने आज संयुक्त रूप से डीआरडीए सभागार में केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सबोधित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही अंदर जाने की अनुमति देंगे।

अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग टाईम 09ः30 बजे पूर्वा0 होगा। एडमिड कार्ड/पहचान पत्र के अलावे कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर या गैजेट लेकर नहीं जायेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों को ससमय केन्द्र पर पहुंचने की अपील की है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कलम, मोबाईल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर एवं परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया । सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन का कार्य एक दिन पहले ही कर लेंगे। परीक्षा केन्द्र पर जाने वाले दंडाधिकारी और अन्य पदाधिकारी अपना पहचान पत्र साथ रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या 10092 है।


परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र लाठी बल के साथ कुल 44 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 22 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सफल संचालन हेतु समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों को सुरक्षित दण्डाधिकारी एवं कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।


जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में निरूपमा शंकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सचिन्द्र कुमार यादव प्रभारी लोक शिकायत कोषांग पुलिस कार्यालय रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी साथ ही अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस आदि की भी व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा फ्रिस्किंग कार्य हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घंटा पूर्व (09ः30) बजे पूर्वा0 से प्रवेश की अनुमति फ्रिस्किंग के पश्चात दी जायेगी।


महिलाओं के लिए फ्रिस्किंग घेरायुक्त स्थल पर होगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थी को भौतिक रूप से जॉच कराना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी के जूता जप्पल की सघन जॉच कर ही अंदर जाने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया। अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच, व्हाईटनर, ईरेजर एवं ब्लेड, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होनी चाहिए।


किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो, पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि केन्द्र पर यदि कोई सिस्टम काम नहीं करता है, यथा- सीसीटीवी, जैमर आदि तो वो अपने नोडल पदाधिकारी को सूचित करेंगे। आयोग के द्वारा दिशा निर्देश के अनुरूप ही कार्य का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों का परीक्षा हॉल में मोबाईल, फोन या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के साथ प्रवेश निषेध है।


कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, मोबाईल जैमर की व्यवस्था, फोटोग्राफी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था, वाहन की व्यवस्था रहेगी। संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू संचालन पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा किया जायेगा। कार्यपालक अभियंता विद्युत को सिपाही भर्ती परीक्षा में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा अवधि में सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया।


अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को परीक्षा की तिथि के दिन 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बंद कराने का निर्देश दिया गया। परीक्षा के दिन विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्त्ता नवादा-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं मो0 इमरान परवेज पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे। बैठक में अपर समाहर्त्ता , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा सदर/रजौली, डीएसपी नवादा सदर के साथ-साथ केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 30 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 30 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 16 अगस्त 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, बलात्कार में 01, हत्या के प्रयास में 04, मद्य निषेध में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 12 कुल 30 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 494.38 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 80 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 470 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 08 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 05 एवं ट्रैक्टर 02 बरामद किया गया।


पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिलाधिकारी ने रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई का किया उदघाटन
आज दिनांक 17.08.2024 को श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा ने रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर दीदी की रसोई का उद्घाटन किया। नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित दीदी की रसोई की शुरुआत की गई।

इस रसोई से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके अटेंडेंट को शुद्ध, सुपाच्य एवं पौष्टिक भोजन काफी कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा । इंडोर मरीजों एवं उनके एक अटेंडेंट के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था होगी, जिसका भुगतान सरकार के द्वारा की जायेगी। मरीजों को नियमित मेनू के अनुसार भोजन दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने जीविका दीदियों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई शुरू होने से मरीजों को खान-पान की बेहतर सुविधा मिलेगी। दीदी की रसोई खुलने से घर के जैसा खाना मिलेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि दीदी के रसोई खुलने से मरीजों को पौष्टिक भोजन मिलेगा।

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सिविल सर्जन नीता अग्रवाल ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों में दीदी की रसोई संचालित है‌ । जीविका दीदी की रसोई से निर्धारित मेन्यु के अनुसार भर्ती मरीजों को नास्ता एवं खाना प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन श्रीमती नीता अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, एलआरडीसी श्री प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी मो0 गुफरान मजहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजीव झा, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरि, जीविका के प्रबंधक नॉन फार्म टुनटुन कुमार साह, अधिप्राप्ति प्रबंधक प्रशांत कुमार, प्रबंधक- सामाजिक विकास संतोष कुमार, प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, जीविका एवं अस्पताल के कर्मी एवं दर्जनों जीविका दीदियाँ उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, नवादा की अध्यक्षता में वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन से संबंधित की गई बैठक
श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक, नवादा की अध्यक्षता में वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में कराने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
नामांकण दिनांक 25 और 26 अगस्त 2024 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में निर्धारित किया गया है। इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि नामांकण के लिए सभी स्कूलों के खिलाड़ियों को सूचित करें ताकि ससमय खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए नामांकन कर सकें । जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंडों के विद्यालयों के खिलाड़ियों का सूची तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को ससमय देना सुनिश्चित करेंगे।


जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय खेल की सभी विधाएँ विभिन्न स्थल पर एक साथ आयोजित की जायेगी। खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल, अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं सहित फस्ट ऐड की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की जायेगी। पंजीकरण के वक्त खिलाड़ी का आधार संख्या/कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा अन्यथा प्रतिभागिता संभव नहीं होगी। पंजीकरण व्यक्तिगत अर्थात खिलाड़ीवार होगा । बिना उपयुक्त पंजीकरण के किसी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।


प्रतियोगिता अवधि के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनार्थ प्रत्येक दिन आवश्यकतानुसार तकनीकी पदाधिकारी/खेल विशेषज्ञ/शारीरिक शिक्षा शिक्षक/संबंधित खेल संघ के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। जिला खेल पदाधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये वेबसाईट लिंक के माध्यम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भाग लेने वाले अपने जिले के खिलाडियों का निबंधन अनिवार्य रूप से करायेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी विद्यालयों को इस संबंध में सूचित करेंगे ताकि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों की अनिवार्य प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके।


विद्यालय प्रतियोगिताओं में केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय संगठन के छात्र-छात्रा भाग नहीं ले सकेंगे। जिस संबंधित खेल का इंट्री प्रतियोगिता तिथि के दो दिन पूर्व नहीं आयी हो, प्रतियोगिता तिथि के दिन संबंधित खेल का इंट्री किसी भी शर्त पर नहीं की जायगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त नवादा, श्री दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता नवादा, श्री चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री नवीन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- चोरी गई 10 कंप्यूटर बरामद, कट्टा-बाइक और पिकअप के साथ 2 गिरफ्तार ।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोव प्रखंड क्षेत्र के धमनी हाई स्कूल में चोरी के मामले का राजफाश कर दिया गया है। पुलिस ने चोरी गई 10 कंप्यूटर, यूपीएस तथा सीपीयू बरामद कर ली है। साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

चोरों के पास से एक कट्टा, अपाची बाइक तथा जमुई जिले से चोरी की गई एक पिकअप बरामद की गई है। तीन ब्लेड, एक छुरा भी मिला है। गिरप्तार आरोपितों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। नवादा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कौआकोल थाना कांड संख्या 279/24 का उद्भेदन कर लिया गया है। दर्ज मामले में 10 अगस्त को थाना क्षेत्र की धमनी हाई स्कूल का ताला तोड़ स्कूल में रखे 10 कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली गई थी।


पुलिस घटना का अनुसंधान कर ही रही थी कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ही जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी की सूचना कौआकोल थाना को मिली। पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए इलाके की नाकेबंदी कर आगे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान थाना क्षेत्र के बिंदीपुर से एक लाइनर सहित पिकअप के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी की जब्त मोबाइल जांच के दौरान किसी अन्य स्कूल की चोरी की योजना बानानें का एक फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ। पुलिस उसी आधार पर कड़ाई से दोनो से पूछताछ की।


तब दोनों ने धमनी हाई स्कूल से कंप्यूटर चोरी की बात कबूली।दोनों ने बताया कि कई अन्य साथियों के साथ धमनी हाई स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गिरप्तार अपराधी की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के बेटे कौशल कुमार तथा कामेश्वर यादव के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। अन्य संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दोनो गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास है। जमुई जिले के गरही थाना तथा नवादा जिले के कौआकोल थाना में पूर्व से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है।

नवादा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कौशल पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कौआकोल में एक तथा जमुई जिले के गरही में एक वाहन चोरी मामले दर्ज है । वही राहुल यादव पर कौआकोल थाना कांड सख्या 152/24, 279/24 तथा गरही थाने में 96/24 की तहत विभिन्न धाराओं में चोरी केवल मामले दर्ज है। गौरतलब है कि इन दिनों चोरी की घटना का जिले में इजाफा हुआ है। खास कर बंद घर तथा बाइक को निशाना बनाया जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनो से बाइक के साथ साथ सुसज्जित स्कूल को भी निशाना बनाया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !