पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली मे 9 परीक्षा केंद्र, 3576 परीक्षार्थियों होंगे शामिल, तैयारी में जोरों शोरों से जुटा है प्रशासन
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। जनपद में 23 अगस्त से दो चरणों में पांच दिनों तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली पॉलिटेक्निक के साथ साथ तीन महाविद्यालयों और छह माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इन केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी में 3576 परीक्षार्थी देंगे। प्रशासन परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल दस केंद्र बनाए गए है। इनमें चंदौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदाराजा, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज, पंडित कमला पति त्रिपाठी पीजी कॉलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा जैसे शामिल हैं, जिनको केन्द्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहले चरण में 23 से 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।
जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 3576 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र पर प्रवेश के दौरान कड़ाई से जांच की जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने सेंटर का नक्शा तैयार करने को कहा गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं
Aug 18 2024, 11:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k