माफियाओं के विरूद्ध करे कड़ी कार्रवाई-जन मानस को मिले भय मुक्त वातावरण : नंद गोपाल गुप्ता नंदी
मीरजापुर। प्रदेश के मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन आरआई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद मीरजापुर में किए जा रहे विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्यो, राजस्व एवं कर करेत्तर, वसूली तथा काननू व्यवस्था की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह के अलावा सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।
विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन, मोबाइल नम्बर न उठाए जाने तथा लो वोल्टेज की समस्या को निराकरण न करने की शिकायत जन प्रतिनिधिगण द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया जिस पर कैबिनेट मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधीक्षण अभियन्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि अपने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित कराए कि किसी भी जनप्रतिनिधि व उपभोक्ता के द्वारा फोन किए जाने पर तत्काल फोन पर वार्ता की जाए यदि किन्ही कारणवश फोन नही उठता हैं तो तुरन्त काल बैक काल कर उनकी बातो को सुना जाए।
भविष्य में इस तरह की पुन: शिकायते प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि किसी भी उपभोक्ता का यदि विद्युत बिल त्रुटिपूर्ण हो गया है तो उसके द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर तत्काल सही कराए, ताकि उपभोक्ता समय पर अपने बिलो का भुगतान कर सकें।
मंत्री ने निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मरो को उपभोक्ताओं द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर बदलना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर बदले गए ट्रांसफार्मरो की स्थिति का सत्यापन भी किया जाए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि अब तक 2153 प्राप्त खराब ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित आवेदन पत्र में 2126 का निस्तारण किया जा चुका हैं। पंचायत राज विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत निधि के धन को समय से व्यय न किए जाने पर मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक गांव की समीक्षा कर प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कराना सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर कूड़ा उठाने के लिए ई-रिक्शा ट्राली को क्रय कर लगाया जा रहा हैं।
450 ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनाए गए तथा राजस्व ग्रामों को मॉडल गॉव बनाए बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं। मनरेगा की समीक्षा के दौरान जनपद में 35 मॉडल राशन की दुकानें बनाई गई तथा 75 लर्निंग लैब, 18 इंडीकेटर्स पैरामीटर पर स्कलों में बनाने की कार्यवाही प्रगति पर हैं। इसी प्रकार कतिपय ग्रामों में क्षतिग्रस्त व पुराने स्वास्थ्य सब सेंटरो को भी कायाकल्प योजना के तहत मरम्मत का कार्य कराए जाने हेतु चिहिन्त किया गया। जल संचय के लिए लोंहदी नदी का का लगभग 12 किलोमीटर जो 10 ग्राम पंचायतों से होते हुए जाती है जीर्णोद्धार कराया गया तथा मनरेगा के तहत कराया गया हैं। मंत्री ने कहा कि मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों का समय से भुगतान किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्ध में विधायक नगर द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विधायक निधि से तीन स्वास्थ्य एटीएम दिए गए थे जो खराब स्थिति में उसे मरम्मत कराकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संचालित कराया जाए जिस पर मंत्री द्वारा तीनों एटीएम का चालू कराकर अवगत कराने का निर्देश दिया।
प्रधानंत्री आवास के प्रगति की जानकारी लेते हुए कैबिनेट मंत्री नन्दी ने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों को आवास के लिए धन आवंटित किया जा रहा है उनसे यह सुनिश्चित कराया जाए कि आवास समस पर बन जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने मंत्री को बताया कि विगत वर्षो से अब तक 326 लाभार्थियो को आवास न बनाए जाने हेतु नोटिस, आरसी भी जारी किया गया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर की जाने वाली समीक्षा बिन्दुओं की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 दिवस में अनुश्रवण कर समीक्षा की जाए ताकि अच्छी प्रगति जनपद की आ सकें। मंत्री ने सोलर पम्प योजना के तहत एजेंसीवार सूची अगले माह बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एनआरएलएम के समूहों को गठन कर उन्हें मिलने बैंक से सहायता, ऋण के सम्बन्ध में एलडीएम बैंको से समन्वय स्थापित कर समूह की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने में सरलीकरण व्यवस्था करे ताकि वे स्वारोजगार स्थापित कर अपने जीवन स्तर को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।
बैठक में प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दिव्यांग पेंशन एवं आधार फीडिंग आदि में अच्छी प्रगति संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में कुल 229 निर्माण कार्यो में 83 कार्य पूर्ण, 78 प्रगति पर तथा 51 विलम्बित हैं जिस पर कार्य चल रहा हैं। मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान देते हुये समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। विधायक नगर के द्वारा ग्राम कोल्हुआ में 2022 में बनाए गए सड़क के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये मंत्री जी के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यी टीम गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जिस मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने व दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में पशुपालन विभाग तथा गौवंश संरक्षण की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थ पशुधन अधिकारियों का रोस्टर बनाकर गौशालाओं में रहने वाले पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराए तथा समय-समय पर स्वंय भी गौशालाओं को निरीक्षण करे।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा के दृष्टिगत यह सुनिश्चित करे कि गौशालाओं में पानी इकट्ठा न होने पाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 बड़े गौशालाओं के साथ 47 अन्य गोशालाएं विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं में बनवाए गए है। टीकाकरण तथा गौ सुपुर्दगी के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ मंत्री ने कहा कि गौ सुपुर्दगी वाले गौवंशो को भी समय-समय पर जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 1031 गौ सुुपुर्दगी लक्ष्य के सापेक्ष 1295 गौवंश लोगो को सुपुर्द किया गया। बैठक में शादी अनुदान तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत मंत्री ने कहा कि पात्रता का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। समीक्षा बैठक में पोषाहार वितरण, पोषण की स्थिति, विधवा व वृद्धा पेंशन, ओडीओपी योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।
राजस्व वसूली व कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देशित किया कि विभिन्न मदो के वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य योजना बनाकर समय से पूर्ण कराए तथा बड़े बकाएदारो के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी सहित अन्य न्यायालयों में चल रहें पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। बैठक मे आपदा राहत, घरौनी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, वाणिज्य कर आदि की समीक्षा की गयी तथा एडीआईजी स्टाम्प को निर्देशित किया गया कि अगले माह की बैठक में प्रत्येक रजिस्ट्री कार्यालयवार प्राप्त लक्ष्य व राजस्व वसूली का विस्तृत ब्यौरा देकर प्रस्तुत किया जाए।
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री ने बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन को निर्देशित करते हुये कहा कि माफियाओं के विरूद्ध विशेषकर भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करते हुये जन मानस को भय मुक्त वातावरण का आभास कराए। उन्होंने कहा कि बाजारों में पुलिस शादी वर्दी में व्यापारियों के बीच पहुंचकर वार्ता कर उनसे किसी तरह से किसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है या नही के बारे में जानकारी ले तथा उन्हें आश्वस्त करे कि किसी भी समस्या पर तत्काल अवगत कराए।
बैठक में गैंगेस्टर एक्ट, यूपी-112 रिपांस टाइम, फायर सर्विस, गम्भीर अपराधों पर एफआईआर व लम्बित विवेचना, जघंन्य अपराध, चरित्र प्रमाण पत्र समय सीमा पर जारी होना, पाक्सो एक्ट तथा दर्ज एफआईआर के सापेक्ष की गयी कार्यवाही व लम्बित विवेचना आदि के विस्तृत समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाइी सहित कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Aug 18 2024, 11:49