*कंपोजिट विद्यालय डाभा सेमर में फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगा, 130 बच्चों के दांतों की हुई जाॅच*
![]()
अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग व नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय डाभा सेमर में फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। पंचम राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम 21 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसमे क्षेत्र आधारित कार्य, विशिष्ट व्याख्यान, वर्कशॉप, फ्री मेडिकल कैंप व विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी। शनिवार को कार्यक्रम में डॉ प्रमोद चैधरी डेंटल सर्जन द्वारा 130 बच्चों के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम है विद्यालय समाज कार्यः संभावना एवं चुनौतियां जिसमें विश्वविद्यालय के समाज कार्य के तहत खासकर के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसमें बच्चों के व्यवहार, नैतिक मूल्य, स्वास्थ, पौष्टिक भोजन, समस्याओं आदि पर विशेष कार्य किया जा रहा है।
आगे के दिनों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस समाज कार्य सप्ताह में नॉर्थ जोन समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार भारतीय लखनऊ विश्वविद्यालय राज्य समन्वयक डॉ0 रुपेश कुमार सिंह शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में बच्चों को दांतों की सफाई व उसके बचाव आदि के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नियमित जांच और दांतों की सफाई के लिए अपने दंत चिकित्सक के पास जाएँ। इसके अतिरिक्त सभी दिन में कम से कम दो बार 2 मिनट तक दातों में ब्रश करें।





Aug 17 2024, 20:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k