*कंपोजिट विद्यालय डाभा सेमर में फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगा, 130 बच्चों के दांतों की हुई जाॅच*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग व नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय डाभा सेमर में फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। पंचम राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम 21 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसमे क्षेत्र आधारित कार्य, विशिष्ट व्याख्यान, वर्कशॉप, फ्री मेडिकल कैंप व विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी। शनिवार को कार्यक्रम में डॉ प्रमोद चैधरी डेंटल सर्जन द्वारा 130 बच्चों के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम है विद्यालय समाज कार्यः संभावना एवं चुनौतियां जिसमें विश्वविद्यालय के समाज कार्य के तहत खासकर के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसमें बच्चों के व्यवहार, नैतिक मूल्य, स्वास्थ, पौष्टिक भोजन, समस्याओं आदि पर विशेष कार्य किया जा रहा है।

आगे के दिनों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस समाज कार्य सप्ताह में नॉर्थ जोन समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार भारतीय लखनऊ विश्वविद्यालय राज्य समन्वयक डॉ0 रुपेश कुमार सिंह शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में बच्चों को दांतों की सफाई व उसके बचाव आदि के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नियमित जांच और दांतों की सफाई के लिए अपने दंत चिकित्सक के पास जाएँ। इसके अतिरिक्त सभी दिन में कम से कम दो बार 2 मिनट तक दातों में ब्रश करें।

*आम के पौध के लिया गया अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने का संकल्प*

अयोध्या- विकास खंड सोहावल छेत्र रतनपुर में आम के पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो से बढ़ चढ़ करके पौधरोपण करने की अपील की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव ने पौधरोपण करने की शुरुवात आम के पौध रोपित करके किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी लोगो से कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है।

अमित यादव ने कहा कि पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। क्योंकि पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं। पेड़ों से हमें कागज़ की भी प्राप्ति होती है। पेड़-पौधों की सूखी पत्तियों से खाद भी बनती है। पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं, अतः हमें पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए। आज हम अपने लालच के लिए पेड़-पौधे काटकर अपने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचा रहे हैं। इससे पक्षियों के घर उजड़ रहे हैं। तथा वातावरण भी दूषित हो रहा है। वृक्ष काटने से ही बाढ़, भूमि-स्खलन आदि होते हैं।

इसीलिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है इसके कही सारे लाभ हमारे जिवन में होते हैं। इस अवसर पर आम के पांच पौध रोपित करके सभी लोगो से बढ़ चढ़ करके पौधरोपण करने की अपील की गई । इस अवसर पर अन्य लोगो ने भी पौधरोपण करते हुए अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का संकल्प लिया।

*रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का मिल्कीपुर में हुआ आगमन*

अयोध्या- राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया नगर पंचायत कुमारगंज के बवां में बलवंत सिंह के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव की रणनीति तैयार किया बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलराम यादव व संचालन जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने किया।

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर 15 सितंबर तक सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों में जहां जहां उपचुनाव होने हैं राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जिन बूथों पर हारे हैं उनको चिन्हित करके राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी को उन बूथों पर जिताने का काम करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मिल्कीपुर उपचुनाव में लग जाने का निर्देश दिया। पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध जोन चौधरी रामसिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेशनाथ मिश्रा,अवध जोन महासचिव संगठन आर पी सिंह, बेचूलाल ज्ञान, नेतराम अनिल वर्मा,वर्मा,सुरजीत वर्मा,अजीत वर्मा,राम जियावन वर्मा, राम लक्ष्मण कोरी,राजेश तिवारी, अरविंद सिंह महंथ,अमित पांडे,शांती देवी, शिवमंगल वर्मा, राम मिलन वर्मा, देवीसरन वर्मा, अनिल पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस में चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत*

अयोध्या - सोहावल तहसील रौनाही थानाक्षेत्र रौनाही पडाव से ड्योढी संपर्क मार्ग शेख पुर जाफर अल्पसंख्यको के कब्रिस्तान को जाने वाले चक मार्ग पर फैज ए आम प्रबधक द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत तहसील समाधान दिवस पर हुई।

शिकायत कर्ता का आरोप है कि ग्राम सभा शेखपुर जाफर की गाटा संख्या 380 चकमार्ग पर फैज ए आम मुस्लिम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबधक ने अतिक्रमण कर गेट लगवा लिया है।जिसके कारणअल्पसंख्यको के कब्रिस्तान को जोडने वाला रास्ता बंद होने से स्थानीय ग्रामवासियो को आने जाने मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।इस बाबत नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिली है।जनसमस्या से आधारित होने के कारण पुलिस प्रशासन के साथ मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस का लिया जायजा*

अयोध्या- कैबिनेट मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस के अवसर पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता जर्नादन से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं से अवगत होकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लगभग 97 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 07 शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा शेष 90 के लिए सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस के दौरान उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर स्वयं प्रतिभाग करें एवं प्राप्त होने वाली शिकायतों का जनसुनवाई पोर्टल पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आख्या अपलोड करें। इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है, कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा क्षेत्रवासियों की समस्याओं के गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के किसी एक तहसील में जनसुनवाई आयोजित की जाती है तथा अन्य तहसीलों में रोस्टर के अनुसार नामित अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये जाने वाले प्रार्थना पत्रों में आवेदक या उसके किसी परिचित का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना चाहिए। प्रार्थना पत्र दर्ज होने के बाद अध्यक्ष के समक्ष आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। अध्यक्ष आवेदनकर्ता की सुनवाई कर उसके तत्काल निस्तारण का प्रयास करेगा या फिर निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापरक एवं समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ आज तहसील मिल्कीपुर में तहसील दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं/प्रार्थियों की समस्याओं को सुना, जिसमें वि0ख0 मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी के द्वारा वरासत के सम्बंध में प्रकरण लगभग एक वर्ष से लंबित होने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने समय से परवाना न भेजने पर सम्बंधित लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को देते हुए शिकायत का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मजनाई के निवासी द्वारा खड्ंजा लगाने व पानी की निकासी के सम्बंध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को एक सप्ताह में शिकायत के निस्तारण न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में थाना इनायतनगर के प्रार्थी द्वारा पात्रता की श्रेणी में होने पर भी बी0पी0एल0 कार्ड न बनाये जाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ऐसी ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने से सम्बंधित शिकायत ग्राम पंचायत निमड़ी से भी प्राप्त हुई जिसकी कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये गये। तहसील दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत इनायतनगर के अनुसूचित जाति की महिला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही तहसील दिवस के मौके पर पैमाइश, चकबंदी, चकमार्ग, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, पुलिस, राजस्व आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। तहसील समाधान दिवस में मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री योगी का रविवार को कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज मिल्कीपुर में आगमन, प्रोटोकाल के तहत प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी*

अयोध्या- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 18 अगस्त 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री योगी का प्रातः 10ः20 बजे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में आगमन होगा। तत्पश्चात डी0ए0वी0 स्कूल ग्राउंड आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 3415 प्लस टैबलेट वितरण, एवं जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उक्त कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री कृषि/कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिलदेव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। प्रभारी उपनिदेशक सूचना संतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु कार्यक्रम स्थल पर मीडिया दीर्घा की स्थापना की गयी है जहां से पत्रकार बन्धु कवरेज कर सकते है तथा कार्यक्रम को सफल बनायें।

*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने मौत की घटना में दिए जांच के निर्देश*

अयोध्या- जिला मजिस्टेªट अयोध्या चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या श्री प्रभु नाथ मिश्रा की इलाज के दौरान डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में हुई मृत्यु के प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप कुमार श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित करते हुये आख्या मांगी गई है।

इसी क्रम में श्री श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त घटना/प्रकरण के सम्बंध में यदि किसी को कोई साक्ष्य/अभिकथन प्रस्तुत करना हो तो कलेक्ट्रेट अयोध्या स्थित रेजिडेंट मजिस्टेªट कार्यालय/न्यायालय कक्ष में दिनांक 24 अगस्त 2024 के पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया जायजा*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में दिनांक 18 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री श्री योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद रहे। मंत्री श्री शाही एवं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी से चल रही तैयारियों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा सम्बंधित अधिकारियों को तैयारी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिससे कार्यक्रम सम्बंधी सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण कराया जा सकें।

*माटी कला बोर्ड टूल किट वितरण कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिया निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल किट्स (विद्युत चालित कुम्हारी चाक) वितरण कार्यक्रम योजनान्तर्गत माटी कला के परम्परागत कुशल कारीगर/शिल्पकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगारों के ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक महिला/पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन पत्र आधार, शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विभागीय वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर जाकर योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट्स आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा, जिसकी तिथि निर्धारित होने पर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा।

साक्षात्कार में स्वयं भाग लेना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में प्रतिभाग हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विशेष जानकारी हेतु मो०नं0-9580503164 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को*

अयोध्या- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या, गौरव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या, अनिल कुमार वर्मा के द्वारा दिनांक-14.09.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु आज जनपद के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी ।

जिसमें गणेश शंकर यादव (एल.डी.एम.), अभिषेक शुक्ला(ए.एल.डी.एम.), गोविंद सिंह (पंजाब नेशनल बैंक), संत कुमार तिवारी(यूनियन बैंक आफ इंडिया), आनंद श्रीवास्तव(इंडियन बैंक), शैलेश कुमार सिंह(पंजाब एंड सिंध बैंक), नितीश कुमार(एक्सिस बैंक) आदि अधिकारी मौजूद रहे। उक्त अधिकारियों को बैंक से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामले को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया।