*ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस में चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत*

अयोध्या - सोहावल तहसील रौनाही थानाक्षेत्र रौनाही पडाव से ड्योढी संपर्क मार्ग शेख पुर जाफर अल्पसंख्यको के कब्रिस्तान को जाने वाले चक मार्ग पर फैज ए आम प्रबधक द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत तहसील समाधान दिवस पर हुई।

शिकायत कर्ता का आरोप है कि ग्राम सभा शेखपुर जाफर की गाटा संख्या 380 चकमार्ग पर फैज ए आम मुस्लिम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबधक ने अतिक्रमण कर गेट लगवा लिया है।जिसके कारणअल्पसंख्यको के कब्रिस्तान को जोडने वाला रास्ता बंद होने से स्थानीय ग्रामवासियो को आने जाने मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।इस बाबत नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिली है।जनसमस्या से आधारित होने के कारण पुलिस प्रशासन के साथ मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस का लिया जायजा*

अयोध्या- कैबिनेट मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस के अवसर पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता जर्नादन से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं से अवगत होकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लगभग 97 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 07 शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा शेष 90 के लिए सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस के दौरान उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर स्वयं प्रतिभाग करें एवं प्राप्त होने वाली शिकायतों का जनसुनवाई पोर्टल पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आख्या अपलोड करें। इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है, कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा क्षेत्रवासियों की समस्याओं के गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के किसी एक तहसील में जनसुनवाई आयोजित की जाती है तथा अन्य तहसीलों में रोस्टर के अनुसार नामित अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये जाने वाले प्रार्थना पत्रों में आवेदक या उसके किसी परिचित का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना चाहिए। प्रार्थना पत्र दर्ज होने के बाद अध्यक्ष के समक्ष आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। अध्यक्ष आवेदनकर्ता की सुनवाई कर उसके तत्काल निस्तारण का प्रयास करेगा या फिर निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापरक एवं समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ आज तहसील मिल्कीपुर में तहसील दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं/प्रार्थियों की समस्याओं को सुना, जिसमें वि0ख0 मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी के द्वारा वरासत के सम्बंध में प्रकरण लगभग एक वर्ष से लंबित होने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने समय से परवाना न भेजने पर सम्बंधित लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को देते हुए शिकायत का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मजनाई के निवासी द्वारा खड्ंजा लगाने व पानी की निकासी के सम्बंध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को एक सप्ताह में शिकायत के निस्तारण न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में थाना इनायतनगर के प्रार्थी द्वारा पात्रता की श्रेणी में होने पर भी बी0पी0एल0 कार्ड न बनाये जाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ऐसी ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने से सम्बंधित शिकायत ग्राम पंचायत निमड़ी से भी प्राप्त हुई जिसकी कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये गये। तहसील दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत इनायतनगर के अनुसूचित जाति की महिला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही तहसील दिवस के मौके पर पैमाइश, चकबंदी, चकमार्ग, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, पुलिस, राजस्व आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। तहसील समाधान दिवस में मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री योगी का रविवार को कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज मिल्कीपुर में आगमन, प्रोटोकाल के तहत प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी*

अयोध्या- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 18 अगस्त 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री योगी का प्रातः 10ः20 बजे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में आगमन होगा। तत्पश्चात डी0ए0वी0 स्कूल ग्राउंड आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 3415 प्लस टैबलेट वितरण, एवं जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उक्त कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री कृषि/कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिलदेव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। प्रभारी उपनिदेशक सूचना संतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु कार्यक्रम स्थल पर मीडिया दीर्घा की स्थापना की गयी है जहां से पत्रकार बन्धु कवरेज कर सकते है तथा कार्यक्रम को सफल बनायें।

*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने मौत की घटना में दिए जांच के निर्देश*

अयोध्या- जिला मजिस्टेªट अयोध्या चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या श्री प्रभु नाथ मिश्रा की इलाज के दौरान डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में हुई मृत्यु के प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप कुमार श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित करते हुये आख्या मांगी गई है।

इसी क्रम में श्री श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त घटना/प्रकरण के सम्बंध में यदि किसी को कोई साक्ष्य/अभिकथन प्रस्तुत करना हो तो कलेक्ट्रेट अयोध्या स्थित रेजिडेंट मजिस्टेªट कार्यालय/न्यायालय कक्ष में दिनांक 24 अगस्त 2024 के पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया जायजा*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में दिनांक 18 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री श्री योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद रहे। मंत्री श्री शाही एवं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी से चल रही तैयारियों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा सम्बंधित अधिकारियों को तैयारी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिससे कार्यक्रम सम्बंधी सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण कराया जा सकें।

*माटी कला बोर्ड टूल किट वितरण कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिया निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल किट्स (विद्युत चालित कुम्हारी चाक) वितरण कार्यक्रम योजनान्तर्गत माटी कला के परम्परागत कुशल कारीगर/शिल्पकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगारों के ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक महिला/पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन पत्र आधार, शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विभागीय वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर जाकर योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट्स आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा, जिसकी तिथि निर्धारित होने पर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा।

साक्षात्कार में स्वयं भाग लेना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में प्रतिभाग हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विशेष जानकारी हेतु मो०नं0-9580503164 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को*

अयोध्या- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या, गौरव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या, अनिल कुमार वर्मा के द्वारा दिनांक-14.09.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु आज जनपद के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी ।

जिसमें गणेश शंकर यादव (एल.डी.एम.), अभिषेक शुक्ला(ए.एल.डी.एम.), गोविंद सिंह (पंजाब नेशनल बैंक), संत कुमार तिवारी(यूनियन बैंक आफ इंडिया), आनंद श्रीवास्तव(इंडियन बैंक), शैलेश कुमार सिंह(पंजाब एंड सिंध बैंक), नितीश कुमार(एक्सिस बैंक) आदि अधिकारी मौजूद रहे। उक्त अधिकारियों को बैंक से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामले को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

*मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, कुलपति एवं अन्य आला अधिकारी भी रहे मौजूद*

अयोध्या - युवाओं के लिए उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूत बनाने के इरादे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी स्कूल के मैदान में लगने वाले वृहद रोजगार मेला में युवाओं को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं जिले के अन्य आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए शासन एवं विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। देश एवं प्रदेश की नामचीन कंपनियां इसमें शामिल होकर युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अऩुसार साक्षात्कार लेकर रोजगार मुहैया कराएंगी। मुख्यमंत्री युवा महोत्सव में अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे जिससे कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने में छात्र-छात्राओं को मदद मिल सके। 

कृषि विवि में एक घंटे 20 मिनट रहेंगे मुख्यमंत्री योगी

प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। हेलीपैड से कार द्वारा डीएवी स्कूल मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ लौट जाएंगे।  

65 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसरः कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। रोजगार मेले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा लखनऊ आदि जगहों से एमएलसी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। मेले में लगभग 65 हजार युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। देशभर से लगभग 100 कंपनियां कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर युवाओं को रोजगार देंगी। 

कृषि विवि की 14 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास एवं लोकार्पणः मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय की कुल 14 परियोजानाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री नरेंद्र उद्यान में पौधरोपण करने के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय के 1387 बच्चों को टैबलेट वितरित करेंगे।

श्रीरामलला सदन में स्वर्ण रजत जड़ित हिंडाेले पर विराजे भगवान

अयोध्या।श्रावण शुक्ल नवमी तिथि पर प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामलला सदन रामकाेट में स्वर्ण रजत जड़ित हिंडाेले पर रामलला विराजमान हुए। जिनका दर्शन कर साधु-संत, भक्तजनों ने अपना जीवन धन्य बनाया।

कलाकारों ने भगवान के सम्मुख ' रामलला के सदनवा हाे सिया झूलें झुलनवा..। रिमझिम बरसे पनियां झूलें राजा रनियां..आदि झूलन गीत गाकर उपस्थित जनाें काे मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी भक्तिमय माहाैल में खुशी से झूमने लगे। श्रीरामलला सदन पीठाधिपति व श्रीरामलला सदन देवस्थानम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज ने बताया कि श्रावण शुक्ल नवमी तिथि पर आश्रम में युगल सरकार झूले पर विराजे हैं।

साधु-संत, महंत सभी भगवान काे झूला झुला रहे हैं। झूला उत्सव साधु-संत, रसिक संत, भक्तजन सभी के लिए आनंद का क्षण है। यह स्वर्ण एवं रजत जड़ित झूला भक्तों के द्वारा बनवाया गया है। जाे लगभग पाैने दाे कराेड़ रूपये की लागत से बना है, जिसमें डेढ़ कुंतल चांदी और सात साै ग्राम साेने का उपयोग किया गया है। अंत में स्वामी राघवाचार्य महाराज ने आए हुए संत-महंत, धर्माचार्य, जगतगुरूओं का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद उन्हें भेंट-विदाई दी।

इस माैके पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, बड़ाभक्तमाल के वयाेवृद्ध महंत काैशलकिशाेर दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, रंगमहल महंत रामशरण दास, निर्वाणी अनी के श्रीमहंत मुरली दास, श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के शिष्य संजय दास, महापाैर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के कैबिनेट मंत्री हरि साहनी, पूर्व मंत्री व सपा नेता तेजनारायण पांडेय पवन, काेसलेस सदन के जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी विद्याभास्कर, रामकथाकुंज महंत डॉ. रामानंद दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महंत स्वामी अवधेश दास, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, संतगाेपाल मंडपम के स्वामी कूरेशाचार्य, द्वारिकाधीश मंदिर पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी सूर्यनारायणाचार्य, श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास, जगन्नाथ मंदिर महंत राघव दास, हनुमत सदन महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, जगद्गुरू स्वामी रघुनाथ देशिक, बाबा माधवदास, युवराज राजेश दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, महंत गिरीश दास, भाजपा नेता राेहित सिंह, संत दास, शिब्बू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाएं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत खेत तालाब योजना के लिए शासन द्वारा निर्धारित 52 लक्ष्य को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 400 हे0 लक्ष्य के सापेक्ष चयनित परियोजनाओं का अनुमोदन प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत आर0ए0डी0 घटक के लिए दो परियोजनाओं रामपुर, हरिंग्टनगंज ब्लॉक एवं झबरा, अमानीगंज ब्लाक के लिए कुल 61.80 लाख रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम महोली विकासखण्ड सोहावल में तालाब के निर्माण का काम समय से पूर्ण न होने पर उसको अगस्त माह के अन्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा वर्ष 2024-25 के निर्धारित समस्त लक्ष्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु कार्य योजना बनाते हुये युद्वस्तर पर समस्त कार्यो को सम्पादित कराया जाय। बैठक में उप कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक (भू0सं0), जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं अन्य सम्बंधित जनपदीय अधिकारी परियोजना क्षेत्रीय सम्बंधित कृषक आदि उपस्थित रहे।