*सेंट्रल बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, उसी शाखा के प्रबंधक ने लगाया आरोप*
श्रीप्रकाश यादव
सेंट्रल बैंक की लंका शाखा के प्रबंधक अलंकार कुमार वर्मा ने अपने ही शाखा में तैनात रहे चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत ग्राम गौरी निवासी सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह के खिलाफ आठ लाख 26 हजार रुपये के धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। धोखाधड़ी वर्ष 2021 से वर्ष 2022 के बीच कूटरचित दस्तावेज के जरिये की गई है। शाखा प्रबंधक अलंकार वर्मा कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाए थे, जहां से आदेश मिलने के बाद लंका पुलिस ने कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि शाखा प्रबंधक अलंकार वर्मा का आरोप है कि आरोपित सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह भिन्न-भिन्न खातों से बगैर शाखा प्रबंधक की अनुमति व बैंक की औपचारिकता को पूर्ण किए रुपये निकाल लिए। वर्ष 2022 में सर्वाधिक राशि मृतक कृष्ण मुरारी पांडेय के खाते से 1.50 लाख रुपये गायब किए गए। उसके बाद वर्ष 2023 में पलटू राम के खाता से एक लाख 60 हजार रुपये, जयप्रकाश श्रीवास्तव के खाता से दो लाख 50 हजार रुपये, रामवती सिंह के खाते 58 हजार रुपये अपनी पत्नी सालवी गोविंद राव के खाता में ट्रांसफर कर लिए। उसने अपनी पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए है । जबकि धोखाधड़ी कुल 8 लाख 26 हजार रुपये की हुई है।

श्रीप्रकाश यादव


*श्रीप्रकाश यादव*
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली , जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के रानेपुर गांव निवासी गर्भवती अनिता देवी ने गुरुवार को अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने उपचार किया। यहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
चहनिया, चंदौली / यदुवंश चेतना समिति की एक आवश्यक बैठक ग्राम सभा लक्ष्मण गढ़ स्थित दीनानाथ यादव के आवास पर आहूत की गई ।
Aug 17 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.8k