श्रीरामलला सदन में स्वर्ण रजत जड़ित हिंडाेले पर विराजे भगवान
अयोध्या।श्रावण शुक्ल नवमी तिथि पर प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामलला सदन रामकाेट में स्वर्ण रजत जड़ित हिंडाेले पर रामलला विराजमान हुए। जिनका दर्शन कर साधु-संत, भक्तजनों ने अपना जीवन धन्य बनाया।
कलाकारों ने भगवान के सम्मुख ' रामलला के सदनवा हाे सिया झूलें झुलनवा..। रिमझिम बरसे पनियां झूलें राजा रनियां..आदि झूलन गीत गाकर उपस्थित जनाें काे मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी भक्तिमय माहाैल में खुशी से झूमने लगे। श्रीरामलला सदन पीठाधिपति व श्रीरामलला सदन देवस्थानम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज ने बताया कि श्रावण शुक्ल नवमी तिथि पर आश्रम में युगल सरकार झूले पर विराजे हैं।
साधु-संत, महंत सभी भगवान काे झूला झुला रहे हैं। झूला उत्सव साधु-संत, रसिक संत, भक्तजन सभी के लिए आनंद का क्षण है। यह स्वर्ण एवं रजत जड़ित झूला भक्तों के द्वारा बनवाया गया है। जाे लगभग पाैने दाे कराेड़ रूपये की लागत से बना है, जिसमें डेढ़ कुंतल चांदी और सात साै ग्राम साेने का उपयोग किया गया है। अंत में स्वामी राघवाचार्य महाराज ने आए हुए संत-महंत, धर्माचार्य, जगतगुरूओं का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद उन्हें भेंट-विदाई दी।
इस माैके पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, बड़ाभक्तमाल के वयाेवृद्ध महंत काैशलकिशाेर दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, रंगमहल महंत रामशरण दास, निर्वाणी अनी के श्रीमहंत मुरली दास, श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के शिष्य संजय दास, महापाैर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के कैबिनेट मंत्री हरि साहनी, पूर्व मंत्री व सपा नेता तेजनारायण पांडेय पवन, काेसलेस सदन के जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी विद्याभास्कर, रामकथाकुंज महंत डॉ. रामानंद दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महंत स्वामी अवधेश दास, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, संतगाेपाल मंडपम के स्वामी कूरेशाचार्य, द्वारिकाधीश मंदिर पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी सूर्यनारायणाचार्य, श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास, जगन्नाथ मंदिर महंत राघव दास, हनुमत सदन महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, जगद्गुरू स्वामी रघुनाथ देशिक, बाबा माधवदास, युवराज राजेश दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, महंत गिरीश दास, भाजपा नेता राेहित सिंह, संत दास, शिब्बू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Aug 17 2024, 18:20