खण्डवारी काॅलेज के छात्र का चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ, भारतीय टीम में 55 किलो भार में प्रतिनिधित्व करेंगे जयबीर


*श्रीप्रकाश यादव*


चंदौली- चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज का छात्र जयदीप सिंह का चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता भारतीय टीम के लिए हुआ है । ये 55 किलो भार का प्रतिनिधित्व करेंगे । कई अन्य कुश्ती प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय,एशियन जेम व विश्व लेबल व पर सिल्वर व गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है । इसे लेकर बिद्यालय परिवार में हर्ष ब्याप्त है।
               
पीडियूनगर के रेलवे में कार्यरत जय सिंह का पुत्र जयबीर सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा खण्डवारी देवी इंटर कालेज में हुई । यही से खेल प्रतिस्पर्धा में हमेशा अव्वल रहे। इनके पिता भी अच्छे पहलवान रह चुके है । अब इनका चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है । खेल प्रशिक्षक कोच सुशील पाण्डेय ने बताया कि 19 से 25 अगस्त तक 55 किलो भार में भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए चयन हुआ है । जो जॉर्डन देश के राजधानी अमान में अपनी जीत के लिए प्रयास करेंगे । पूर्व प्रधानाचार्य  व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जयबीर बहुत ही होनहार छात्र है । जो अपनी कुशलता से मार्च 2024 में अंडर सेवेंटी कप में ईरान से गोल्ड मेडल व एशियन गेम में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है ।  राष्ट्रीय लेवल पर भी कई मेडल प्राप्त कर चुके है । माँ खण्डवारी से प्रार्थना करूंगा कि गोल्ड मेडल लेकर आये । यहां चहनियां में बिद्यालय परिवार की तरफ से भव्य स्वागत व सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।
चंदौली में तैनात दारोगा पर अधिवक्ता से मारपीट का आरोप
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में नवही चौकी के प्रभारी सूरज सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। अमित कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर सूरज सिंह पर मारपीट करने आरोप लगाया हैं।

आपको बता दें कि अपने भाई के एक मामले को लेकर क्षेत्रीय दारोगा सूरज सिंह से मुलाकात किया था। लेकिन उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में उसके साथ मारपीट करने के साथ गाली-गलौच भी किया। हालांकि दारोगा पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने अधिवक्ता का ही चालान कर दिया।

दरअसल, नवही गांव निवासी अमित कुमार के भाई को पुलिस ने एक दिन पहले किसी मामले को लेकर हिरासत में लिया था। इसी मामले को लेकर अधिवक्ता अमित कुमार शुक्रवार को सदर कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दारोगा के द्वारा मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बनाया गया। लेकिन अमित ने मानने से इंकार कर दिया। ऐसे में दारोगा गुस्सा होकर अमित को कम्प्यूटर कक्ष में मारपीट किया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली , जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के रानेपुर गांव निवासी गर्भवती अनिता देवी ने गुरुवार को अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने उपचार किया। यहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
 
रानेपुर गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी अनिता देवी गर्भवती थी। उन्हें सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो स्वजनों ने 108 नंबर पर सूचना दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची। एंबुलेंस कर्मी गांव की आशा के साथ महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही धरहरा मोड़ पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उनकी हालत बिगड़ने लगी।

यह देख एंबुलेंस चालक राजेश यादव ने मेडिकल टेक्नीशियन अंकित पाल के कहने पर गाड़ी को रोक दिया। आशा और ईएमटी अंकित ने सूझबूझ के साथ महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पहुंची। जहां डॉक्टर ने बताया कि अधिक पीड़ा होने के कारण कर्मियों को रास्ते मे ही प्रसव कराना पड़ा ।
धानापुर शहीद स्मारक पर जुटेंगे नेता व देशभक्त, देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि, अंग्रेजी हुकूमत के दिनों की होगी यादें ताजा

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जनपद का धानापुर थाना का महाइच क्षेत्र 16 अगस्त 1942 को ही यहां के रणबाकुरों ने अपना बलिदान देकर थाने पर तिरंगा फहराते हुए 10 दिन के लिए आजाद कर दिया था, जिसकी गूंज इंग्लैंड के संसद तक पहुंच गई थी।
आपको बता दें कि निवर्तमान समय में वाराणसी जिले का महाईच क्षेत्र के भारत मां के मतवालों ने गांधी जी द्वारा 9 अगस्त 1942 को करो या मरो के उद्घोषणा के बाद कामता प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में गांव-गांव टोलियां बनाकर फिरंगियों को भगाने में जुट गई थी। 16 अगस्त 1942 को क्षेत्र के लगभग पांच हजार युवा कामता प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में धानापुर थाने पर पहुंच गए और वहां के थाना अध्यक्ष अनवारुल हक से तिरंगा फहराने के लिए शांति प्रिय तरीके से अपील किया।

अंग्रेजों के पिट्ठू के रूप में थानाध्यक्ष गुरुर में फायरिंग कर दिया। उसके बाद आक्रोशित भारत माता के मतवालों ने थाने का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गए और थानाध्यक्ष अनवर उल हक सहित दो पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतरते हुए आग के हवाले कर दिया।
इस गोलीबारी में कुल 8 लोग घायल हुए थे, जिसमें हीरा सिंह, रघुनाथ सिंह और महंगू सिंह तीन लोग शहीद भी हो गए।  धानापुर थाने पर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद बाकी पुलिसकर्मी भाग गए और वहां तिरंगा फहरा दिया गया। यह तिरंगा 16 अगस्त 1942 से लेकर 26 अगस्त तक फहराता रहा और महाइच क्षेत्र 10 दिनों के लिए अंग्रेजी हुकूमत में भी आजाद हो गया था।


धानापुर कांड की गूंज इंग्लैंड के संसद तक पहुंच गई। 10 दिनों के बाद भारी दलबल के साथ अंग्रेज पुनः धानापुर थाने पर कब्जा करने के लिए आए और फिर अंग्रेजी हुकूमत कायम हो गई। लेकिन भारत मां की आजादी के लिए सर पर कफ़न बांधे हुए युवा भूमिगत होकर लगातार अंग्रेजों को निशाना बनाते रहे, जिसका परिणाम रहा कि कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। धानापुर में थाना फूंक कर झंडा फहराने का कार्यक्रम 16 अगस्त को हुआ, वही 28 अगस्त को सैयदराजा में भी इसी तरह की घटना हुई थी। सकलडीहा रेलवे स्टेशन तथा धीना में रेलवे लाइन को उखाड़ने का कार्य भी वीर सपूतों द्वारा किया गया, ताकि रेलवे की आवाजाही बंद हो जाए।
पूर्व प्रमुख के  निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन
चहनिया, चंदौली / यदुवंश चेतना समिति की एक आवश्यक बैठक ग्राम सभा लक्ष्मण गढ़ स्थित दीनानाथ यादव के आवास पर आहूत की गई ।

जिसमे   ग्राम सभा पपौरा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियाँ हरिदास यादव की धर्म पत्नी पूर्व प्रमुख व नामित जिला पंचायत सदस्य लीलावती देवी उम्र 65 वर्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित  लोगो ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया और संकट की इस घड़ी मे परिजनों को शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।


इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि स्वर्गीय लीलावती देवी एक किसान परिवार मे रहते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समझदारी के साथ किया अपने राजनितिक जीवनमे  हमेशा बिना भेदभाव के समाज सेवा लगी रही और कर्तव्यों का पालन किया उनका जीवन समाज कि महिलाओं के लिए हमेशा प्रेरणा प्रदान करेगा साथ ही उनकी मृत्यु से यदुवंश चेतना परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी प्रतिपूर्ति असंभव है।


इस अवसर पर लालता यादव पूर्व प्रमुख, श्याम नारायण यादव, बालमुर्ति यादव पूर्व प्रधान, अमरनाथ यादव, ओमप्रकाश सिंह यादव शिक्षक, दीनानाथ यादव, राम दरस यादव, वीरेंद्र प्रताप यादव पुरस्क्रीत शिक्षक , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया ध्वजारोहण,


श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान के उपरांत सभागार में उपस्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मान कर देश की आजादी दिलाने वाले बीर सपूतों को नमन कर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

उन्होंने संबोधन से पहले जनपद के समस्त निवासी को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने संविधान की जिक्र करते हुए बताया कि पूरे देश में भारत देश का संविधान बहुत अच्छा है। इसके अलावा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के दौरान बीर सपूतों की बलिदान एवं आजादी दिलाने में अहम भूमिका रही.

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंदौली ऊंचाइयों के पथ पर अग्रसर है। जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किया जायेंगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा सौंपे गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का निरन्तर प्रयास कर आमजन में विश्वास उत्पन्न करें तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करनें का भी पूरा प्रयास करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया।

हर घर तिरंगा का अभियान जारी,आजादी का जश्न पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में आजादी का जश्न मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो चकिया तिराहा से प्रारम्भ होकर कस्बा मुगलसराय में आकर सम्पन्न हुई।

बताया जा रहा है कि तिरंगा यात्रा के जरिए संदेश दिया गया कि तिरंगा हमारे देश की आनबान और शान है और इसकी शान को हमेशा कायम रखेंगे। इस दौरान पुलिस कर्मी तिरंगा लेकर सड़कों पर कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे।

राजस्व विभाग व पीडब्लूडी के कर्मचारीयों ने दुलहीपुर में की रोड की नापी

चंदौली। जनपद के पड़ाव से गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन के चौड़ीकरण को लेकर बुधवार से लोक निर्माण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय बाजार में निर्माणों की नाप का कार्य आरंभ किया। इस दौरान माप के आधार पर परिधि में आने वाले निर्माण को चिह्नित कर लाल निशान लगाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पड़ाव से गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन की जद में स्थानीय गांव व बाजार आ गया है। इस स्थान पर मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग चल रही थी। राजस्व विभाग और लोक निर्माण के जेई व कर्मचारी वहां पहुंचे। टीम ने करवत गांव के सरहद से नाप प्रारंभ कर दिया है। मार्ग के दोनों तरफ नाप की गई। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि वर्ष 1882 के नक्शे के आधार पर मार्ग की नाप की जा रही है।

पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक बन रहे सिक्स लेन की जद में डांडी गांव के आसपास आने वाले मंदिरों को स्थानांतरित करने को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और कार्यदाई संस्था की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल एसडीएम आलोक कुमार व मुगलसराय इंस्पेक्टर विजयबहादुर सिंह व कार्यदायी संस्था के लोगों ने विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के लोगों को शीघ्र मंदिरों को अन्यत्र स्थापित कराने का निर्देश दिया जिससे इस मार्ग के निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जा सके। पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आए कई मंदिरों को वहीं कार्यदायी संस्था ने नए मंदिर बनाकर प्रतिमाओं को स्थापित करा दिया।

एसडीएम ने करवत गांव के समीप मार्ग की जद में आ रहे बिजली के ट्रांसफार्मर को जल्द अन्यत्र स्थापित करने को कहा। इस पर एसडीएम ने जल्द मुहूर्त की तारीख निकालकर मंदिर स्थापित करने के लिए कहा। मडिया गांव के समीप तड़वावीर बाबा मंदिर के पुजारी से मंदिर हटाने के लिए कहा तो पुजारी सुरेश यादव ने समय मांगा। इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के जेई बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मार्ग के मध्य से 90 फीट दोनों तरफ नाप कराई जा रही है।इस दौरान राजस्व विभाग की टीम में सुजीत सिंकदर, पंकज सिंह, अहिनव सिंह आदि रहे।

तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम


अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली ।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्रन्तर्गत रेलवे के यूरोपियन कॉलोनी स्थित डीआरएम बिल्डिंग के पीछे तालाब में एक 12 वर्षीय मासूम की बुधवार प्रातः डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और रेलवे पुलिस चौकी की टीम ने गोताखोरों को बुलाकर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया। जिसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कैलाशपुरी निवासी रविंद्र खरवार का 12 वर्षीय पुत्र शिवम खरवार बुधवार प्रातः परिजनों को बिना बताये घर से निकल गया और घूमते हुये रेलवे के यूरोपियन कॉलोनी के डीआरएम बिल्डिंग के पीछे स्थित तालाब के किनारे पहुंच गया। स्थानीय लोगों की माने तो वह तालाब किनारे बने बाउंड्री पर बैठा हुआ था कि अचानक वह तालाब में कूद गया। तालाब का पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी।

सूचना पर मौके आरपीएफ और रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत कुमार यादव पुलिस टीम के साथ पहुँचे और गोताखोरों को बुलाकर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया। जिसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है उक्त बालक के माता की मृत्यु कुछ वर्ष पहले ही चुकी थी तथा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के साथ विकास के मुद्दों पर पिता संस्था के लोगों ने किया बैठक

अशोक कुमार जायसवाल ,डीडीयू नगर। चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के साथ विकास के मुद्दों पर पिता संस्था के लोगों ने बैठक किया। बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजनाओं पर विचार किया गया। किसानों की समस्याओं और रोजगार के नए अवसरों के सृजन पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। पिता संस्था के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्रा जी ने कहा कि चंदौली संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी मुद्दों पर गंभीरता

मुगलसराय में पिता संस्था के सदस्यों के साथ सांसद बीरेंद्र सिंह।

से काम करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पिता संस्था के सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, चंद्रशेखर यादव, रवनीत सिंह,

कुलविंदर सिंह, सोनू सिंह, महेश नारायण, डिंपल सिंह, प्रवीर यादवेंदु, दिनेश शर्मा, योगेंद्र यादव अल्लू, रीना राय, रंजीत कुमार, प्रिया जायसवाल, नितेश जैस, प्रिया जैस, प्रवीण दत्ता मुन्ना भैया, विकास आनंद, अंकिता राज, मुकेश कुमार शर्मा, तेज प्रकाश मालिक आदि लोग मौजूद रहे।