Sambhal

Aug 17 2024, 10:44

ग्राम चौपाल में दिखे डीएम के सख्त तेवर, ग्रामीणों की शिकायत पर एएनएम के खिलाफ दिए जांच के आदेश

संभल- जिले की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत सैंजनी में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान डीएम के सख्त तेवर दिखे। ग्रामीणों की शिकायत पर डिएम ने एएनएम के खिलाफ जांच के आदेश दिए। वहीं सार्वजनिक स्थान पर गुटके का सेवन करने वाले युवक को दी 200 रुपए के चालान की चेतावनी दी है।

संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत सैंजनी में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। साथ ही वहां पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।

इसी दौरान जब जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपनी समस्याओं को रखने के लिए कहा, वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने एएनएम पर डिलीवरी के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए।

वही, चौपाल के दौरान एक युवक के द्वारा गुटका सेवन करने के मामले में डीएम ने युवक को आगे से ऐसा न करने की सख्त हिदायत थी और यदि भविष्य में किसी स्थान पर ऐसा करते हुए पाया गया तो 200 रुपए जुर्माना लगाने की बात भी कहीं। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डीएम ने बताया कि शासन की मंशा के ग्राम चौपाल का आयोजन करके ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही एएनएम के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और युवक के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुटखा सेवन करने के मामले पर उन्होंने युवक को चेतावनी देने की बात कही।

Sambhal

Aug 16 2024, 20:36

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कैंडल लेकर मौन रखा गया एवं कैंडल मार्च निकाला

सम्भल । शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात हुए उपद्रव के बाद महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की दु:खद घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कैंडल लेकर मौन रखा गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया ।

महिलाओं ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। मंजू दिलेर जी ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग ) ने कहा कि बंगाल डाक्टर बेटी के साथ जो अत्याचार हुआ है उसे न्याय मिलना चाहिए दोषियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए ऐसी दरिंदगी करने बालो को माफी नहीं मिलनी चाहिए विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं पर जिला महामंत्री मोक्षिका शर्मा ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए, बंगाल की घटना बेहद ही शर्मनाक है ।

बांग्लादेश में हिंदू लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धा के स्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है। जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने कहा कि मै इस जघन्य कृत्य की घोर निंदा करती हूं , सरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सख्ती से कदम उठाए जिससे भविष्य में हमें फिर ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान मंजू दिलेर, मोक्षिका शर्मा, आशा गोस्वामी,किरन शर्मा एडवोकेट रेनू कुमारी , सीमा अग्रवाल, आभा रानी, नीलम अरोड़ा, रूपल अग्रवाल, रेखा सैनी , गीता, रिनी अग्रवाल, आरती, कमलजीत,योगेश, शालू, कल्पना वार्ष्णेय,अंशु वार्ष्णेय भावना गुप्ता ,रेशमा ,अलका,

नमिता अग्रवाल , गुंजन ,मनोरमा शशि , निर्दोष ,संगीता शर्मा,लता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Sambhal

Aug 16 2024, 19:39

विद्युत वितरण उप खंड धनारी का घेराव कर समस्याओं के समाधान की मांग की मांग गईं

संभल पूर्व घोषित का कार्यक्रम के अनुसार विद्युत वितरण उप खंड धनारी का घेराव कर समस्याओं के समाधान की मांग की मांग गईं।

इसमें ऐक्शीयन बबराला द्वारा वार्ता हेतु एसडीओ गुन्नौर को भेजा गया वार्ता में किसान नेताओं ने उपखंड के अंतर्गत आने वाले गांव में पोलों से उतरे करंट से हुई जन-धन की हुई हानि की भरपाई की मांग की गई घनी आबादी में स्थित टीएफ व ग्यारह हजार की लाईनें हटाने का प्रस्ताव रखा ।

सर्वाधिक समस्याएं विजली कटौती ओवर बिलिंग ख़राब मीटर आदि समस्याओं को किसानों ने एसडीओ गुन्नौर के समक्ष रखी लेकिन कोई भी समस्याओं का समाधान वार्ता में शामिल टीम ना कर पाई जिस पर आक्रोशित किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए ।

इस मौके पर ऋषिपाल सिंह यादव मोरध्वज यादव जाकिर हुसैन भूर सिंह यादव एडवोकेट ज्ञानेंद्र यादव हुकुम सिंह कुशवाहा सुरजन वीरेश शास्त्री रामावतार यादव गोपाल सिंह मनवीर सिंह शूरवीर ओम प्रकाश अंगद राम धीरेंद्र मनमोहन सुखराम सूरजपाल चंद्रभान हरवीर छोटे कमलेश आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Sambhal

Aug 16 2024, 19:22

तालीम के बगैर मुल्क और कोम की तरक्की ना मुमकिन:जिया उर रहमान

सम्भल । नगर के प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेंट जीलानी पब्लिक स्कूल में आजादी का 78 वा जश्न पूरे हर्षोल्लास के साथ साथ मनाया गया जिस में ध्वजारोहण और राष्ट्र गान की रस्म सांसद जिया उर रहमान के द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी मुल्क या कोम उस समय तक विकास नहीं कर सकती जब तक कि उस का एक एक नागरिक शिक्षित नहीं हो जाए क उन्होंने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई में हर धर्म के लोगों ने अपनी कुबार्नी पेश की थी तब कही जा कर हमें यह दिन देखने को मिला ।

उन्होंने यह भी कहा कि हमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए और उसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि हम भी अपने मुल्क पर मर मिटने का जज्बा अपने अंदर पैदा कर इस की खिदमत में जी जान से लग जाना चाहिए क उन के अतिरिक्त प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे सैयद कालीम अशरफ ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यूँ कि आज ही के दिन हम खुद मुख्तार हुए थे क अंग्रेजी जुल्म से भारत आजाद हुआ था अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को विदा किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ और अतिथि उपस्थित रहे।

Sambhal

Aug 16 2024, 10:06

नई दिल्ली मे लाल किला पर आयोजित कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया

जनपद संभल के गुन्नौर विकास खंड की कंचन सागर को 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नई दिल्ली मे लाल किला पर आयोजित कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया।  कंचन सागर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी हैं। उन्हें यह तीन दिवसीय आमंत्रण आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा दिया गया।

विदित है कि नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में जनपद के 2 विकासखंड असमोली एवं गुन्नौर चयनित हैं। जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी डॉ पुलकित श्रीवास्तव ने बताया कि नीति आयोग द्वारा देश में  500 आकांक्षात्मक विकास खण्ड चयनित किये गए हैं जिनमे से प्रत्येक विकास खण्ड से किसी सरकारी योजना से लाभांवित एक-एक लाभार्थी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Sambhal

Aug 15 2024, 17:07

हर घर तिरंगा महोत्सव को विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

संभल, बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए और भारतवर्ष में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा महोत्सव को विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी प्रशासक असगर अली शाह डायरेक्टर ताहिर उज जमा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर राष्टीय ध्वज को सलामी दी । इस पावन अवसर पर उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी कोऑर्डिनेटर शबाना नाज़ एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह अध्यापक इस्लाम अहसान अखिलेश नूरीन कोकब फरहीन जाकिर, अजहर फरमान आफरीन उजमा वसीम और विद्यालय के पीआरओ साहिब अली उर्फ लॉजी उपस्थित रहे।

Sambhal

Aug 15 2024, 15:04

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुए अनेकों कार्यक्रम

महबूब अली, संभल यौमे आजादी की बहुत बहुत मुबारकबाद आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जूनियर हाई स्कूल गोविंदपुर में प्राइमरी पाठशाला गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र व आलम सराय शहर कांग्रेस कार्यालय पर व अनेको कार्यक्रम में रहना हुआ और जिन महापुरुषों ने अपनी जान की परवा किए बगैर मुल्क को आजादी दिलाई हम इस यौमे आजादी को हर साल मनाते हैं मनाते रहेंगे इस मौके पर हमारे साथ शरम सिंह मुशर्रफ हुसैन इकराम तुर्की अफजाल तंजीम जाकिर अकिल सैफी विजय सिंह तंजीम रघुवीर सिंहा ऋषि पाल जुनैद आदि।

Sambhal

Aug 15 2024, 15:02

मदरसा फैज़ाने कंज़ुल ईमान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

जनपद संभल की चंदौसी के मदरसा फैज़ाने कंज़ुल ईमान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने ताराने गाए और 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तान हमारा' के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। इसके बाद, शहर में एक विशाल रैली निकाली गई, जिसके जिम्मेदार मोनिस अत्तारी साहब ने बताया कि हमारे देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो चुके हैं और हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों को तिरंगे से सजाएं और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। उसी क्रम में हम हर साल की तरह इस साल भी रैली निकाल रहे हैं और लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस देश की आजादी में सभी समुदायों के लोगों का योगदान रहा है, इसलिए सभी लोग आगे बढ़कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।

रैली में मदरसे का स्टाफ, जिसमें कारी फैज़ान, कारी आले नबी, सलमान अत्तारी बाबू कुरेशी, और अन्य अहबाब शामिल रहे। कार्यक्रम में बच्चों को देश के लिए वालिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि यह आजादी हमें बहुत कुर्बानियों के बाद ही मिली है। बच्चों को यह संदेश दिया गया कि वे देश की आजादी को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें और देश के लिए कुछ करने की सोचें।रैली में पुलिस प्रशासन चंदौसी ने भी भिन्न-भिन्न तरीकों से भाग लिया, रैली में छोटे-छोटे बच्चों को भी पुलिस प्रशासन चंदौसी ने पानी और जूस की बोतलें बांटी और बच्चों के हौसले को बढ़ाया।

Sambhal

Aug 15 2024, 13:42

चंदौसी में नगर पालिका परिषद में 100 फीट ऊंचा झंडा फहराकर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जनपद संभल की चंदौसी में नगर पालिका परिषद में 100 फीट ऊंचा झंडा फहराकर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। आज पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है और इस अवसर पर जनपद संभल की चंदौसी में स्थित नगर पालिका परिषद के गांधी पार्क स्थित कार्यालय पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय प्ले 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहणकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा कि आज के दिन क्रांतिकारी भाइयों और महिलाओं के संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली थी साथ ही उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ व स्वच्छ बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें।

Sambhal

Aug 15 2024, 13:40

चंदौसी में जीनियस गर्ल्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

संभल। जनपद संभल की चंदौसी में स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर जीनियस गर्ल्स स्कूल में छात्राओं की मनभावन प्रस्तुतियों ने हर किसी को झूमने को मजबूर कर दिया । स्कूल भव्य और हरे भरे प्रांगण में संस्था अध्यक्ष सोनिया दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण करते ही सारा वातावरण तालियों गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व प्राचार्य एस एम डिग्री कॉलेज डा. वाई पी सिंह ने स्कूल और प्रस्तुतियों की तारीफ की झड़ी लगा दी । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता ने देश की आजादी में बलदानियों के साहस और त्याग की सराहना की ।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक सुनील मिश्र ने प्रेरणा दायक प्रस्तुतियों के लिए स्कूली छात्राओं के बौद्धिक चातुर्य और निपुणता की सराहना करते हुए समस्त स्टाफ की प्रशंसा की । मुख्य अतिथि ने जहां अध्यापिकाओं की ट्रॉफी देकर मान बढ़ाया वहीं चेयरमैन पवन गुप्ता ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया । इस मौके पर ट्रस्टी शोभा वार्ष्णेय , लकी वार्ष्णेय , सारिका , महिमा , दिति , मानसी , प्रज्ञा , कोमल , स्वांति , नीलिमा , शीतल , हिना , आयुषी व रेनू आदि ने भी राष्ट्रीय ध्वज के लिए शीश झुकाया।