कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाएं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत खेत तालाब योजना के लिए शासन द्वारा निर्धारित 52 लक्ष्य को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 400 हे0 लक्ष्य के सापेक्ष चयनित परियोजनाओं का अनुमोदन प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत आर0ए0डी0 घटक के लिए दो परियोजनाओं रामपुर, हरिंग्टनगंज ब्लॉक एवं झबरा, अमानीगंज ब्लाक के लिए कुल 61.80 लाख रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम महोली विकासखण्ड सोहावल में तालाब के निर्माण का काम समय से पूर्ण न होने पर उसको अगस्त माह के अन्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा वर्ष 2024-25 के निर्धारित समस्त लक्ष्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु कार्य योजना बनाते हुये युद्वस्तर पर समस्त कार्यो को सम्पादित कराया जाय। बैठक में उप कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक (भू0सं0), जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं अन्य सम्बंधित जनपदीय अधिकारी परियोजना क्षेत्रीय सम्बंधित कृषक आदि उपस्थित रहे।
Aug 16 2024, 19:37