mirzapur

Aug 16 2024, 18:53

माफियाओं के विरूद्ध करे कड़ी कार्रवाई-जन मानस को मिले भय मुक्त वातावरण : नंद गोपाल गुप्ता नंदी

मीरजापुर। प्रदेश के मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन आरआई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद मीरजापुर में किए जा रहे विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्यो, राजस्व एवं कर करेत्तर, वसूली तथा काननू व्यवस्था की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह के अलावा सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन, मोबाइल नम्बर न उठाए जाने तथा लो वोल्टेज की समस्या को निराकरण न करने की शिकायत जन प्रतिनिधिगण द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया जिस पर कैबिनेट मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधीक्षण अभियन्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि अपने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित कराए कि किसी भी जनप्रतिनिधि व उपभोक्ता के द्वारा फोन किए जाने पर तत्काल फोन पर वार्ता की जाए यदि किन्ही कारणवश फोन नही उठता हैं तो तुरन्त काल बैक काल कर उनकी बातो को सुना जाए।

भविष्य में इस तरह की पुन: शिकायते प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि किसी भी उपभोक्ता का यदि विद्युत बिल त्रुटिपूर्ण हो गया है तो उसके द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर तत्काल सही कराए, ताकि उपभोक्ता समय पर अपने बिलो का भुगतान कर सकें।

मंत्री ने निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मरो को उपभोक्ताओं द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर बदलना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर बदले गए ट्रांसफार्मरो की स्थिति का सत्यापन भी किया जाए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि अब तक 2153 प्राप्त खराब ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित आवेदन पत्र में 2126 का निस्तारण किया जा चुका हैं। पंचायत राज विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत निधि के धन को समय से व्यय न किए जाने पर मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक गांव की समीक्षा कर प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कराना सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर कूड़ा उठाने के लिए ई-रिक्शा ट्राली को क्रय कर लगाया जा रहा हैं।

450 ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनाए गए तथा राजस्व ग्रामों को मॉडल गॉव बनाए बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं। मनरेगा की समीक्षा के दौरान जनपद में 35 मॉडल राशन की दुकानें बनाई गई तथा 75 लर्निंग लैब, 18 इंडीकेटर्स पैरामीटर पर स्कलों में बनाने की कार्यवाही प्रगति पर हैं। इसी प्रकार कतिपय ग्रामों में क्षतिग्रस्त व पुराने स्वास्थ्य सब सेंटरो को भी कायाकल्प योजना के तहत मरम्मत का कार्य कराए जाने हेतु चिहिन्त किया गया। जल संचय के लिए लोंहदी नदी का का लगभग 12 किलोमीटर जो 10 ग्राम पंचायतों से होते हुए जाती है जीर्णोद्धार कराया गया तथा मनरेगा के तहत कराया गया हैं। मंत्री ने कहा कि मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों का समय से भुगतान किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्ध में विधायक नगर द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विधायक निधि से तीन स्वास्थ्य एटीएम दिए गए थे जो खराब स्थिति में उसे मरम्मत कराकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संचालित कराया जाए जिस पर मंत्री द्वारा तीनों एटीएम का चालू कराकर अवगत कराने का निर्देश दिया।

प्रधानंत्री आवास के प्रगति की जानकारी लेते हुए कैबिनेट मंत्री नन्दी ने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों को आवास के लिए धन आवंटित किया जा रहा है उनसे यह सुनिश्चित कराया जाए कि आवास समस पर बन जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने मंत्री को बताया कि विगत वर्षो से अब तक 326 लाभार्थियो को आवास न बनाए जाने हेतु नोटिस, आरसी भी जारी किया गया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर की जाने वाली समीक्षा बिन्दुओं की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 दिवस में अनुश्रवण कर समीक्षा की जाए ताकि अच्छी प्रगति जनपद की आ सकें। मंत्री ने सोलर पम्प योजना के तहत एजेंसीवार सूची अगले माह बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एनआरएलएम के समूहों को गठन कर उन्हें मिलने बैंक से सहायता, ऋण के सम्बन्ध में एलडीएम बैंको से समन्वय स्थापित कर समूह की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने में सरलीकरण व्यवस्था करे ताकि वे स्वारोजगार स्थापित कर अपने जीवन स्तर को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।

बैठक में प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दिव्यांग पेंशन एवं आधार फीडिंग आदि में अच्छी प्रगति संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में कुल 229 निर्माण कार्यो में 83 कार्य पूर्ण, 78 प्रगति पर तथा 51 विलम्बित हैं जिस पर कार्य चल रहा हैं। मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान देते हुये समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। विधायक नगर के द्वारा ग्राम कोल्हुआ में 2022 में बनाए गए सड़क के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये मंत्री जी के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यी टीम गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जिस मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने व दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में पशुपालन विभाग तथा गौवंश संरक्षण की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थ पशुधन अधिकारियों का रोस्टर बनाकर गौशालाओं में रहने वाले पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराए तथा समय-समय पर स्वंय भी गौशालाओं को निरीक्षण करे।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा के दृष्टिगत यह सुनिश्चित करे कि गौशालाओं में पानी इकट्ठा न होने पाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 बड़े गौशालाओं के साथ 47 अन्य गोशालाएं विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं में बनवाए गए है। टीकाकरण तथा गौ सुपुर्दगी के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ मंत्री ने कहा कि गौ सुपुर्दगी वाले गौवंशो को भी समय-समय पर जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 1031 गौ सुुपुर्दगी लक्ष्य के सापेक्ष 1295 गौवंश लोगो को सुपुर्द किया गया। बैठक में शादी अनुदान तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत मंत्री ने कहा कि पात्रता का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। समीक्षा बैठक में पोषाहार वितरण, पोषण की स्थिति, विधवा व वृद्धा पेंशन, ओडीओपी योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।

राजस्व वसूली व कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देशित किया कि विभिन्न मदो के वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य योजना बनाकर समय से पूर्ण कराए तथा बड़े बकाएदारो के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी सहित अन्य न्यायालयों में चल रहें पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। बैठक मे आपदा राहत, घरौनी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, वाणिज्य कर आदि की समीक्षा की गयी तथा एडीआईजी स्टाम्प को निर्देशित किया गया कि अगले माह की बैठक में प्रत्येक रजिस्ट्री कार्यालयवार प्राप्त लक्ष्य व राजस्व वसूली का विस्तृत ब्यौरा देकर प्रस्तुत किया जाए।

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री ने बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन को निर्देशित करते हुये कहा कि माफियाओं के विरूद्ध विशेषकर भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करते हुये जन मानस को भय मुक्त वातावरण का आभास कराए। उन्होंने कहा कि बाजारों में पुलिस शादी वर्दी में व्यापारियों के बीच पहुंचकर वार्ता कर उनसे किसी तरह से किसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है या नही के बारे में जानकारी ले तथा उन्हें आश्वस्त करे कि किसी भी समस्या पर तत्काल अवगत कराए।

बैठक में गैंगेस्टर एक्ट, यूपी-112 रिपांस टाइम, फायर सर्विस, गम्भीर अपराधों पर एफआईआर व लम्बित विवेचना, जघंन्य अपराध, चरित्र प्रमाण पत्र समय सीमा पर जारी होना, पाक्सो एक्ट तथा दर्ज एफआईआर के सापेक्ष की गयी कार्यवाही व लम्बित विवेचना आदि के विस्तृत समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाइी सहित कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 16 2024, 18:16

Mirzapur : गुमनामी के अंधेरे में छात्रों संग मनाया गया पीएम के प्रस्तावक रहें पद्मश्री पंडित छन्नूलाल मिश्र का 88 वां जन्मदिन

मीरजापुर। स्वतंत्रता दिवस अवसर पर एक तरफ जहां इस पर्व की धूम रही है वहीं नगर के एक कोने में 15 अगस्त को पद्मविभूषण पंडित छन्नुलाल मिश्र जी ने अपना 88 वां जन्मदिन मिर्ज़ापुर में अपने वर्तमान निवास स्थान गंगा दर्शन कॉलोनी में अत्यंत कलात्मक एवं संगीतमय तरीके से मनाया है ।

पंडित जी की पुत्री डॉ नम्रता मिश्रा ने अपने ट्रस्ट पं छन्नुलाल मिश्र कखशी संगीत न्यास (रजि.) वाराणसी के तत्त्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर, महंथ शिवाला के 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को पंडित जी द्वारा तुलसी का एक पौधा और मिष्ठान वितरित किया गया।

बच्चों ने जिस प्रेम और उत्साह से पंडित जी का जन्मदिन मनाया और उनके साथ संगीत एवं अध्यात्म पर बातचीत की वह न केवल काफी भावनात्मक पल रहा है।

बल्कि खुद इससे पंडित जी भी भावुक हो उठे थे। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशिर्वाद देते हुए अपने माता-पिता गुरु के सम्मान और समाज हित में सदैव तत्पर रहने की बात कही।

इसी के साथ ही नगर के प्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के महंत डॉ महाराज योगानंद जी गिरी, पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, गणेश अवस्थी, के एम गोस्वामी, डॉ प्रदीप कुमार दुबे, कुलभूषण पाठक, सुनील कुमार तिवारी ने भी पंडित जी से मुलाक़ात कर उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका बहनों के साथ सन्दर्भ पाण्डेय, पूनम गुप्ता, राहुल गुप्ता, रमेश आदि भी उपस्थित रहें। पूरे कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नम्रता मिश्रा ने किया।

गौरतलब हो कि पद्मश्री पंडित छन्नूलाल मिश्र इन दिनों काफी अस्वस्थ होने के साथ ही व्हीलचेयर पर पड़े हुए अपनी छोटी बेटी के यहां मिर्ज़ापुर में रह रहे हैं। जिस काशी में उनका दिल रचा बसा था जहां से उन्होंने दुनियां को करीब से देखा आज उसी काशी से दूर वह रहने को विवश हैं। बड़ी बेटी, बेटा-बहू से पारिवारिक विवाद के चलते इन दिनों पंडित छन्नूलाल मिश्र खोए खोए से लगते हैं। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने के अलावा पंडित छन्नूलाल मिश्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव के दौरान प्रस्तावक भी रहे हैं, लेकिन दुखद है कि आज तक न तों कोई उनकी समस्याओं को जानने की जहमत उठाया है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने उनका कुशलक्षेम पूछा है।

mirzapur

Aug 16 2024, 18:15

मिर्ज़ापुर: गैस सिलेंडर में लिकेज से लगी आग, मां सहित दूधमुंही बच्ची झुलसी हालत गंभीर

मिर्जापुर। गैस सिलेंडर में लिकेज होने से लगी आग ने मां सहित दुधमुंही बच्ची को अपने आगोश में ले लिया जिससे दोनों मां बेटी बुरी तरह से झुलस गई हैं।

जिन्हें स्थानीय उपचार के बाद ट्रामा सेंटर से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रंजना शर्मा पत्नी सुरेंद्र शर्मा 34 वर्ष अपनी दस माह की बेटी वैष्णवी के साथ अपने ससुराल मेजा रोड से देहात कोतवाली अंतर्गत नकहरा रोड स्थित मायके में अपने भाई के घर रक्षाबंधन के पर्व के दृष्टिगत आयी हुईं हैं।

शुक्रवार को सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज होने पर आग लग गया। जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मां बेटी की हालत बिगड़ी देख बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

mirzapur

Aug 16 2024, 18:01

गंभीरावस्था में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पीआरवी के जवानों ने गोंद में उठा शिशु को कराया भर्ती

मिर्ज़ापुर। जिगना क्षेत्र में झाड़ियों में एक नवजात शिशु गंभीर अवस्था में पाया गया है।

 जानकारी होते ही क्षेत्र में जहां तरह तरह की चर्चा हो रही है वहीं जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस टीम ने नवजात शिशु को झाड़ियों से बाहर निकाल कर कपड़े में लपेटकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। 

झाड़ियों में गंभीर 

अवस्‍था में मिले नवाजत को पीआरवी 5878 के कर्मचारियों द्वारा बचाकर अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जहां भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है, वहीं नवजात किसका था किसने बच्चे को इस दशा में फेंका इसको भी लेकर चर्चा होती रही है। लोगों का कहना रहा है कि ऐसे लोगों की खोजखबर लेते हुए कार्रवाई होनी चाहिए।

mirzapur

Aug 16 2024, 17:41

मीरजापुर : चुनार पुलिस ने 4 लाख के अवैध गांजा के साथ 3 को किया गिरफ्तार, कब्जे 35.400 किलोग्राम गांजा बरामद

मीरजापुर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार अमित कुमार मिश्रा व उप निरीक्षक उदय नारायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत पकड़ी का पुरा तिराहा से आयुष पाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय निवासी अलहुआ, राहुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह सभी निवासी थाना अदलहाट, व अंकित पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी पार्वती नगर कालोनी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से कुल 35.400 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। जिनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

mirzapur

Aug 14 2024, 18:58

बारिश की वजह से मकान ढ़हा, बाल-बाल लोग बचे

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया बरबसा गहरवार गांव में बुधवार को दोपहर में बूंदाबांदी के बीच कच्चा रिहायशी मकान ढह जाने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। जबकि दो लोग मामूली तौर पर चोटिल होने बताएं जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी शेषमणी उर्फ लेदाहे बुधवार को दोपहर तकरीबन 12.20 बजे घर में मौजूद थे कि तभी अचानक बरसात के कारण देखते ही देखते उनका मकान ढह गया है। संयोग अच्छा रहा कि सभी लोग किसी तरह से घर से बाहर आ गए थे अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

बावजूद इसके दो लोग मामूली तौर पर चोटिल होने बताएं जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक इसमें घर गृहस्थी के सामान सहित तकरीबन डेढ़ लाख से उपर का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक संयोग अच्छा रहा है कि घर गिरने की आशंका होते ही लोग घर से बाहर निकल भागे थे अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था।

mirzapur

Aug 14 2024, 18:57

बारिश की वजह से मकान ढ़हा, बाल-बाल लोग बचे

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया बरबसा गहरवार गांव में बुधवार को दोपहर में बूंदाबांदी के बीच कच्चा रिहायशी मकान ढह जाने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। जबकि दो लोग मामूली तौर पर चोटिल होने बताएं जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी शेषमणी उर्फ लेदाहे बुधवार को दोपहर तकरीबन 12.20 बजे घर में मौजूद थे कि तभी अचानक बरसात के कारण देखते ही देखते उनका मकान ढह गया है। संयोग अच्छा रहा कि सभी लोग किसी तरह से घर से बाहर आ गए थे अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

बावजूद इसके दो लोग मामूली तौर पर चोटिल होने बताएं जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक इसमें घर गृहस्थी के सामान सहित तकरीबन डेढ़ लाख से उपर का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक संयोग अच्छा रहा है कि घर गिरने की आशंका होते ही लोग घर से बाहर निकल भागे थे अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था।

mirzapur

Aug 14 2024, 17:53

पेयजल को लेकर मण्डलायुक्त ने बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत आज सोनभद्र व मीरजापुर के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहें। तथा आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र सहित सिंचाई, पेयजल व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता उपस्थित रहें।

मण्डलायुक्त ने सोनपम्प कैनाल पर 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश विद्युत विभाग सोनभद्र के सम्बन्धित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आगणन को डीएमएफ के अन्तर्गत नियमानुसार शीघ्र स्वीकृत कराएं। उन्हाने कहा कि सोनपम्प संचालन के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करे, जिलाधिकारी भी इसकी मासिक समीक्षा करें।

उन्होने कहा कि सोनपम्प संचालन के सम्बन्ध में मेरे द्वारा स्वयं त्रैमासिक समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सोन पम्प कैनाल में पानी के अपव्यय को रोकने हेतु चैक डैम बनवाने का सुझाव अधीक्षण अभियन्ता द्वारा दिया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता सिविल को निर्देशित किया कि निरीक्षण करते हुये आगणन तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बाणसागर में नियमानुसार पानी चलाने का निर्देश दिया।

mirzapur

Aug 13 2024, 18:59

कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन

मिजार्पुर। 13 अगस्त को पटेल चौक भरूहना स्थित सांसद जन-संपर्क कार्यालय में अपना दल (एस) के  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद के नेतृत्व में जन्मदिन मनाते हुए कार्यकतार्ओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल की लंबी आयु की कामना की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने कहा कि श्री पटेल के कुशल संगठनात्मक कौशल और इच्छाशक्ति से अपना दल एस पार्टी को लगातार आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में स्थान दिलाया और प्रदेश में आज मजबूत स्थिति में खड़े है।प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी दुर्गेश पटेल ने कहा की आशीष पटेल समाज के कमजोर वर्गों की आवाज हैं। वे स्वयं अपने मंत्रालय में इनसे जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रहे हैं।

श्री पटेल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए आशीष पटेल की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान युवा जिला महासचिव हर्षित सिंह,युवा नेता शुभम तिवारी, सोनेलाल पटेल, प्रवीण भाई पटेल, संदीप पटेल, आकाश पटेल, लबिश चौधरी, चंद्रेश पटेल, दीपू सिंह, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा आदि अनेक पदाधिकारी रहें।

mirzapur

Aug 13 2024, 17:29

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के जिलाधिकारी ने दर्शनार्थियों के आने एव जाने वाले मार्गो में लगाई जा रही रेंलिग को देखा तथा निर्देशित किया रेलिंग निर्माण कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें। जयपुरिया गली जाने हेतु बने गेट से होते हुये परिसर, पक्का घाट जाने वाले मुख्य द्वार पर गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से दो कर्मचारी व पुलिस विभाग एक सिपाही के साथ परिसर में धू्म्रपान करने वालों पर अर्थदण्ड लगाते हुये प्रतिदिन कितने लोगों पर अर्थदण्ड लगाया उसकी सूची उपलब्ध करायी जाए। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।