मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर

अयोध्या।अंबेडकरनगर और अयोध्या में होने जा रहे जनपद स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को मिलेंगी नौकरियां।

18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में होगा वृहद रोजगार मेला का आयोजन

रोजगार मेला में 50 हजार से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने को 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां रहेंगी मौजूद ।

17 अगस्त को अंबेडकर नगर में करीब 50 कंपनियां प्रदान करेंगी 21 हजार से अधिक रोजगार के अवसर। कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सेंचर, अडाणी, बजाज ऑटो, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा, नोकिया, सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां करेंगी शिरकत

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी कर सकेंगे प्रतिभाग

साढ़े सात वर्षों में साढ़े छह लाख से अधिक सरकारी और दो करोड़ निजी नौकरियां उपलब्ध कराने में सफल रही है योगी सरकार ।

उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार निरंतर नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा 17 और 18 अगस्त को क्रमशः अंबेडकरनगर और अयोध्या में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 150 प्रतिष्ठित कंपनियां 70 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही हैं। महत्वपूर्ण बात ये भी है कि रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

रोजगार मेला प्रातः 9:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा तथा इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत सेवायोजित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। इसी क्रम में इन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज में यह वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस वृहद रोजगार मेला में 50,000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने के लिए 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध रहेगी। इन कंपनियों में एक्सेंचर, अडाणी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा इंटरनेशनल लि. मिंत्रा, नोकिया, केस कॉर्प, सुजुकी मोटर्स, स्विगी और टाटा मोटर्स प्रमुख होंगी।

इससे पूर्व, 17 अगस्त को अंबेडकरनगर के देव इंद्रावती महाविद्यालय कैंपस, कटेहरी में भी वृहद रोजगार मेला का आयोजन कराया जाना निर्धारित किया गया है। इस रोजगार मेले में 21,000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने के लिए 46 प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध रहेंगी। इन कंपनियों में बारबरीक नेशन, चेंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, लावा इंटरनेशनल, ओरियो बिस्कुट्स और केस कॉर्प प्रमुख रूप से शामिल होंगी। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई अंबेडकरनगर एवं जिला सेवायोजन एवं उपायुक्त उद्योग विभाग अंबेडकरनगर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

जनपद स्तरीय रोज़गार मेले में इच्छुक युवक और युवतियां अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करके तथा अपने अपने बायोडाटा एवम शैक्षिक दस्तावेजों के साथ इस सुनहरे अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं।

योगी सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से उनके कौशल विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। सरकार की योजना 2024 में इन रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को निजी कंपनियों में नियोजित करने की है। योगी सरकार के प्रयासों का ही असर है कि साढ़े सात वर्षों में साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफलता मिली है तो वहीं संविदा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी से जोड़ा गया है। वहीं, दो करोड़ लोगों को निजी क्षेत्र/एमएसएमई के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

साकेत महाविद्यालय के प्रांगण में शिक्षा ,सुरक्षा और संस्कार का संगम- प्रो अभय कुमार सिंह

अयोध्या।का० सु० साकेत महाविद्यालय, अयोध्या में स्वतन्त्रता दिवस की 78 वीं वर्षगाँठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो०अभय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।राष्ट्रगान के पश्चात पश्चात प्राचार्य प्रो० सिंह को कैप्टेन (डॉ०) मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स, नेवल विंग, सेंट जॉन एम्बुलेंस और रोवर्स एंड रेंजर्स के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।प्रो० अंजनी कुमार सिंह द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय को भेजे गए संदेश का वाचन किया गया । आज की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता का पर्व, हमे अपने महान वीर सपूतों को याद करने का अच्छा अवसर है ,जिनके बलिदानों से हम सभी आजाद और सुरक्षित हैं।

प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 78 वर्ष पहले आज का स्वतंत्रता से दीप्त सुखद सूर्योदय करने के लिए जिन देशभक्तों ने अपने सुख वैभव एवं प्राणों का बलिदान किया था उनके और उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता और भाव कुसुमांजलि अर्पित करता हूं। छात्र-छात्राओं का आवाहन करते हुए प्रो सिंह ने कहा कि गुलामी क्या थी हम क्या जाने ,हमने तो हमेशा आजादी में ही सांस ली है। जब सन 2047 में भारत अपनी आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, तब उस समय विश्व का नेतृत्व करने वाले भारत के आप शिल्पकार होंगे।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रो मिर्जा साहब शाह ,प्रो पी एन त्रिपाठी, रामाश्रय राम राजीव पांडे, माता प्रसाद राकेश सिंह, बीबी सिंह और अजय कुमार शुक्ल को शाल पहनाकर माननीय प्राचार्य एवं मुख्य नियंता के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य भवन पर लगे तिरंगे के साथ लोगों ने बढ़-चढ़ कर तिरंगे के साथ सेल्फी ली। अंत में संगीत विभाग के डॉ० सुमधुर शास्त्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम' का गायन किया गया। मिष्ठान वितरण के बाद महाविद्यालय प्रांगण में जिला प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय के गार्डेन इंचार्ज डॉ० सन्तोष कुमार की देख-रेख में पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अशोक कुमार मिश्रा, छात्र कल्याण अधिकारी, प्रोअमूल्य कुमार सिंह, प्रो आशीष प्रताप सिंह प्रो० आशुतोष सिंह, प्रो० आशुतोष त्रिपाठी, प्रो० ओपी यादव, प्रो० प्रणय कुमार त्रिपाठी, ,प्रो० बंदना जयसवाल , प्रो प्रतिभा सिंह , प्रो सरोज, डा पूनम जोशी, प्रो पवन कुमार सिंह,प्रो शिव कुमार तिवारी, प्रो दीना नाथ जी प्रो राम अवतर राम, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी , डा असीम त्रिपाठी, डा संदीप वर्मा, डा समरेंद्र बहादुर सिंह ,डॉ सद्गुरु पुष्पम ,डॉ जन्मेजय तिवारी ,डॉ बीके सिंह, डा उमा पति ,डॉ अवधेश शुक्ला, डॉ विनय सिंह, , एन एस एस,एनसीसी, एन सी सी नेवल विंग, रोवर्स-रेंजर्स, सेंट जॉन एम्बुलेंस के प्रभारी , स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं सहित महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं और कर्मचारीमौज़ूद रहे।कार्यक्रम का समापन डा सुमधुर शास्त्री के द्वारा वंदे मातरम गायन के पश्चात किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो आशुतोष सिंह व डा सुमधुर शास्त्री ने किया और विशेष सहयोग डॉ अखिलेश सिंह का रहा । यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

अपना स्कूल अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व

अयोध्या।वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल अयोध्या में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अपना स्कूल के संचालक उपनिरीक्षक रणजीत यादव खाकी वाले गुरूजी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया इसके पश्चात राष्ट्रगान तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी लोकपायलट मित्र यादव और जयसिंह वार्ड के पार्षद विनय सिंह तथा अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य अमित सिंह ने किया ध्वजारोहण

अयोध्या।15 अगस्त देश के 78 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर श्री निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज रामपुर सरधा अयोध्या के प्रधानाचार्य अमित सिंह सोनू ने विद्यालय में विद्यालय परिवार के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि एक दिन में आजादी नहीं मिली थी इसके लिए देश के असंख्य वीर बलिदानियों के त्याग और सतत प्रयास से हमारा देश स्वतंत्र हुआ। श्री सिंह ने कहा है हम लोगों को सदैव एक होकर रहना चाहिए तथा देश के प्रति समर्पित रहें ,बच्चे हमारे देश के भविष्य है । इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हर्षोल्लास से मनाया गया संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में स्वतन्त्रता दिवस

अयोध्या।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में झण्डा फहराकर एवं राष्ट्रगान के साथ हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या सुश्री ऋतु सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त देश-वासियों को वधाई प्रेषित करते हुये बोली कि भारत ने विश्व को सदैव मानवता, सत्य, अहिंसा, प्रजातन्त्र, गणतन्त्र, समानता, सहिष्णुता जैसे मूल्य और आदर्श प्रस्तुत कर अग्रणी रहा है। अतः हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान और देश के कानून का सम्मान करते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करें। महिलाओं और बच्चों के लिये एक सुरक्षित वातावरण बनाएं, सार्वजनिक वाह्नों में महिलाओं, बालिकाओं एवं बुजुर्गों से गरिमापूर्ण सम्मानजनक व्यावहार करें एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

आरटीओ प्रशासन द्वारा भारतीय ध्वज के डिजाइनकर्ता श्री पिंगली वैंकेया को नमन करते हुये तिरंगे के तीन रंग और अशोक चक्र की विचारधार वलिदान, शांति, समृद्धि, निरन्तरता और प्रगति का हम अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगभग समस्त सेवाएँ आनलाइन उपलब्ध है जिनके संबंध में जनता को जागरूक करें ताकि विभाग की उज्जवल छवि अंकित हो। मेक-इन-इण्डिया के अन्तर्गत स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन दें और अपने घर, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों आदि पर तिरंगा झण्डा संहिता नियमों के अनुसार फहराएँ और बाद में भी उसे उतारकर सम्मान से रखें।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या, श्री आर०पी० सिंह नें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।

जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया झंडा रोहण

अयोध्या।78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय पर झंडा रोहण कर शहीद उद्यान पहुँच कर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और सभी देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।

योध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल

अयोध्या।आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय गौरव के महापर्व के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सर्किट हाउस अयोध्या में ध्वजारोहण किया तथा ध्वज की सलामी ली। उन्होंने कहा कि ’’शत-शत नमन तिरंगे तुमको, तू है जान से प्यारा’’। आजादी का यह अमृत महोत्सव संपूर्ण भारतवर्ष के लिए शुभ हो, सुख-समृद्धि व उन्नति प्रदाता हो, ऐसी कामना है। यह सौभाग्यशाली दिन जिन स्वतंत्रता सेनानियों की तपस्या और बलिदान के कारण हमारे जीवन में आया है, उन सभी महात्माओं को कोटि कोटि नमन।

जय हिंद...जय भारत...भारत माता की जय। सर्किट हाउस अयोध्या में ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री श्री सिंह साकेत महाविद्यालय स्नातकोत्तर में पहुचे तथा वहां ध्वजारोहण तथा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद हिन्द फौज के सदस्य रहे स्वर्गीय अभय सिंह की धर्मपत्नी को अंगवस्त्र व पुष्प-माला पहना सम्मानित किया तथा परेड का निरीक्षण कर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

अयोध्या के सबसे बडा महाविद्यालय में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैं 78वें स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देशवासियों, प्रदेश वासियों व अयोध्या वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅ और उनसे आवाहन करना हूॅ व कामना करता हूॅ कि बडी कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है उसे अक्षुण्ण और देवकालीन बनाये जाने के लिए हम सबको उसी तरह से सचेत होकर देश के लिए योगदान दिया जाना चाहिए, यह मेरा सबसे बिन्ती व अनुरोध है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

78वें में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों संग खाकी ने बांटी स्वतंत्रता दिवस की खुशियां लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बच्चों को मिठाई बांट किया दुलार और प्यार।पुलिस का स्नेह देख बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान मिठाई और चॉकलेट पाकर बच्चे काफी प्रसन्नित और उत्साहित दिखे।

स्वतंत्रता दिवस पर इंस्पेक्टर देवेन्द्र पाण्डेय ने बजरंबली को किया सलूट

अयोध्या।अयोध्याधाम के थाना राम जन्मभूमि में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब थाना प्रभारी की कुर्सी पर अचानक बजरंगबली बैठ गए । तब थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने सलामी देकर कहा जय हिंद सर । यह अद्भुत घटना देख कर लोग रह गए भौचक्के । ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली अयोध्या के कोतवाल है और अयोध्याधाम की सुरक्षा वही करते है ऐसे में 76वें 15 अगस्त पर थाना राम जन्मभूमि में प्रगट होना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण अधिकारियो ने दिया जानकारी

अयोध्या : विभिन्न समाचार पत्रों एवं मीडिया पोर्टल्स में ग्राम माँझा जमथरा में स्थित भूमि के सम्बन्ध में कई प्रकार की सूचनाएं प्रकाशित हो रही हैं। जिससे जन-सामान्य में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट किया जाना आवश्यक है।

ग्राम माँझा जमथरा, राम की पैड़ी व श्री राम जन्मभूमि मंदिर के नजदीक स्थित है. इस क्षेत्र का अयोध्या महायोजना-2031 के अनुसार भू-उपयोग पार्क एवं खुला स्थल है।

इसका अभिप्राय यह है कि चौदहकोसी, पंचकोसी तथा बंधा मार्ग के मध्य स्थित ग्राम माँझा जमथरा के भू-भाग पर अयोध्या महायोजना-2031 के अनुसार पार्क, खेल का मैदान, खेल प्रशिक्षण केन्द्र, खेल परिसर, कारवां पार्क, पिकनिक स्पॉट आदि हेतु प्रस्तुत मानचित्र ही स्वीकृत किया जायेगा।

भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के अनुसार पार्क एवं खुले स्थल भू-उपयोग हेतु निर्धारित भू-आच्छादन- 2.5 प्रतिशत तथा एफ०ए०आर०- 0.025 के मानक लागू हैं। अतः यहाँ किसी प्रकार की अन्य व्यासायिक गतिविधि यथा मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल, टाउनशिप आदि के मानचित्र स्वीकृति नहीं किये जा सकते।

यह भी अवगत कराना है कि जनपद अयोध्या में ग्राम माँझा जमथरा में भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय (Museum of Indian Temple Architecture) की स्थापना प्रस्तावित है। उक्त संग्रहालय के निर्माण हेतु माँझा जमथरा की गाटा सं0-57 मि० में से नजूल भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित हुई है। संग्रहालय के निर्माण हेतु माँझा जमथरा की 55 एकड़ भूमि, जिसका स्वामित्व नजूल विभाग का है, के भू-उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है। उक्त जानकारी सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दी है।

विभाजन की विभीषिका पर लगाई गई प्रदर्शनी

अयोध्या।पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या में बुधवार को आजादी से पूर्व 14 अगस्त 1947 को जो देश का विभाजन हुआ था ।उसी " विभाजन की विभीषिका " के सम्बन्ध में एक चित्र प्रदर्शनी विद्यालय में लगाकर छात्र-छात्राओं को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव चतुवेर्दी ने छात्र-छात्राओं को देश के विभाजन से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराया। श्री चतुवेर्दी ने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के चलते आजादी से पूर्व अखंड भारत के दो टुकड़े हो गए । इसी विभाजन की विभीषिका के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा अपना घर बार छोड़कर के दूसरी जगह पर जाकर निर्वासित जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा था।

प्रदर्शनी में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाठक तथा राजकुमार ने संयुक्त रूप से विद्यालय के बच्चों को चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया। तथा इस घटना से अपने जीवन में प्रेरणा लेने को भी कहा प्रदर्शनी में विद्यालय के शिक्षक अनिल पांडे ,संदीप चक्रवर्ती, विनीत मिश्रा, राधेश्याम वर्मा ,सुनील दुबे ,रामाशंकर यादव ,सच्चिदानंद शुक्ला ,अरुण द्विवेदी ,सुनील वर्मा, अशोक मिश्रा , कृष्णानंद तिवारी, विजय श्रीवास्तव ,संदीप मिश्रा आदि शामिल रहे।