जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया झंडा रोहण

अयोध्या।78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय पर झंडा रोहण कर शहीद उद्यान पहुँच कर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और सभी देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।

योध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल

अयोध्या।आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय गौरव के महापर्व के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सर्किट हाउस अयोध्या में ध्वजारोहण किया तथा ध्वज की सलामी ली। उन्होंने कहा कि ’’शत-शत नमन तिरंगे तुमको, तू है जान से प्यारा’’। आजादी का यह अमृत महोत्सव संपूर्ण भारतवर्ष के लिए शुभ हो, सुख-समृद्धि व उन्नति प्रदाता हो, ऐसी कामना है। यह सौभाग्यशाली दिन जिन स्वतंत्रता सेनानियों की तपस्या और बलिदान के कारण हमारे जीवन में आया है, उन सभी महात्माओं को कोटि कोटि नमन।

जय हिंद...जय भारत...भारत माता की जय। सर्किट हाउस अयोध्या में ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री श्री सिंह साकेत महाविद्यालय स्नातकोत्तर में पहुचे तथा वहां ध्वजारोहण तथा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद हिन्द फौज के सदस्य रहे स्वर्गीय अभय सिंह की धर्मपत्नी को अंगवस्त्र व पुष्प-माला पहना सम्मानित किया तथा परेड का निरीक्षण कर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

अयोध्या के सबसे बडा महाविद्यालय में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैं 78वें स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देशवासियों, प्रदेश वासियों व अयोध्या वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅ और उनसे आवाहन करना हूॅ व कामना करता हूॅ कि बडी कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है उसे अक्षुण्ण और देवकालीन बनाये जाने के लिए हम सबको उसी तरह से सचेत होकर देश के लिए योगदान दिया जाना चाहिए, यह मेरा सबसे बिन्ती व अनुरोध है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

78वें में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों संग खाकी ने बांटी स्वतंत्रता दिवस की खुशियां लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बच्चों को मिठाई बांट किया दुलार और प्यार।पुलिस का स्नेह देख बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान मिठाई और चॉकलेट पाकर बच्चे काफी प्रसन्नित और उत्साहित दिखे।

स्वतंत्रता दिवस पर इंस्पेक्टर देवेन्द्र पाण्डेय ने बजरंबली को किया सलूट

अयोध्या।अयोध्याधाम के थाना राम जन्मभूमि में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब थाना प्रभारी की कुर्सी पर अचानक बजरंगबली बैठ गए । तब थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने सलामी देकर कहा जय हिंद सर । यह अद्भुत घटना देख कर लोग रह गए भौचक्के । ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली अयोध्या के कोतवाल है और अयोध्याधाम की सुरक्षा वही करते है ऐसे में 76वें 15 अगस्त पर थाना राम जन्मभूमि में प्रगट होना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण अधिकारियो ने दिया जानकारी

अयोध्या : विभिन्न समाचार पत्रों एवं मीडिया पोर्टल्स में ग्राम माँझा जमथरा में स्थित भूमि के सम्बन्ध में कई प्रकार की सूचनाएं प्रकाशित हो रही हैं। जिससे जन-सामान्य में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट किया जाना आवश्यक है।

ग्राम माँझा जमथरा, राम की पैड़ी व श्री राम जन्मभूमि मंदिर के नजदीक स्थित है. इस क्षेत्र का अयोध्या महायोजना-2031 के अनुसार भू-उपयोग पार्क एवं खुला स्थल है।

इसका अभिप्राय यह है कि चौदहकोसी, पंचकोसी तथा बंधा मार्ग के मध्य स्थित ग्राम माँझा जमथरा के भू-भाग पर अयोध्या महायोजना-2031 के अनुसार पार्क, खेल का मैदान, खेल प्रशिक्षण केन्द्र, खेल परिसर, कारवां पार्क, पिकनिक स्पॉट आदि हेतु प्रस्तुत मानचित्र ही स्वीकृत किया जायेगा।

भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के अनुसार पार्क एवं खुले स्थल भू-उपयोग हेतु निर्धारित भू-आच्छादन- 2.5 प्रतिशत तथा एफ०ए०आर०- 0.025 के मानक लागू हैं। अतः यहाँ किसी प्रकार की अन्य व्यासायिक गतिविधि यथा मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल, टाउनशिप आदि के मानचित्र स्वीकृति नहीं किये जा सकते।

यह भी अवगत कराना है कि जनपद अयोध्या में ग्राम माँझा जमथरा में भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय (Museum of Indian Temple Architecture) की स्थापना प्रस्तावित है। उक्त संग्रहालय के निर्माण हेतु माँझा जमथरा की गाटा सं0-57 मि० में से नजूल भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित हुई है। संग्रहालय के निर्माण हेतु माँझा जमथरा की 55 एकड़ भूमि, जिसका स्वामित्व नजूल विभाग का है, के भू-उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है। उक्त जानकारी सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दी है।

विभाजन की विभीषिका पर लगाई गई प्रदर्शनी

अयोध्या।पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या में बुधवार को आजादी से पूर्व 14 अगस्त 1947 को जो देश का विभाजन हुआ था ।उसी " विभाजन की विभीषिका " के सम्बन्ध में एक चित्र प्रदर्शनी विद्यालय में लगाकर छात्र-छात्राओं को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव चतुवेर्दी ने छात्र-छात्राओं को देश के विभाजन से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराया। श्री चतुवेर्दी ने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के चलते आजादी से पूर्व अखंड भारत के दो टुकड़े हो गए । इसी विभाजन की विभीषिका के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा अपना घर बार छोड़कर के दूसरी जगह पर जाकर निर्वासित जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा था।

प्रदर्शनी में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाठक तथा राजकुमार ने संयुक्त रूप से विद्यालय के बच्चों को चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया। तथा इस घटना से अपने जीवन में प्रेरणा लेने को भी कहा प्रदर्शनी में विद्यालय के शिक्षक अनिल पांडे ,संदीप चक्रवर्ती, विनीत मिश्रा, राधेश्याम वर्मा ,सुनील दुबे ,रामाशंकर यादव ,सच्चिदानंद शुक्ला ,अरुण द्विवेदी ,सुनील वर्मा, अशोक मिश्रा , कृष्णानंद तिवारी, विजय श्रीवास्तव ,संदीप मिश्रा आदि शामिल रहे।

भारत विभाजन देश के लिए सबसे अधिक कष्टदायक - कुलपति

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ?द्योगिक विश्वविद्यालय में विभाजन की विभीषिका दिवस पर के अवसर पर भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में विस्थापितों का योगदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा भारत देश विभिन्नताओं का देश होने के बाद भी एकता वाला देश है। भारत विभाजन का दौर देश के लोगों के लिए सबसे कष्ट वाला दौर था।

कुलपति ने कहा कि अनगिनत लोगों को अपना घर, जमीन सब कुछ छोड़ना पड़ा और अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रहना पड़ा। कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लूट-पाट और कत्लेआम की भयानक स्थिति ने देश को घेर लिया था। स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ा। अपर निदेशक प्रसार डा. आर. आर सिंह ने कहा कि वर्ष 1947 में विभाजन के कारण मानव जाति के इतिहास में सबसे विनाशकारी विस्थापनों में से एक देखा गया। इस विभाजन का सबसे अधिक देश जिस राज्य ने झेला वह पंजाब था।

इस मौके पर विवि के अजीत सिंह, अरुण, अभिषेक, आदित्य, निशा कुमारी एवं श्वेता ने भाषण प्रस्तुत किया। डॉ शशांक सिंह ने टेली फिल्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभाजन की परिस्थितियों से परिचित कराया । डॉ डी नियोगी के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जनपद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लगाई गई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी

अयोध्या। देश के बंटवारे के दौरान नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया, उनकी याद में आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में किया गया, जहां अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह के परिसर में विभाजन विभीषिका विषयक प्रदर्शनी का सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, आदि द्वारा अवलोकन किया गया तथा विभाजन विभीषिका पर आधारित एक लघु डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गयी।महापौर अयोध्या महंत गिरीपति त्रिपाठी अपने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास के काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचाया, जिसने सदियों से कायम सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एक सांस्कृतिक एकजुटता को पल भर में खण्डित कर दिया।

भारत विभाजन की इस त्रासद स्मृति के बारे में भविष्य के नवजवान पीढ़ियों को बताने और उसके दुष्परिणाम को संज्ञानित करने के लिए शासन द्वारा भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन देश के विभिन्न भागों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक घटनाओं का भी स्मरण रखना चाहिए, जिसे जो गलतियां पूर्व में हुई है और जिसकी पीड़ा हमारे पूर्वजों ने सही है वो आने वाली पीढ़ी को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में इतिहास को बहुत महत्व दिया जाता है इसी का ही यह निष्कर्ष है कि आज हमारे पड़ोसी देशों में विकास ना के बराबर है और हमारा भारत पूरे विश्व को धार्मिक आर्थिक ऐतिहासिक रूप में विकास कर रहा है और हमारे प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य वर्ष 2047 में भारत को विकसित भारत बनाने के लिए अग्रसर है। महापौर अयोध्या ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीद हुए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कल 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई जनपद व प्रदेश वासियों को दी गई।

नगर आयुक्त अयोध्या श्री संतोष कुमार शर्मा ने विभाजन विश्व का स्मृति दिवस पर आयोजित अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज का यह दिन हमारी एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए है प्रदर्शनी में विभाजन संबंधित चित्रण बहुत ही सूक्ष्मता स्टैण्डी के माध्यम से विभाजन प्रदर्शनी को जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में जो अच्छी और एक संदेश देने वाली तस्वीरों में चित्रण किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज ने कहा आज के दिन भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था। आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर यह बहुत बड़ी त्रासदी थी जिन्होंने अपनों को खोया है भारत को दो विभाजन में बांट दिया गया था। उन्होंने कहा विभाजन किसी भी चीज का उसे समस्या ही होती है हमें एकता संगठन सामाजिक आर्थिक धार्मिक रूप से साथ रहना चाहिए। जन-जन तक भारत-विभाजन की दु:खद स्मृतियों को पहुंचाने हेतु लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए।

विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस के अवसर पर सिंधु सेवा समिति के वेद प्रकाश राजपाल, मोहन मध्यान, जयप्रकाश क्षेत्रपाल, नरेंद्र क्षेत्रपाल व रामकृष्ण जी को शॉल उड़ाकर व पुष्प माला पहना कर जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंधु सेवा समिति के वेद प्रकाश राजपाल वह मोहन मध्यान ने विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस के अवसर पर परिजनों द्वारा बताई गई आपबीती घटना पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट सहित छात्र-छात्राएं वह अन्य श्रोतागण उपस्थित रहे।

विधायक ने किया गौशाला का लोकार्पण

सोहावल अयोध्या।ग्रामसभा देवराकोट में नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने खंड विकास अधिकारी भावना यादव की उपस्थिति में फीता काटकर किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज सिंह के पिता पूर्व प्रधान डॉक्टर विजय बहादुर सिंह ने किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेतों में विचरण करने वाले निराश्रित गोवंशों के सुरक्षित रखरखाव के लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी ग्राम पंचायत में गौ आश्रय स्थल के निर्माण का निर्देश देकर किसानों के ऊपर उपकार का कार्य किया है।

इसी के तहत देवरकोट गांव में गौशाला बनकर तैयार हो गई है। जिसमें गांव के अलावा आस-पड़ोस के गांव के किसी भी निराश्रित पशुओं को किसान पकड़कर गौशाला में लाकर संरक्षित कर सकते हैं। जिससे उनके खेतों का नुकसान ना हो। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, प्रगतिशील किसान संजीव सिंह, राजेश सिंह,गौतम पांडे, खंड विकास अधिकारी भावना यादव एडीओ मनोज कुमार तिवारी सेक्रेटरी अनिमेष त्रिपाठी व सुशील पांडे अनुराग सिंह, राजा सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत निकला तिरंगा यात्रा

अयोध्या ।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के बैनर तलेअखंड भारत संकल्प दिवस अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा झुनकीघाट से प्रारंभ होकर टेढ़ी बाजार, मणि पर्वत , हनुमानगढ़ी , राम जन्मभूमि , अशर्फी भवन होते हुए झुनकीघाट पहुँची l

इसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में और अखंड भारत फिर से अखंड भारत हो इसके लिए संकल्प लिया गया l आज के ही दिन देश का बंटवारा हुआ था इसको पुनः स्थापित करना l इसके लिए संकल्प करके यात्रा निकाली गई और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार समाप्त करें l

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पुरोहित दिलीप दास ने कहा कि बांग्ला देश में जो कुछ हो रहा है विहिप उसको बर्दास्त नहीँ करेगी l प्रधानमंत्री जी को इस प्रकरण पर विशेष ध्यान दें ताकि किसी भी देश में हिंदुओ के साथ कोई अप्रिय घटना न हो l इसके लिए उन्होंने सरकार से भी अनुरोध किया l इस यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पुरोहित दिलीप दास के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष छोटू पांडे हिंदू के प्रांत मंत्री स्वामी गया शरण अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संत प्रमुख वीरेंद्र दास आदि प्रमुख लोगों ने नेतृत्व किया l

रौजागांव चीनी मिल अधिकारियो ने दी जानकारी

अयोध्या।ग्राम धौरहरा में ( Dy C.C. )

संजय गुप्ता एवं ( D.C.O. ) हुदा सिद्दीक़ी व दिनेश सिंह ने मिल सुपरवाइजर गंगा धर दुबे द्वारा सर्वे प्रदर्शन के कार्य का औचक निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर किसानों से उनकी समस्या को सुना और

प्रजाति Colk -14201 की पैदा वार के विषय में जानकारी ली , और महोदय द्वारा 63 कालम के विषय में किसानों को उचित जानकारी दी गई व कट CLA वाले किसानों की खतौनी जमा करने के लिए बताया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरिकरन सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।