Sambhal

Aug 14 2024, 15:26

पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खाँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सम्भल। सपा के कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खाँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन मनाये जाने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सम्भल को देना था लेकिन पुलिस ने ज्ञापन देने बहजोई नही जाने दिया और सपा के कार्यकर्ताओं को पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर ही नज़रबंद कर दिया था उसके बाद कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यालय पर ही उपजिलाधिकारी सम्भल को सौपा।

राष्ट्रपति भारत गणराज्य विषय: उ0प्र0 के पूर्व कैबिनेट मंत्राी एवं पूर्व सांसद मौ0 आजम खाँ पर निराधार झूठे, मनगणन्त मुकदमे तथा फर्जी कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आपके संज्ञान में लाना है कि उ0प्र0 के पूर्व कैबिनेट मंत्राी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मौ0 आजम खाँ पर जनपद रामपुर उ0प्र0 के प्रशासन द्वारा लगभग 180 फर्जी, झूठे एवं निराधार मुकदमे लगाये गये हैं तथा द्वेष की भावना से प्रशासन एवं पुलिस की सांठ-गांठ व मिलीभगत में सरासर फर्जी एवं मनगणन्त मुकदमों में सजा दिलाई जा रही है। खेद का विषय है कि शासन एवं प्रशासन की यह द्वेषपूर्ण एवं बदले की कार्यवाही मौ0 आजम खाँ के पूरे परिवार के खिलाफ की गई हैं। मौ0 आजम खाँ की पत्नी सेवा निवृत्त प्रो0 तज़ईन फात्मा के विरूध भी इसी प्रकार के झूठे एवं फर्जी मुकदमे लगाये गये हैं प्रो0 तज़ईन फात्मा राज्य सभा सांसद एवं उ0प्र0 विधान सभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसी प्रकार मौ0 आजम खाँ के पुत्रा श्री अब्दुल्ला आजम खाँ जो कि जनपद रामपुर के स्वार टांडा विधान सभा क्षेत्रा से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं, उन पर भी फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम किये गये हैं।

मौ0 आजम खाँ एवं उनके परिवार के विरूध फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम करके पूरे परिवार को प्रताड़ित करने एवं निराधार व मनमानी कार्यवाही के जरिये सजा दिलाने क षड्यंत्रा में मण्डल एवं जनपद के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का षड्यंत्रा है जो कि मौ0 आजम खाँ की छवि एवं राजनीति को धूमिल करके नुकसान पहुँचाने के इरादे रखते हैं। मण्डल एवं जनपद के कुछ अधिकारियों के इसी द्वेषपूर्ण रवैये एवं साजिश के कारण मौ0 आजम खाँ दो सालों से अधिक समय की जेल की यातनाएं पूर्व में भुगत चुके हैंे तथा अभी भी लगभग ग्यारह महीने से जेल में हैं। प्रो0 तज़ईन फात्मा भी लगभग दो साल की यातना भुगत चुकी हैं एवं उनके पुत्रा अब्दुल्ला आजम खाँ दो साल की जेल की यातना पूर्व में भुगतने के बाद अभी भी लगभग ग्यारह महीने से जेल में है।

मौ0 आजम खाँ एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं जो कि रामपुर सदर विधान सभा क्षेत्रा से दस बार विधायक चुने जा चुके हैं। 1996 से 2002 तक राज्य सभा सदस्य रहे तथा 2019 में लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। मौ0 आजम खाँ 1989 से 1993 व 2003 एवं 2012 में उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्राी रहे हैं। मौ0 आजम खाँ ने अपनी राजनीतिक सेवाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्रा में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। कई माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के साथ रामपुर में मौ0 अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की है। लगभग 76 वर्षीय मा0 मौ0 आजम खाँ का सम्पूर्ण जीवन जन सेवा से जुड़ा रहा है तथा एक कर्मठ व ईमानदार राजनेता के रूप में उनकी पहचान रही है।

महामहिम आप इस देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं, आपसे हम निवेदन करते हैं कि देश के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मौ0 आजम खाँ के साथ होने वाले इस घोर अन्याय एवं फर्जी निराधार और झूठी कार्यवाहियों को संज्ञान में लेकर राजनीतिक एवं व्यक्तिगत द्वेष की भावना से मौ0 आजम खाँ पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें। भारत एक न्याय प्रिय देश है, आप भारत गणराज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं जो कि हर प्रकार की राजनीति में बहुत ऊपर है। हम आपसे न्याय की रक्षा एवं सुरक्षा की अपेक्षा करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन देने वालो में अकील खाँ जीशान जबर सिंह यादव राजेश यादव फैज़ान शाही नासिर असरार तस्लीम कबीर अंसारी रहीस प्रधान विरेश गुलाम मुस्तुफा संजीव गुप्ता अमरपाल यादव आलम साबिर राकेश अबुज़र मोनिस आरिफ खाँ शान बिलाल मौजूद रहे।

Sambhal

Aug 13 2024, 20:41

संभल उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली का किया आयोजन

सम्भल । असमोली थाना क्षेत्र के उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया उपकार जूनियर हाई स्कूल के सौजन्य से रैली स्कूल से शुरू होकर गरवारा खानपुर बंद रामनगर घूमते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हो गई रैली का शुभारंभ थाना प्रभारी असमोली हरीश कुमार व ग्राम प्रधान खानपुर बंद असमीन बेगम ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कराया बच्चों ने देशभक्ति नारे वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए देश के वीर शहीदों को याद किया यात्रा में स्कूल के प्रबंधक मुदस्सिर हुसैन व प्रधानाचार्य मंसूर अली उप प्रधानाचार्य मास्टर जसपाल मुकुट सिंह मासूम अली समस्त स्टाफ शामिल रहा।

Sambhal

Aug 13 2024, 20:39

किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभरती से नहीं ले रही

संभल, भारतीय किसान यूनियन असली की 1 सितंबर किसान महापंचायत जूनाबाई की तैयारी को लेकर संभल तहसील के ग्राम खगुपुरा के एड प्रेमपाल कुमार के आवास पर आयोजित कि गई । जिसमे जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों का धरना चलते हुए 6 माह से अधिक हो गए लेकिन किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभरती से नहीं ले रही है ।

जिसमें महापंचायत में किसानों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अभबान किया गया और राष्ट्रीय अभबान पर 15 अगस्त को तिरंगा रैली जिला मुख्यालय बहजोई पर जाएगी मुख्य रूप में दिलशाद भाई संजीव गांधी अर्जुन सिंह प्रेमपाल कुमार आदि रहे।

Sambhal

Aug 13 2024, 20:08

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) ने तहसील सदर पर भरी हुंकार

संभल। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) की किसान पंचायत ए डी एम कार्यालय परिसर ( सम्भल ) में कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोजित की गई । जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। पंचायत की अध्यक्षता मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक संभल एवं संचालन मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष ने किया। पंचायत में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने संबन्धित अधिकारियों को अवगत कराया ।

क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की सभी फसलें बर्बाद कर दी गई हैं । करोड़ो रुपये से बनी गौशालाओं में गोवंश को पकड़वाकर भिजवाया जाए । गोवंश के नाम पर अवैध उगाई चल रही है, संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा । एक बार अन्नदाता को कर्ज मुक्त किया जाए जब सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है तो किसानों का भी होना चाहिए ।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 10 लाख होनी चाहिए एवं क्रेडिट कार्ड का समय पर रिनुअल करने वाले किसानों के ब्याज की भरपाई सरकार द्वारा की जाए । अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के बनवाए जाएं । घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के करीब आधे से ज्यादा मीटर गलत गणना कर अधिक बल निकालकर उपभोक्ताओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके लिए अभियान चलाते हुए इनको तत्काल बदलवाया जाए ।

प्रदेश भर में किसानों की खतौनी में उनके हिस्से दर्ज कर नई खतौनी बनाई जा रही है । जिसमें राजस्व पोर्टल पर आधे से ज्यादा किसानों के नाम, पिता का नाम व हिस्सा गलत दर्ज हो गया है किसान उसको ठीक करने की बात लेखपाल से कहता है तो किसानों को उप जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा डालने की बात कही जाती है । इस तरह की त्रुटियों को प्रदेश भर में गांव-गांव लेखपालों को भेज कर अभियान चलाते हुए तत्काल रूप से सही कराया जाए।

कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कामेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष संभल, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष,मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक,

नकुल चौधरी जिला संगठन मंत्री, डॉ आजम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, सरजीत सिंह जिला प्रभारी, कुमरपाल यादव मीडिया प्रभारी, वरुण शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष, एड. ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार, सुरेंदर सिंह, सुखपाल गुर्जर, रामबहादुर, सेवक सैनी, नानक कश्यप, डॉ जिशान

प्रवेन्द्र यादव, मुनेश देवी आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Aug 13 2024, 20:03

समाज सेविका संगीता भार्गव ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

संभल/चंदौसी । मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सीता आश्रम रोड स्थित आर आर के स्कूल चंदौसी में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की जिला कोआॅर्डिनेटर श्रीमती संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर समाज सेविका संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ मुश्किल समय में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 182, 1098, 1072, आदि के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ मुश्किल समय में आत्म रक्षा कैसे करें इस बारे में भी टिप्स दिए। इस अवसर पर छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ अर्चना शर्मा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Sambhal

Aug 13 2024, 20:03

समाज सेविका संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया

सम्भल । बेटी बचो बेटी पङो के कायाकल्प मे ं चंदौसी में मंगलवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के पुरानी पैठ रोड स्थित राम प्यारी स्कूल चंदौसी में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की जिला कोआॅर्डिनेटर श्रीमती संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ मुश्किल समय में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 182, 1098, 1072, आदि के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ मुश्किल समय में आत्म रक्षा कैसे करें? इस बारे में भी टिप्स दिए।

इस अवसर पर छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ कृती तथा कनीका नेहा शिखा पूवी माला अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।मीनू कोकिला तराना मौजूद रही।

Sambhal

Aug 13 2024, 17:30

चंदौसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

जनपद संभल की चंदौसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा।

प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाता है इस अभियान के तहत आज जनपद संभल की चंदौसी में भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्य करता शामिल हुए।

इस विषय में जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष हर घर तिरंगा अभियान चलाती है उसी के उपलक्ष में आज जनपद संभल के चंदौसी में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

वही भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कि पूरे देश में राजनीतिक नहीं बल्कि एक ऐसा माहौल पैदा कर रही है की हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली निकाली जा रही है।

वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत माता के लिए काम करती है भारत माता की जय के लिए काम करती है।

Sambhal

Aug 13 2024, 15:49

संभल की आरपीएफ ने बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन से अज्ञात बच्ची को मृत अवस्था में किया बरामद

जनपद संभल की चंदौसी में आरपीएफ को सुबह सूचना मिली कि एक नाबालिग अज्ञात बच्ची ट्रेन में पड़ी हुई है सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ के कर्मी ट्रेन के उसे कोच में पहुंचे और उसे अज्ञात बच्ची को एंबुलेंस की सहायता से चंदौसी के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

इस इस विषय में जानकारी देते हुए संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी के डॉक्टर विपिन सागर ने बताया कि 8:30 बजे सूचना मिली की एक बच्ची को अस्पताल में लाया गया है जब उसका परीक्षण किया गया तो वह मृत अवस्था में थी।

Sambhal

Aug 13 2024, 15:47

संभल की नरौली नगर पंचायत में क्षतिग्रस्त नाले का निरीक्षण करने पहुंचे अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार को किया नोटिस जारी

जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत नरौली में निर्माणाधीन नाला क्षतिग्रस्त हो गया जब यह मामला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामकृष्ण वर्मा के संज्ञान में आया तो वह नाले का मौके पर मुआयना करने पहुंचे और ठेकेदार से जानकारी ली जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए अधिशासी अधिकारी ने बताया कि क्योंकि यह है नाला निर्माणाधीन है ठेकेदार ने 24 घंटों के भीतर ही साँचों को हटा दिया था ।

जिससे नाला मजबूत नहीं हो पाया था और क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है और नाले के फिर से निर्माण के लिए भी कहा है वही नगर पंचायत अध्यक्ष विट्टन मालिक ने कहा कि नाले के निर्माण स्थान से पहले पानी रोकने के लिए बंधा लगाया गया था लेकिन किसी शरारती तत्व ने वह बंधा हटा दिया जिससे पानी काफी तेज गति से आया और निर्माणाधीन नाला क्षतिग्रस्त हो गया।

इस मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है और नाले का फिर से निर्माण करने के लिए भी कहा गया है वही अपने ऊपर लग रहे आरोपों को नकारते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी धर्मों और जाति के सहयोग से जीते हैं और उनके यहां सभी लोगों का सम्मान किया जाता है।

Sambhal

Aug 12 2024, 20:41

जिला कोऑर्डिनेटर संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी

चंदौसी में आज दिन सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सीता आश्रम रोड स्थित आर आर के स्कूल चंदौसी में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की जिला कोऑर्डिनेटर संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ मुश्किल समय में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 182, 1098, 1072, आदि के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ मुश्किल समय में आत्म रक्षा कैसे करें? इस बारे में भी टिप्स दिए। इस अवसर पर छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ अर्चना शर्मा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।