नवादा :- कौवाकोल के दर्जनों गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने पैन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए सीओ को दिया आवेदन
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के ओखरिया पाली रामपुर बलुआ बिशनपुर तथा गुड़ीघाट गांव की हजारों एकड़ जमीन का मुख्य साधन रहे बघेल नदी से निकलने वाली पैन को इन गांवों के किसानों ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराए जाने की मांग प्रशासन से किया है।
इन गांवों के किसानों ने कौवाकोल सीओ एवं पुलिस प्रशासन को लगभग 10 दर्जन से अधिक किसानों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि यह पैन ओखरिया पाली रामपुर बलुआ बिशनपुर तथा गुड़ीघाट गांव सहित कई अन्य गांव का भी खेती पटवन का मुख्य जरिया व साधन है।

जिसे जोरावरडीह गांव में पैन को अवैध रूप से भार कर उस पर भवन का निर्माण कर दिया गया है। यहां तक की इस वर्ष जोरावरडीह गांव में पैन के ऊपर बांध लगा दिया गया है। जिसके कारण एक बूंद भी पानी इन गांव की तरफ नहीं आ पा रहा है।

पानी के अभाव में उपरोक्त इन सभी गांव में धान की रोपनी का कार्य पूरी तरह से बंद है। इन सभी गांव के किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन इस पर हस्तक्षेप नहीं करती है तो कभी भी अप्रिय घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नारदीगंज में अंचल अधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी के मौजूदगी में छात्र छात्राओं द्वारा निकला गया तिरंगा यात्रा
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया है। बता दे की नारदीगंज अंचल कार्यालय के पास से तिरंगा यात्रा आरंभ किया गया।
बता दे कि आज के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता नारदीगंज अंचल अधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में प्रखंड के कई विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल हुए जो अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाजार का भ्रमण कर लोगों को भाईचारा और आपसी प्रेम का संदेश दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- झारखंड की ओर से आ रहे रिनॉल्ट कार से रजौली समेकित जांच चौकी पर 114 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर भी हुआ गिरफ्तार।
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एसआई सन्नी कुमार एवं एएसआई पंचम लाल ने लग्जरी कार में रहे 114 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई सन्नी कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच किया जाता है।


जांच के क्रम में उत्पादवलों ने ट्रिबर रिनॉल्ट संख्या जेएच-02-बीके-4248 के बोनट एवं अन्य स्थानों पर बने तहखाने से कुल 114 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है। जब्त शराब में मैकडॉवेल के 375 एमएल के 105 बोतल एवं 750 एमएल के सिग्नेचर नामक विदेशी शराब के 9 बोतल है। शराब की कुल मात्रा 46 लीटर से अधिक है।


लग्जरी कार में रखे शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचक गांव निवासी सफीक अंसारी के पुत्र अब्दुल वहाब एवं रामपुर गांव निवासी गणेश शर्मा के पुत्र सोनू पाण्डेय के रूप में की गईं है।


उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


इस मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम, एएसआई धीरज लाल पंचम, उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की नई पहल।
नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की नई पहल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने पर्यावरण के संतुलन हेतु नवादा जिले के 10 सरकारी विद्यालय जिसमें लीगल लिटरेसी क्लब स्थित है, में पेड़ लगाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु आज उनके प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में वृक्षारोपण करने के संबंध में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने निर्देश दिया कि जिस जिस विद्यालय के परिसर या अहाते में खाली जमीन है उस पर छायादार एवं अन्य प्रकार के इमारती लकड़ियों वाले पौधे विद्यालय प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी जाए एवं उसके सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध के लिए विद्यालय के प्रधानाध्याकों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारीगण एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नवादा, कन्हाई इण्टर विद्यालय, नवादा, गॉंधी इण्टर विद्यालय, नवादा, प्रोजेक्ट बालिका इण्टर विद्यालय, नवादा, श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह इण्टर विद्यालय, नवादा, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, नवादा, सेठ सागरमल अग्रवाल महाविद्यालय, नवादा के प्राचार्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक राम अखिलेश पासवान, राकेश कुमार एवं अनित कुमार अनुसेवक स्थायी लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 33 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।
श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 12 अगस्त 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, महिला उत्पीड़न में 04, हत्या के प्रयास में 03, मद्य निषेध में 06 एवं अन्य गिरफ्तारी 17 कुल 33 गिरफ्तारियां हुई।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत 254.05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट निष्पादन की संख्या 206 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 23 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 490 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 87 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 02 एवं देशी कट्टा 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिलाधिकारी ने की अपील।
आज दिनांक 13.08.2024 को श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अन्तर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक तक संपन्न की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से नई पीढ़ी के साथ-साथ देश के सभी लोगों में देश के प्रति और राष्ट्रीय घ्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 के अवसर पर लोग अपने घरों पर, कार्यालयों में तिरंगा फहरायें एवं तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया एकाउंटस एवं www.Harghartiranga.com वेबसाईट पर अवश्य अपलोड करें। भगत सिंह चौक पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शाहिद भगत सिंह की मूर्ति पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ में अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

तिरंगा यात्रा के अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गॉधी इंटर विद्यालय नवादा के छात्र उपस्थित हुए साथ ही जिला क्रिकेट संघ के सभी सदस्य एवं खिलाड़ी, जिला एथेलेटिक एशोसिएशन के सभी खिलाड़ी, जिला हैंडबॉल के खिलाड़ी एवं गॉधी इंटर विद्यालय नवादा के स्कॉट एवं गाइड के छात्र सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने नवादावासियों से अपील किया है कि नवादा जिले के सभी नागरिकों/सभी संस्थानों, सभी संगठनों से अपील किया कि सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में अवश्य भाग लें तथा तिरंगे यात्रा में सम्मिलित हों।

इस अवसर पर आप अपने घरों/कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कला एवं सांस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का हुआ आयोजन।
आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक नवादा द्वारा नगर भवन, नवादा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
संबोधन में जिला पदाधिकारी ने यह सन्देश दिया कि आज विभाजन विभीषिका का दिन है। यह ऐतिहासिक दृष्टिकोण से हमारे आजादी के दिन जो विभाजित हुए थे उसको याद करने का दिन है साथ में जो बलिदान समर्पण, बलिदान जो हमारे सूरवीरों ने किया था उनको नमन करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि 1947 का देश विभाजन दुर्भाग्यपूर्ण एक जमीनी सच्चाई है, यह हमारा इतिहास है और हमे उसपर नजर डालकर अपने भविष्य को तय करना है। हम सतत् इस ओर प्रयत्नशील रहे कि हमारा देश आर्थिक सामाजिक एवं हर तरह से अग्रसर एवं मजबूत बने। आज जिला पदाधिकारी के द्वारा वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया।
मंचासीन पदाधिकारियों में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ माननीय विधायिका श्रीमती विभा देवी, अध्यक्षा जिला परिषद, अध्यक्षा नगर परिषद नवादा, हिसुआ, उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, एसडीसी बैंकिंग, सर्किल हेड पीएनबी, एलडीएम, डी.डी.एम नाबार्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक डी.बी.जी.बी, निदेशक आरसेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष डॉ0 विमल प्रसाद सिंह आदि उपथिस्त थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- धू-धू कर जल गयी सड़क किनारे खड़ी बाइक, मचा हड़कंप, जलकर हुई खाक। नवादा नगर के सबसे व्यस्ततम बाजार छाय रोड स्थित रेलवे गुमटी के पास।
धू-धू कर जल गयी सड़क किनारे खड़ी बाइक, मचा हड़कंप, जलकर हुई खाक। नवादा नगर के सबसे व्यस्ततम बाजार छाय रोड स्थित रेलवे गुमटी के पास अचानक एक बाइक में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने बाइक को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

तुरंत स्थानीय लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बाइक धू-धू कर स्वाहा हो गयी। अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा/हिसुआ :- दहेज में नहीं मिली कार तो दहेज लोभी ससुराल वालों ने 4 महीने की गर्भवती बहू की कर दी हत्या, सभी आरोपी फरार।
नवादा जिले के हिसुआ नगर पंचायत की बेटी को उसके दहेज लोभी ससुरालवालों ने महज एक कार की खातिर गला घोंटकर हत्या कर दिया ,जबकि नवविवाहिता 04 माह की गर्भवती थी। घटना मृतका के ससुराल डेल्हा थानाक्षेत्र के खरखुरा रोड मुहल्ले में घटी है।
मृतका की मां नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह मुहल्ला निवासी प्रियंका वर्मा एवं पिता प्रभुचरण कुमार न्याय के लिए अधिकारियों की दरवाजे खटखटा रही है। नवविवाहित मृतका कृति कुमारी की मां प्रियंका वर्मा ने डेल्हा थाना में 06 अगस्त को कांड संख्या 193/24 दर्ज कराकर दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें मृतका के पति मोहित कुमार एवं ससुर मनोज कुमार तथा सास सुनीता देवी को अभियुक्त बनाया है।
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को मैं अपनी बेटी कृति कुमारी को मोहित कुमार के साथ गया में धूमधाम से शादी किया था। उस समय शादी में 15 लाख रुपए नगद और 100 ग्राम सोने की जेवरात समेत अन्य समान दहेज में दिया। इस शादी में कुल 32 लाख रुपए खर्च किया लेकिन ससुराल वाले दहेज लोभी थे और शादी के एक माह बाद हीं एक कार की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने कहा कि मृतका के पति मोहित कुमार का दूसरी लड़की से अफेयर था, जिसका पता मृतका कृति कुमारी को पता चल गया था।
उन्होंने ससुराल में सास -ससुर से इस बात को लेकर चर्चा किया तो सभी लोगो द्वारा मिलकर मारपीट किया जाने लगा। उन्होंने कहा मेरी बेटी 04 माह की गर्भवती थी । उसको आखिरकार पति एवं सास -ससुर ने मिलकर 06 अगस्त को हत्या कर दिया और कमरे में पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार है। स्थानीय थाना द्वारा एक सप्ताह बीत जाने पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया, जिस कारण मृतका के मायके वाले न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना राशि गबन मामले में 6 पर पंचायत सचिव ने दर्ज करायी प्राथमिकी।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पंचायत के तीन वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 और 10 के अध्यक्ष और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना राशि गबन से जुड़ा है।
आलाधिकारियों के निर्देश पर पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पंचायत सचिव के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 267/ 24 दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की जा रही है। दर्ज प्राथमिकी में पंचायत सचिव ने कहा है कि वार्ड 1, 2 और 10 के वार्ड क्रियान्वन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की राशि गबन करने के संबंध में परिवाद पत्र प्राप्त हुआ था।

इसके आलोक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने जांच की थी, जिसके बाद बीपीआरओ ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया। उन्होंने वार्ड संख्या 1 में 18 लाख 76 हजार 94 रुपये, वार्ड 2 में 2 लाख 1609 रुपये और वार्ड 10 में 15 लाख 78 हजार 424 रुपये गबन होने की प्रतिवेदन समर्पित किया है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

वार्ड 1 के अध्यक्ष नारदीगंज प्रखंड के चिरैया गांव निवासी मोगिया देवी और सचिव जानकी विगहा के राहुल कुमार, वार्ड 2 के अध्यक्ष गोतरायन गांव निवासी वासुदेव मांझी व सचिव मुकेश कुमार और वार्ड 10 के अध्यक्ष ननौरा गांव निवासी शांति देवी और सचिव परशुराम रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !