नवादा :- हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिलाधिकारी ने की अपील।
आज दिनांक 13.08.2024 को श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अन्तर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक तक संपन्न की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से नई पीढ़ी के साथ-साथ देश के सभी लोगों में देश के प्रति और राष्ट्रीय घ्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 के अवसर पर लोग अपने घरों पर, कार्यालयों में तिरंगा फहरायें एवं तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया एकाउंटस एवं www.Harghartiranga.com वेबसाईट पर अवश्य अपलोड करें। भगत सिंह चौक पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शाहिद भगत सिंह की मूर्ति पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ में अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

तिरंगा यात्रा के अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गॉधी इंटर विद्यालय नवादा के छात्र उपस्थित हुए साथ ही जिला क्रिकेट संघ के सभी सदस्य एवं खिलाड़ी, जिला एथेलेटिक एशोसिएशन के सभी खिलाड़ी, जिला हैंडबॉल के खिलाड़ी एवं गॉधी इंटर विद्यालय नवादा के स्कॉट एवं गाइड के छात्र सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने नवादावासियों से अपील किया है कि नवादा जिले के सभी नागरिकों/सभी संस्थानों, सभी संगठनों से अपील किया कि सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में अवश्य भाग लें तथा तिरंगे यात्रा में सम्मिलित हों।

इस अवसर पर आप अपने घरों/कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कला एवं सांस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का हुआ आयोजन।
आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक नवादा द्वारा नगर भवन, नवादा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
संबोधन में जिला पदाधिकारी ने यह सन्देश दिया कि आज विभाजन विभीषिका का दिन है। यह ऐतिहासिक दृष्टिकोण से हमारे आजादी के दिन जो विभाजित हुए थे उसको याद करने का दिन है साथ में जो बलिदान समर्पण, बलिदान जो हमारे सूरवीरों ने किया था उनको नमन करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि 1947 का देश विभाजन दुर्भाग्यपूर्ण एक जमीनी सच्चाई है, यह हमारा इतिहास है और हमे उसपर नजर डालकर अपने भविष्य को तय करना है। हम सतत् इस ओर प्रयत्नशील रहे कि हमारा देश आर्थिक सामाजिक एवं हर तरह से अग्रसर एवं मजबूत बने। आज जिला पदाधिकारी के द्वारा वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया।
मंचासीन पदाधिकारियों में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ माननीय विधायिका श्रीमती विभा देवी, अध्यक्षा जिला परिषद, अध्यक्षा नगर परिषद नवादा, हिसुआ, उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, एसडीसी बैंकिंग, सर्किल हेड पीएनबी, एलडीएम, डी.डी.एम नाबार्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक डी.बी.जी.बी, निदेशक आरसेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष डॉ0 विमल प्रसाद सिंह आदि उपथिस्त थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- धू-धू कर जल गयी सड़क किनारे खड़ी बाइक, मचा हड़कंप, जलकर हुई खाक। नवादा नगर के सबसे व्यस्ततम बाजार छाय रोड स्थित रेलवे गुमटी के पास।
धू-धू कर जल गयी सड़क किनारे खड़ी बाइक, मचा हड़कंप, जलकर हुई खाक। नवादा नगर के सबसे व्यस्ततम बाजार छाय रोड स्थित रेलवे गुमटी के पास अचानक एक बाइक में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने बाइक को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

तुरंत स्थानीय लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बाइक धू-धू कर स्वाहा हो गयी। अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा/हिसुआ :- दहेज में नहीं मिली कार तो दहेज लोभी ससुराल वालों ने 4 महीने की गर्भवती बहू की कर दी हत्या, सभी आरोपी फरार।
नवादा जिले के हिसुआ नगर पंचायत की बेटी को उसके दहेज लोभी ससुरालवालों ने महज एक कार की खातिर गला घोंटकर हत्या कर दिया ,जबकि नवविवाहिता 04 माह की गर्भवती थी। घटना मृतका के ससुराल डेल्हा थानाक्षेत्र के खरखुरा रोड मुहल्ले में घटी है।
मृतका की मां नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह मुहल्ला निवासी प्रियंका वर्मा एवं पिता प्रभुचरण कुमार न्याय के लिए अधिकारियों की दरवाजे खटखटा रही है। नवविवाहित मृतका कृति कुमारी की मां प्रियंका वर्मा ने डेल्हा थाना में 06 अगस्त को कांड संख्या 193/24 दर्ज कराकर दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें मृतका के पति मोहित कुमार एवं ससुर मनोज कुमार तथा सास सुनीता देवी को अभियुक्त बनाया है।
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को मैं अपनी बेटी कृति कुमारी को मोहित कुमार के साथ गया में धूमधाम से शादी किया था। उस समय शादी में 15 लाख रुपए नगद और 100 ग्राम सोने की जेवरात समेत अन्य समान दहेज में दिया। इस शादी में कुल 32 लाख रुपए खर्च किया लेकिन ससुराल वाले दहेज लोभी थे और शादी के एक माह बाद हीं एक कार की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने कहा कि मृतका के पति मोहित कुमार का दूसरी लड़की से अफेयर था, जिसका पता मृतका कृति कुमारी को पता चल गया था।
उन्होंने ससुराल में सास -ससुर से इस बात को लेकर चर्चा किया तो सभी लोगो द्वारा मिलकर मारपीट किया जाने लगा। उन्होंने कहा मेरी बेटी 04 माह की गर्भवती थी । उसको आखिरकार पति एवं सास -ससुर ने मिलकर 06 अगस्त को हत्या कर दिया और कमरे में पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार है। स्थानीय थाना द्वारा एक सप्ताह बीत जाने पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया, जिस कारण मृतका के मायके वाले न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना राशि गबन मामले में 6 पर पंचायत सचिव ने दर्ज करायी प्राथमिकी।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पंचायत के तीन वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 और 10 के अध्यक्ष और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना राशि गबन से जुड़ा है।
आलाधिकारियों के निर्देश पर पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पंचायत सचिव के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 267/ 24 दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की जा रही है। दर्ज प्राथमिकी में पंचायत सचिव ने कहा है कि वार्ड 1, 2 और 10 के वार्ड क्रियान्वन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की राशि गबन करने के संबंध में परिवाद पत्र प्राप्त हुआ था।

इसके आलोक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने जांच की थी, जिसके बाद बीपीआरओ ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया। उन्होंने वार्ड संख्या 1 में 18 लाख 76 हजार 94 रुपये, वार्ड 2 में 2 लाख 1609 रुपये और वार्ड 10 में 15 लाख 78 हजार 424 रुपये गबन होने की प्रतिवेदन समर्पित किया है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

वार्ड 1 के अध्यक्ष नारदीगंज प्रखंड के चिरैया गांव निवासी मोगिया देवी और सचिव जानकी विगहा के राहुल कुमार, वार्ड 2 के अध्यक्ष गोतरायन गांव निवासी वासुदेव मांझी व सचिव मुकेश कुमार और वार्ड 10 के अध्यक्ष ननौरा गांव निवासी शांति देवी और सचिव परशुराम रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- धनार्जन नदी में बाढ़ का पानी आने से क्षेत्र के करीब 35 गांव का आवामन बाधीत ।
धनार्जन नदी में बाढ़ का पानी आने से क्षेत्र के करीब 35 गांव का आवामन बाधीत । नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड रजौली पूर्वी पंचायत समेत 35 गांवों की बड़ी आवादी के लोग आवागमन की समस्या से परेशान है।
कारण धनार्जय नदी में बाढ़ का पानी का आना। 35 गावों से होकर गुजरने वाली मार्ग जो डीह रजौली से धनार्जय नदी होकर गुजरती हैं बरसात के दिनों में बहुत सारी समस्या होती हैं। इस मार्ग में धनार्जय नदी पर पुल निर्माण अति आवश्यक है।
पुल के समस्याओं के निदान हेतु स्थानीय सभी लोकप्रिय नेताओं से जनता गुहार लगाई परंतु सिर्फ सांत्वना और उम्मीद दिला कर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित आम जनता, गरीब, किसान, विद्यार्थी, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं अन्य सभी डेली आवागमन करने वाले लोग आवागमन की समस्या से परेशान हैं।
लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर जी ने रजौली वासियों को उम्मीद दिलाया था कि लोकसभा चुनाव जीतते ही धनार्जय नदी पर पुल निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। ऐसे में अब भी लोग आशान्वित हैं। उम्मीद है वे अपने वायदा नुसार पुल निर्माण को प्राथमिकता देंगे।
दूसरी ओर नेशनल हाईवे 20 पर पथ किनारे बसे अंधरवारी महादलित टोला में जलजमाव होने से कई घरों में बर्षा का पानी भरने से लोग परेशान हैं। टोलावासियों को बीमारी की संभावना सताने लगी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :-जीवंत श्रवण सिंह के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा 14 को,एमएलसी अशोक यादव व जिप अध्यक्ष पुष्पा देवी पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे।
नवादा जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान में वारिसलीगंज पूर्व से जिला पार्षद गीता देवी के दिवंगत पति श्रवण सिंह के सम्मान में 14 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। वारिसलीगंज स्थित जिला परिषद डाकबंगला में यह आयोजन किया जाना है।
स्थानीय भाजपा विधायक अरूणा देवी के प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रवण सिंह का असमय निधन समाज व इलाके के लिए बड़ी क्षति है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। दाेपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। बता दें कि 10 अगस्त को श्रवण सिंह का असामयिक निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। 11 अगस्त को बाढ़ में गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
जिसमें विधान पार्षद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। लोग बताते हैं कि वे कभी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं रहे थे। अचानक से उनका चला जाना सहसा किसी के लिए स्वीकार योग्य नहीं रहा। लेकिन, सत्य तो यही है कि उनकी अंतिम विदाई हो चुकी है। उनके चाहने वाले लोग अब भी सदमे में हैं। इस बीच, पीड़ित परिवार से मिलने और सांत्वना देने का सिलसिला जारी है। नवादा एमएलसी अशोक यादव उनके गांव कोचगांव पहुंचे। उनके आवास पर जाकर पत्नी जिला पार्षद गीता देवी जी से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई।

दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने उनकी पूण्य स्मृतियाें को याद करते हुए कहा कि श्रवण जी एक सच्चे समाजसेवी और निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी थे। क्षेत्र के लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। वे हम सबों के दिलों में सदैव मौजूद रहेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय यादव, बाल्मीकि यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेस आंदोलन कर बिहार को दिलायेगी विषेष राज्य का दर्जा :अरविंद।
नवादा :- कांग्रेस आंदोलन कर बिहार को दिलायेगी विषेष राज्य का दर्जा :अरविंद,भाजपा व जदयू के ढुलमुल नीति के खिलाफ किया जायेगा धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष,बिहार की बदहाली व विषेष राज्य का दर्जा को लेकर किया प्रेसवार्ता ।
कांग्रेस बिहार की बदहाली व बिहार को विषेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी। विशेष राज्य का दर्जा को लेकर भाजपा और जदयू के ढुलमूल नीति अब नहीं चलेगी। उक्त बातें जिला कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन प्रभारी अरविंद शर्मा तथा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली को दूर करने तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कैबिनेट में बिहार के कई मंत्री शामिल हैं, बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में कोई पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब नीतीष कुमार महागठंधन के साथ सरकार में थे, तब उनका विषेष राज्य का दर्जा श्लोगन बन गया था, लेकिन अब इस बिन्दु पर कोई आवाज नहीं उठाया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि बंगला देश के मुद्दे पर जब भारत सरकार खामोष है तो विपक्ष में बैैठे हमारे नेता राहुल गांधी ने साथ देने का आवाज उठा चुके हैं। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बिहार की बदहाली और विषेष राज्य की दर्जा मुद्दे पर कांग्रेस प्रखंड स्तरीय धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 13-14 अगस्त को प्रखंड स्तर पर धरना दिया जायगा। इसके बाद जिला स्तर पर भी धरना दिया जायगा। इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रकोष्ठ पदाधिकारी तथा बहुत सारे कांग्रेसी सदस्य उपस्थित रहे।

मौके पर पार्टी के वरीय बंगाली पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आभा देवी, मनीष कुमार, श्याम सुन्दर कुशवाहा, सकलदेव सिंह, गोरेलाल सिंह, अंजनी कुमार, सुचित कुमार, एजाज अली मुन्ना, रामाशीष कुमार, फखरूदीन अहमद, मुकेश कुमार, जागेश्वर पासवान, रुकुन उद्दीन, अरविन्द वारसी, द्रोण कुमार, सत्येन्द्र कुमार, राकेश कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, संजीत सुनार, अब्दुल्ला आजमी तथा कारू सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला पुलिस की नई पहल, कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
नवादा पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। निबंध लेखन का शीर्षक है "नए आपराधिक कानून 2023 के प्रभाव" बता दें कि निबंध की सीमा 300 शब्दों में होनी चाहिए।
निबंध हिंदी और अंग्रेजी किसी भी भाषा में हो सकती है। निबंध को भेजने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 को संध्या 6:00 बजे तक है। निबंध से पहले अपना नाम, पिता का नाम और पूरा पता, मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। निबंध की फोटो क्वालिटी अच्छी रहे ताकि उसका आकलन किया जा सके। फोटो क्वालिटी सही नहीं रहने पर आकलन नहीं किया जाएगा।

प्रतिभागी निबंध लिखकर नवादा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल gmail ट्विटर -x.com/nawadapolice इंस्टाग्राम -instagram.com/nawada_police फेसबुक -facebook.com/profile.phd?id पर भेज सकते हैं।

विजेता की घोषणा 14 अगस्त 2024 को नवादा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से किया जाएगा। विजेता तीन प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- प्रशासन की मिलीभगत से समेकित जांच केन्द्र पर जारी है इंट्री माफिया का खेल, सरकारी राजस्व की हो रही करोड़ों की क्षति।
नवादा जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली समेकित जांच केन्द्र पर प्रशासन की मिलीभगत से इंट्री माफिया का खेल जारी है। पर्दे के पीछे चल रहे इस खेल से सरकारी राजस्व की व्यापक पैमाने पर क्षति हो रही है।
इसका ताजा जीता जागता उदाहरण खनन विभाग द्वारा छापामारी में जप्त पत्थर लदा वाहन व पांच इंट्री माफियाओं की गिरफ्तारी है। गिरफ्तार सभी पांचों आरोपी तो सिर्फ मोहरे हैं डान तो कोई और है। वैसे इन्हें निर्दोष भी नहीं कहा जा सकता। बावजूद बड़ी मछली अब भी गिरफ्त से बाहर है। ऐसी भी बात नहीं है कि खेल में सिर्फ स्थानीय लोग शामिल हैं।

नवादा से लेकर बिहारशरीफ तक इनका जाल फैला है। सूत्रों के अनुसार वाहन को पार कराने के एवज में प्रति वाहन 200 रुपये व फर्जी कागजात के एवज में प्रति वाहन 25 हजार रुपये की वसूली माफियाओं द्वारा की जाती। वाहनों में लोहा, कोयला से लेकर गिट्टी लदा ट्रक शामिल है। इनमें से स्थानीय प्रशासन की हिस्सेदारी मामूली यानी लगभग 50 हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाता है।

सूत्रों के अनुसार चंद रुपये की लालच स्थानीय प्रशासन सरकारी राजस्व की करोड़ों की क्षति करवा रही है। दूसरी ओर माफियाओं की संपत्ति में दिन दूनी रात चौगुनी का इजाफा हो रहा है। ऐसी भी बात नहीं कि बड़ी मछली की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है, है! लेकिन चंद रुपये की लालच में अपने कर्तव्य से विमुख हो रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार रजौली चितरकोली के मुन्ना यादव जो खुद 14 हाइवा के साथ रजौली व गया में आलिशान भवनों के स्वामी हैं के साथ ही रजौली अमांवा के टुन्ना कुमार नवादा मोगलाखार के मो. गोल्डन व बिहारशरीफ के सुबोध उर्फ टाइगर का नाम शामिल है। वैसे मैं इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन रजौली के चौक चौराहों इन नामों की चर्चा आम है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !