समाज सेविका संगीता भार्गव ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

संभल/चंदौसी । मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सीता आश्रम रोड स्थित आर आर के स्कूल चंदौसी में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की जिला कोआॅर्डिनेटर श्रीमती संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर समाज सेविका संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ मुश्किल समय में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 182, 1098, 1072, आदि के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ मुश्किल समय में आत्म रक्षा कैसे करें इस बारे में भी टिप्स दिए। इस अवसर पर छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ अर्चना शर्मा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

समाज सेविका संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया

सम्भल । बेटी बचो बेटी पङो के कायाकल्प मे ं चंदौसी में मंगलवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के पुरानी पैठ रोड स्थित राम प्यारी स्कूल चंदौसी में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की जिला कोआॅर्डिनेटर श्रीमती संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ मुश्किल समय में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 182, 1098, 1072, आदि के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ मुश्किल समय में आत्म रक्षा कैसे करें? इस बारे में भी टिप्स दिए।

इस अवसर पर छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ कृती तथा कनीका नेहा शिखा पूवी माला अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।मीनू कोकिला तराना मौजूद रही।

चंदौसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

जनपद संभल की चंदौसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा।

प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाता है इस अभियान के तहत आज जनपद संभल की चंदौसी में भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्य करता शामिल हुए।

इस विषय में जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष हर घर तिरंगा अभियान चलाती है उसी के उपलक्ष में आज जनपद संभल के चंदौसी में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

वही भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कि पूरे देश में राजनीतिक नहीं बल्कि एक ऐसा माहौल पैदा कर रही है की हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली निकाली जा रही है।

वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत माता के लिए काम करती है भारत माता की जय के लिए काम करती है।

संभल की आरपीएफ ने बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन से अज्ञात बच्ची को मृत अवस्था में किया बरामद

जनपद संभल की चंदौसी में आरपीएफ को सुबह सूचना मिली कि एक नाबालिग अज्ञात बच्ची ट्रेन में पड़ी हुई है सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ के कर्मी ट्रेन के उसे कोच में पहुंचे और उसे अज्ञात बच्ची को एंबुलेंस की सहायता से चंदौसी के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

इस इस विषय में जानकारी देते हुए संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी के डॉक्टर विपिन सागर ने बताया कि 8:30 बजे सूचना मिली की एक बच्ची को अस्पताल में लाया गया है जब उसका परीक्षण किया गया तो वह मृत अवस्था में थी।

संभल की नरौली नगर पंचायत में क्षतिग्रस्त नाले का निरीक्षण करने पहुंचे अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार को किया नोटिस जारी

जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत नरौली में निर्माणाधीन नाला क्षतिग्रस्त हो गया जब यह मामला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामकृष्ण वर्मा के संज्ञान में आया तो वह नाले का मौके पर मुआयना करने पहुंचे और ठेकेदार से जानकारी ली जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए अधिशासी अधिकारी ने बताया कि क्योंकि यह है नाला निर्माणाधीन है ठेकेदार ने 24 घंटों के भीतर ही साँचों को हटा दिया था ।

जिससे नाला मजबूत नहीं हो पाया था और क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है और नाले के फिर से निर्माण के लिए भी कहा है वही नगर पंचायत अध्यक्ष विट्टन मालिक ने कहा कि नाले के निर्माण स्थान से पहले पानी रोकने के लिए बंधा लगाया गया था लेकिन किसी शरारती तत्व ने वह बंधा हटा दिया जिससे पानी काफी तेज गति से आया और निर्माणाधीन नाला क्षतिग्रस्त हो गया।

इस मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है और नाले का फिर से निर्माण करने के लिए भी कहा गया है वही अपने ऊपर लग रहे आरोपों को नकारते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी धर्मों और जाति के सहयोग से जीते हैं और उनके यहां सभी लोगों का सम्मान किया जाता है।

जिला कोऑर्डिनेटर संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी

चंदौसी में आज दिन सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सीता आश्रम रोड स्थित आर आर के स्कूल चंदौसी में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की जिला कोऑर्डिनेटर संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ मुश्किल समय में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 182, 1098, 1072, आदि के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ मुश्किल समय में आत्म रक्षा कैसे करें? इस बारे में भी टिप्स दिए। इस अवसर पर छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ अर्चना शर्मा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

संभल व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेगा व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान: अनिल कुमार

संभल: व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मासिक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम स्थानिय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया नगर के पन्जू सराय गुड्डू प्लाईवुड पर देर शाम व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया साथ ही सम्मान समारोह मे उत्कृष कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार जैन रहे। उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी कासिम ने की तथा संचालन जिला चैयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने किया। बोलते हुए डा0 अनिल कुमार जैन ने कहा कि संगठन निरंतर आगे बढ़कर मजबूती हासिल कर रहा है प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। जिला चैयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि हम व्यापारी समाज के लिए सक्रिय रहकर कार्य करते रहेंगे। जिला अध्यक्ष हाजी कासिम ने कहा कि संगठन का एक एक पदाधिकारी हमारे हुए अनमोल है। संगठन मंत्री नबील अहमद ने कहा कि लगातार संगठन के द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनिय हैं। जिला महामंत्री शोभित गुप्ता ने कहा कि संगठन को ओर मजबूत करने के लिए कोशिश की जाएगी।

बैठक मे पूर्व के कार्यो की समीक्षा एवं लेखाजोखा रखते हुए चर्चा हुई। डा0 अजीज उल्ला खां ने विचार रखते हुए कहा कि हमारा संगठन हमेशा एकता की मिसाल रहा है जिस सक्रियता से मुद्दो को उठाकर समाधान कराता है वह सराहनिय है। ग्रीन कोरिडॉर कार्य मे वृक्षा रोपण करने वाले जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी फरजन्द अली वारसी को शील्ड एवं सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बैठक मे हार्षित शर्मा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नामित किया गया जबकि मो0 फाईक रजा को युवा जिला मंत्री एवं शकील अहमद तथा दीपक गुप्ता को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मो कासिम महामंत्री शोभित गुप्ता हाजी बब्बू जसपाल सिंह हर्षित शर्मा विनय चन्द्रा मो0 मेहरान सय्यद जमीलुरर्हमान डॉ0 अजीज उल्ला खां मो0 काशिफ मयंक गुप्ता अमूल्या भारद्वाज रजत रेवड़ी शकील अहमद शौरभ गुप्ता फहद केसर नबील अहमद शोभित गुप्ता मुजीबुरर्हमान सुबहान खान सौरभ श्रीमाली रामकिशन ठकराल अंकित गुप्ता कमाज राजा बासित अली दीपक गुप्ता डॉ अमित कुमार आदि रहे।

संभल, जिला संघर्ष समिति द्वारा किया गया तिरंगे झण्डे वितरण

सम्भल। सोमवार को नगर के शंकर कालेज चौराहे पर मानव विकास जन सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पहले चौराहे पर राहगीरों ऑटो रिक्शा चालकों व दोपहिया वाहनों पर समिति कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगे झण्डे को लगाया व वितरण किया गया।

इस मौके पर डॉ नाज़िम, चो रविराज चाहल एड मा सफदर अल्वी कमांडर अली यासीन अंसारी मोहसिन अली महावीर सिंह अमित गौतम आदि मौजूद रहे।

संभल, केमिस्ट एसोसिएशन ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

संभल।केमिस्ट एसोसिएशन ने सरायतरीन के बी डी इंटर कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

बी डी इंटर कॉलेज सरायतरीन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रियरत्न आर्य ने कहा कि मद्यपान, धूम्रपान तथा अन्य सिरप अथवा टेबलेट इंजेक्शन जो नशे की श्रेणी में आते हैं उनसे बचना ही एक उपाय है। उन्होंने युवावस्था में गलत रास्तों के प्रति आकर्षण से बचने की हिदायत देते हुए नशे से होने वाली हानियाँ अपराधों और पापों से अवगत कराया।

अध्यक्ष अवधेश कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि हमें न केवल अपने को बल्कि अपने माता-पिता, घर परिवार, संबंधियों को भी नशे की लत से बचाना होगा। मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से चल रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में युवा और बुजुर्ग सभी को आगे आना होगा।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की जानकारी प्रयास उपलब्धि की विस्तार से जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को नशे से स्वयं और समाज को दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष शर्मा तथा केमिस्ट एसोसिएशन के हेमंत वार्ष्णेय सुबोध पाल राहिल भारतीय अंकुश त्यागी अतुल त्यागी डॉक्टर नसीम अनिल अग्रवाल श्यामशरण शर्मा सुबोध पाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाहनवाज आलम ने किया।

उर्दू साहित्य में डॉ असलम हनीफ को सदैव याद रखा जाएगा-डॉ शफीक बरकाती

संभल: नगर की साहित्यिक संस्था बज्म ए तरब के तत्वाधान में माहिर ए अरूज़ो लिसानियात व आलमी शोहरत याफ़्ता शायर डॉक्टर असलम हनीफ की याद में एक महफिल का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई।

संभल के मोहल्ला रुकनुद्दीन सराय स्थित मास्टर उस्मान अंसारी के आवास पर आयोजित महफिल का आगाज नौशाद संभाली, इंतखाब हुसैन तुर्की एवं हाजी अफजाल अंसारी ने नाते रसूले पाक से किया। इसके बाद अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के सचिव, वरिष्ठ साहित्यकार ,शायर एवं सिरसी सादात पीजी कॉलेज सिरसी के उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शफीकुरर्हमान बरकाती ने डॉक्टर असलम हनीफ को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि आप 3 जनवरी 1956 को गुन्नौर जिला संभल में पैदा हुए। आपका शेरी मजमूआ वरक वरक नया आहगं उर्दू अदब में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसमें जहां शायरी के आला नमूने मौजूद हैं, वही अरूज़ो लिसानियात के हवाले से जो बहसें की गई है वह भी काबिले तहसीन है।

डॉक्टर असलम हनीफ के शागिर्दो में शारिक अदील मारहरवी, मुशर्रफ हुसैन मेहजर, फैजी गुन्नौरी, मुकीत आगाज गुंन्नौरी, सलमान गुन्नौरी वगैराह के नाम शामिल है। सोशल मीडिया के जरिए बहुत से कवि एवं शायर भी आपसे फैज उठाते रहे। डॉक्टर असलम हनीफ पर बहुत लोगों ने लिखा है और आज भी यह सिलसिला जारी है।

नौजवान शायर व अदीब शाह आलम रौनक में अपने संबोधन में कहा की डॉक्टर असलम हनीफ का बेवक्त चले जाना उर्दू अदब का बड़ा खसारा है ।उन्होंने डॉक्टर हनीफ को उर्दू का कोहिनूर हीरा बताते हुए कहा कि आपकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव और उर्दू के शोधार्थी फरमान हुसैन अब्बासी ने कहा कि डॉक्टर असलम हनीफ एक नेक दिल इंसान होने के साथ-साथ उर्दू के नामचीन शायरों में शामिल थे। हकीम बुरहान संभली ने कहा कि डॉक्टर असलम हनीफ ने अपनी पूरी जिंदगी उर्दू अदब की खिदमत के लिए वक्फ की हुई थी। उन्होंने उर्दू में कई जदीद असनाफ विधाओं को परिचित कराया और अपनी शख्सियत का लोहा मनवाया।

इस मौके पर पैकर संभली, नजफ अब्बासी, मौहम्मद उमर खान गुड्डू , वसीम अरहम, सलमान नबी अशरफी जिया संभली, ज़िया उरर्हमान बरकाती,शाह आलम रौनक एवं वकील बेदिल संभली आदि शायर व अदीब मौजूद रहे। अध्यक्षता शफीकुर रहमान शफीक बरकाती ने एवं संचालन हकीम बुरहान संभली ने किया। अंत में मास्टर उस्मान अंसारी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और डॉक्टर असलम हनीफ की मगफिरत की दुआ की।