राष्ट्र के उत्थान में हमें देना चाहिए अपना योगदान - सतीश शर्मा

अयोध्या।मिल्कीपुर विधान सभा में मिल्कीपुर बाजार से बारून बाजार तिरंगा यात्रा निकाली गई। अमानीगंज से निकली यात्रा मिल्कीपुर बाजार में मुख्य यात्रा में शामिल हुई। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने यात्रा की अगुवाई की।

इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों से यात्रा में शामिल हुए।

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षो के परिणाम स्वरुप हमें आजादी मिली है। राष्ट्र के उत्थान में हमें अपना योगदान देना चाहिए। आज भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिशील हो रहा है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अभियान को लेकर हर भारतीय में उत्साह का माहौल है। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के अपने भीतर समाहित करते हुए अभियान का हिस्सा बनाना है।

यात्रा में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी, बबलू पासी, अशोक मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, चंद्रभान पासवान राधेश्याम त्यागी, चंद्र केतु रावत, सियाराम रावत, विनय रावत, उषा रावत, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, बंशीधर शर्मा, अवधेश पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देशभक्ति के जयघोष के मध्य नगर में निकली तिरंगा यात्रा

अयोध्या।भारत माता की जय, वंदे मातरम् के घोष के साथ भाजपा कार्यालय सिविल लाइन, रिकाबगंज से चौक घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रदेश महामंत्री व प्रभारी संजय राय की अगुवाई में निकली यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए, मोटरसाइकिल पर सवार सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकरियों तथा कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। 11 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर हमें उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है कि हर घर तिरंगा अभियान में स्वयं जुड़े और दूसरों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुड़ना राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करेगी। हमें सामूहिक शक्ति का परिचय देना होगा। राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव सभी के भीतर समाहित होना चाहिए।

ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है जिसका उद्देश्य देश भक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी देशवासी शामिल होकर गर्व से आजादी का पर्व मनाएं। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देशवासी इस अभियान में देशभक्ति के भावना के साथ सम्मिलित हो रहे हैं।

यात्रा में शक्ति सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, अवधेश पांडे बादल, अभिषेक मिश्रा, आलोक कुमार सिंह रोहित, अभय सिंह, शैलेंद्र कोरी, तिलक राम मौर्य, रामकुमार सिंह राजू, अरविंद सिंह, अनुराग त्रिपाठी, बालकृष्ण वैश्य, शशि प्रताप सिंह, वरुण चौधरी, आशा गौड़, प्रतिमा शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, अनीता सिंह, यमुनोत्री केसरवानी, विशाल सिंह बाबा, रवि शर्मा, सूरज सोनकर, काशीराम रावत, बबलू मिश्रा, अमल गुप्ता, हरभजन गौड़ सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग दो हजार लोगों निकाली तिरंगा यात्रा

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांच किलोमीटर लंबी हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग दो हजार लोगों ने रैली निकाली। हाथ में तिरंगा झंडा लिए आगे-आगे विश्वविद्यालय के कुलपति रैली का नेतृत्व कर रहे थे और उनके दोनों बगल मौजूद एनसीसी कैडेट्स कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहे थे। सड़क पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली जिसका नजारा अपने आप में अद्भुत था।

एनडीडीएवी के छात्र-छात्राएं अलग-अलग वेशभूषा में रैली की रौनक बढ़ा रहे थे। इकंलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है, भारत माता की जय आदि देशभक्ति नारों की गूंज सुनाई दी। तिरंगा यात्रा की शुरुआत कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित नरेंद्र उद्यान से हुई। दो नंबर गेट से होते हुए यह रैली गिरजा मोड़, खंडासा मोड़ और हनुमान मंदिर पहुंची। उसके बाद अयोध्या-जगदीशपुर मुख्य मार्ग से तिरंगा रैली विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से होते हुए प्रशासनिक भवन पर समाप्त हुई।

इस मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा गोद लिए गांवों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के संयोजन में किया गया। तिरंगा यात्रा में विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, सुरक्षा अधिकारी, शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी और विश्वविद्यालय एवं एनडीडीएवी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

अयोध्या।अवध खेल एसोसिएशन के कार्यालय पर अयोध्या जिला किकबॉक्सिंग संघ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे

मुख्य अतिथि को अयोध्या जिला वुशू संघ के सचिव हरिओम रावत ने बुके देकर उनका स्वागत किया । इस कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।

अयोध्या जिला किकबॉक्सिंग संघ की सचिव रूपा रावत ने बताया कि जूनियर वर्ग का राष्ट्रीय खेल दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल में तथा सीनियर वर्ग का राष्ट्रीय खेल मापुसा गोवा में हुआ था जूनियर में पदक विजेता खिलाड़ी सुशील स्वर्ण पदक, राम कुमार रजत पदक, शशांक रजत पदक, आर्या रजत पदक, और रजनीश फ्रांस पदक तथा सीनियर वर्ग में अंकित रजत पदक और संजय रावत रजत पदक प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया । उपयुक्त पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पदक पहनाकर उनका सम्मान किया।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में जनपद अयोध्या सहित मण्डल के सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक मण्डलायुक्त सभागार में आहूत की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त ने सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि जिन एजेंसियों द्वारा मार्ग निर्माण में सीसी रोड व इंटरलाकिंग ईंट का प्रयोग किया जाता है प्रायः उनकी वर्कमैनशिप (कार्यकुशलता) तथा फिनिसिंग बहुत ही साधारण एवं खराब तरीके से की जाती है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन भी प्रोजेक्ट में सीसी रोड का प्रावधान है उनको ढालते समय एक्सपैंशन जॉइंट में पहले से ही लकड़ी की फन्टी डालें तथा ग्रूव काटने से पहले चाक अथवा चूने से निशान लगा कर कुशल श्रमिको द्वारा मशीनों का इस्तेमाल करके ही काटा जाय, कोई भी ग्रूव टेढ़ा मेढ़ा न कटने पायें तथा इनको काटने में एक निर्धारित पैटर्न जो किसी आर्किटेक्ट द्वारा बनाया गया हो उसी के अनुसार काटा जाय। 

मण्डलायुक्त ने कहा कि कोई भी कार्य करें तो उसे पूरे मन से करें, जिससे कि एक बार में ही उसे फाइनल टच दिया जा सके तथा यदि आप सभी द्वारा इन सभी कार्यो में ध्यान दिया जायेगा तो सभी कार्यो को उसी लागत में विश्व स्तरीय बनाया जा सकता है, जिससे आप सभी को भी गर्व की अनुभूति होगी। उन्होंने उपनिदेशक पंचायत से कहा कि ग्राम पंचायतों में भी जहां जहां पर सीसी बनायी जा रही है उनको भी बेहतर ढंग से उपर्युक्त निर्देशो के अनुपालन कर बनाई जाय तथा इंटरलाकिंग ईट के स्थान पर काबल शेप वाले सीमेंट ब्लाक जो इंटरलाकिंग ईंट की लागत में ही बन जायेंगे, का ही इस्तेमाल किया जाए। इसी के साथ उन्होंने आवास विकास परिषद को नव्य अयोध्या में भी इसी प्रकार सीसी रोड सहित अन्य कार्यो को बेहतर फिनिसिंग के साथ विश्व स्तरीय बनाने के लिए कहा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सभी नगर निकायों में बनने वाली सीसी सड़को को भी बेहतर ढंग के साथ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी परिसर भवन आदि है उनमें 3000 केल्विन वाली वॉर्म लाइट का ही प्रयोग किया जाए तथा सरकारी भवनों की रंगाई के समय रंगों का चयन मुझे अथवा जिलाधिकारी को दिखाकर स्वीकृत कराया जाय। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे बनने वाली ड्रेन तथा उनके उन पर ढाले जाने वाले पत्थरों को बेहतर कार्य कुशलता के साथ एक सीध रेखा के एलायमेंट में ही ढाला जाय जो टेढ़े मेढ़े न हों।

 मण्डलायुक्त ने नगर निगम के मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि शहर के सभी गलियों में बनने वाली सीसी रोडों में भी उक्त निर्देशों का अनुसरण किया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश दिये गये है उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा मेरे द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जायेगा। यदि सीसी रोड की फिनिशिंग बेहतर न हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये उसे उनके स्वयं के व्यय से दुरुस्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक के उपरांत दिए गए निर्देशों के अनुपालन की एक और बैठक बुलायी जायेगी जिसमे सभी से कराये गए सुधारो के बारे में पूछा जायेगा। 

बैठक में नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, जलनिगम, नगर निगम व अन्य कार्यदायी एजेंसियों के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अयोध्या में हुआ भव्य राम भजन 'मेरी दुनिया राम तुम हो' का लॉन्च

अयोध्या। की पावन धरती पर आज भव्य राम भजन मेरी दुनिया राम तुम हो' का लॉन्च हुआ। इस भजन को मेलोडियस रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। अविराज तिवारी इस भजन के संगीत निर्देशक एवं निर्माता हैं, जिन्होंने इसे अपनी मधुर धुनों से सजाया है। इस भजन को प्रसिद्ध गायिका बिदिप्ता चक्रवर्ती ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, और इसमें अयोध्या के हर्षवर्धन पटेल की असल कहानी को दर्शाया गया है। वीडियो निर्देशन निखिल यादव (बंजारा स्टूडियो) ने किया है, जबकि इसके लेखक सुमित चौधरी और आदर्श दुबे हैं। इस भजन की रिलीज़िंग मॉल ऑफ अवध में भव्य तरीके से की गई, जबकि इसका टीज़र लॉन्च क्रिनस्को होटल में हुआ था।

यह भजन बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाला पहला भजन है।अविराज तिवारी ने इस अवसर पर कहा, "यह हमारी एक शुरुआत है, और भविष्य में हम और प्रसिद्ध कलाकारों को भी अयोध्या में लाने का प्रयास करेंगे। जैसा कि आपने देखा, बिदिप्ता चक्रवर्ती,(इंडियन आईडल 13 रनर) जो कोलकाता से हैं, अयोध्या आकर इस गाने को शूट किया। आने वाले समय में और भी कई कलाकार अयोध्या में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। आप सभी का प्यार और स्नेह इसी तरह बना रहे। हमें राम लला के आशीर्वाद से यह सब करने का अवसर मिला है।

मेलोडियस रिकॉर्ड्स के ऑनर अविराज तिवारी के द्वारा और भी प्रोजेक्ट्स भविष्य में आप देख पाएंगे ।

हर्षवर्धन पटेल भावुक होते हुए बोले, "मेरे लिए यह अनुभव बहुत अद्भुत रहा। अपने ही शहर में रहकर इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद आज शिखर पर होने का एहसास हुआ है। इस गाने के माध्यम से आप मुझे और करीब से जान पाएंगे। आने वाले समय में आप मेलोडियस रिकॉर्ड्स के द्वारा हमारे और भी प्रोजेक्ट्स देख पाएंगे।"अविराज तिवारी मेलोडियस रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर, भारतीय संगीत उद्योग में नए चेहरों को बढ़ावा देने के मिशन पर हैं। मेलोडियस रिकॉर्ड्स सिर्फ एक मंच नहीं है; यह उन महत्वाकांक्षी गायकों के लिए एक प्रक्षेपण स्थल है जिनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने के संसाधन नहीं हैं।

इस मौके पर 'अभिनय अकादमी' की ओनर मिली मिश्रा भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा, "अयोध्या जैसे शहर में इस तरह का प्लेटफार्म पाना सभी कलाकारों के लिए बड़ी बात है। इक कलाकार को उसकी कला को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए इक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है जो कि अविराज तिवारी (मेलोडियस रिकॉर्ड्स) द्वारा अयोध्या के कलाकारों को प्रदान किया जा रहा है मिली मिश्रा ने कहा अभिनय अकादमी शहर के उभरते कलाकारों को निखारने का प्रयास करेगी। अभिनय अकादमी और मेलोडियस रिकॉर्ड्स* के एक साथ आने का मकसद सिर्फ इतना है कि एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में मंच एवं मंचन अयोध्या में ही प्रदान किया जाए।"

इस भजन के लॉन्च के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि अयोध्या से भी कई सितारे उभरकर आएंगे।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अयोध्या।कामता प्रसाद सुंदरलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में प्राचीन एवं मध्य इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की भूमिका" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया/ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह, प्रोफेसर अंजनी सिंह, प्रोफेसर आशुतोष सिंह, प्रोफेसर आशुतोष त्रिपाठी, प्रोफेसर शिप्रा सिंह प्रोफेसर पूनम जोशी, प्रोफेसर रविंद्र बहादुर सिंह रहें /

दो दिवसीय प्रतियोगिता के इस आयोजन में प्राचीन एवं मध्य इतिहास विभाग के सभी प्राध्यापक शामिल हुए/ इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम- राम प्रताप चौहान द्वितीय- हर्षित कसौधन एवं तृतीय स्थान पर कोमल यादव रही ।

महाविद्यालय में "स्वतंत्रता संघर्ष की विभीषिका " विषय के अंतर्गत यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ/ उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र -छात्राओं को देश प्रेम की ओर प्रेरित किया गया।

रौजागांव चीनी मिल ने पिरखोली गांव में किसानों को किया जागरूक

अयोध्या।पिरखौली में सर्वे प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण किया जिसमें किसानों को सट्टा नीति व 63 कालम के विषय मे किसानों को उचित जानकारी दी गई । इस अवसर पर कट सी. एल. ए. वाले किसानों को खतौनी जमा करने के लिए बताया गया ।

साथ ही साथ प्रजाति Co - 15023, 0118, Colk - 14201 की गन्ना बंधाई के लिए जरूरी जानकारी दी गई । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हर घर तिरंगा के लिए शिवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ अयोध्या झोकी ताकत

पूराबाजार अयोध्या,15 अगस्त के अवसर पर ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए एक विशेष जागरूकता रैली शिवेंद्र सिंह जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में  आयोजन किया गया है। यह रैली कल, 13 अगस्त को सुबह 9:30 बजे ब्लॉक मुख्यालय पूरा बाजार से शुरू होगी और अयोध्या के निकलेगी।

रैली का उद्देश्य तिरंगे के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और हर घर में तिरंगा लगाने के अभियान को सफल बनाना है। इस आयोजन में सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं और स्थानीय समुदाय के सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने मोटरसाइकिल और साथियों के साथ भारी संख्या में ब्लॉक मुख्यालय पूरा पर उपस्थित होकर रैली में शामिल हों।

रैली के मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सुरक्षा और आयोजन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बनाए रखें और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
शिवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल

अयोध्या।चार निरीक्षक व चार उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल, कई चौकी इंचार्ज भी बदले ,चौकी इंचार्ज पूरा बाजार आलोक कुमार सिंह लाइन हाजिर, सुचितागंज चौकी प्रभारी रहे अनुराग पाठक बने चौकी प्रभारी देवकाली, थाना खंडासा में रहे हरिशंकर राय बने चौकी प्रभारी पूरा बाजार, निरीक्षक शशिकांत यादव बने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना, निरीक्षक आलोक कुमार सिंह भेजे गए अपराध शाखा, निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव बने प्रभारी यूपी 112, निरीक्षक जनार्दन सिंह भेजे गए अपराध शाखा, बृजेंद्र नाथ मिश्रा का चौकी प्रभारी देवकाली से चार्ज हटा,भेजे गए थाना रौनाही।