'प्रधानमंत्री' आवास '7 लोक कल्याण पथ' पर 16 अगस्त' को किया जाने वाला सत्याग्रह' स्थगित



गोरखपुर। पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले डॉ. सम्पूर्णानन्द मल्ल ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में 'आपके चुनावी कार्यक्रम "चाय पर चर्चा' का संचालन गोरखपुर में मैंने किया था इस आशा के साथ की बेरोजगारी'गरीबी'भ्रष्टाचार'और महंगाई 'मिटा देंगे देश में' नाम अरिष्टोक्रेटिक गवर्नमेंट'बनेगी परंतु आपने क्या किया? भगत सिंह गांधी अंबेडकर का यह महान मुल्क बेरोजगारी गरीबी महंगाई भ्रष्टाचार नफरत में तब्दील हो गया.अपने पेट एवं "पथ" पर "कर" लगा दिया गया। शिक्षा चिकित्सा रेल कर'एवं कीमतें'बढ़ा दी गई।

उन्होंने कहा कि  5 किलो अनाज पर जीने वाले 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास फूटी कौड़ी नहीं है जीवन की ज़रूरतें कैसे जुटाएंगे? इसीलिए मैं बार-बार निवेदन करता हूं प्राण' पर पथ' पर शिक्षा' चिकित्सा' रेल' पर कर' एवं कीमतें समाप्त कर दीजिए अन्यथा मैं इसे उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा था।
बताते चलें कि उपरोक्त विषय को लेकर डॉ.सम्पूर्णानन्द मल्ल द्वारा 16 अगस्त प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में सत्याग्रह होने वाला था।

डॉ. सम्पूर्णानंद मल्ल की  अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण सदर हॉस्पिटल,गोरखपुर के वार्ड नंबर 4 में भर्ती अवस्था में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वस्थ होने तक, स्थगित करता हूं।

उन्होंने कहा कि बीते दिनांक 11 अगस्त शाम 5 बजे गांधी प्रतिमा जीपीओ हजरतगंज लखनऊ में सत्याग्रह उपरांत सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी सांस फूलने लगा गोरखपुर जिला चिकित्सालय हृदय रोग विभाग आईसीसीयू में भर्ती कराया गया वहां से आज प्राइवेट वार्ड कमरा नंबर 4 में शिफ्ट किया गया।
जो रिपोर्ट आई है उसमें ECG नॉर्मल है ब्लड रिपोर्ट्स कल मिलेंगे एक्सरे रिपोर्ट में फेफड़ों में सूजन है।


*सत्याग्रह का उद्देश्य*

जीवन'स्वतंत्रता'संविधान'की रक्षा

आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा दही दूध दवा जीवन है प्राण है पर जीएसटी समाप्त करना।

शिक्षा चिकित्सा रेल संचार एक समान' एवं शुल्क रहित' करना बुढ़ापे का "प्राण पेंशन"बहाल करना।

निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करना क्योंकि यह कहीं जाने की स्वतंत्रता की मौलिक अधिकार की हत्या।

*प्रधानमंत्री से पूर्वांचल के गांधी ने कार्यवाही हेतु की अपील*

पूर्वांचल के गांधी डॉ. सम्पूर्णानन्द मल्ल ने प्रधानमंत्री से पुनआग्रह किया है कि कर'एवं कीमतों' में वृद्धि के सभी आदेश जिससे जीवन 'एवं मानवता'पल-पल मर रही है वापस ले लें।


संभव हो तो 'स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण से पूर्व ताकि हम भी महसूस कर सकें कि'कर एवं कीमतों"की दासता' के बाहर आजादी में जीते हैं।
साथ ही मुझे कड़ी सुरक्षा दी जाए वही जो देश के प्रधानमंत्री को दी गई है क्योंकि कर एवं कीमतों'में वृद्धि से पैदा महंगाई' जो अपराध का रूप ले चुकी है।


मैं तोडूंगा,जिसे सरकार ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि जहां भी सत्याग्रह के लिए मैं जाता हूं सरकार पुलिस बल खड़ा करती है।मेरे'सत्याग्रह'को दबाने के लिए' पुशबैक'  के लिए.परंतु मेरे जीवन की सुरक्षा में एक सिपाही तक नहीं होता मैं प्रतिपल असुरक्षित हूं " बच्चों का जीवन बचाने के लिए मेरे द्वारा किए जाने वाले पीस सत्याग्रह 14 नवंबर 2023 नफरतिओं ने मेरे ऊपर हमला किया.नफरती'एवं गुड़दंगाई' किसी दिन मेरी हत्या कर सकते हैं कुछ अपराधियों ने 10 मिनट में समाप्त करने की धमकी भी दी है।
नशेड़ी बेटों ने मार पीट कर मां- बाप और बहन का सर फोड़ा,बहन को वाहनों से कुचल कर मारने का प्रयास

खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के तालनवर गांव के निवासी रामकिशोर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके दो सगे बेटे प्रकाश और सतीश उर्फ पीकू नशेड़ी और मनबढ़ हैं।

घर में हमेशा मारपीट और लड़ाई झगड़ा गाली गलौज और घर के सामान तोड़ फोड़  किया करते हैं। बीते दिनों लाडी डंडे से मार पीट कर पिता और बहन का सर फोड़ दिया और अपनी मां भानमती को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

बेटी माता पिता का ख्याल रखती है और सेवा शुश्रुषा करती है। बेटी पढ़ने के लिए स्कूल जाती है तो उसे भी जेसीबी और ट्रैक्टर से कुचल कर मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने बताया कि नालायक बेटों की हरकतों से मां बाप और बहन हमेशा भयभीत रहते हैं।


प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 324/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 324(4) और 110 के तहत मारपीट, अपमानित करने, महिला के साथ गलत व्यवहार करने, सामानों के तोड़फोड़ और नष्ट करने हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
किशोरी को बहका कर भगा ले गया युवक अगले दिन हुई बरामद,किशोरी के साथ थाने पहुंची मां, केस दर्ज
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाने से महज दो किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की निवासी 13 वर्षीया नाबालिग किशोरी को गांव का ही एक लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी।


बहुत अधिक खोजबीन  कड़ी मशक्कत के बाद अगले दिन दोनों को बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार से बरामद कर लिया गया। किशोरी को अपने साथ लेकर थाने में पहुंची मां ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग किशोरी से जुड़े मामले को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 323/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 137(2) तथा 87 के तहत अपहरण और गर्भपात से संबंधित आरोप में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
वादे से मुकरे प्रेमी ने कर ली शादी, प्रेमिका पहुंची थाने,युवती ने बिलखते हुए थानाध्यक्ष से की फरियाद
खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष को बिलखते हुए बताया कि धोखेबाज प्रेमी ने पहले उसका यौन शोषण किया। शादी करने का वादा कर के पहले पति से उसका तलाक करा दिया और अब खुद दूसरी शादी कर ली है।


युवती ने बताया कि बीते वर्ष थाने में दोनों के बीच समझौता हुआ था जिसमें प्रेमी ने 6 महीने में युवती के साथ शादी करने का वादा किया था लेकिन इस बीच उसने दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने बताया कि घर में वृद्ध माता-पिता हैं, पहले पति से नाता टूट चुका है। गरीब माता पिता और भाई उसका खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे में वह अपने प्रेमी की दूसरी पत्नी बन कर रहने के लिए भी तैयार है।


थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने जार जार रोती हुई युवती को शांत कराया और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है: जितेंद्र यादव
सीआरसी गोरखपुर में सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न उपागम एवं दिव्यांगता पुनर्वास विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने संबोधित किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ राजकुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है।उसके लिए हमें अपने आप और अपनी सांसों को महत्व देना बहुत जरूरी है और प्रसन्नचित होकर रहना चाहिए।

अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्य क्षमता को बढ़ाता है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम महीने में कम से कम दो बार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास के छात्र और सभी स्टाफ सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम का समन्वय नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने किया। अरविंद कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एक अन्य कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के विकास में विकासात्मक चिकित्सक की भूमिका विषय पर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया।


वेबीनार को सीआरसी गोरखपुर के विकासात्मक चिकित्सक संजय प्रताप ने संबोधित करते हुए विकास के प्रतिमानों पर बल दिया तथा अभिभावकों को सलाह दी कि यदि उनके बच्चे में विकास विलंबित है तो उनको अविलम्ब नजदीकी पुनर्वास केंद्र पर संपर्क करना चाहिए।

कार्यक्रम का समन्वय  राजेश कुमार यादव और नागेन्द्र पांडे ने किया। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

नशेड़ी छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया अधमरा,पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की शुरू की तलाश
बांसगांव। बड़े भाई की देर रात पिटाई करने वाले नशेबाज छोटे भाई के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के समीप ग्राम बरडीहा निवासिनी गुंजा देवी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है बीती रात करीब 11 उसका देवर शिवकुमार यादव शराब के नशे की हालत में राजमन व 2-3 अज्ञात के साथ आये और घर में घुसकर उसके पति राजकुमार को भद्दी भद्दी गाली देने लगे।


मना करने पर उन्होने लाठी डंडे से पति को मारना शुरू कर दिया। मैं और मेरी सास जब बीच बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने हम दोनों की भी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में पति के सिर में गम्भीर चोटें आयीं हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा मोटरसाइकिल जुलूस

गोरखपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर के ग्रामीण विधानसभा में प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश के स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से पूर्व महानगर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आज बेनीगंज भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई |

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने तिरंगा बाइक यात्रा का शुभारंभ किया ।

तिरंगा यात्रा बेनीगंज कार्यालय से आर्य नगर होते हुए बक्शीपुर चौक पर समापन हुआ |

तिरंगे झंडे के साथ सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय नारा लगाते हुए भ्रमण किया।

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे शहीदों के स्मारक पर साफ सफाई एवं पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे |

विपिन सिंह व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव व एकता की भावना को बढ़ावा देना चाहता है स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे राष्ट्र प्रेम का जज्बा जागृत करते हुए घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करते रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेश श्रीवास्तव, रणविजय शाही, शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, रजत गुप्ता, आलोक आनंद कर्मवीर सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, मनीष जैन, राहुल साहनी, शशांक द्विवेदी, शिवम सिन्हा, रजत गुप्ता, संतोष नन्द आर्य, पदमा गुप्ता, अनुपमा पाण्डेय, रंजूला रावत, मनोज अग्रहरि, गौरव तिवारी, अवधेश अग्रहरि, अमिता गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, शिवम पाण्डेय सहित सैकड़ो युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता तिरंगा यात्रा में उपस्थित रहे |

डीडीयू द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो पूनम टंडन के मार्गदर्शन में गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये पाँच गाँवों में स्थित स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता दिनाक बारह अगस्त से प्रारंभ कराई गई ।चित्रकला विभिन्न कक्षा समूहों में विभिन्न विषयों पर आधारित थी ।

ये स्कूल निम्नवत् गाँवों /ब्लॉकों में स्थित है -रामनगर करजहा, ककराखोर, जंगल अखलासकवर, बालापार और बैजनाथपुर जो की तीन विभिन्न ब्लॉको में है क्रमश पिपराइच, पिपरौली और चरगांवँ। विभिन्न कक्षा समूहों के छात्र /छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की और अति उत्साहित दिखे ।छात्र/छात्राओं के मध्य इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का जोश दिखा क्योंकि अव्वल आने वाले को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा पुरस्कार पाने और उनसे मिलने की प्रबल इच्छा है ।छात्र /छात्राओं ने अत्यंत सुंदर और रंगीन चित्र बनाए जिनका विषय पृथ्वी बचाओ, मेरा गाँव, मेरा पसंदीदा त्योहार, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि थे।

ये आयोजन प्राइमरी, हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों के मध्य कक्षा तीन से पाँच , छै से आठ, नौ से दस तथा ग्यारह से बारह के चार कक्षा समूहों में बाटकर इनमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा कहानी कथन प्रतियोगिता कराया जायेगा ।इन गाँव / ब्लॉकों से हार समूह के हर प्रतियोगता के दो उत्कृष्ट छात्र/छात्राओं को प्रतियोगता के दूसरे चरण के लिए विश्वविद्यालय में आकर आपस में प्रतिस्पर्धा करनी होगी । इसके पश्चात इन तीनों प्रतियोगिता के हर कक्षा समूह के दो सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा तथा इनकी कृतियों का प्रदर्शन भी महामहिम के समक्ष होगा। ये प्रतियोगिताएँ एक सप्ताह में पूर्ण करा ली जायेंगी ।

इस पूरे कार्यक्रम में जिÞला प्रशासन स्तर पर डीपीओ, बीएसए , डीएसओआई का सहयोग साथ साथ डॉ रीना सिंह और डॉ विनय मल्ल का सहयोग लगातार मिल रहा है। कुलपति प्रो पूनम टंडन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराये जा रहे इस अंतर आगनवाड़ी प्रतियोगिता तथा अंतरविद्यालय प्रतियोगिता के सुचारूँ संचालन के लिए प्रो दिव्या सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया है ।

सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु
खजनी गोरखपुर।सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सबेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कस्बे से 2 किलोमीटर दूर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भरोहियां गांव का जएश्वरनाथ शिव मंदिर क्षेत्र के अति प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले शिव मंदिर ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर झारखंडेश्वर मंदिर टेकवार सहित सभी शिव मंदिरों में सावन के चौथे सोमवार को मध्यरात्रि के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।

इसके साथ ही गड़ैना, डोडों, सतुआभार, भैंसा बाजार, रकौली, खजुरी, खुटभार, माता कोटही मंदिर परिसर में बने शिवमन्दिर और समाधिनाथ शिव मंदिर रूद्रपुर गांव सहित अन्य गांवों में स्थित शिव मंदिर में भी शिवभक्तों ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक और रूद्राभिषेक किया। सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" विषय पर हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखनाथ में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए संस्था के शिक्षक माधवेंद्र राज ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के कर्णधार होते हैं ।देश का गुरुतर भार इन्हीं युवाओं के कंधे पर आना है । इसलिए आवश्यक है कि हमारे देश के युवा इस चुनौती को स्वीकार करें कि वे स्वयं तथा समुदाय, परिवार, मित्र, एवं आसपास के लोगों को नशा मुक्त करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि लिए हम सब मिलकर अपने जिले गोरखपुर ही नहीं वरन संपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण राष्ट्र को नशा मुक्त करने का दृढ़ निश्चय करें ।

उन्होंने शपथ दिलाया _

"मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा ।"

श्री राज ने आगे कहा कि नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलो और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा ।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एवं यांत्रिक अभियंत्रण के विभाग प्रभारी बी0 एन0 वर्मा, जोगेंद्रकुमार, चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार सिंह, संजय यादव, विकास कुमार सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।