Md Shahid

Aug 12 2024, 20:33

सीमा विवाद में तीन दिनों तक पड़ा रहा अज्ञात शव, जीआरपी ने उठाया
रामगढ़ः बरकाकाना 10 नंबर रेलवे साईडिंग के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव बीते तीन दिनों तक खुले में लावारिस हालत में पड़ा रहा। लेकिन जानकारी के बावजूद राजकीय रेल थाना और बरकाकाना पुलिस एक दूसरे की सीमा क्षेत्र होने की बात कह पल्ला झाड़ती रही। शनिवार को देखे गये शव का सोमवार की शाम राजकीय रेल थाना बरकाकाना के द्वारा उठाव किया। इधर, बताया जाता है कि खुले में पड़े रहने से शव स्थिति काफी बदतर हो गई है। शव विभत्स होकर पहचाने योग्य तक नहीं रहा है जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को 10 नंबर रेलवे साईडिंग के निकट एक अज्ञात शव पड़े होने की जानकारी जीआरपी बरकाकाना को मिली। लेकिन सीमा क्षेत्र नहीं होने की बात कहते हुए जीआरपी ने शव उठाने से पल्ला झाड़ लिया। वहीं मामले की जानकारी पर बरकाकाना पुलिस का गश्तीदल घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन जीआरपी क्षेत्र होने की बात कह शव का उठाव नहीं किया। सामंजस्य और तालमेल की कमी के कारण शव पड़ा रहा। सोमवार की दोपहर बाद तक शव यथावत पड़ा रहा। जिसके बाद जीआरपी की टीम सोमवार की शाम घटनास्थल पहुंची और पंचनामा कर शव का उठाव किया गया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि मृतक ने मैरून रंग का सफेद धारीदार टीशर्ट और पीले रंग का जांघिया पहना है। शव के पास लाल रंग गमछा, पैंट और सफेद रंग का चप्पल पाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार साईडिंग के निकट सुनसान जगह पर शव मिला है। कम ही लोगों का इधर आना- जाना होता है। शव की हालत से प्रतीत होता है कि तीन दिनों से भी अधिक समय से यहां पड़ा हुआ था। मामले पर बरकाकाना राजकीय रेल थाना प्रभारी मनोहर बारला ने बताया कि शव का उठाव कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Md Shahid

Aug 11 2024, 19:49

भारत आदिवासी पाटी एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रामगढ : रविवार क़ो रामगढ़ जिला अंतर्गत छतरमांडू समहणनालय कोठार मुंडा ढाबा में रविवार को भारत आदिवासी पाटी एक दिवसीय सम्मेलन किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष प्रेम साही मुंडा के नेतृत्व में रामगढ़ जिला सभी सदस्य एक साथ मोटर साइकिल से पहले सरदार भाई पटेल जी प्रतिमा पर माला आर्पण किया गया।फिर सभी सदस्य पैदल चलाकर रामगढ़ सुभाष चंद्र बोस जी राष्ट्रीय पिता महत्मा गाँधी जी भीम राम अम्बेडकर, भगवान बिरसा मुंडा जी का माला आर्पण किया गया। साथ ही रामगढ़ जिला के भारत आदिवासी पाटी के पदाधिकारी की नियुक्ति की गई । जिससे रामगढ जिला अध्यक्ष चंदू मुंडा , सचिव जीतेन्द्र बेदिया ,कोषाध्यक्ष बालेश्वर करमाली, जिला प्रवक्ता ससि करमाली, जिला मिडिया प्रभारी, निर्मल मुंडा, जिला कार्यक्रम सदस्य में चुरामन मुंडा,रविंद्र मुंडा, मन्नू करमाली, अमर दीप मुंडा, बबली मुंडा, बरतु मुंडा, भगरिथ मानकी,महिला कमिटी की जिला अध्यक्ष प्रभा देवी को बनाया गया। मौके पर रांची से चलकर पहुचे प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा सभी के लिए हक अधिकारी के लिए सभी आदिवासी एवं मूलवासी आपने हक अधिकारी के लिए आगे आना होगा । इस कार्यक्रम में सेवीना लकड़ा,सुभाष कुमार, रिना देवी, रविंद्र मुंडा ,मनोज मुंडा, दिनेश करमाली, ज्योति देवी, बसंती मुंडा, साक्षी देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, विरसा करमाली, सुरेंद्र बेदिया, सुनील लकड़ा, हेमन्त कुमार, एवं जिला से सेकड़ो महली पुरुष सभी पोहचे थे।

Md Shahid

Aug 11 2024, 19:45

भुरकुंडा सौंदा बस्ती में विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड की जांच को लेकर पहुंचे बोकारो जोन के आईजी।
रामगढ : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र सौंदा बस्ती में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड की जांच को लेकर बोकारो जोन के आईजी माईकल राज ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल किया, आपको बता दें एक वर्ष पुर्व विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस मामले में रामगढ़ भुरकुंडा पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था, लेकिन परिजनों के आरोप के बाद मामले की जांच एटीएस ने टेकओवर किया था। दोनों ही स्तरों पर जांच में गड़बड़ी के बाद डीजीपी ने आदेश दिया था कि इस केस को एटीएस के बाद दोबारा बोकारो जोन के आईजी माईकल राज पुलिस दल-बल के साथ सौंदा घटनास्थल पहुंचकर जांच की और बितका बाउरी के घर में उनके परिजनों से मुलाकात की पूछताछ की गई। बितका बाउरी हत्याकांड में कई पुलिस का तबादला और सस्पेंड किया जा चुका है। जांच पड़ताल करने आईजी टीम के साथ भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुर्व प्रभारी अमित कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय रजक इत्यादि पुलिस बल मौजूद थे।

Md Shahid

Aug 10 2024, 18:41

झारखंड पार्टी रामगढ जिला कमेटी का विस्तार किया गया
रामगढ : झारखंड पार्टी के रामगढ जिला कमेटी का एक बैठक जिला कार्यालय संडी में रामगढ़ जिला अध्यक्ष सोमदेव करमाली के नेतृत्व में जिला कमेटी का विस्तार किया गया । इस बैठक में पूर्व मुखिया प्रत्याशी छोटका चुम्बा के सुरेश मुंडा झारखंड पार्टी की सदस्यता ली साथ ही चुन्नू राम हसदा को रामगढ़ जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन रामगढ़ नगर सचिव सुरेश मुंडा , वार्ड 8 अध्यक्ष शंकर करमाली को मनोनीत किया गया। इस मौके पर जगदीश मरांडी दिलीप करमाली उमेश करमाली मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष सोमदेव करमाली , केंद्रीय सदस्य भवानी शंकर गुप्ता ने पार्टी की सदस्यता लिये पदाधिकारी से कहा कि आशा विश्वास है कि जल जंगल जमीन गरीब शोषित पीड़ित और आदिवासी मूलवासी की मदद एवं झारखंड का एक नया निर्माण मिलजुल के करेंगे।

Md Shahid

Aug 10 2024, 18:39

सडक निर्माण में लगे कर्मचारियों से रंगदारी एवं मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार

रामगढ़ः भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेलनगर में पीसीसी पथ निर्माण कार्य में रंगदारी मांगने और मजदूरों से मारपीट कर काम बंद कराने के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी आलोक राज (19 वर्ष) भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जयनगर, सौंदा डी का रहनेवाला है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाईल फोन जब्त किया है। वहीं मामले में शामिल एक अभियुक्त आनंद तुरी को गिद्दी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीते 31 जुलाई को पांच अभियुक्तों ने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेलनगर में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की और निर्माण कार्य रूकवा दिया। इस संदर्भ में पतरातु थाना में कांड संख्या-204/2024. दिनाक-01.08.24, धारा-308(5)/31/3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बीरेंद्र राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई हेतु निर्देशित टीम के द्वारा इस घटना में तकनिकी साक्ष्य के आधार पर संलिप्त अपराधकर्मी आलोक राज उम्र-19 वर्ष, पिता-गुरुदयाल ठाकुर सौन्दा डी, जयनगर पतरातू (भुरकुंडा), रामगढ़, स्थायी पता- ठाकुर मुहल्ला, बडकागाँव, हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम-पता बताया है। ये सभी पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वहीं इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी आनन्द तुरी को गिद्दी थाना के पुलिस के द्वारा गिद्दी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

Md Shahid

Aug 09 2024, 20:10

जोया परवीन ने अल्पसंख्यक ग्रामीणों से की मुलाकात अल्पसंख्यकों की समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता: जोया परवीन
रामगढ़: अल्पसंख्यक रामगढ़ जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने रामगढ़ जिला के दुलमी प्रखंड के अल्पसंख्यकों से की मुलाकात जिसके बाद जोया परवीन ने अल्पसंख्यक ग्रामीणों से हाल जाना साथ ही वर्तमान में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना से अल्पसंख्यक महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे साथ ही यह सुनिश्चित हो कि कोई महिला योजना से वंचित न रहे। साथ ही जोया परवीन ने कहा अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है अल्पसंख्यकों के सुख दुख में साथ खड़ी हूं और लगातार यह प्रयास भी होगा कि बीच बीच में हम आप लोगों का हाल जानने आया करें और आपकी समस्याओं को सुना करें इन सब बातों को जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने कोरछे के अल्पसंख्यक ग्रामीणों से कहीं। मौके पर जिला कमिटी के उपाध्यक्ष मो आशिक, सिद्दीक अंसारी, बारीक अंसारी, सनाउल, कलीम अंसारी, असगर अंसारी सहित कई अल्पसंख्यक ग्रामीण मौजूद रहे।

Md Shahid

Aug 09 2024, 19:59

झारखंड के जल-जंगल-जमीन व खनिज पर कॉरपोरेट लूट के खिलाफ आदिवासियों की जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान।
रामगढ : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने रामगढ़-हजारीबाग जिला के नेतृत्व में रामगढ़ शहर के मेन रोड़ उच्च पथ पर एक मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतीयां आदिवासी अपनी परंपरागत भेश-भूषा, वाद्य -यंत्र, गीत-नृत्य और अपने अधिकार के नारे को लगाते हुए रामगढ़ शहर के उच्च पथ पर मार्च निकाला गया जो सुभाष चौक होते हुए नया बस स्टैण्ड तक गया और वहां से वापस लौटकर सुभाष चौक के समीप सभा की गई। जिसमें रामसिंह मांझी की अध्यक्षता में और सोहराय किस्कू, कुलदीप बेदिया, भुनेश्वर बेदिया,करण बेदिया,नागेश्वर मुंडा, देवकीनंदन बेदिया और नरेश बडाईक ने जिला उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन का पाठ तथा सुरेन्द्र कुमार बेदिया ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को दिए गए आवेदन का पाठ किए और आगामी आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया गया।
आदिवासी वक्ताओं ने निम्न बातें कही-अभी हाल में लोकसभा चुनाव से एनडीए गठबंधन सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी वर्गों में आए उप-वर्गीकरण के फैसले का दलित/आदिवासी समाज व आदिवासी संघर्ष मोर्चा इसे विरोध करती है,इसलिए इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। झारखंड अलग राज्य का गठन हुए आज 24 वर्ष पूरा होने चला है लेकिन आजतक आदिवासी राज्य आयोग का गठन नहीं हुआ है और झारखंड में ऐसे कई जिला,प्रखंड, गांव-पंचायत है जहां अच्छी खासी आदिवासियों का निवास क्षेत्र है जिसे शिड्यूल्ड एरिया में शामिल तक नहीं किया गया है। आदिवासियों के सरंक्षण हेतू बने सीएनटी/ एसपीटी एक्ट अधिनियम,पेशा कानून, विल्किंसनरुल अन्य संवैधानिक अधिकार को लागू करने में समस्या दिखाई पड़ता है और आदिवासियों के कोटा आरक्षण के अंदर उप-वर्गीकरण आरक्षण लाकर आदिवासियों के संवैधानिक मूल भावना को ही खत्म कर दे रही है।

Md Shahid

Aug 09 2024, 19:57

जिला महामंत्री बनने पर विजय जयसवाल को किया गया सम्मानित।
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के द्वारा घोषित टीम में विजय जायसवाल को महामंत्री घोषित किया गया जिससे कार्यकर्ताओं में बहुत ही खुशी और उल्लास का माहौल है आज विजय जायसवाल का सम्मान लक्ष्मीनारायण मार्केट डॉ संजय सिंह ,दीनेश पाठक , वसुध तिवारी,रोबिन गुप्ता ब्रजेश पाठक के द्वारा अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।कार्यकर्ताओं ने सोसल मीडिया के विभिन्न मध्यम से और फोन पर बधाई दी और खुशी जाहिर किया ।कार्यकर्ताओं ने कहा की आपके नेतृत्व में संगठन को और गति मिलेगी पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं को साथ ले कर चलेंगे और सभी का मान सम्मान का खयाल रखेंगे। इस अवसर पर विजय जयसवाल ने प्रदेश नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी को संगठन महामंत्री कर्मवीर को जिला के प्रभारी शशि भूषण भगत जी को तथा जिला के सम्मानित जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता को और हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है इस दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण से निर्वहन करुंगा मैं पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। साथ ही साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता का पूरा मान सम्मान का ख्याल रखूंगा मैं दायित्व निर्माण के लिए 24 * 7 उपलब्ध रहूंगा। रामगढ़ जिला में पढ़ने वाले सभी 13 मंडलों के अध्यक्ष को बधाई दी और सभी अध्यक्ष को अस्वस्थ किया।और कहा हमसे जो भी पार्टी हित में आप लोगों को जरूरत पड़ेगी मैं हर पल आपके लिए खड़ा रहूंगा आपके सुख-दुख का साथी बनूंगा।

Md Shahid

Aug 08 2024, 22:00

निर्मल दा हमेशा गरीबों, शोषितों, मजदूरों के हक और झारखंड नवनिर्माण के लिए अपनी आवाज़ को बुलंद करते थे - ममता देवी
रामगढ : शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस के अवसर पर कोठार फोर लेन के समीप रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी शहीद निर्मल दा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर पर विधायक ममता देवी जी ने शहीद निर्मल महतो जी के झारखंड अलग राज्य निर्माण में उनके संघर्षों और बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने समाज के विकाश और राज्य के नवनिर्माण के लिए सभी नौजवानों को आगे आने की जरूरत है। साथ ही पूर्व विधायक ने निर्मल दा के बारे आगे कहा कि वह झारखंड के एक मात्र ऐसे सपूत थे जो की झारखंड राज्य के गरीबों और किसान के मसीहा थे जो की गरीबों के सहयोग के लिए और उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे निर्मल महतो जी कहीं भी अगर कई मजदूर को सताया जाता था या उस पर कोई हुकुम चलाया जा रहा हो तो वह हमेशा मजदूरों के साथ खड़े रहते थेl वह काफी लोकप्रिय और आंदोलनकारी नेता थे साथ ही बहुत कम समय में उन्होने बडा मुकाम हासिल कर लिये थे l हमेशा वह गरीबों की मदद और मजदूरों और किसानों का साथ देते थे और शोषित पीड़ित लोगों के शोषण ,उत्पीड़न, अत्याचार, और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना उनका पहला सोच रहता था ऐसे बहुत सारे आंदोलन उन्होंने किए थे l इसी का परिणाम था कि 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य बना । मौके पर पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, वार्ड पार्षद जयंती देवी, पंकज तिवारी,बीस सूत्री सदस्य हीरा लाल महतो, गौरी शंकर महतो, सेवा दल के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र महतो, महेश निगम, द्वारिका प्रसाद,जसीम आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Aug 08 2024, 21:41

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदकों से पैसे की मांग संबंधित शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, तत्काल रूप से प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़: 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में ₹12000 प्रति साल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाई गई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर तीव्र गति से कार्य कर लाभुकों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत लारिकला गांव में योजना का लाभ लेने तथा आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि को लेकर आवेदक से वार्ड सदस्य तथा सीएससी संचालक द्वारा पैसे की मांग किए जाने से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने इस पर तत्काल रूप से संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर ज्ञानमनी एक्का को मामले में प्राथमिक की दर्ज कराते आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है इसलिए सभी जिलेवासी योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़े वहीं अगर किसी व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर किसी तरह की कोई राशि की मांग की जाती है तो तत्काल रूप से इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर पर दे।