नवादा :- 15 अगस्त 2024 की तैयारी को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिये कई आवश्यक निर्देश।
श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन के अलावे कई कार्यक्रम कराये जायेंगे।
सभी कार्यालयों में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा आकर्षक प्रकाश से सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा एवं शिक्षा विभाग के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिनांक 13.08.2024 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समाहरणालय नवादा के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी, अनुमंडल नवादा सदर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी, प्रखंड, अंचल नवादा सदर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी इस कार्यक्रम में 03ः00 बजे अप0 में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। यह रैली समाहरणालय परिसर से भगत सिंह चौक तक आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर करने का निर्देश दिया। आज की बैठक में अपर समाहर्ता नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- कार्याें में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई-डीएम,जिलाधिकारी ने आईसीडीएस की मासिक समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश।
नवादा :- कार्याें में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई-डीएम,जिलाधिकारी ने आईसीडीएस की मासिक समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश। पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों/सूचकांक में शत प्रतिशत उपलब्धि का दिया निर्देश।
पोषाहार का वितरण ससमय पूरी पारदर्शिता के साथ करने का दिया निर्देश। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का प्रत्येक माह ऊंचाई और वजन लेकर पंजी में संधारित करने का दिया निर्देश। जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी के द्वारा पिछले माह की बैठक संबधित कार्यवाही के अनुपालन को लेकर समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों/सूचकांक में शत्-प्रतिशत उपलब्धि के लिए निर्देश दिया।
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित बीएलटीएफ की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी कहा कि पोषाहार का वितरण सही प्रकार करें और इससे संबंधित डेटा को तत्पर होकर पोर्टल पर अपलोड करें। यह कह देना मान्य नहीं होगा कि इंटरनेट नेटवर्क की कमी से समय से डेटा अपलोड नहीं हो पाया है।

उन्होंने इसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठकों में उन्हें तकनीकी जानकारी के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई होगी। ऐसे में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का समय से खुलना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर टैग किए गए बच्चों का प्रत्येक माह ऊंचाई और वजन लेकर पंजी में संधारित किया जाए।

इसके लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अधीनस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इसका अनुपालन सुनिश्चित करवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में आधुनिक आंगनबाड़ी केन्द्र बनाएं, जिस केन्द्र में नल जल योजना सुचारू रूप से चल रही है, वहां नल का कनेक्शन अचूक रूप से करवाएं। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय रहने और उसे क्रियाशील बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने पोषण ट्रेकर पर सभी संबंधित आंकड़ों को समय से अपलोड करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षक भ्रमणशील रह कर आंगनवाड़ी केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखें। उन्होंने लापरवाही बरतने पर महिला पर्यवेक्षकों के मानदेय कटौती की बात भी कही। उक्त बैठक में माननीय जिला पार्षद, उप विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस सहित जिले के सभी प्रखंडों की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पिछले सप्ताह कुल 331 गिरफ्तारियां-एसपी। श्री अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर।
नवादा :- पिछले सप्ताह कुल 331 गिरफ्तारियां-एसपी। श्री अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (05 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 05, डकैती में 06, अनुसूचित जाति/जनजाति में 09, हत्या के प्रयास में 26, पुलिस पर हमला में 20, पोक्सो में 02, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 09, अन्य गंभीर आरोप में 33 एवं अन्य गिरफ्तारी 221 कुल 331 गिरफ्तारियां की गई हैं।
सात दिनों के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 887.05 लीटर देशी शराब, 03 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत मोटरसाईकिल 17, ट्रैक्टर 03, ट्रक 09, पिकअप 01, स्कॉर्पियो 01, आग्नेयास्त्र में देशी पिस्टल 02, मैगजीन 04 और कारतूस 07, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 10 लाख 49 हजार 500 रू0 बरामद किया गया।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- मोबाईल-18, तसला-06, चुलाई मषीन-02, लेपटॉप-01, प्रिन्टर-01, लेपटॉप चार्जर-01, पॉवर बैंक-01, बैंक पासबुक-02, कस्टर डाटा सीट-43 पेज, माउस-01, एक्सटेंषन बोर्ड-01, कटर ब्लेड-10, हथैड़ी-02, पिलास-01, सिलाई रिंच-01, छेनी-06, पेचकस-01, जी0पी0एस0 मषीन-02, डायरी-01, फर्जी चलान-02, गैस सिलेंडर-01, अपहृृता-05, भट्टी विनष्ट-01, महुआ घोल विनष्ट-1,725 ली0, नगद-10,600 रूपया बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश।
श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, आकांक्षी जिला, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल तथा सभी मापदंडों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा किया एवं उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ आईसीडीएस को टीकाकरण और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार शत्-प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एएनसी जांच के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का नवादा सदर में सबसे ज्यादा 130.13 प्रतिशत एएनसी जॉच की गई जबकि अकबरपुर का सबसे कम 91.83 प्रतिशत जॉच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करने का निर्देश दिया। जिला स्तर पर एएनसी की जांच 106.30 प्रतिशत है। अकबरपुर एमओआईसी को एएनसी जॉच में सुधार लाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन सिरदला प्रखंड में 100 प्रतिशत है जबकि नवादा सदर प्रखंड में सबसे कम 75.05 प्रतिशत है। जिला स्तर पर 92.91 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने रजौली अनुमंडल अस्पताल के एमओआईसी एवं बीएचएम को कार्योें के प्रति लापरवाही एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य नहीं करने वालीं आशा और आशा फैसलिटेटर पर कार्रवाई अवश्य करें।

उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का विशेष प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी पीएचसी में दवा की उपलब्धता रखने का निर्देश सभी एमओआईसी एवं बीएचएम को दिया। महिला बंध्याकरन में नवादा जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है। आकांक्षी जिला की समीक्षा के क्रम में 06 सूचकांक पर विशेष चर्चा की गयी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त प्रभारी को ससमय अपने-अपने केंद्रों में उपस्थित होकर चिकित्सा व्यवस्था उत्कृष्ट करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया गया। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, सिविल सर्जन नवादा, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नवादा, जिला योजना पदाधिकारी नवादा, एमओआईसी एवं बीएचएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, गिट्टी लदे 6 ट्रक को किया जब्त, कार पर सवार 5 एंट्री माफिया को भी किया गिरफ्तार।
नवादा जिले में गिट्टी लदे ट्रकों की अवैध एंट्री पर खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार- झारखंड से सटे बॉर्डर रजौली थाना क्षेत्र के दिबौर गांव के पास से अवैध गिट्टी लदे 6 ट्रक को जब्त किया है।
मौके से खनन विभाग की टीम ने ट्रकों को अवैध रूप से पार करने के लिए बनाए गए फर्जी चालान के साथ एक कार पर सवार 5 माफियाओं को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रजौली के दिबौर में अवैध गिट्टी लदे कई वाहन लगे हुए हैं। सूचना के बाद खनन इंस्पेक्टर अपूर्व सिंह ने छापेमारी की और मौके से 6 अवैध गिट्टी लदे ट्रक को बरामद किया। सभी ट्रक के चालक और उपचालक से फरार होने में सफल रहा।

खनन विभाग की टीम ने कार में सवार 6 एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है। खनन विभाग की टीम को एंट्री माफियाओं के पास से फर्जी चालान और कई आपत्तिजनक सामान मिला है, जिससे यह पता चलता है कि एंट्री माफियाओं का गिरोह ट्रकों को अवैध रूप से पास कराता था।

खनन विभाग की टीम के हत्थे चढ़े एंट्री माफिया जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ओडो गांव निवासी बबलू यादव, झारखंड डोमचांच के चैनपुर निवासी बहादुर यादव और महेंद्र यादव, कोडरमा के रामडीह गांव निवासी सलील यादव और मनोज यादव को गिरफ्तार किया है। खनन विभाग की कार्रवाई से एंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पानी की तेज धार बहा ले गया युवक को, पुलिस ने किया शव बरामद।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर गांव के जितेन्द्र मांझी का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक 29 वर्षीय सरयू मांझी का पुत्र जमुनिया गांव का रहने वाला था। प्रतिदिन मवेशी चराने जंगल जाया करता था।
रविवार की देर शाम पशु घर आ गया लेकिन वह नहीं आया। परिजन खोजबीन आरंभ किया लेकिन पता नहीं चल सका। आज सुबह करीब पांच किलोमीटर दूर तिलैया नदी परनाडाबर पुल के पास लोगों की नजर शव पर पड़ी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने शव को बरामद किया। मृतक के पिता सरयू मांझी के द्वारा पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया जायेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- तिरंगा कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया महापुरषों की प्रतिमा की साफ-सफाई।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
साथ ही महापुरुषों के प्रतिमा की साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जिला संयोजक रामानुज कुमार के नेतृत्व व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की मौजूदगी में प्रजातंत्र चौक के पास स्थित भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा एवम परिसर का साफ सफाई किया गया और मल्यार्पण किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नारे लगाए। भारत माता की जय लोक नायक जयप्रकाश नारायण अमर रहे भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर अमर रहे वंदे मातरम जब तक सूरज चांद रहेगा आप महापुरषों का नाम रहेगा। कार्यक्रम में डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह , जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, सतीश कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार गुप्ता, माधुरी बर्नवाल, पुनीता वरणवाल, अतिपिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार दांगी, तेजस सिन्हा, नंदकिशोर चौरसिया, राधेश्याम चौधरी, मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, हर्षिकेश कुमार उर्फ गरीमन महतो, महावीर चंद्रवंशी, सुधीर सिंह, तरूण राजवंशी, सूर्यनारायण गुप्ता, अजय कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार, अलोक कुमार, उपेन्द्र प्रसाद इत्यादि कार्यकर्ता शामिल रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को नहीं मिल रही है मुलभूत सुविधा, यात्रियों के बैठने के लिए शेड की कमी ।
शौच की समस्या,एक भी पंखा नहीं, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो के टॉयलेट के दीवार पर क्या लिखा है बेहूदी बातें, रेलवे प्रशासन मौन।* हमारे देश के सार्वजनिक शौचालयों में दो बातें कॉमन हैं।
एक, गंदगी और दूसरा, दीवारों पर लिखी बेहूदी बातें। नवादा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुए महज एक महिना से ऊपर ही हुआ है और प्लेटफार्म नंबर दो के टॉयलेट के दीवारों पर बेहूदी बातें लिखी हुई है। रेलवे प्रशासन की टीम केवल मुख्य ट्रेनों के आने-जाने के क्रम में प्लेटफॉर्म पर दिखाई देती है।प्लेटफॉर्म 2 पर सिर्फ दो यूरीनल शौचालय होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। प्लेटफॉर्म 2 पर रोजाना कई गाड़ियां आती-जाती हैं। हर वक्त यहां सैकड़ों यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठते हैं।दो नंबर प्लेटफॉर्म पर सिर्फ महिला-पुरुष यूरीनल बना हुआ है।शौच करने यात्रियों को प्लेटफॉर्म के दूसरे ओर खुलें में जाने को मजबूर है। विडंबना तो यह है कि स्वच्छता और शौचालय को लेकर जगह-जगह बोर्ड तो लगे होते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाने वाले अधिकारियों को शौचालय के प्रति जागरूक कैसे किया जाए।दूसरी ओर नवादा रेलवे स्टेशन में यात्री शेड की कमी के चलते रेल यात्रियों को प्रचंड गर्मी व वर्षा के मौसम में काफी परेशानी हो रही है।
प्लेटफार्म नंबर 2 पर छोटे-छोटे यात्री शेड बनाए गए हैं जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्री शेड की कमी के चलते यात्रियों की पीड़ा तब और बढ़ जाती है जब प्रचंड गर्मी में अपनी रेल यात्रा खत्म कर नवादा स्टेशन उतरते हैं और तेज धूप का मजा लेने को मजबूर होना पड़ता है। स्थिति तब और भी भयावह हो जाती है जब यात्रियों को स्टेशन में धूप के समय में खड़े होकर ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है अथवा वर्षा होने की स्थिति में ट्रेन से उतरना व ट्रेन में चढ़ने की मजबूरी बनी होती है।ना ही प्लेटफार्म पर कोई पंखा का साधन है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विकास अधिकारी के बेटे से 51 लाख रुपये की ठगी, मचा हड़कंप, मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आया साइबर थाना।
भारतीय जीवन बीमा निगम की नवादा शाखा में कार्यरत विकास अधिकारी के बेटे से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 200 फ़ीसदी मुनाफे का झांसा देकर 51 लाख रुपये ठग लिये। बताया जाता है कि अपराधियों ने व्हाट्सएप ग्रुप में विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार के 20 वर्षीय बेटे सौरभ कुमार को ऐड किया था और उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने और आईपीओ खरीदने पर कुछ ही दिनों में कई गुणा फायदा होने का झांसा दिया।
एवीवा इन्वेस्टर्स इमर्जिंग मार्केट इक्विटी कोर फंड नामक कंपनी को सेबी से लिस्टेड बताते हुए कंपनी की कथित ऑनलाइन असिस्टेंट श्रुति अग्रवाल नामक एक युवती द्वारा सौरव को कई लोगों के फर्जी डिमेट अकाउंट दिखाए गए, जिसमें चंद ही दिनों में जमा की गई राशि में कई गुना बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद सौरभ का भी एक अकाउंट खोल दिया गया और धीरे-धीरे उसमें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराया जाने लगा। डिमेट अकाउंट में रुपये की लगातार बढ़ोतरी को देखकर सौरभ झांसे में आ गया और उसने लाखों रुपये उस अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। कई गुना बढ़ोतरी देखकर जब सौरभ ने अपने डिमेट अकाउंट से रुपये निकालने की कोशिश की तो उसमें सफल नहीं हो सका।


इस बीच साइबर जालसाजों द्वारा उसके फर्जी डिमेट अकाउंट से एक करोड़ 47 लाख रुपये कैश दिखाए जा रहे थे लेकिन रुपये नहीं निकल पाने पर जब सौरभ ने ठगों से संपर्क किया तो उन लोगों ने रुपये निकालने के लिए इनकम टैक्स के नाम पर उसे 23 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। 23 लाख रुपये जमा करने के बाद भी जब रुपये नहीं निकल सके और अपराधियों द्वारा जब और रुपये की मांग की जाने लगी तो सौरभ को उसे ठगी का शिकार हो जाने का अहसास हुआ। इस बीच उसके साथ 51 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है।


इसके बाद उसने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तब मामला साइबर थाने पहुंचा। पीड़ित नगर के नवीन नगर निवासी विकास अधिकारी की शिकायत पर इस मामले में साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की शिकायत के बाद साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के मुताबिक साइबर थाना की पुलिस साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
कौवाकोल प्रखंड के अलग-अलग गांव में एक की सर्पदंश से तो दूसरे की डैम में डूबने से मौत।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के तेलहट्टा धमनी गांव में सर्प दंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेलहट्टा धमनी गांव निवासी शोभी यादव के 40 वर्षीय पुत्र अनिल यादव अपने खेत में खाद छींट रहे थे।
तभी अचानक विषैले एवं जहरीले सांप में उन्हें अचानक काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया एवं मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर मधुरापुर जंगल के पास स्थित झगराही डैम में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मधुरापुर गांव निवासी अकल यादव के लगभग 18 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार डैम में नहाने गया था।

अत्याधिक गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को पानी से निकालकर पीएचसी लाया गया। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !