साकेत महाविद्यालय में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
![]()
अयोध्या।साकेत महाविद्यालय अयोध्या में प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 पर छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता कराई गई । इस अवसर पर कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायक मंडल में प्रोफेसर कविता सिंह एवं डॉक्टर रिचा पाठक रही । इस प्रतियोगिता में प्रथम राजर्षि द्विवेदी द्वितीय हर्षित कसौधन एवं तृतीय स्थान पर अवनीश कुमार पांडेय रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रमेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में सीमांत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।




अयोध्या। चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल,बड़ा स्थान,दशरथ महल के संस्थापक माता किशोरी के अनन्य उपासक,त्याग, वैराग,परमार्थ के साक्षात स्वरूप,विंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी राम प्रासादा चार्य महाराज के जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रात: दशरथ महल के वर्तमान महंत विंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रासादा चार्य जी महाराज एवम उनके प्रिय शिष्य महंत कृपालु राम भूषण दास ने प्रात: स्मरणीय स्वामी राम प्रसादा चार्य महाराजकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार एवमअंगवस्त्र अर्पित कर उनका ,पूजन,अर्चन किया।
अयोध्या lअयोध्या वन प्रभाग के बीकापुर रेंज महरई मे0 सत्यम सिंह उर्फ़ गोलू सिंह की अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया गया l जोनल प्रवर्तन दल अधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव, बब्लू प्रसाद के सहयोग आरामशीन के पार्ट को खोलकर बीकापुर रेंज कार्यालय में पहुचाया गया और आगे की कार्यवाही की गई l
Aug 12 2024, 17:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k