घर घर पेड़ लगायेंगे हरियाली ले आयेंगे
![]()
अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने साई दाता की कुटिया जनौरा अयोध्या परिसर में अपने सामाजिक कार्यों के साथी ऋषभ शर्मा के साथ पहुंचकर एक बरगद का पौधा लगाया ।
इस अवसर पर उन्होने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया । खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें।



अयोध्या। चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल,बड़ा स्थान,दशरथ महल के संस्थापक माता किशोरी के अनन्य उपासक,त्याग, वैराग,परमार्थ के साक्षात स्वरूप,विंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी राम प्रासादा चार्य महाराज के जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रात: दशरथ महल के वर्तमान महंत विंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रासादा चार्य जी महाराज एवम उनके प्रिय शिष्य महंत कृपालु राम भूषण दास ने प्रात: स्मरणीय स्वामी राम प्रसादा चार्य महाराजकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार एवमअंगवस्त्र अर्पित कर उनका ,पूजन,अर्चन किया।
अयोध्या lअयोध्या वन प्रभाग के बीकापुर रेंज महरई मे0 सत्यम सिंह उर्फ़ गोलू सिंह की अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया गया l जोनल प्रवर्तन दल अधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव, बब्लू प्रसाद के सहयोग आरामशीन के पार्ट को खोलकर बीकापुर रेंज कार्यालय में पहुचाया गया और आगे की कार्यवाही की गई l
Aug 12 2024, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k