शहीद शोध संस्थान करेगा आयोजन
![]()
अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के आयोजन के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी का आयोजन की जाएगी । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि 14 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित होटल अवंतिका सभागार में दोपहर बाद 2बजे से 4 बजे तक होने वाली नशिस्त में स्थानीय कवि,शायर आमंत्रित किए गए हैं।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह करेंगे।



अयोध्या। चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल,बड़ा स्थान,दशरथ महल के संस्थापक माता किशोरी के अनन्य उपासक,त्याग, वैराग,परमार्थ के साक्षात स्वरूप,विंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी राम प्रासादा चार्य महाराज के जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रात: दशरथ महल के वर्तमान महंत विंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रासादा चार्य जी महाराज एवम उनके प्रिय शिष्य महंत कृपालु राम भूषण दास ने प्रात: स्मरणीय स्वामी राम प्रसादा चार्य महाराजकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार एवमअंगवस्त्र अर्पित कर उनका ,पूजन,अर्चन किया।
अयोध्या lअयोध्या वन प्रभाग के बीकापुर रेंज महरई मे0 सत्यम सिंह उर्फ़ गोलू सिंह की अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया गया l जोनल प्रवर्तन दल अधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव, बब्लू प्रसाद के सहयोग आरामशीन के पार्ट को खोलकर बीकापुर रेंज कार्यालय में पहुचाया गया और आगे की कार्यवाही की गई l
अयोध्या । सावन झूला मेला अयोध्या के लिए विशेष महत्व है । महंत दिनेशचंद्र दास बाबा हरी जी का स्थान मन्दिर साकेत भवन जानकी श्री अयोध्या जी ने प्रेस प्रतिनिधि से सावन माह के विशेष महत्व बताते हुए बताया कि हिंदी कैलेंडर के एक वर्ष में कुल 12 महीने होते हैं जिसमें से एक सावन का महीना होता है। हर साल वर्षा ऋतु के जुलाई से अगस्त के बीच में यह महीना रहता है इसलिए इसे बारिश का महीना भी कहते हैं क्योंकि इस समय खूब बरसात होती है। यह महीना हिन्दू आस्था का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इस महीने में हिन्दू खासकर से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। यह समय कृषि की दृष्टि से भी बड़ा ही महत्व रखता है क्योंकि इस समय किसान अपनी फसल बुआई भी करते हैं।
Aug 12 2024, 15:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k