sksingh988962

Aug 11 2024, 22:39

5 सितंबर को शिक्षामित्र लखनऊ में करेंगे करो मरो का आंदोलन प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ।


संजीव सिंह। प्रदेश नेतृत्व  द्वारा 5 सितंबर 2024 को राजधानी लखनऊ में प्रस्ताबित आंदोलन को सफल बनाये जाने को लेकर आज दिनाँक 11 /8/2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शाखा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक अवधूत आश्रम श्री धाम वृंदावन मथुरा में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष आगरा वीरेन्द्र सिंह छौंकर के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सुचित मलिक ने कहा कि विगत सात साल से सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का आर्थिक,मानसिक तथा राजनैतिक शोषण किया जा रहा है । 2017 से पहले शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का बेतन व सुविधाएं मिल रही थी । परन्तु 25 जुलाई 17 को माननीय सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपया प्रतिमाह अल्प मानदेय दिया जा रहा है । जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है । प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार शिक्षामित्रों की जा रही उपेक्षा से आहत होकर संगठन के बैनर तले आगामी 5 सितंबर 24 को अपनी माँगों को लेकर राजधानी लखनऊ में आर पार का निर्णायक आंदोलन होगा सभी जिलाध्यक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने जनपदों में अभी से तैयारी जुट जाएं । जिलाध्यक्ष हाथरस राजेन्द्र सिंह पचहरा ने कहा कि सभी शिक्षामित्र साथी अपने सिर से कफ़न बाँधकर घर से निकलें इस बार निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है शिक्षामित्र खाली हाथ बापिस घर लौटकर नहीं आएंगे सरकार शिक्षामित्रों को समान कार्य के बदले में समान बेतन देकर स्थायी समाधान करे । बैठक को प्रमुखरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तीर्थदेव शर्मा,मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ सुरेन्द्र यादव,जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर खुर्सीद चौधरी,जिलाध्यक्ष सम्भल गिरीश यादव, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ चौधरी ऋषिपाल सिंह,जिलाध्यक्ष अमरोहा सुधीर पोसवाल,जिलाध्यक्ष एटा मनोज यादव,जिलाध्यक्ष नोयडा जगवीर सिंह भाटी,जिलाध्यक्ष बंदायू अमित शर्मा,जिलाध्यक्ष पीलीभीत हरिओम पांडे,जिलाध्यक्ष सहारनपुर नरेश कुमार,जिलाध्यक्ष शामली चरण सिंह राणा,जिलामहामंत्री एटा हरिओम प्रजापति, जिलामहामंत्री अलीगढ़ अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर संजय चन्देल सहित आदि जिला पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया तथा बैठक में मुख्यरूप से सतेन्द्र सिंह,रामवीर छौंकर गिरजेश चौधरी, चौधरी तेजवीर सिंह,गजेंद्र चौधरी,नरदेव,सहित आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

sksingh988962

Aug 11 2024, 21:27

बलिया के सपा कार्यालय पर छात्र ईकाई के राष्ट्रीय सचिव का यू मना जन्मदिन : जनपदीय पार्टी पदाधिकारीगण रहे मौजूद
संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के जनपदीय अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने पार्टी के छात्र इकाई के राष्ट्रीय सचिव सीमा राजभर जी का केक काट कर 34वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सीमा राजभर जी पिछड़े समाज एवं आधी आबादी की सशक्त आवाज हैं समाजवादी आन्दोलन के भविष्य एवं कुशल संगठन कर्ता सीमा राजभर जी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। समाजवादी पार्टी के पीडीए आन्दोलन को इनसे काफी उम्मीद हैं। इस अवसर पर स्वयं उपस्थित सीमा राजभर ने समाजवादी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ जनपदीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपलोगो का स्नेह,प्यार और दुलार पाकर आज मै अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रही हूं। मैं पार्टी के ताकत को बढ़ाने के लिए अजीवन तत्पर एवं दृढसंकल्पित रहूंगी। इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ई.अभिषेक यावव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी बलिया,जयप्रकाश यादव मुन्ना,अजय यादव, रोहित चौबे,राकेश यादव,सर्वजीत कुमार,पवन कुमार, सुभाष यादव,अमित सिंह,धनजी यादव प्रवीण सिंह, राजेश यादव,गुड्डू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"

sksingh988962

Aug 11 2024, 12:09

बलिया में जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई बगैर मान्यता के संचालित 14 कोचिंग और 45 स्कूलों को नोटिस, सदर तहसील और रसड़ा में सर्वाधिकसंख्या


संजीव सिंह बलिया ।बता दें कि DM प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर ही बगैर मान्यता संचालित स्कूलों ओर कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए जिलाविद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बीते दिनों जिले की छह तहसीलों में जांच के लिए विभागीय अधिकारियों की अलग-अलग छह टीमें बनाई थी। इन टीमों ने जिले की पांच तहसीलों के 59 विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी थी। इनमें 14 कोचिंग संस्थान और 45 विद्यालय शामिल है। इनमें सबसे अधिक रसड़ा तहसील में 28, सदर तहसील में 18, बांसडीह में 6 और सिकंदरपुर तथा बिल्थरोड तहसील में चार-चार कोचिंग और विद्यालय बिना मान्यता संचालित पाए गए है। रिपोर्ट के आधार पर डीआईओएस ने शनिवार को सभी को नोटिस जारी करते हुए विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेताया है कि अन्यथा की स्थिती में विधिक कार्रवाई की जाएगी

sksingh988962

Aug 10 2024, 22:40

तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेजा गाड़ी में मारी टक्कर ब्रेजा के उड़े परखच्चे: एयर बैलून ने बचाई कार चालक शैलेश की जान
संजीव सिंह  बलिया। नगरा थाना क्षेत्र  के मलप गांव के  मंगवा  टोला निवासी  शैलेश  यादव   अपनी गाड़ी  से  शनिवार  की भोर में बिहार  के छपरा  में कार्यरत अपनी अध्यापिका पत्नी को  छपरा पहुंचाकर   गाड़ी अपने ही चलाकर शैलेश  अपने घर  मलप  आ रहे थे ।जैसे ही  चोगड़ा  चट्टी  के समीप  पहुंचे तो  सामने से आ रही तेज  रफ्तार ट्रक  ने इतनी  जोरदार  टक्कर मार  दी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये । ब्रेजा की समय  रहते हुए गाड़ी  के एयर बैलून खुलने से शैलेश  की बची जान  आया हल्का  सर में चोट। मौके पर पहुंची ताखा पुलिस  व  आसपास के लोगो  की मदद  से  कार सवार चालक  शैलेश  को गाड़ी  से बाहर  निकालकर  अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना से हर कोई कार सवार  से स्तब्ध  रहे। ब्रेजा गाड़ी  को क्रेन की मदद से  सड़क  से हटवाया गया। इस घटना पर ताखा चौकी प्रभारी संतोष  यादव  ने बताया कि घटनास्थल का आसपास  के लगे कैमरा के  फोटोज  के माध्यम  से टक्कर  मारने वाली ट्रक  की तलाश  जारी है।

sksingh988962

Aug 10 2024, 07:43

बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने अचानक फेफना व चितबड़ागाँव थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
संजीव सिंह बलिया। SP विक्रान्त वीर ने थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट) आदि की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क थाना फेफना व चितबड़ागाँव के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया। कंप्यूटर कक्ष कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी, जीडी आदि) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त , प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद बलिया का रैंक अच्छा हो सकें। थाना फेफना व चितबड़ागाँव परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की गयी, किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय। C-Plan व डिजीटल वालंटियर ग्रुप को रखे अपडेट- जनपद के समस्त थानों में बने प्रत्येक गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों का ग्रुप जिसे डिजिटल वालंटियर ग्रुप के नाम से बनाया गया है, जिससे किसी घटना की सूचना समय से मिल जाती है तथा किसी भी गुमशुदा के तलाश में इस ग्रुप का बड़ा महत्व है। इस ग्रुप में सभी गांव के 10-10 लोगो जोड़ा जाय जिससे पुलिस व जनता एक दूसरे के काम आ सकें। C-PLAN ऐप में भी वर्तमान प्रधान की सूची भी अपडेट कर ली जाय। IRAD ऐप की फीडिंग किसी भी थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेन्ट की घटना की डिटेल फोटो सहित इस ऐप के माध्यम से फीड की जाती है। जिसके संबन्ध में समय से अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। 112 इवेन्ट क्लोजर की समय से करे फीडिंग डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया। वहीं, सभी अधिकारी/कर्मचारी को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसज्जित ढंग से रख-रखाव व कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया।

sksingh988962

Aug 09 2024, 22:07

कवियित्री अनीता राज का कजरी गीत
संजीवसिंह बलिया।(हास्यप्रद कजरी गीत) कइसे कहि दिहला हमके नागिन हई , पिया बहुते संगीन हई ना ।। विधायक भईया मोर कहाला, बाटे दुरवा ले हाला , अइसे बोलवा अटर - पटर , मारब मुंहवा पे ताला । छोटका भईया मोर फ़ौजी क बहिन हई ।। पिया बहुते संगीन हई ना ।। छोटका चाचा परधान , जियल कई दिह जियान , "अनीता" जेवना ना बनाइब , कइला अबसे धियान । हमहू बोलला में तनिकों ना महीन हई ।। फ़ौजी के बहिन हई ना ।। कइसे कहि दिहला हमके नागिन हई ।। पिया बहुते संगीन हई ना ।।

(अनीता राज)

sksingh988962

Aug 09 2024, 20:26

शिक्षामित्र 5 सितंबर को लखनऊ में डालेंगे डेरा । शिक्षक दिवस पर होगा करो मरो का निर्णायक आंदोलन :वीरेन्द्र छौंकर
संजीव सिंह। शिक्षक  दिवस  पर शिक्षामित्र 5 सितंबर को लखनऊ में डालेंगे  डेरा ।दिनाँक 9/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक बीआरसी केंद्र शमसाबाद पर आयोजित की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रस्ताबित आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी लखनऊ में करो मरो का निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है । सभी शिक्षामित्र साथी अभी से तैयारी में जुट जाएं सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार वादा खिलाफी कर रही है । लोकसभा चुनाब से पूर्व 18 अक्टूबर 2023को शासन और संगठन के बीच हुए समझौता के तहत सरकार उस पर अमल करते हुए शिक्षामित्र समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिब बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित पाँच स्दस्यीय कमैटी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर स्थाई समधन करे और शिक्षामित्रों को समान कार्य के बदले में समान बेतन दे । सरकार की वादा खिलाफी से आहत होकर शिक्षामित्र लगातार आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं और आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद,ह्रदयघात तथा आत्महत्या कर असामयिक दम तोड़ते जा रहे हैं बैठक को शिक्षामित्र से शिक्षक बने पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अशोक शर्मा,ब्लॉक महामंत्री सत्यपाल सिंह जादौन,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह चौधरी,नरेश कुमार ,गीता बघेल ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया तथा बैठक की अध्यक्षता त्रिलोक चंद शर्मा ने की तथा संचालन जिला संगठन मंत्री राकेश बघेल के द्वारा किया गया । बैठक में प्रमुखरूप से जिला कार्य कार्यकारिणी सदस्य भूरीसिंह सोलंकी,ब्लॉक उपाध्यक्ष बरौली अहीर दारासिंह,दयाल शर्मा,नाथूराम,लोटन सिंह,केशव सिंह,शेरसिंह,लेखराज,दयाशंकर, नरेन्द्र कुमार,योगेश,मुकेश,कुमार,ओमप्रकश, शकुंतला देवी,अंजना,ममता राठौड़, पिंकी यादव,नसीम बानो, रीमा गुप्ता, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।

sksingh988962

Aug 09 2024, 10:26

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पकवाईनार पर शिक्षकों के चार दिवसीय जीवन कौशल का प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न, 5 ब्लाक के शिक्षक ट्रेंड
संजीव सिंह बलिया । पकवाईनार:चार दिवसीय जीवन कौशल के प्रथम बैच का प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षणोपरांत डायट के प्राचार्य शिवम पांडेय ,प्रवक्ता रवि रंजन खरे, मृत्युंजय सिंह, संदर्भदाता अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह व रंजना पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। संदर्भदाता ने कहा कि WHO द्वारा स्थापित 10 जीवन कौशलों के विषय में जो भी उन्हें चार दिनों में सिखाया गया है, उसको व्यवहार में लाये, ताकि प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों को एक बेहतर जीवन शैली प्राप्त हो सकें।प्राचार्य शिवम शुक्ला ने सभी उपस्थित डाइट परिवार के सदस्यों और शिक्षकों को हृदय के तल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग प्रहरी बनने का संदेश दिया। यह प्रशिक्षण 5 से 8 अगस्त तक चला, जिसमें 5 ब्लॉक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

sksingh988962

Aug 09 2024, 09:37

योगी सरकार में नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी अपने दफ्तर पर लगातार अनुपस्थित, आमजन का कार्य बाधित, विकास कार्य ठप :लोगों मे रोष व्याप्त
संजीव सिंह बलिया। नगरा नगर पंचायत में आम जनता भी अपने छोटे छोटे समस्याओं के लिए नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस लौट जाती है। विकास कार्य ठप होने से ईओ के प्रति नगर वासियो में रोष व्याप्त है। गुरूवार को भी अधिशासी अधिकारी की दफ्तर पर न होना चर्चा का विषय बना रहा। नगर पंचायत नगरा में निकाय चुनाव से पहले ईओ का प्रभार टीएन मिश्रा को दिया गया। नए अधिशासी अधिकारी के प्रभार लेने से लोगो को आस जगी कि नगर पंचायत में विकास कार्य गति पकड़ेगा किन्तु शीघ्र ही नगर वासियों के आस पर पानी फिर गया। चुनाव बीते भी एक वर्ष से ऊपर हो गया। चुनाव से पूर्व या चुनाव के बाद ईओ कभी भी लगातार तीन दिन तक अपने कार्यालय में नही बैठे। जबकि बताते हैं कि सोम, मंगल व बुध को नगरा में ईओ के बैठने का दिन तय है। कभी बहुत जरूरत होने पर ही ईओ तीन चार घण्टे तक कार्यालय में बैठते हैं। चर्चा है कि आते हैं और एक दो फाइल देखकर चले जाते है। ईओ के लगातार अनुपस्थिति के कारण जहां नगर का विकास कार्य ठप पड़ा है, वही आम जनता का भी छोटा मोटा काम नही हो पा रहा है। गुरुवार को नगरवासी नगर पंचायत दफ्तर पर कुछ कार्य से पहुंचे तो देखा कि 12 बजे भी अधिशासी अधिकारी के कक्ष पर ताला लटक रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहें और जन समस्याओं का निराकरण करें किन्तु नगर पंचायत नगरा के ईओ पर शासन के निर्देशों का कोई असर नहीं है। ईओ के नही रहने से कर्मचारी भी अपने कार्यों के प्रति उदासीन एवं लापरवाह हो गए हैं।जब मन किया तब कार्यालय आए, जब मन किया चले गए। चर्चा थी कि गुरूवार को ईओ नगरा आएंगे किन्तु जनता को दफ्तर से वापस ही लौटना पड़ा।सूत्रों ने बताया कि ईओ किसी कार्य से बाहर गए हैं। इस बाबत अधिशासी अधिकारी टी एन मिश्रा ने बताया कि कुछ आवश्यक कार्य से सहतवार नगर पंचायत दफ्तर पर हु।बैठने का कोई दिन निश्चित नहीं है । जब भी आवश्यकता पड़ती है, दफ्तर पर उपस्थित रहता हूँ।

sksingh988962

Aug 08 2024, 12:37

गंगा नदी ने पार किया लाल निशान बलिया के तटीय गांवों में बढ़ते हुए जलस्तर से ग्रामीणों में भय का आतंक
संजीव सिंह बलिया ।बेलहरी:मझौवा जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि जारी होने से केन्द्रीय जल आयोग गायघाट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार (8 अगस्त) की सुबह गायघाट गेज पर सुबह 8 बजे 57.880 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां खतरा विन्दु 57.615 मीटर है। गंगा नदी के जलस्तर में इलाहाबाद, वाराणसी व गाजीपुर में भी बढ़ाव जारी है। गंगा नदी के जलस्तर में निरन्तर हो रही वृद्धि के कारण सदर एवं बैरिया तहसील क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हो सकते है। वहीं, गंगा पार नौरंगा, भुआलछपरा, चक्की नौरंगा, शिवपुर सोमाली परानपुर, ब्यासी, जवही इत्यादि गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे है। उधर, परवल व अन्य सब्जी की खेती डूबने लगी है।