भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की एक पंचायत बहजोई के चौपा शोभापुर में सम्पन्न हुई
संभल, भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की एक पंचायत आज बहजोई के ग्राम चौपा शोभापुर में सम्पन्न हुई। पंचायत में सम्पूर्ण किसान कर्ज माफी और M.S.P. गारंटी कानून तथा बिजली संशोधन विधेयक 2022 आदि को निरस्त करने की मांग को लेकर देश में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में आगामी 1सितम्बर को जुनावई कस्बे में होने वाली महापंचायत की तैय्यारियों की समीक्षा की । जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि इस महापंचायत में अन्य प्रदेशों से S.K.M. गैर राजनीतिक के नेतागण भी भाग लेंगे । पंचायत में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर आन्दोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। पंचायत में ॠषिपाल सिंह यादव आशक रज़ा जयवीर सिंह यादव बाबूराम प्रजापति जाकिर हुसैन वीरेश यादव संजीव यादव रमेश यादव रवीन्द्र यादव साबिर खां रामसेवक लोधी मोरध्वज यादव आदि उपस्थित हुए।
हमारा संगठन प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में व्यापारियों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा : प्रदेश अध्यक्ष


संभल । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष  घनश्याम दास जी गर्ग द्वारा संभल में जिला एवं नगर की समीक्षा बैठक अवधेश वार्ष्णेय नगर महामंत्री के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में व्यापारियों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है वह स्वयं केंद्रीय व्यापारी संगठन केट के वाइस चेयरमैन है जिनके पास अपने प्रदेश के व्यापारियों के हितों को संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योगदान किए जाने का दायित्व है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वह इन दिनो पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं पूरे प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों के व्यापारियों की समस्याओं का फीडबैक लेने के बाद 4 सितंबर 2024 को उनकी बैठक  मुख्यमंत्री के साथ निश्चित है। इस बैठक में प्रदेश के व्यापारियों की ओर से 11 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया जाना निश्चित किया गया है। जिसमें व्यापारियों की प्रमुख मांगे जिसमें प्रदेश में विद्युत दरें न्यूनतम करना घर और प्रतिष्ठानों के विद्युत बिलों की दरों को एक समान करना प्रदेश के व्यापारियों को आयुष्मान योजना में शामिल सम्मिलित करना  प्रदेश की विधान परिषद में व्यापारियों का कोटा निश्चित करना प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों को फैक्ट्री स्तर पर प्रतिबंधित करना जीएसटी को खुदरा व्यापारियों से ना लेकर व्यापारियों को जीएसटी भुगतान से मुक्त करना तथा एकल विंडो के आधार पर फैक्ट्री स्तर पर जीएसटी का निर्धारण करना देश के व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना जीएसटी की दरों को संयमित करते हुए कम करना आदि मांगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखकर इस संबंध में शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया जाएगा।

इस सब के पश्चात 22 सितंबर 2024 को रामपुर में व्यापारियों का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किए जाने की सूचना देते हुए जनपद के अधिक से अधिक व्यापारी भाइयों द्वारा इस सम्मेलन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया। अध्यक्ष  ने यह भी अवगत कराया कि वह प्रदेश के व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा जागरूक रहते हैं संभल के संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संख्या बल से ही संगठन चलता है इसलिए नगर के समस्त व्यापारियों को व्यापार मंडल से जोड़कर उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने का कार्य करें और ऐसी समस्याएं जो शासन के स्तर पर रखी जा सकती हैं से समय-समय पर मुझे अवगत कराते रहे। इस अवसर पर हरिओम गंभीर अनंत अग्रवाल सतप्रकाश गुप्ता अवधेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को राधा कृष्ण का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सत्य प्रकाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
नई परम्परा प्रारम्भ न करने के संबंध में की अपील

संभल प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार चेहल्लुम  श्री कृष्ण जन्माष्टमी  रक्षाबंधन  आदि के परिपेक्ष्य में जुलुस  शोभायात्रा  कुश्ती दंगल  एवं चेहल्लुम के अवसर पर आयोजित प्रोग्राम के आयोजको एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी I

जिसमे सभी से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने  किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारम्भ न करने के सम्बन्ध में बताया गया I एवं उच्चाधिकारी गणों एवं  शासन की गाइडलाइन के अनुसार दिए गये आदेशो  निर्देशों से अवगत कराया गया I
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत का 37 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े उत्साह से मनाया


सम्भल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत का 37 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ बनाया गया।


जिसमें वर्ष 2024 के प्रदेश गौरव  समाज गौरव सरस्वती महात्मा गौतम बुद्भ समेत सभी सम्मानों की घोषणा 20 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया नगर के दीपा सराय मौहल्ला में स्थित आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत का 37 वां स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम राष्ट्रीय महासचिव कुसुम राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर राष्ट्रीय प्रबन्धक रजनी कान्ता चौहान राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ शहजाद अहमद प्रदीप कुमार गुप्ता रानी प्रजापति तेजस्वी व रविश ने पौधा रोपण करके किया।

इसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस समारोह मनाया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ शहजाद अहमद ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की एक ऐसी संस्था है जो शिक्षा व्यवसायिक शिक्षा पर्यावरण संरक्षण क्रीड़ा सांस्कृतिक महिला कल्याण एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में वर्ष 1988 से निरन्तर कार्य करती आ रही है। जिसके कार्यो से प्रभावित होकर शासन व प्रशासन संस्था एवं संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को समय-समय पर सम्मानित कर चुका है।

राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने कहा संस्था की वर्ष 1988 मे  समिजसेविका नन्हीदेवी ने की थी। समिति आज उत्तर भारत में दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में कार्य कर रही है।


प्रतियोगी परीक्षाओं के अंतर्गत लाखों छात्र एवं छात्राएं चार वर्गों में शामिल होकर मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लेते हैं।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम ने समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था की प्रगति में निः स्वार्थ भावना से पूरा सहयोग करने वाले समिति के पदाधिकारी और सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र हैं।


जिनकी जितनी सराहना की जाये बह कम है। इस अवसर पर राष्ट्रीय हरद्वारी लाल गौतम ने बताया कि वर्ष 2024 के प्रदेश गौरव समाज गौरव सरस्वती  साहित्य रत्न हिन्दी गौरव डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिभा सम्मान महात्मा गौतम बौद्ध शान्ति सम्मान कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, नन्ही देवी रामस्वरूप सम्मान हम्माद अहमद स्मृति अवार्ड, डॉ सुधा सक्सेना स्मृति अवार्ड व सम्भल गौरव आदि सम्मानों की घोषणा 20 अगस्त को की जायेगी। सम्मानों के चयन बनाई गई।

जिसका प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को बनाया गया जबकि सहायक प्रभारी डॉ शहजाद अहमद प्रदीप कुमार गुप्ता रूबी रजनी कान्ता चौहान चिंकी दिवाकर रानी प्रजापति तेजस्वी रविश को बनाया गया। इसके अलावा जिन पदाधिकारियों और सदस्यों का मई जून जुलाई और अगस्त माह में जन्म दिन है। उन सभी का जन्मदिन मनाया गया।
संभल मोहल्ला कोट पश्चिमी में एक मजलिस का आयोजन

संभल मोहल्ला कोट पश्चिमी में एक मजलिस का आयोजन परंपरागत तरीके से किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम सैयद अक़लीम रज़ा एवं उनके साथियों ने मर्सिया ख़्वानी की। मर्सिया के बाद एबाद ज़ैदी डॉक्टर मुनव्वर ताबिश पैकर संभली, मीर शाह हुसैन आरिफ कौसर संभली आदि ने इमामे हुसैन की शान में सलाम प्रस्तुत किया। उसके उपरांत मजलिस को प्रसिद्ध इस्लामी  स्कॉलर शायरे अहलेबैत डॉ. नसीमुज़्ज़फर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के लिए सबसे श्रेष्ठ कार्य लोगों की सेवा करना है और यह सेवा भाव उस वक्त आता है जब मनुष्य अल्लाह के समक्ष अपने आप को समर्पित कर देता है।

उन्होंने कहा की अल्लाह यह चाहता है कि उसका हर बंदा इंसानों की सेवा करके अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बनाएं। उन्होंने बताया की कर्बला में इमामे हुसैन ने इंसानों की भलाई के लिए और एक अच्छे समाज को स्थापित करने के लिए अपनी कुर्बानी पेश की इसलिए हमें चाहिए की अल्लाह के श्रेष्ठ बंदे बनने के लिए इमामे हुसैन के रास्ते को अपनाएं। आज की दहशत भरी दुनिया में इमाम हुसैन का त्याग और समर्पण का रास्ता अपना कर ही हम कामयाब हो सकते हैं।

उन्होंने इस मौके पर इमामे हुसैन की प्रिय बेटी जनाबे सकीना की दुख भरी कहानी को पेश किया की किस तरह उन्होंने इमाम हुसैन के इस मिशन में हर तरह की मुसीबत को बर्दाश्त किया।

जनाबे सकीना की मुसीबत को सुनकर मजलिस में बैठे तमाम लोग ज़ारों क़तार रो रहे थे। मजलिस के बाद आलम बरामद किया गया जिसमें अंजुमन सज्जादिया शाहपुर सिरपुड़ा अंजुमन गौहरे अज़ा सिरसी अंजुमन फरोग़े अज़ा नूरियों सराय संभल एवं अंजुमन अंसारे हुसैनी मियां सराय संभल ने नोहा ख़्वानी और सीना ज़नी की। मजलिस में मौलाना सैयद अज़हर अब्बास गुलशन रज़ा ज़ैदी डॉ सज्जाद जाफरी प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी वसीम ज़ैदी मोहम्मद अब्बास पत्रकार समद ज़ैदी समर अब्बास मास्टर नवाब हसन सैयद गुलाम मेहंदी इफ्तिखार मेहंदी बाकरी आसिम रज़ा ज़ैदी तौसीफ रज़ा सग़ीर जौनपुरी शरफ बाकरी गयुर अब्बास गाजी अब्बास आदि का विशेष सहयोग रहा।


संचालन पैकर संभली ने किया जबकि मजलिस में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का आभार प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने किया।
नीम, शीशम, पीपल आदि के अधिक से अधिक पौधे लगाए


संभल तहसील क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर नियावाली में समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण जागरूकता   कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गांव के गली मोहल्लो में घूम कर "वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ "के नारों के साथ लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया और इस दौरान लोगो से पीपल, नीम, और बरगद आदि के पेड़ लगाने की अपील की गयी।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा कि नीम के पौधे में बहुत सारे औषधीय लक्षण पाए जाते हैं और मानव के लिए इस पौधे का बहुत उपयोग है।

पीपल का पौधा हिंदू समाज में पूजनीय है और यह सबसे अधिक ऑक्सीजन पैदा करता है जो मानव जाति के लिए बहुत ही उपयोगी है इसी प्रकार बरगद का पौधा भी बहुत ही उपयोगी है और इसमें औषधि लक्षण भी पाए जाते हैं इसलिए इन पौधों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए यह पौध  समस्त जीव जंतुओं के लिए बहुत ही उपयोग है।

आगे बोलते हुए अंशुमान त्यागी ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है निरोग शरीर के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। नीम, शीशम, पीपल आदि के अधिक से अधिक पौधे लगाए।

आगे बोलते हुए मौ शमसुद्दीन खान ने कहां की आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए पौधे हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं।


आगे बोलते हुए चमन सिंह गहलोत ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लेना है और इस जागरूकता अभियान को सफल बनाना है
अंत में बोलते हुए खिलेन्द्र चाहल ने कहा की इस तरह के जागरूकता अभियान ही समाज में बदलाव ला सकते हैं इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

इस दौरान  चौ रविराज चाहल अंशुमान त्यागी मौ शमसुद्दीन खान चमन सिंह गहलोत खिलेन्द्र चाहल मौहमूद नईम तहसीन हाकिम ग़ाफ़िल खान जाकिर डॉ नाज़िम उवेश अर्श साहिल फैसल आस मौहमूद आदि रहे।
अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय एवं उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने सभी तीज क्वीन को ताज पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया

संभल।जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में तीजोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से कैथल गेट स्थित  श्रीमती पूनम  वार्ष्णेय के आवास पर मनाया  गया । महिलाओं ने झूले का आनंद  लिया।सावन के गीत ,मल्हार व मल्हार पर नृत्य, समूह नृत्यआदि की प्रतियोगिता की गई ।


पंकचुअलिटी पुरुस्कार रेखा रस्तोगी ने जीता।आशा गोस्वामी ने तीज क्वीन का खिताब जीता। फर्स्ट रनर अप भावना गुप्ता सेकंड रनर अप  सोनी अग्रवाल रहीं । अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय एवं उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने सभी तीज  क्वीन को ताज पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हाउजी व 1 मिनट गेम  आदि का भी आयोजन किया गया ।सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

अध्यक्ष  कल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि चारों तरफ हरियाली होने के कारण इस त्यौहार को हरियाली तीज कहा जाता है इस दिन महिलाएं उपवास रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। कार्यक्रम का आयोजन पूनम वार्ष्णेय ने संचालन भावना गुप्ता ने एवं अध्यक्षता कल्पना वार्ष्णेय की। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट  भोजन के साथ हुआ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष  कल्पना वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, सचिव  भावना गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी, अंशु वार्ष्णेय संगीता शर्मा ,पूनम वार्ष्णेय ,सोनी शर्मा,
रिनी अग्रवाल, अलका,आभा , पूर्णिमा ,पूनम वार्ष्णेय, सारिका मीरा सिंह  ,सोनी रस्तोगी,मधु तोमर,कान्ता अदलखा,अनुराधा,
पूनम सिंघानिया,रीता गौण,पूनम अग्रवाल ,मनीषा ,निर्मल,सोनी अग्रवाल,राजेश्वरी,संगीता गौतम,
जूही,छवि,परी रत्नेश ,नीलम वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।
संगठन विस्तार को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बी आर आर एस) द्वारा जन जागरण बैठक का आयोजन

संभल। आज ग्राम - भंडा (संभल) में ललित खारी जिला कानूनी सलाहकार संभल के आवास पर भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता भूप सिंह एवं संचालन चंद्रशेखर ने किया ।

संगठन विस्तार में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी के द्वारा मांगेराम नागर को ग्राम अध्यक्ष, चंद्रशेखर को ग्राम महासचिव, मास्टर मुनिराज खारी को ग्राम प्रभारी, रणवीर अवाना को ग्राम प्रचार मंत्री, अमरीश खारी को ग्राम मीडिया प्रभारी, बादाम सिंह को ग्राम महामंत्री, अमित लंबरदार को ग्राम सचिव एवं नरेन्द्र सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । जेविन्दर खारी, आनंदपाल खारी, बादाम सिंह, रणवीर अवाना, अमरीश गुर्जर, डालचंद सैनी, नरेन्द्र सैनी, प्रवेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
*भाकियू ने 12 अगस्त को आंदोलन का लिया निर्णय*

संभल- भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की आवश्यक बैठक सम्भल तहसील के असमोली ब्लाक की ग्राम पंचायत हैदरपुर में वीरेंद्र सैनी के आवास पर हुई। जिसमें 12 अगस्त को सम्भल मुख्य बिजलीघर पर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने 12 अगस्त को अधिक से अधिक किसानो के पहुंचने की अपील की। साथ ही 1 सितंबर 2024 को जुनावई में किसान महासम्मेलन में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर रवि चौधरी को युवा तहसील अध्यक्ष, और वीरेंद्र सैनी को असमोली ब्लॉक अध्यक्ष युवा की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मास्टर जयवीर यादव चौधरी संजीव गान्धी चौधरी अर्जुन सिंह निक्सम चौधरी अरूण सिंह जिया उल हक चौधरी सत्यवीर सिंह दीपक चौधरी सोमपाल सिंह मां छन्नू इरफान इमरान राहिद संचालन अमरसिंह देवल ने किया अध्यक्षता चौधरी लाखनसिंह ने की।

*डाक कावड़ के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना*

संभल- ग्राम मोहम्मदपुर टांडा से प्रतिवर्ष की भांति हरिद्वार से मोहम्मदपुर टांडा के लिए डाक कावड़ लेने के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना हुआ। मोहम्मदपुर टांडा के शिव भक्तों का जत्था लगातार तीसरी बार डाक कावड़ हरिद्वार से मोहम्मदपुर टांडा शिव मंदिर लेने के लिए पहुंच रहा है।

शिव भक्तों के जत्था की वापसी 12 अगस्त को होगी। शिव मंदिर मोहम्मदपुर टांडा पर सीधे हरिद्वार से जल भरकर डाक कावड़ मोहम्मदपुर टांडा शिव मंदिर पर जल चढ़ाया जाएगा। सभी शिव भक्तों को परिजनों द्वारा रोली चंदन तिलक लगाकर चामुंडा मंदिर से विदा किया गया।

डाक कावड़ में शिव भक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजीव चौधरी, अमित चौधरी, दीपांशु शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, चौधरी मुन्ना सिंह, विवेक चौधरी, सुभाष पाल, अंकुर वर्मा, रोहित वर्मा, आकाश वर्मा, मनु शास्त्री, अनिकेत चौधरी, पुलकित चौधरी, अर्चित चौधरी, रिंकू शर्मा, हर्षित शर्मा, आकाश चंद्रा, सोमवीर कश्यप, पवन कश्यप, नमन कश्यप, प्रह्लाद कश्यप, सचिन कश्यप, सनी कश्यप, पार्थ चौधरी, रिंकू कश्यप, प्रियंक चौधरी, ऋतिक प्रजापति,छत्रपाल कश्यप, सिद्धू कश्यप, अंकित शर्मा, शुभम शर्मा, दीपक शर्मा, शिव शर्मा, विनीत शर्मा, छोटू कश्यप, आदि शिव भक्त।