सरकार की अनदेखी से पीड़ित शिक्षामित्र शिक्षक दिवस को लखनऊ कूच करेंगे
अयोध्या । शिक्षामित्रों ने आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को राजधानी लखनऊ में प्रांतीय संघ के आवाहन पर आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए आज जनपद अयोध्या शिक्षामित्र संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया।
ज्ञात हो कि विगत 7 वर्षों से महंगाई के हिसाब से शिक्षामित्र को फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई गई दूसरी ओर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्र जो लगभग 22 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं वह समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं । सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है और ढुलमुल नीति के तहत उन्हें गुमराह किया जा रहा है।जहां एक और इसी काम के लिए इसी अनुभव पर कार्य करने वाले शिक्षकों को ?1 लाख से ऊपर वेतन प्राप्त हो रहा है।
वहीं अपनी ग्राम सभा का टॉपर और पूरी नौजवानी गरीब बच्चों की शिक्षा में न्योछावर करने वाले शिक्षा मित्र अपने जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी को लेकर आज शहर में नाका स्थित महादेव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया।जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने एक पखवारे के भीतर प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर मीटिंग आयोजित कर महिला मोर्चा के सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की।
इस अवसर पर अपनी बातें रखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पूरा विजय कुमार एवं मया संतोष तिवारी जी ने कहा कि यह धरना इको गार्डन ना होकर निदेशालय पर करने के लिए जिला , प्रदेश संघ से आह्वाहन किया।दूसरी ओर महिला मोर्चा सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष साधना सिंह ने महिलाओं की अधिक संख्या होने के बावजूद उपस्थिति पुरुषों की अपेक्षा बहुत कम होने पर दुख व्यक्त किया, और पूरे जनपद की नारी शक्ति से उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं अपनी यथोचित मांगों पर अडिग रहने की बात कही।
संगठन को संबोधित करते हुए मंडल व जिला संगठन मंत्री क्रमश: राम प्रगट शर्मा, विनोद यादव ने प्राथमिक शिक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षामित्र की समस्याओं पर सरकार की उदासीनता पर दुख व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश तिवारी, तारुन ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर ने संगठन के अतीत को याद कर कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकारों के संघर्ष का ऐलान किया। सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष ईश कुमार वर्मा ने पूर्व की तरह अग्रणी रूप से अपने हक हुकूक की मांग पर विशेष बल दिया।
बैठक में वक्ताओं के अलावा प्रमुख रूप से नरेंद्र प्रताप सिंह, राम बहादुर, चंद्र प्रकाश, सत्यपाल, शेषनाथ वर्मा, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार मिश्रा, संजय कलाकार, शिवकुमार यादव, मुस्तकीम अहमद, मो. मोबीन, मुनीष वर्मा, श्यामलाल प्रजापति, संगीता गुप्ता, सविता सिंह, रेखा शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Aug 11 2024, 19:07