प्रवर्तन दल ने चल रही अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया

अयोध्या  lअयोध्या वन प्रभाग के बीकापुर रेंज महरई मे0 सत्यम सिंह उर्फ़ गोलू सिंह की अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया गया l जोनल प्रवर्तन दल अधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव, बब्लू प्रसाद के सहयोग आरामशीन के पार्ट को खोलकर बीकापुर रेंज कार्यालय में पहुचाया गया और आगे की कार्यवाही की गई l
सरकार की अनदेखी से पीड़ित शिक्षामित्र शिक्षक दिवस को लखनऊ कूच करेंगे

अयोध्या । शिक्षामित्रों ने आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को राजधानी लखनऊ में प्रांतीय संघ के आवाहन पर आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए आज जनपद अयोध्या शिक्षामित्र संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया।

ज्ञात हो कि विगत 7 वर्षों से महंगाई के हिसाब से शिक्षामित्र को फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई गई दूसरी ओर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्र जो लगभग 22 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं वह समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं । सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है और ढुलमुल नीति के तहत उन्हें गुमराह किया जा रहा है।जहां एक और इसी काम के लिए इसी अनुभव पर कार्य करने वाले शिक्षकों को ?1 लाख से ऊपर वेतन प्राप्त हो रहा है।

वहीं अपनी ग्राम सभा का टॉपर और पूरी नौजवानी गरीब बच्चों की शिक्षा में  न्योछावर करने वाले शिक्षा मित्र अपने जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी को लेकर आज शहर में नाका स्थित महादेव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा  की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया।जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने एक पखवारे के भीतर प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर मीटिंग आयोजित कर महिला मोर्चा के सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की।

इस अवसर पर अपनी बातें रखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पूरा विजय कुमार एवं मया संतोष तिवारी जी ने कहा कि यह धरना इको गार्डन ना होकर निदेशालय पर करने के लिए जिला , प्रदेश संघ से आह्वाहन किया।दूसरी ओर महिला मोर्चा सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष साधना सिंह ने महिलाओं की अधिक संख्या होने के बावजूद उपस्थिति पुरुषों की अपेक्षा बहुत कम होने पर दुख व्यक्त किया, और पूरे जनपद की नारी शक्ति से उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं अपनी यथोचित मांगों पर अडिग रहने की बात कही।

संगठन को संबोधित करते हुए मंडल व जिला संगठन मंत्री क्रमश: राम प्रगट शर्मा, विनोद यादव ने प्राथमिक शिक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षामित्र की समस्याओं पर सरकार की उदासीनता पर दुख व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश तिवारी, तारुन ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर ने संगठन के अतीत को याद कर कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकारों के संघर्ष का ऐलान किया।  सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष ईश कुमार वर्मा ने पूर्व की तरह अग्रणी रूप से अपने हक हुकूक की मांग पर विशेष बल दिया।
बैठक में वक्ताओं के अलावा प्रमुख रूप से नरेंद्र प्रताप सिंह, राम बहादुर, चंद्र प्रकाश, सत्यपाल, शेषनाथ वर्मा, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार मिश्रा, संजय कलाकार, शिवकुमार यादव, मुस्तकीम अहमद, मो. मोबीन, मुनीष वर्मा, श्यामलाल प्रजापति, संगीता गुप्ता, सविता सिंह, रेखा शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
सावन का महीना खुशी की एक नई लहर लाने वाला माह - महंत दिनेशचंद्र दास

अयोध्या । सावन झूला मेला अयोध्या के लिए विशेष महत्व है । महंत दिनेशचंद्र दास बाबा हरी जी का स्थान  मन्दिर साकेत भवन जानकी श्री अयोध्या जी ने प्रेस प्रतिनिधि से सावन  माह के विशेष महत्व बताते हुए बताया कि हिंदी कैलेंडर के एक वर्ष में कुल 12 महीने होते हैं जिसमें से एक सावन का महीना होता है। हर साल वर्षा ऋतु के जुलाई से अगस्त के बीच में यह महीना रहता है इसलिए इसे बारिश का महीना भी कहते हैं क्योंकि इस समय खूब बरसात होती है। यह महीना हिन्दू आस्था का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इस महीने में हिन्दू खासकर से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। यह समय कृषि की दृष्टि से भी बड़ा ही महत्व रखता है क्योंकि इस समय किसान अपनी फसल बुआई भी करते हैं।

सावन महीना में पुराणों के अनुसार इस महीने में श्रवण नक्षत्र वाली पूर्णिमा आती है जिसके नाम पर इस महीने का नाम ह्यश्रावणह्ण पड़ा। हिन्दू पंचांग या हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना सावन का महीना होता है। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना हिन्दुओं का सबसे पवित्र महीना होता है। इस महीने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं और आस्था जुड़ी होती हैं। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह महीना प्रत्येक वर्ष जुलाई से अगस्त के बीच में पड़ता है। महंत दिनेशचंद्र दास ने आगे बताया कि सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे ह्यसावनह्ण के नाम से जाना जाता है। हिन्दुओं की धार्मिक मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है अत: इस महीने में हिन्दू भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं। इसे भगवान शंकर का महीना भी कहते हैं।

यह पूरा महीना भक्तिमय गीतों और धार्मिक माहौल का होता है। हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है। इस माह के खास दिनों पर हिन्दू उपवास रखते हैं और पूरे महीने शुद्ध व शाकाहारी भोजन करते हैं। सावन का महीना केवल भक्ति के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि इस महीने में कई महत्वपूर्ण हिन्दू त्यौहार भी पड़ते हैं। यह भी एक कारण है जिसके लिए हिन्दू धर्म में सावन महीने की मान्यता इतनी अधिक है। श्रावण महीने में मनाये जाने वाले मुख्य हिन्दू त्यौहारों में रक्षाबंधन, नाग पंचमी और हरियाली तीज है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव सावन महीने की पूर्णिमा के 7 दिन के बाद अष्टमी के दिन मनाया जाता है। भारत में प्रसिद्ध भगवन शिव के भक्तों द्वारा किए जाने वाला कांवड़ यात्रा भी सावन के महीने में ही किया जाता है।

सावन का महीना किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय किसान कई प्रकार के अनाज, सब्जी और फूल आदि की बुआई करते हैं। धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, सूरजमुखी और कई प्रकार की सब्जी आदि की बुआई सावन के महीने में किया जाता है। सावन का यह महीना सभी के लिए राहत का महीना होता है। अप्रैल से जून तक की भीषण गर्मी से मनुष्य और जीव दोनों त्रस्त हो जाते है, पेड़-पौधे, नदी, नहर, तालाब और कुएं आदि सुख जाते हैं और कई स्थानों पर तो सूखे जैसे हालात बन जाते है जो लोगों को बदहाल कर देता है। सावन के महीने में होने वाली तेज बारिश पृथ्वी के इस बदहाल वातावरण में नई जान देता है और हर तरफ खुशी की एक नई लहर दिखने लगती है ।
बाईक सवार महिला के साथ अभद्र टिप्पणी पर दो पक्ष हुए आमने सामने


सोहावल अयोध्या  । रौनाही थाना क्षेत्र मीरपुर कांटा निवासी बाईक,चालक दलित सदानंद को पत्नी संग ससुराल रूदौली कोतवाली क्षेत्र गोहन्ना से घर वापस आना भारी पड गया।

बीती शाम शनिवार को रौनाही थाना पूरे भैरव के पास पहुंचने पर   एक युवक द्वारा पति पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के साथ मारपीट करने जाति सूचक गाली देने की शिकायत की तहरीर दलित महिला ने थाना प्रभारी पंकज सिंह को दी।पीडिता के अनुसार गौहन्ना से मीरपुर काटा बाईक से जा रही थी गांव किनारे सडक पर  पहले से मौजूद पूरे भैरव निवासी युवक  ने मुझपर अभद्र इशारा किया।

विरोध करने पर हाथ पाई करने लगे।जिसकी गुहार सुन इसी गांव निवासी लोगो  ने पहुंचकर जाति पूछते हुए गालियां देते हुए डंडो के साथ लात घूसो,से पिटाई कर दी।चौटिल होने के बावजूद अचानक हमले से घायल अचेत अवस्था मे पत्नी को देख बमुश्किल जान बचाते हुए निजी डाक्टर से प्राथमिक उपचार  कराया।घटना की सूचना रौनाही पुलिस को दी। इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने  बताया कि घायलो का मेडिकल कराकर एससीएसटी छेडछाड मारपीट,की धाराओ मे आरोपितो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सावन का महीना खुशी की एक नई लहर लाने वाला माह - महंत दिनेशचंद्र दास

अयोध्या । सावन झूला मेला अयोध्या के लिए विशेष महत्व है । महंत दिनेशचंद्र दास बाबा हरी जी का स्थान  मन्दिर साकेत भवन जानकी श्री अयोध्या जी ने प्रेस प्रतिनिधि से सावन  माह के विशेष महत्व बताते हुए बताया कि हिंदी कैलेंडर के एक वर्ष में कुल 12 महीने होते हैं जिसमें से एक सावन का महीना होता है। हर साल वर्षा ऋतु के जुलाई से अगस्त के बीच में यह महीना रहता है इसलिए इसे बारिश का महीना भी कहते हैं क्योंकि इस समय खूब बरसात होती है। यह महीना हिन्दू आस्था का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इस महीने में हिन्दू खासकर से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। यह समय कृषि की दृष्टि से भी बड़ा ही महत्व रखता है क्योंकि इस समय किसान अपनी फसल बुआई भी करते हैं।

सावन महीना में पुराणों के अनुसार इस महीने में श्रवण नक्षत्र वाली पूर्णिमा आती है जिसके नाम पर इस महीने का नाम ह्यश्रावणह्ण पड़ा। हिन्दू पंचांग या हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना सावन का महीना होता है। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना हिन्दुओं का सबसे पवित्र महीना होता है। इस महीने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं और आस्था जुड़ी होती हैं। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह महीना प्रत्येक वर्ष जुलाई से अगस्त के बीच में पड़ता है। महंत दिनेशचंद्र दास ने आगे बताया कि सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे ह्यसावनह्ण के नाम से जाना जाता है। हिन्दुओं की धार्मिक मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है अत: इस महीने में हिन्दू भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं। इसे भगवान शंकर का महीना भी कहते हैं।

यह पूरा महीना भक्तिमय गीतों और धार्मिक माहौल का होता है। हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है। इस माह के खास दिनों पर हिन्दू उपवास रखते हैं और पूरे महीने शुद्ध व शाकाहारी भोजन करते हैं। सावन का महीना केवल भक्ति के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि इस महीने में कई महत्वपूर्ण हिन्दू त्यौहार भी पड़ते हैं। यह भी एक कारण है जिसके लिए हिन्दू धर्म में सावन महीने की मान्यता इतनी अधिक है। श्रावण महीने में मनाये जाने वाले मुख्य हिन्दू त्यौहारों में रक्षाबंधन, नाग पंचमी और हरियाली तीज है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव सावन महीने की पूर्णिमा के 7 दिन के बाद अष्टमी के दिन मनाया जाता है। भारत में प्रसिद्ध भगवन शिव के भक्तों द्वारा किए जाने वाला कांवड़ यात्रा भी सावन के महीने में ही किया जाता है।

सावन का महीना किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय किसान कई प्रकार के अनाज, सब्जी और फूल आदि की बुआई करते हैं। धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, सूरजमुखी और कई प्रकार की सब्जी आदि की बुआई सावन के महीने में किया जाता है। सावन का यह महीना सभी के लिए राहत का महीना होता है। अप्रैल से जून तक की भीषण गर्मी से मनुष्य और जीव दोनों त्रस्त हो जाते है, पेड़-पौधे, नदी, नहर, तालाब और कुएं आदि सुख जाते हैं और कई स्थानों पर तो सूखे जैसे हालात बन जाते है जो लोगों को बदहाल कर देता है। सावन के महीने में होने वाली तेज बारिश पृथ्वी के इस बदहाल वातावरण में नई जान देता है और हर तरफ खुशी की एक नई लहर दिखने लगती है ।
मिशन ग्रीन टीम अयोध्या ने की कड़ी कार्यवाही करने की मांग

अयोध्या।एक तरफ जहां सरकार लाखो करोड़ों की संख्या में पूरे देश प्रदेश जिलों में बढ़ चढ़ करके पौधरोपण करने का बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। वही दूसरी तरफ अयोध्या देवकाली बाई पास हाइवे किनारे काफी संख्या में पुराने हरे पेड़ों को काटने का कार्य तेज किया गया है ।


इसी कड़ी में जब मिशन ग्रीन टीम अयोध्या को इसकी जानकारी मिली तो टीम के सदस्यों ने जब मौके पर जाकर देखा तो पूरी जानकारी करते हुए वन विभाग के अधिकारियो को लिखित रूप से फोटो समेत जानकारी देते हुए इस घटना के जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया ।


मिशन ग्रीन टीम अयोध्या की इस कार्यवाही की मांग पर अयोध्या जिला का वन विभाग क्या कार्यवाही और कब करेगा ये तो समय जाने । लेकिन मिशन ग्रीन टीम अयोध्या के सभी सदस्यों ने जनपद में इस तरह से हरे पेड़ों की कटाई पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग किया है ।
बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सड़क का लोकार्पण

सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधानसभा विकास की ओर लगातार आगे कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने विकास खण्ड सोहावल के धौरहरा प्राइमरी पाठशाला से रामनगर सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य एवं नवनिर्मित सी.सी. मार्ग का लोकार्पण किया ।


इस अवसर पर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने सभी लोगो से मिल करके लोगो का हालचाल जाना और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो ने बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान का स्वागत किया और विकास कार्यों को तेजी से करवाने के लिए विधायक श्री चौहान की काफ़ी प्रशंसा किया।
चाणक्य परिषद 19 को मनाएगा श्रावणी का त्यौहार

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक पांडे का पुरवा हनुमान मंदिर खपराडीह तारुन ब्लॉक अध्यक्ष राम सुरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता व संचालन ब्लॉक महामंत्री अवधेश मिश्र के संचालन में संपन्न हुई।


बैठक के मुख्य अतिथि पं कृपा निधान तिवारी, विशिष्ट अतिथ डॉ हौसिला प्रसाद शुक्ल, जिला संगठन मंत्री विक्रमाजीत तिवारी रहे।, बैठक के मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने श्रावणी उपाकर्म के बारे में विस्तृत विचार रखते हुए बताया कि श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों का मुख्य त्यौहार है । उन्होने कहा कि ब्राह्मण के लिए यह आवश्यक है तथा 19 अगस्त सुबह 8:00 बजे से मंदिर प्रांगण में धूमधाम से श्रावणी उपाकर्म मनाया जायेगा ।


कार्यक्रम संचालन हेतु साथ साथ सात लोगो की कमेटी गठन किया गया । इसमें महेश प्रताप पांडे  पं गंगा प्रसाद दुबे  पं प्रदीप कुमार पांडे पं राजकुमार पांडे पंडित शिव प्रताप शुक्ला मोनू आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तिवारी राजन की माता के निधन पर शोक की लहर


अयोध्या।हिंदुस्तान अखबार के सोहावल तहसील प्रभारी राजेंद्र तिवारी की माता का दिल्ली के एक निजी हास्पिटल मे निधन हो गया । बताया जाता है कि वे,वह पिछले ढाई माह से बीमार थी और उपचार हो रहा था ।


बताया जाता है कि उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार के गंगा नदी तट पर किया गया । इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । सोहावल छेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तिवारी राजन की माता जी के निधन पर छेत्र के सभी   पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
समारोह में किया गया सम्मानित

अयोध्या।देश की प्रतिष्ठित संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह ( PIIT)
प्रिंस इंस्टीट्यूट आफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी
प्लांट नंबर -9, नालेज पार्क- 3
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) मे किया गया धर्मानगर अयोध्या से संदीप श्रीवास्तव, पुत्र स्वर्गीय श्री हरि मोहन श्रीवास्तव  निवासी प्रभु राज सदन साहिबगंज अयोध्या को संस्था( द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान 2024) प्रदान किया यह पुरस्कार संदीप श्रीवास्तव को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिया गया,
इस अवसर पर 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।


  इस सम्मान समारोह में संपूर्ण भारत से 51 लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के लिए यह सम्मान दिया गया । संदीप श्रीवास्तव राष्ट्र गौरव सम्मान प्राप्त करने के बाद संस्था का आभार प्रकट करते हुए अपने अयोध्या वासियों को धन्यवाद दिया और कहां कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली से मुझे या सम्मान दिया जा रहा है जिसके लिए मैं प्रभु श्री राम को प्रणाम करते हुए अपने अयोध्या वासियों को धन्यवाद दे रहा हूं ।