नीम, शीशम, पीपल आदि के अधिक से अधिक पौधे लगाए


संभल तहसील क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर नियावाली में समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण जागरूकता   कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गांव के गली मोहल्लो में घूम कर "वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ "के नारों के साथ लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया और इस दौरान लोगो से पीपल, नीम, और बरगद आदि के पेड़ लगाने की अपील की गयी।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा कि नीम के पौधे में बहुत सारे औषधीय लक्षण पाए जाते हैं और मानव के लिए इस पौधे का बहुत उपयोग है।

पीपल का पौधा हिंदू समाज में पूजनीय है और यह सबसे अधिक ऑक्सीजन पैदा करता है जो मानव जाति के लिए बहुत ही उपयोगी है इसी प्रकार बरगद का पौधा भी बहुत ही उपयोगी है और इसमें औषधि लक्षण भी पाए जाते हैं इसलिए इन पौधों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए यह पौध  समस्त जीव जंतुओं के लिए बहुत ही उपयोग है।

आगे बोलते हुए अंशुमान त्यागी ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है निरोग शरीर के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। नीम, शीशम, पीपल आदि के अधिक से अधिक पौधे लगाए।

आगे बोलते हुए मौ शमसुद्दीन खान ने कहां की आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए पौधे हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं।


आगे बोलते हुए चमन सिंह गहलोत ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लेना है और इस जागरूकता अभियान को सफल बनाना है
अंत में बोलते हुए खिलेन्द्र चाहल ने कहा की इस तरह के जागरूकता अभियान ही समाज में बदलाव ला सकते हैं इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

इस दौरान  चौ रविराज चाहल अंशुमान त्यागी मौ शमसुद्दीन खान चमन सिंह गहलोत खिलेन्द्र चाहल मौहमूद नईम तहसीन हाकिम ग़ाफ़िल खान जाकिर डॉ नाज़िम उवेश अर्श साहिल फैसल आस मौहमूद आदि रहे।
अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय एवं उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने सभी तीज क्वीन को ताज पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया

संभल।जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में तीजोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से कैथल गेट स्थित  श्रीमती पूनम  वार्ष्णेय के आवास पर मनाया  गया । महिलाओं ने झूले का आनंद  लिया।सावन के गीत ,मल्हार व मल्हार पर नृत्य, समूह नृत्यआदि की प्रतियोगिता की गई ।


पंकचुअलिटी पुरुस्कार रेखा रस्तोगी ने जीता।आशा गोस्वामी ने तीज क्वीन का खिताब जीता। फर्स्ट रनर अप भावना गुप्ता सेकंड रनर अप  सोनी अग्रवाल रहीं । अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय एवं उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने सभी तीज  क्वीन को ताज पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हाउजी व 1 मिनट गेम  आदि का भी आयोजन किया गया ।सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

अध्यक्ष  कल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि चारों तरफ हरियाली होने के कारण इस त्यौहार को हरियाली तीज कहा जाता है इस दिन महिलाएं उपवास रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। कार्यक्रम का आयोजन पूनम वार्ष्णेय ने संचालन भावना गुप्ता ने एवं अध्यक्षता कल्पना वार्ष्णेय की। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट  भोजन के साथ हुआ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष  कल्पना वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, सचिव  भावना गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी, अंशु वार्ष्णेय संगीता शर्मा ,पूनम वार्ष्णेय ,सोनी शर्मा,
रिनी अग्रवाल, अलका,आभा , पूर्णिमा ,पूनम वार्ष्णेय, सारिका मीरा सिंह  ,सोनी रस्तोगी,मधु तोमर,कान्ता अदलखा,अनुराधा,
पूनम सिंघानिया,रीता गौण,पूनम अग्रवाल ,मनीषा ,निर्मल,सोनी अग्रवाल,राजेश्वरी,संगीता गौतम,
जूही,छवि,परी रत्नेश ,नीलम वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।
संगठन विस्तार को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बी आर आर एस) द्वारा जन जागरण बैठक का आयोजन

संभल। आज ग्राम - भंडा (संभल) में ललित खारी जिला कानूनी सलाहकार संभल के आवास पर भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता भूप सिंह एवं संचालन चंद्रशेखर ने किया ।

संगठन विस्तार में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी के द्वारा मांगेराम नागर को ग्राम अध्यक्ष, चंद्रशेखर को ग्राम महासचिव, मास्टर मुनिराज खारी को ग्राम प्रभारी, रणवीर अवाना को ग्राम प्रचार मंत्री, अमरीश खारी को ग्राम मीडिया प्रभारी, बादाम सिंह को ग्राम महामंत्री, अमित लंबरदार को ग्राम सचिव एवं नरेन्द्र सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । जेविन्दर खारी, आनंदपाल खारी, बादाम सिंह, रणवीर अवाना, अमरीश गुर्जर, डालचंद सैनी, नरेन्द्र सैनी, प्रवेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
*भाकियू ने 12 अगस्त को आंदोलन का लिया निर्णय*

संभल- भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की आवश्यक बैठक सम्भल तहसील के असमोली ब्लाक की ग्राम पंचायत हैदरपुर में वीरेंद्र सैनी के आवास पर हुई। जिसमें 12 अगस्त को सम्भल मुख्य बिजलीघर पर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने 12 अगस्त को अधिक से अधिक किसानो के पहुंचने की अपील की। साथ ही 1 सितंबर 2024 को जुनावई में किसान महासम्मेलन में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर रवि चौधरी को युवा तहसील अध्यक्ष, और वीरेंद्र सैनी को असमोली ब्लॉक अध्यक्ष युवा की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मास्टर जयवीर यादव चौधरी संजीव गान्धी चौधरी अर्जुन सिंह निक्सम चौधरी अरूण सिंह जिया उल हक चौधरी सत्यवीर सिंह दीपक चौधरी सोमपाल सिंह मां छन्नू इरफान इमरान राहिद संचालन अमरसिंह देवल ने किया अध्यक्षता चौधरी लाखनसिंह ने की।

*डाक कावड़ के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना*

संभल- ग्राम मोहम्मदपुर टांडा से प्रतिवर्ष की भांति हरिद्वार से मोहम्मदपुर टांडा के लिए डाक कावड़ लेने के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना हुआ। मोहम्मदपुर टांडा के शिव भक्तों का जत्था लगातार तीसरी बार डाक कावड़ हरिद्वार से मोहम्मदपुर टांडा शिव मंदिर लेने के लिए पहुंच रहा है।

शिव भक्तों के जत्था की वापसी 12 अगस्त को होगी। शिव मंदिर मोहम्मदपुर टांडा पर सीधे हरिद्वार से जल भरकर डाक कावड़ मोहम्मदपुर टांडा शिव मंदिर पर जल चढ़ाया जाएगा। सभी शिव भक्तों को परिजनों द्वारा रोली चंदन तिलक लगाकर चामुंडा मंदिर से विदा किया गया।

डाक कावड़ में शिव भक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजीव चौधरी, अमित चौधरी, दीपांशु शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, चौधरी मुन्ना सिंह, विवेक चौधरी, सुभाष पाल, अंकुर वर्मा, रोहित वर्मा, आकाश वर्मा, मनु शास्त्री, अनिकेत चौधरी, पुलकित चौधरी, अर्चित चौधरी, रिंकू शर्मा, हर्षित शर्मा, आकाश चंद्रा, सोमवीर कश्यप, पवन कश्यप, नमन कश्यप, प्रह्लाद कश्यप, सचिन कश्यप, सनी कश्यप, पार्थ चौधरी, रिंकू कश्यप, प्रियंक चौधरी, ऋतिक प्रजापति,छत्रपाल कश्यप, सिद्धू कश्यप, अंकित शर्मा, शुभम शर्मा, दीपक शर्मा, शिव शर्मा, विनीत शर्मा, छोटू कश्यप, आदि शिव भक्त।

*“हर घर तिरंगा” को लेकर बीजेपी की बैठक*




संभल- भारतीय जनता पार्टी बबराला मंडल की बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बबराला में हुई। ये बैठक हर घर तिरंगा को लेकर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान गुलफाम सिंह यादव मंडल प्रभारी एवं युवा नेता दीपक यादव एवं जिला मंत्री कुमुद वार्ष्णेय एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा बबराला एवं रेलवे सलाहकार सदस्य बोर्ड विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शिखर गोयल एवं कार्यक्रम की संचालन मंडल महामंत्री दिनेश कौशल एवं महामंत्री आनंद कुमार एवं योगेंद्र यादव नीरज यादव मनोज यादव मदन लाल शर्मा लाल सिंह राणा राजीव महेश्वरी संजीव राणा सावरेन सिंह अखिलेश यादव एवं सभासद मीना गुप्ता सभासद एवं दर्जन की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर हर घर तिरंगा लगाने का निर्णय लिया।




अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष बबराला ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अपने घरों पर तथा सभी के घर पर झंडा लगाने का निर्णय लिया।

*संभल मदरसा ज़ियाउल उलूम में काकोरी एक्शन पर हुए कार्यक्रम, छात्रों कोई दी गई काकोरी एक्शन की जानकारी*

संभल- मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन संभल में काकोरी ट्रेन एक्शन को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभल के दिशा निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के मार्गदर्शन में मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन के छात्र छात्राओं को काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में प्रधानाचार्य ने विस्तार से जानकारी दी। वहीं, मदरसा छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

प्रधानाचार्य राशिद अली ने बताया कि काकोरी ट्रेन कांड अब काकोरी ट्रेन एक्शन चर्चा में क्यों? दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास के एक अहम् अध्याय ‘काकोरी कांड’ का नाम बदलकर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ कर दिया है। इसलिये इसका नाम बदल दिया गया क्योंकि कांड शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है।

वरिष्ठ शिक्षक नासिर अली खान ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन एक ट्रेन डकैती थी, जो 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के पास काकोरी नामक गाँव में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों द्वारा की गई थी। इस कार्यवाही में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्लाह खान, राजेंद्र लाहिड़ी, केशव चक्रवर्ती, मुकुंदी लाल, बनवारी लाल सहित 10 क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया था।

मोहम्मद मशकूर ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल अशफाकउल्लाह खान और रोशन सिंह को 19 दिसंबर 1927 को काकोरी डकैती में शामिल होने के लिये फाँसी पर लटका दिया गया था। जिनकी क़ुर्बानी को देश सदैव याद रखेगा। इस अवसर मदरसे के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों सुन्दर मंचन किया। इस आयोजन आयोजन के मौके पर मदरसे का समस्त स्टॉफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।

*क्या दिल्ली से सम्भल रेल से आना एक सपना ही रह जाएगा? आप नेता आतिर हुसैन ने पूछा सवाल*

संभल- आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नेता आतिर हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से वो संभल-गजरौला रेल लाइन के संदर्भ में जानकारी एकत्रित करने में लगे है। उन्होंने रेलवे से RTI के ज़रिए जाकारी मांगी थी। जिसका जवाब मिलने पर उन्होंने संजय सिंह से मुलाकात करके पार्लिमेंट में सवाल उठाने का अनुरोध किया था।

सांसद संजय सिंह द्वारा राज्यसभा में संभल गजरौला लाइन के संबंध में प्रश्न पूछा गया था। सम्भल-गजरौला रेलवे कनेक्टिविटी परियोजना के संबंध में संजय सिंह द्वारा किए गए प्रश्न का 9-08-2024 को राज्य सभा में उत्तर दिया गया। जवाब में बताया गया कि 2015-16 में सम्भल हातिमसराय से गजरौला नई लाइन (43.32 किमी) का सर्वेक्षण किया गया था। कम यातायात अनुमान के कारण परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका।

इस जवाब पर आतिर हुसैन ने निराशा जताते हुए कहा के क्या दिल्ली से सम्भल रेल से आना एक सपना ही रह जाएगा।

पीएम के वृक्षारोपण आहृवान पर आज 118 वृक्ष कल्कि धाम में लगे :आचार्य प्रमोद कृष्णम

संभल महबूब अली, संभल के कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है नरेंद्र मोदी की वृक्षारोपण अव्हान पहल आज 118 वृक्ष कल्कि धाम में लगे ।

हर किसी देश की बेटे से कपिल की हर कोई एक वृक्ष देश के नाम लगाये अपनी मां के नाम लगाये बांग्लादेश के बारे में कहा कि विपक्ष जिस तरह से लगातार प्रधानमंत्री पर वार कर रहा है पहले टिप्पणी कर रहा है ।

वह गलत है यहां का प्रधानमंत्री ऐसा नहीं यहां का मजबूत है अटल है जो कहता है वह करता है विकास का सपना कभी भी सरकार नहीं हो सकता फिर वह सपना ही देखते हैं वक्फ बोर्ड के बारे में कहा कि कोई भी लेती हो कोई भी व्यवस्था हो एक बार बदलना जरूर चाहिए।

अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन का नारा दिया

संभल क्रांति दिवस के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तरीन केंपस चौधरी सराय में एक गोष्ठी का आयोजन किया।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब भारत अंग्रेजों की गुलामी में था उस समय अंग्रेजों के द्वारा भारतीयों पर किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के लिए ए औ हयूम नामक एक अंग्रेज ने 1885 मै कांग्रेस की स्थापना की बाद में कांग्रेस पार्टी ने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन का नारा दिया ।

जिसमें अंग्रेज शासन के कानून का सहयोग न करने का प्रस्ताव पारित हुआ और जब भारतीयों में राष्ट्रीयता की भावना जागने लगी तब सविनय अवज्ञा आंदोलन का नारा दिया जिसके तहत अंग्रेजी कानून को तोड़ना था और नमक आंदोलन कर इसकी शुरुआत की गई इसके उपरांत भारतीयों में आजादी की लहर तेजी से दौड़ने लगी तभी अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया जिसमें एक सभा में बोलने के दौरान महात्मा गांधी ने कहा कि मैं तुम्हें एक मंत्र देता हूं करो या मरो अर्थात आजादी के लिए कुछ करो अन्यथा देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दो जिससे अंग्रेज बोखला गए और 9 अगस्त की सुबह को सभी नेताओं को अलग-अलग जेल में डाल दिया गया ।

जिसमें मुख्य महात्मा गांधी जी पंडित जवाहरलाल नेहरू जी मौलाना अब्दुल कलाम जी सरदार वल्लभभाई पटेल जी आदि स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे इसके बाद पूरे देश में जैसे आग लग गई लोग अहिंसा का मार्ग छोड़कर हिंसात्मक हो गए और अंग्रेजों को लगा कि अब हम भारत में अधिक दिनों तक राज नहीं कर सकते इसके उपरांत परिणाम यह हुआ कि 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा इतना सब कांग्रेस के नेतृत्व में संभव हो सका ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा संभल शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद मुशीर खान तरीन आरिफ तुर्की आरिफ खान तनवीर सुभानी दिलशाद सैफी मौअजजम हुसैन कलीम खान इफ्तिखार कुरैशी जीशान बब्बू खान फिरासत हुसैन इरफान खान पप्पू कश्यप आदि उपस्थित रहे