कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से संदिग्ध परिस्थितियों में दो छात्राएं हुई गायब, मामले की जांच में जुटी पुलिस,










बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से शुक्रवार को दो छात्राएं शाम लगभग पांच बजे गायब हो गई। जैसे ही यह खबर विद्यालय प्रशासन को मिली विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। विद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दिया। काफी खोजबीन करने के बाद जब छात्राएं नहीं मिली तो छात्राओं के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। अब परिजन और विद्यालय प्रशासन दोनों मिलकर छात्राओं को ढूंढने लगे। लेकिन काफी देर बीतने के बाद भी जब छात्राएं नहीं मिलीं तो उनके परिजनों ने स्थानीय चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। यही नहीं चौकी पर मामले की लिखित तहरीर भी दी गई। हालांकि काफी खोजबीन करने के बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को खोज निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छात्राएं कक्षा सात की विद्यार्थी हैं। जिसमें एक का नाम प्रियंका उर्फ लाडो है जबकि दूसरी छात्रा का अभी तक नाम व पता नहीं चल सका। बूढ़नपुर चौकी पर बादामी देवी ने इस संबंध में तहरीर दी थी। चौकी पर दी गई तहरीर के मुताबिक उन्हें शाम छः बजे लगभग फोन आया कि उनकी नतिनी स्कूल से गायब है। हालांकि बाद में स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्राओं को ढूंढ निकाला और देर रात लगभग दस बजे उनके परिवार से उनकी मुलाकात कराई। विद्यालय प्रशासन की इस मामले में घोर लापरवाही सामने आई है। यदि विद्यालय प्रशासन सख्त होता तो शायद यह छात्राएं स्कूल से बाहर न निकलती। छात्राएं शाम पांच से लगभग दस बजे तक गायब रहीं। इन पांच घण्टों के दौरान उनके साथ कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। यदि उन छात्राओं के साथ कुछ भी होता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? स्कूल प्रशासन छात्राओं को ढूंढ कर वाहवाही लूटने में जुटा हुआ है लेकिन अपने लापरवाही पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है।
बूढ़नपुर तहसील के विकासखंड कोयलसा के मादेपुर गांव में ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर चेकमार्ग पर अवैध कब्जे के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन












बता दे कि मादेपुर गांव में 100 वर्ष पुराना रास्ता है जिस पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया ।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सचिन के आबादी से सट्टा 100 वर्ष पुराना रास्ता जाता है जिस रास्ते पर सचिन वह उसके परिजनों द्वारा पूरी तरह से अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सैकड़ो बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से की लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक माह से सचिन द्वारा रास्ते पर करकट लगा करके रास्ते को पूरी तरह से अवरूध कर लिया गया है ।जिससे सैकड़ो घरों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है । लोग पैदल किसी तरह से आ जा रहे हैं ।जो भी लोग उसे रास्ते जाते हैं विपक्षी द्वारा उन्हें धमकाया जाता है और गाली गलौज दी जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय तहसीलदार से इसकी शिकायत की गई लेकिन तहसीलदार द्वारा मात्र आश्वासन देकर के हमें वापस कर दिया जाता है इतना ही नहीं हम लोगों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर के मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई ।लेकिन अभी तक हमारी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिखू पटेल ने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। रिखू पटेल ने बताया कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं लेकिन हमारी एक भी नहीं सुनी जा रही है ।ग्रामीण इसकी शिकायत पुनः तहसीलदार से की और चेतावनी दी अगर दो दिन में समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।इस संबंध में तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए टीम गठित की जा रही है शीघ्र ही रास्ते को कब्जा मुक्त करवा दिया जाएगा ।इस मौके पर भीखू कमला यशोदा प्रीति भवानी कुसुम शकुंतला मेरा हेमलता शारदा बहुत ही लक्ष्मी राधिका सुधा चंद्रकेश वीरेंद्र अजय अवनी शैलेश पालघर दिलीप संतराम सुनील अंकुर राम अवतार अवधेश मेवा लाल सुरेंद्र विशाल निवेश शंकर पिंटू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
अतरौलिया पुलिस ने हिस्ट्रीसिटर को दो लाख नकली नोट के साथ किया गिरफतार पूछताछ के बाद भेजा जेल









पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, जाली/नकली नोट की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2024 को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, एसओजी मय टीम व उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह कस्बा अतरौलिया में मौजूद थे। सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास के नीचे अभियुक्त सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष मौजूद है जिसके पास कुल 2,00,000 रुपये जाली/ नकली भारतीय मुद्रा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर अभियुक्त सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष को रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास से 2,00,000 रुपये की जाली/ नकली भारतीय मुद्रा के साथ समय करीब 16:25 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 287/24 धारा 179/180 BNS पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत उप चुनाव में हिसामुद्दीनपुर से संदीप कुमार ने टहर किशुन देवपुर से गीता ने मारी बाजी,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के ग्राम पंचायत के उपचुनाव में परिणाम कुछ इस प्रकार हिसामुद्दीनपुर ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे संदीप कुमार को 474 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को 394 मत प्राप्त हुए इस प्रकार संदीप कुमार ने 80 मतों से ओमप्रकाश को पराजित किया। वही संदीप के समर्थक अमरनाथ सिंह , अखिलेश कुमार, शिवचन सहित अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया और जीत की बधाई दी वहीं टहर किशुनदेवपुर ग्राम पंचायत चुनाव में चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया गीता को कुल 1231 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालमणि यादव को 665 मत प्राप्त हुए गीता ने 566मतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालमणि यादव को पराजित किया। ए आर ओ मंडलेश राय ने बताया कि विकासखंड कोयलसा के दो ग्राम पंचायत में उपचुनाव हुए जिसमें हिसामुद्दीन से संदीप कुमार विजयी हुए टहरकिशुनदेवपुर से गीता विजयी हुई सुबह 8:00 से मत गणना शुरू हुई 12:30 बजे तक सभी ग्राम पंचायत के परिणाम आ गया।
अहरौला पुलिस ने छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों को शमशाबाद अंडर पास से किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद जेल भेजा जेल ,
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर 1 अगस्त 2024 को एक पीड़ित द्वारा तहरी दी गई थी मेरी बेटी चारा काटने गई खेत में गांव के दो मन बढ़ युवकों द्वारा मेरी बेटी के साथ छेड़खानी की गई। इस संबंध में पीड़ित ने अहरौला थाने में तहरीर दी। अहरौला पुलिस ने मामले की जांच में सत्यता पाई। पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।आज मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद अंडरपास गिरफ्तार कर लिय पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक कुलदीप सिंह मय हमाराह थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।
अनियंत्रित रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर, पिकअप चालक को ग्रामीणों ने लिया कब्जे में,










आजमगढ़ जिले के नगर पंचायत कोयलसा के पास कोयलसा के तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप मुर्गा लदी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे कोयलसा निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार कोयलसा गांव निवासी रामबदन सोनकर उर्फ नन्हे सोनकर पुत्र त्रिवेणी सोनकर, उम्र 47 वर्ष , रघू पुत्र पवारू सोनकर उम्र 35 वर्ष एक किराना की दुकान के पास बैठे थे। तब तक कोयलसा के तरफ से मुर्गा लदी अनियंत्रित पिकअप सामने आ गई जोरदार टक्कर मारी। टक्कर में राम बदन उर्फ नन्हे की कमर के नीचे का भाग पिकअप की चपेट मे आ गया। बुरी तरह कुचल गया। वही साथ बैठे रघु का दाहिना पैर टूट गया। ग्रामीणो की मदद से पिकअप वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस नही पहुंची थीं।
विकास खंड कोयलसा के टहर किशुन देवपुर, हिसामुद्दीन पुर गांव में उप चुनाव गहमा गहमी के बीच हुआ संपन्न,










बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के दो ग्राम पंचायत में आज सुबह 8:00 बजे से बड़ी गहमागामी के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें हिसामुद्दीनपुर गांव में प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए अपना नामांकन किया आज सुबह 8:00 मतदान प्रक्रिया शुरू हुई हिसामुद्दीन पर में कुल मतदाता 1907 है जिसमें 900 लोगों ने मतदान किया इसी प्रकार टहर किशुनदेवपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 4569 है जिसमें 2700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न हो गई
अवैध रूप से जमीन कब्जा करने को लेकर पीड़ित ने उच्चाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई










बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाने के रसुलपुर उर्फ पसीपुर गांव निवासी पीड़ित रामपलट का आरोप है कि मेरी जमीन को विपक्षी द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा किया जा रहा है। जिसमें राजस्व कर्मी द्वारा मनमानी तरीके से जमीन की पैमाइश की गई जिसमें गाटा संख्या 722क की पैमाइश नहीं की गई और विपक्षी द्वारा मेरे गाटा संख्या में कब्जा दिला दिया गया।जिसकी शिकायत तहसील थाना से लेकर जिला के आला अधिकारियों से की गई लेकिन विभागीय कर्मचारियों की शिथिलता के कारण मुझ गरीब को न्याय नहीं मिल रहा है। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी मेरी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया विपक्षी दबंग व्यक्ति है इसके प्रभाव के चलते स्थानीय थाने और तहसील के अधिकारी कर्मचारी मुझ गरीब के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। आलोक मिश्रा कि रिपोर्ट
इटौरी गांव की पीड़ित बुजुर्ग महिला ने एस डी एम से लगाईं न्याय की गुहार, विपक्षी कर रहे जमीन पर कब्जा,








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थाने के इटौरी गांव निवासी पीड़ित महिला चानमती पत्नी राजबली का आरोप है कि मेरी विपक्षी द्वारा मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत सैकड़ो बार तहसील से लेकर जिला के आला अधिकारियों से की गई लेकिन विभागीय कर्मचारियों की शिथिलता के कारण मुझ गरीब को न्याय नहीं मिल रहा है। सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी मेरी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया विपक्षी दबंग व्यक्ति है इसके प्रभाव के चलते स्थानीय थाने और तहसील के अधिकारी कर्मचारी मुझ गरीब के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं प्रदेश में भले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार है लेकिन हम जैसे गरीब की कहीं भी सुनवाई नहीं है एक तो जमीन हम लोगों के पास काम है दूसरे उसे पर दूसरे लोग कब्ज की नीयत से हमेशा फिराक लगाए बैठे हुए हैं शासन प्रशासन की सह पर विपक्षी हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है मेरे द्वारा इसकी शिकायत आज उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर से पुनः की गई उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा अगर शीघ्र हमारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो मेरे द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी फिर भी नहीं न्याय मिला तो तहसील परिसर में मैं आत्मदाह करूंगी इस संबंध में उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने बताया कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र मिल चुका है संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दे दिया गया है शीघ्र ही मामला निस्तारण करने के लिए कहा गया है अगर अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नही मिल रहा है प्रसूता महिलाओं को सुविधाओ का लाभ, शिकायत हुई बेअसर,








प्रसूता महिलाओं को नहीं मिल रहा मेनू के अनुसार भोजन बूढ़नपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर प्रसूता महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा नहीं दी जा रही है बता दें कि पीड़ितों का आरोप है कि कहने के लिए सरकारी अस्पताल है लेकिन यहां पर जिस तरह की पैसे वसूली और डिमांड की जाती है इससे पता चलता है कि यह सरकारी अस्पताल नहीं कोई प्राइवेट अस्पताल है यहां नॉर्मल डिलीवरी में भी हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं ।वही बात करें तो मेनू के हिसाब से भोजन न देने का आरोप लगा है। मीडिया की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर पहुंची और पड़ताल की इस दौरान पता चला कि मेनू के हिसाब से प्रसूता महिलाओं को भोजन नहीं दिया जा रहा है। सुबह नाश्ते में प्रसूता महिलाओं को ब्रेड और चाय दी जा रही है। जबकि दोपहर में महिलाओं को सिर्फ दाल और रोटी दी जा रही है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों और प्रसूता महिलाओं के परिजनों में भारी आक्रोश है। प्रसूता महिलाओं के परिजनों का कहना है कि अस्पताल के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। वही इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सलाउद्दीन खान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। आप लोगों ने जानकारी दी है जिसको हम गंभीरता से लेकर रोजाना जो भोजन दिया जा रहा है उसका फोटो मंगवाएंगे। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वही इस संबंध में जब प्रेरणा कैंटीन चलने वाली महिला संध्या गौड़ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनो से हमारा भुगतान नहीं हुआ है जिसकी वजह से हमें समस्या हो रही है। जैसे ही हमारा भुगतान हो जाएगा तो हम लोग पुनः सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलने लगेंगी