*पश्चिम बंगाल में रेप पीड़िता डा.बेटी की श्रद्धांजलि सभा*
![]()
आज भेटुआ ब्लॉक के ग्राम दलशाहपुर स्थित पिप्पलाद आश्रम पर रेप पीड़िता बेटी की आत्मशांति के लिये श्रद्धॉंजलि सभा आयोजित की गई।कल रात में पंश्चिम बंगाल में एक जूनियर डा.बेटी के साथ समाज को झकझोर देनें वाली हैवानित की घटना हुई थी।जिसमें दरिंदों नें बेटी के साथ अत्यंत घृणित तरीक़े से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शरीर को छत विछत कर छोड़ दिया था।यह घटना समाज और मानवता के लिए कलंक है।पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ विशेषकर हिंदू महिलाओं के साथ जैसे संदेसखली आदि में आये दिन ऐसी घटनाये सामने आती रहती हैं।किंतु सरकार कुछ भी नहीं करती है।दुर्भाग्य यह कि राजनेता भी ऐसी घटनाओं पर सुविधानुसार खड़े होते हैं।राज्य की इतनी असंवेदनशील महिला मुख्यमंत्री होना दुखद है।
आज हम सभी ग्रामीणों नें कैंडिल जलाकर ईश्वर से बेटी की आत्मशांति की प्रार्थना किया साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इसकी सीबीआई जाँच की माँग करते हुए उत्तर प्रदेश की तरह कड़ी से कड़ी बुलडोज़र जैसी कार्यवाई की अपील की गई।बंगाल में महिलाओं विशेषकर हिंदू बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये।श्रद्धॉंजलि सभा में अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र,मथुरा मिश्र,मनोज तिवारी,संदीप पांडेय,संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।






Aug 10 2024, 20:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k