कांग्रेस पार्टी नेताओं ने किया आयोजन

अयोध्या।अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर स्वतंत्र सेनानी डॉक्टर स्व सुरेंद्र नाथ अग्रहरि जी के पौत्र हरिमोहन अग्रहरि को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

वहीं युवक कांग्रेस ने युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कुमारगंज के पीठला गांव मे शहीदों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।

इसके पश्चात कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर हुई गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आज ही के दिन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने महात्मा गांधी के आह्वान परअंग्रेजों के विरुद्ध अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था। इस आंदोलन की खास बात यह थी कि इसमें पूरे भारतवर्ष के पुरुष, महिलाओं और सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा महात्मा गांधी ने मुंबई के क्रांति मैदान मे एक सार्वजनिक सभा करके भारत छोड़ो आंदोलन का मूल मंत्र दिया था। यह वह समय था जब अंग्रेज द्वितीय युद्ध की विभीषिका से परेशान थे इस समय हिंदुस्तान ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा देकर अंग्रेजों हुकूमत की नींव हिला दी।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए आंदोलन में प्रत्येक भारतवासी के मन में अंग्रेजों को भगाने का जुनून पैदा कर दिया। हालांकि इस आंदोलन के प्रारंभ में ही भारतवर्ष का सभी शीर्ष नेतृत्व जेल में बंद कर दिया गया इसके बावजूद बिना किसी नेतृत्व के यह आंदोलन चला और इस आंदोलन ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया। इस आंदोलन ने पूरे भारतवर्ष को एकजुट कर दिया था तथा इस आंदोलन को भारतवर्ष की आजादी का अंतिम आंदोलन भी कहां जाता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ,प्रवीण श्रीवास्तव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अमीरू ,रामेंद्र मोहन मिश्रा, रोहित यादव, आदि उपस्थित रहे।

युवा कांग्रेस के वृक्षारोपण कार्यक्रम कुमारगंज पीठला गांव में आयोजित वृक्षारोपण में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी. महताब आलम. हुजैफा असलम. शालिग्राम प्रजापति. पीयूष सिंह . सचिन कुमार, दिनेश शुक्ला ,तेजबली पांडे ,अमरीश पांडे महिपाल सिंह ,विकास सिंह विकी ,शिवचंद्र तिवारी, कुलदीप कुमार, आशीष सिंह, विनय रावत,जय सिंह यादव ,रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

ब्लाक स्तर पर होगा प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अयोध्या।लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में ब्लाक स्तर पर प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता की शुरूआत 4 सितम्बर से पूरा ब्लाक से की जाएगी।

लोकसभा क्षेत्र के सभा 13 ब्लाकों में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के ग्राम पंचायत की टीमें प्रतिभाग करेंगी। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का फाइनल लोकसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल तथा रस्साकसी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया है।

जिसकी तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पहले युवा खेलों को कैरियर के रूप में नही लेते थे। क्यों कि पुरानी सरकारें खेल को प्रोत्साहन नही देतीं था। पीएम मोदी की सरकार में खेलों को प्रोत्साहन मिलने से अब युवा इसको प्रोफेशन के तरह से ले रहे है। आज युवाओं की सोच बदली है। हमारे गांवों के प्राचीन खेलों को इस तरह प्रतियोगिता में शामिल करने से उन खेलों को पुर्नस्थापित होने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलों का प्रयोग अपने जीवन में लोग कई प्रकार से करते है।

शारीरिक व मानसिक विकास में इसका महत्वपूर्ण रोल रहता है। खेलों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं मौजूद है। जिनमें निखार लाने के लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से मंच प्रदान किया जाता है। खेल के माध्यम से हमें टीम भावना की शिक्षा मिलती है। जो भविष्य में काफी उपयोगी साबित होती है।

महानगर के 100 कार्यकताओं को मिल्कीपुर चुनाव में सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

अयोध्या।मिल्कीपुर चुनाव को लेकर महानगर भाजपा द्वारा तैयारियां की जा रही है। संगठन ऐसे कार्यकताओं तथा पदाधिकारियों को चिन्हित कर रहा है जो पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के रूप में उपचुनाव में अपना पूर्ण समय का योगदान कर सके।

जिसकी योजना-रचना को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में भाजपा महानगर के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा मिल्कीपुर उपचुनाव में महानगर के प्रमुख कार्यकताओं तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। महानगर पदाधिकारी ऐसे कार्यकताओं को चिन्हित करें जो पूणकालिक कार्यकर्ता के रूप में अपना पूरा समय दे सके। कार्यकताओं के द्वारा गांवों में रात्रि प्रवास किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर के कई कार्यकताओं को चुनाव की दृष्टि जिम्मेदारियों दी गई हैं। इसके अतिरिक्त महानगर से लगभग 100 कार्यकताआें को चिन्हित किया जा रहा है पूर्ण कालिक के रूप में चुनाव भर कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, किसान मोर्चा के कार्यकताओं को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभिषेक मिश्र, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शक्ति सिंह, वासुदेव मौर्य, हरीश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, आशा गौड़, स्वाती सिंह, नीलम यादव, अरविन्द सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि

अयोध्या।09 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर अयोध्या में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिगण, मण्डलायुक्त अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने शहीद अशफाक उल्ला खान के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महोदयगण ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया, जिससे शहीदों की याद में और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

वाद विवाद में विजय लक्ष्मी व क्विज में नमन अव्वल

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसका शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने रंग बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर किया।

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकाली। रैली के दौरान हाथ में क्रांतिकारी स्लोगन लिखे दफ्ती और भारत माता की जय उद्घोष के नारे सुनाई पड़े। इस रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर स्थित नरेंद्र उद्यान से हुई जिसके बाद यह कुमारगंज बाजार पहुंची। गेट नंबर एक से होते हुए यह रैली नरेंद्र उद्यान पर ही समाप्त हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रतिभाग किया।

वाद विवाद में विजय लक्ष्मी प्रथम, सौरभ शुक्ला दूसरे और तीसरा स्थान पर अरुण आर्या ने हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ क्विज प्रतियोगिता में नमन त्रिपाठी प्रथम, आकाश सिंह, अनमोल सिंह, ईशिता श्रीवास्तव द्वीतीय और सौरभ शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी ने किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य, शिक्षक, कर्मचारी, एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा-सूर्य प्रताप शाही

अयोध्या।काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के तहत वीरों को नमन कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री/जनपद के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने मंडलीय कारागार के शहीद अशफाक उल्ला खा स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा जहां उनको फांसी दी गयी एवं जहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया उन पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा अमर शहीद अशफाक उल्ला खाँ की स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

काकोरी टेªन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, कनौसा गल्र्स इंटर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन व रामनगर, दरगाही इस्लामिया विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रातः प्रभात फेरी सिविल लाइन मण्डलीय कारागार से पुष्पराज चैराहा होते हुये तिकोनिया पार्क बस स्टैण्ड से वापस सिविल लाइन निकाली गयी और छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। छात्र छात्राओं ने काकोरी टेªन एक्शन घटना के वीर क्रान्तिकारियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुये रैली को सफल बनाया। 

कृषि मंत्री/जनपद प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में व काकोरी टेªन एक्शन में जिन क्रांतिकारियों का योगदान रहा है मैं उनको नमन करता हूं और उनके परिवारजनों का अभिनन्दन करता हूं। इसके साथ ही फैजाबाद की वर्तमान में अयोध्या की धरती भी ऐतिहासिक है यहां के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी महत्वपूर्ण योगदान देश को आजादी दिलाने में रहा है जिसमें अमर शहीद अशफाक उल्ला खां का रहा है, जिनको इसी कारागार में फांसी अंग्रेजी हुकूमत द्वारा दी गयी थी। उन्होंने कहा कि 04 फरवरी 1922 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में चौरी चौरा घटना के बाद गांधी जी द्वारा 11 फरवरी 1922 के बारदोली गुजरात में असहयोग आंदोलन की घटना को स्थगित करने की घोषणा की गयी थी इस निर्णय ने क्रांतिकारी आंदोलन को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

आजादी के दीवाने क्रांतिकारी नवयुवक भारत माता को अंग्रेजी की गुलामी से आजाद कराने के लिए कटिबद्व थे इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद पंडित राम प्रसाद विस्मिल, शहीद ठाकुर रोशन सिंह, शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी आदि क्रांतिकारी युवकों ने एक अखिल भारतीय सम्मेलन के बाद 04 अक्टूबर 1924 को हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना की। निरंकुश ब्रिटिश सत्ता को चेतावनी देने एवं धन एकत्रित करने के निमित्त पहली बड़ी कार्यवाही काकोरी में की गयी। सरकारी खजाना हासिल करने की यह योजना काकोरी घटना के नाम से प्रसिद्व है। 09 अगस्त 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही 08 डाउन टेªन को काकोरी के निकट रोककर अंग्रेजी सरकार के खजाने पर क्रांतिकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया। इस घटना से ब्रिटिश सरकार की नींव हील गयी, जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप ब्रिटिश सरकार ने व्यापक स्तर पर गिरफ्तारियां की तथा प्रारम्भिक जांच के उपरांत क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाया गया और उन पर राजनैतिक षड्यंत्र रचने, डकैती व हत्या आदि के आरोप लगाते हुये अलग-अलग जेलों में यथा-शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को जिला जेल गोंडा, शहीद रोशन सिंह को जिला जेल प्रयागराज, शहीद अशफाक उल्ला खां को जिला जेल फैजाबाद एवं शहीद राम प्रसाद विस्मिल को जिला जेल गोरखपुर में फांसी देते हुये अमर शहीद किया गया।

उन्होंने कहा कि जो संकल्प लेकर क्रांतिवीर आजादी के लिए लड़े थे, उन्हीं के कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को सशक्त बनाया जा सकता है। जाति-मजहब या व्यक्तिगत हित राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता। सभी नागरिक कर्तव्य का पालन करें। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जायेगा, जिसमें प्रदेश में 4.50 करोड़ तिरंगा घर-घर फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर काकोरी काण्ड का नाम बदलकर इसको काकोरी ट्रेन एक्शन की पहचान दी गई है और जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य से इसको शताब्दी महोत्सव के रूप में प्रदेशभर में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काकोरी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है को प्रत्येक जिले में जाकर काकोरी गाथा का प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम पौधरोपण अवश्य करें पौधे हमें जीवन देते हैं हवा देते हैं।

ऑक्सीजन देते हैं फल देते हैं इसलिए इस धरती मां को पौधों के आभूषण से अवश्य सजाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए संसाधन जुटाने के प्रयास में काकोरी ट्रेन एक्शन हुआ जिसमें युवा क्रांतिकारियों ने अद्भुत साहस दिखाते हुए देश की आजादी के लिए धन इकट्ठा किया। युवाओं को इससे प्रेरणा लेते हुए क्रांतिकारियों के स्वपन के देश को बनाने में सहभागी बनना चाहिए।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि हमें आजादी अचानक नहीं मिली, इसके लिए अलग-अलग काल खंडों में संघर्ष किया गया था। स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बिंदु वैसे तो पूरा भारत था, लेकिन देश की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक उत्तर प्रदेश प्रथम स्वतंत्रता समर को लीड कर रहा था।

मंगल पांडे ने बैरकपुर से इसकी अगुवाई की। गोरखपुर में बंधु सिंह, मेरठ में धन सिंह कोतवाल, कानपुर में नाना साहेब व तात्या टोपे और झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई ने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया। क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए धन की आवश्यकता थी तो वीर सपूतों ने काकोरी ट्रेन एक्शन किया। एक्शन में अंग्रेजी सरकार के खजाने से 4,679 रुपये क्रांतिकारियों ने लिए थे। उन्हें गिरफ्तार करने और सजा दिलाने में 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे। क्रांतिकारियों को बिना सुनवाई के ही फांसी की सजा सुना दी गई। अंग्रेजी सरकार इस कदर घबराई हुई थी कि नियत तिथि से पहले ही काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायकों को फांसी पर लटका दिया। यह उनकी कायरता का परिचय था। 

कृषि मंत्री, विधायक सदर व रूदौली, जिलाध्यक्ष भाजपा, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मंडलीय कारागार में शहीदों की स्मृति में पौधे रोपित किये गये तथा मुख्यमंत्री द्वारा जनपद लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी सुना गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों में श्रीमती शान्ती देवी पत्नी स्व0 अभय सिंह लगभग 84 वर्ष व शिवदेवी पुत्री स्व0 रामकिशोर सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पर्यटन विभाग के 02 सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति संगीत से कार्यक्रम को आकर्षक बनाया गया।

इस मौके पर जनपद अयोध्या में ब्लाक स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में सुलेख, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें ब्लाकवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, अध्यापिकायें, अधिकारीगण उपस्थित रहे।

काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में

काकोरी ट्रेन एक्शन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और साहसिक घटना के रूप में दर्ज है। यह घटना 9 अगस्त 1925 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास काकोरी नामक स्थान पर घटित हुई थी। इस क्रांतिकारी कार्रवाई का नेतृत्व हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (भ्त्।) के सदस्यों ने किया, जिसमें प्रमुख रूप से राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, और कई अन्य देशभक्त शामिल थे। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष के लिए धन जुटाने और अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।घटना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटना था, जो उस समय एक ट्रेन से ले जाया जा रहा था।

ट्रेन के रुकते ही क्रांतिकारियों ने साहस और कुशलता से कार्य करते हुए सरकारी धन को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना ने ब्रिटिश सरकार को हिला कर रख दिया और पूरे देश में हलचल मचा दी। हालांकि, इस साहसिक कार्यवाही के बाद ब्रिटिश सरकार ने कड़े कदम उठाए और क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के परिणामस्वरूप, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा अध्याय है जिसने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया और स्वतंत्रता की लड़ाई को और अधिक उग्र और संगठित रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह घटना हमें याद दिलाती है कि स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी और इसके लिए कितनी बहादुरी और बलिदान की जरूरत थी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर कई कर्मियो के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है । इसी कड़ी में दो निरीक्षक व 12 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल, चौरे बाजार चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह पुलिस लाइन भेजे गए।

शाहगंज चौकी प्रभारी सौरभ का भी प्रभार छिना, भेजे गए थाना हैदरगंज,अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर चौकी इंचार्ज आशीष चंद तिवारी भेजे गए राम जन्मभूमि सुरक्षा में, विवेक राय होंगे दर्शननगर के नए चौकी इंचार्ज, अमित कुमार होंगे चौकी इंतजार सिविल लाइन, प्रवीण मिश्रा होंगे चौकी इंचार्ज रिकाबगंज, शिव दीपक सिंह होंगे चौकी इंचार्ज फतेहगंज ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने जताया गहरा शोक

अयोध्या ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने एक शोक सभा बुधवार को स्टार सिटी होटल सहादतगंज पर किया। जिसमें भारतीय भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान प्रसाद उपाध्याय के छोटे भाई सूर्यनाथ उपाध्याय 58 वर्ष की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा उन्हें गोलोक में उत्तम स्थान प्रदान करने की कामना किया तथा इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर शो का कुल परिवार को सहनशक्ति दे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे मंडल मुख्य महासचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह शिव कुमार मिश्रा धर्मपाल सिंह जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकल्प पांडे जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा जिला सचिव बृजेश तिवारी शीतल पांडे जिला संगठन सचिव संजीव सिंह रामनाथ मिश्रा देव कुमार मिश्रा जिला संयुक्त सचिव अमित कुमार यादव विनोद वर्मा जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे दातादीन यादव तहसील अध्यक्ष सोहावल पीके पांडे विनोद दुबे शिव शंकर वर्मा तहसील मिल्कीपुर के अध्यक्ष ओंकार मिश्रा देव कुमार पांडे सूर्य बक्शसिंह विजय कुमार मिश्रा कृष्ण कुमार सिंह रोहित सिंह ध्रुव शुक्ल रमेश पांडे सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा आदि आदि श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

स्व छेदीलाल वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर किया गया नमन

अयोध्या।वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश वर्मा पप्पू के पिता और संस्थापक संरक्षक मां वैष्णो देवी ग्रुप के दिवंगत पूज्य पिताजी स्वर्गीय छेदी लाल वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर नवनिर्मित अनावरण प्रतिमा को पूज्य माताजी ने एवं परिवार सहित पुष्प माला समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

इस अवसर पर स्व छेदीलाल वर्मा की प्रतिमा पर उनके पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश वर्मा पप्पू ने अपने परिजनों के साथ पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्व श्री वर्मा के पुत्र सुरेन्द्र वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान 10 सितंबर तक

अयोध्या ।सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त अगस्त क्रांति के दिन से 10 सितंबर तक समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के तहत समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा, मुलायम यूथ ब्रिगेड,के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अखिलेश गुप्ता लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव एवं जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में आज प्रथम दिन समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय गुलाब बाड़ी लोहिया भवन पर अगस्त क्रांति के प्रथम दिन क्रांति के नायक स्वर्गीय राजबली यादव जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके छात्र जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

आने वाले 10 सितंबर तक विभिन्न महाविद्यालय इंटर कॉलेज ब्लाकों विधानसभा के क्षेत्र नगरों में समाजवादी पार्टी में लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ छात्रों के फीस के मुद्दे रोजगार के मुद्दे पेपर लीक के मुद्दे महाविद्यालय में फर्जी नियुक्तियों के मुद्दे पी , डी, ए, के लोगों को जागरूक करके देश के संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अखिलेश गुप्ता जी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छात्रों नौजवानों विद्यार्थियों को समाजवादी नीतियों से लैस करके देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का कार्यक्रम आज अगस्त क्रांति के दिन से शुरू किया जा रहा है जो आगामी 10 सितंबर तक चलेगा। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव ने कहा कि यह देश लोकतांत्रिक प्रणाली से चलेगा कभी जोर जुल्म से किसी देश के लोकतंत्र को चलाया नहीं जा सकता है छात्रों नौजवानों के साथ अन्याय हो रहे हैं नौकरियां छीनी जा रही है लोग बेरोजगार हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नौजवान छात्र किसान व्यापारी सब लामबंद होकर माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करके देश में परिवर्तन की क्रांति लाई जाएगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों का हक छीना जा रहा है संविधान का अपमान हो रहा है बेटियां असुरक्षित हो रही है किसान अपने वाजिब मूल्यो के लिए लड़ रहा है लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हर संघर्ष करके माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में इस देश की रक्षा सुरक्षा करना नौजवानों का परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आभास कृष्णा कान्हा अखिलेश चतुर्वेदी अजय मिश्रा छात्रसभा व अजय यादव यूथ ब्रिगेडकार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान ने किया एवं संचालन छात्र सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने किया।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश पटेल जिला उपाध्यक्ष, ओरौनी पासवान जिला उपाध्यक्ष, अकिब खान जिला उपाध्यक्ष, राकेश चौरसिया जिला सचिव,अजय मिश्रा,अजय यादव यूथ ब्रिगेड,अखिलेश चतुर्वेदी अनस खान, आर एस यादव,अंगद यादव,अनुभव यादव, आदि लोगों उपस्थित रहे l