अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन का नारा दिया

संभल क्रांति दिवस के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तरीन केंपस चौधरी सराय में एक गोष्ठी का आयोजन किया।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब भारत अंग्रेजों की गुलामी में था उस समय अंग्रेजों के द्वारा भारतीयों पर किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के लिए ए औ हयूम नामक एक अंग्रेज ने 1885 मै कांग्रेस की स्थापना की बाद में कांग्रेस पार्टी ने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन का नारा दिया ।

जिसमें अंग्रेज शासन के कानून का सहयोग न करने का प्रस्ताव पारित हुआ और जब भारतीयों में राष्ट्रीयता की भावना जागने लगी तब सविनय अवज्ञा आंदोलन का नारा दिया जिसके तहत अंग्रेजी कानून को तोड़ना था और नमक आंदोलन कर इसकी शुरुआत की गई इसके उपरांत भारतीयों में आजादी की लहर तेजी से दौड़ने लगी तभी अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया जिसमें एक सभा में बोलने के दौरान महात्मा गांधी ने कहा कि मैं तुम्हें एक मंत्र देता हूं करो या मरो अर्थात आजादी के लिए कुछ करो अन्यथा देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दो जिससे अंग्रेज बोखला गए और 9 अगस्त की सुबह को सभी नेताओं को अलग-अलग जेल में डाल दिया गया ।

जिसमें मुख्य महात्मा गांधी जी पंडित जवाहरलाल नेहरू जी मौलाना अब्दुल कलाम जी सरदार वल्लभभाई पटेल जी आदि स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे इसके बाद पूरे देश में जैसे आग लग गई लोग अहिंसा का मार्ग छोड़कर हिंसात्मक हो गए और अंग्रेजों को लगा कि अब हम भारत में अधिक दिनों तक राज नहीं कर सकते इसके उपरांत परिणाम यह हुआ कि 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा इतना सब कांग्रेस के नेतृत्व में संभव हो सका ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा संभल शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद मुशीर खान तरीन आरिफ तुर्की आरिफ खान तनवीर सुभानी दिलशाद सैफी मौअजजम हुसैन कलीम खान इफ्तिखार कुरैशी जीशान बब्बू खान फिरासत हुसैन इरफान खान पप्पू कश्यप आदि उपस्थित रहे

वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया

संभल भारतीय युवा कांग्रेस के 64वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर युवा कांग्रेस संभल जिला अध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ भारत के भविष्य के लिए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया वा साथ ही बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव अजीत यादव जी रहे ।

इस मौके पर प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा युवा कांग्रेस पूरी मजबूती से हमेशा से युवाओं की लड़ाई लड़ता आया है और आगे भी युवा हित की लड़ाई जारी रहेंगी और जिला अध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन ने कहा हम लोग राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ हर उस वर्ग की लड़ाई लड़ेगे जो पीड़ित हे शोषित हे सड़क से सदन तक हम लोग लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और युवा कांग्रेस ने शुरू से ही जनता हित की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

इस मौके पर साकिब खान कसीम खान सुनील यादव शानू तालिब शानू अली मजहर तालिब सलमान मुशीर खान मजहर आदि युवा कांग्रेस कार्यक्रता मोजूद रहे

फाइनल कबड्डी मैच में बहमन पब्लिक स्कूल की टीम ने आई एम इंटर कॉलेज की टीम को 2 -1 से हराया

संभल उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से जिला खेल प्रोत्साहन समिति कार्यालय संभल एवम युवा कल्याण विभाग के समवन्य से आई एम इंटर कॉलेज सिरसी में बालक वर्ग के जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव उपलक्ष में किया गया जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें आईएम इंटर कॉलेज सिरसी तथा बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी छात्रों ने प्रतिभाग किया ।

फाइनल कबड्डी मैच में बहमन पब्लिक स्कूल की टीम ने आई एम इंटर कॉलेज की टीम को 2 -1 से हराया। विजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कौसर अब्बास जी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी संभल प्रमिला भारती आई एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब, सिरसी के फुटबॉल कोच नादिर रजा जाफरी बहमन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी जी, आसिफ इकबाल और साहिब अली उर्फ लॉजी उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए काफी समय व्यतीत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बहमन पब्लिक स्कूल के प्रधानचार्य श्री शोभित कुमार रस्तोगी जी ने कहा कि बच्चों का उत्कर्ष प्रदर्शन उनके स्वास्थ्य का अचूक निशाना है इसलिए उत्तम शरीर ही उत्तम खेल भावना को सभी के समग्र प्रस्तुत करने में सक्षम रहता है। सभी अतिथियों ने एक साथ मिलकर विजेता तथा उपविजेता टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बहमन पब्लिक स्कूल के एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह अध्यापक श्री अखिलेश कुमार जी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चित्रवीर सिंह अनुज कुमार हरवेंद्र सिंह,हसन मेंहदी भी उपस्थित रहे। विजेता टीम के खिलाड़ियों में मोहम्मद फैसल अहमद राजा मोहम्मद रिहान विश्वजीत आतिफ रजा नजफ अली वारिस अली आदि ने प्रतिभाग किया।

मेला गणेश चौथ के आयोजन में निकलने वाली रथयात्रा तैयारी शुरू

सम्भल । उत्तरप्रदेश का सुप्रसिद्ध मेला गणेश चौथ जोकि धार्मिक, सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जनपद सम्भल की तहसील चन्दौसी में ये मेला सन 1955 से आयोजित किया जाता हैं। इसवर्ष मेले का 64वाँ महोत्सव होगा।

मेले के आयोजन के दौरान प्रतिवर्ष रथयात्रा पूरे जोरशोर के साथ मिनी वृंदावन नगरी के नाम से विख्यात चांद-सी चन्दौसी में निकाली जाती है। इसमें विश्व प्रसिद्ध स्वचालित झांकियाँ जो कि मूलत: आकर्षण का केन्द्र बिन्दु होती है। मेला संस्थापक डॉ० गिरिराज किशोर गुप्ता की प्रेरणा से झांकी कार्यकर्ता जोकि पेशे से नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, दुकानदार, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक एवं विद्यार्थी आदि नौकरीपेशा वर्ग के स्वयंसेवकों द्वारा स्वचालित झांकियों का निर्माण मेले के 2-3 माह पूर्व गणेश आश्रम में प्रतिदिन नि:स्वार्थ भाव से किया जाता है। रथयात्रा के मुख्य आकर्षण 'महाप्रभु गणेश' की 18 फीट ऊंची स्वचलित झांकी का श्रृंगार प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की धातु एवं वस्तुओं से स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाता रहा हैं।

इसी उपलक्ष्य में 18 फिट ऊँची महाप्रभु गणेश जी की स्वचलित झांकी इसवर्ष सफेद इलायची सहित विभिन्न प्रकार की मेवाओं से तैयारी की जा रही हैं। जिसके फलस्वरूप गणपति की प्रतिमा दिव्य और भव्य स्वरूप में छटा बिखेरती नजर आती है। गतवर्षों की भांति इसवर्ष भी नया स्वरूप देने हेतु गणेश ग्रुप के सदस्यों ने सर्वप्रथम गणपति बप्पा का भोग लगाकर श्रृंगार कार्य का शुभारंभ किया। रथयात्रा का आयोजन गणेश चतुर्थी पर 7 सितंबर 2024 को होगा जिसमें बैंडबाजों, ढोल नगाड़ों के साथ लगभग 15 स्वचलित झांकिया सम्मिलित होंगी।

शुगर मिल रजपुरा में धूमधाम से हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया

संभल डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में धूमधाम से हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया ।

हरियाली तीज कार्यक्रम डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में पूरे धूमधाम से मनाया गया जिसमें तीज क्वीन आरती शर्मा चुनी गई, तथा रीना अहलावत दूसरे नंबर पर रही उपरोक्त कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा झूला झूलना, मेहंदी प्रतियोगिता,खेल प्रतियोगिता, बेस्ट मैचिंग, पंक्चुअलिटी, इत्यादि कार्यक्रम तथा बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा नृत्य किया गया।

जिसमें कार्यक्रम के महिला क्लब की अध्यक्षता पारुल शर्मा ने किया उनके अलावा मोना शर्मा, रंजना दीक्षित इंदु बिंदल, निशा अग्रवाल शिखा त्यागी,निधि तिवारी सुषमा चौहान जया मिश्रा रितु शर्मा पूजा चौहान प्रियंका शर्मा रंजू सिंह, बालिकाओं में शुभी, सिया आरोही सोना अदिति आराध्या इत्यादि ने भाग लिया पुरुषों में यूनिट हेड आशीष शर्मा ,वरिष्ठ महाप्रबंधक केन इकबाल सिंह, उप महाप्रबंधक प्रशासन राजन कुमार दीक्षित, महाप्रबंधक अभय शर्मा, अमित अग्रवाल आंचल बिंदल संतोष कुमार संजीव कुमार सुधीर त्यागी गुरप्रीत सिंह डॉक्टर एके शुक्ला वसीम अहमद प्रदीप मिश्रा देवानंद तिवारी पंकज गुप्ता योगेश गुप्ता लविश कुमार देवेंद्र मलिक देवेंद्र मलिक डीपी सिंह संजय अहलावत इत्यादि मौजूद थे।

साप्ताहिक स्वच्छता अभियान केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रारंभ करने का निर्णय लिया

संभल केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इसके तहत सप्ताह में प्रत्येक रविवार को केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यगण सार्वजनिक स्थल पर स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे।

चंदौसी रोड पर स्थित विवान अस्पताल में संपन्न हुई केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने केमिस्ट एसोसिएशन का केवल व्यापारिक संस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक संस्था के रूप में कार्य करना समय की मांग बताया।

इसके तहत उन्होंने प्रस्ताव रखा की प्रत्येक सप्ताह एक दिन किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान अमल में लाया जाना चाहिए। प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः काल 7:00 बजे किसी भी तीर्थ चौराहा पूजा स्थल पार्क सरकारी या प्राइवेट कार्यालय पर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य गण पहुंचेंगे और अपने हाथों से साफ सफाई करके समाज को सही दिशा प्रदान करते हुए स्वच्छता अभियान को बल प्रदान करेंगे।

केमिस्ट एसोसिएशन के श्याम शरण शर्मा ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों को अधिक सक्रिय और समाजसेवी की भूमिका में स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में नेक और एक होने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए उठाए गए कदम की प्रशंसा की।

बैठक में शाह मेडिकोज शर्मा मेडिकल स्टोर वार्ष्णेय मेडिकल स्टोर शर्मा मेडिकोज श्री बालाजी मेडिकल स्टोर अंजार मेडिकल स्टोर श्री बालाजी मेडिकोज, जगदीश मेडिकल स्टोर, राहिल मेडिकल एजेंसी के मेडिकल स्वामियों ने बैठक में भाग लेकर संगठन द्वारा तय किए गए बिंदुओं पर अपनी सहमति व्यक्त की और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोशियसन के अध्यक्ष अवधेश कुमार वार्ष्णेय ने की तथा संचालन विबोन अस्पताल के स्वामी सुबोध पाल ने किया।

भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस की बैठक में छाया रहा किसानों की समस्याओं का मुद्दा

सम्भल । ग्राम - पीपली रहमापुर में राम बहादुर सिंह के आवास पर भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता उदयराज सिंह एवं संचालन प्रवेन्द्र यादव ने किया ! जिसमे किसानो की समस्या के समाधान पर जोर दिया गया ।

बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने 13 अगस्त को संभल में होने वाली किसान पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया ! संगठन विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष ने प्रेमपाल सिंह को ग्राम मीडिया प्रभारी, विपिन कुमार को ग्राम उपाध्यक्ष, कमल सिंह को ग्राम प्रचार मंत्री नियुक्त किया ।चौधरी दिनेश, जोगेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, धर्मेन्द्र यादव गुडडू, रामकुमर सिंह, हेतराम सिंह, अतुल, लोकेन्द्र, बाबूजी आदि लोग उपस्थित रहे ।

काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक ऐतिहासिक महत्व की घटना है :डॉ राजेश कुमार

संभल एमजीएम महाविद्यालय संभल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निलेश कुमार ने कहा कि क्रांतिकारियों द्वारा ट्रेन में लूट की घटना का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर दूरगामी प्रभाव पड़ा ।

हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक ऐतिहासिक महत्व की घटना है जिसने पूरे स्वतंत्रता संग्राम पर स्थाई प्रभाव डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह ने कहा कि काकोरी काण्ड के शहीदों ने स्वतंत्रता आंदोलन में नए प्राण फूंके।देश के प्रति उनकी स्वातंत्र्य चेतना को पल्लवित करना हमारा परम कर्तव्य है।कार्यक्रम का संचालन डा फहीम अहमद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो डा निरंकार सिंह ने किया।कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

दम्पत्ति के बीच हुए विवाद के बाद मोहल्ले के ही युवको ने रंजिशन दूसरा रूप देने की कोशिश की

सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलम सराय में बीते दिनों मेहमानदारी आए दम्पत्ति के बीच हुए विवाद के बाद मोहल्ले के ही युवको ने रंजिशन दूसरा रूप देने की कोशिश की ओर अब उस कोशिश में अपने आपको नाकाम साबित होता देख अब दंपति को भला बुरा आपत्तिजनक टिप्पणी करनी शुरू कर दी है जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों से की है। अपर पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुँची महिला ने बताया कि बीते दिनों वह अपने पति के साथ आलम सराय स्थित अपनी ननद के यहां गई थी

इसी बीच ननद के यहां उसकी अपने पति से नोकझोक हो गयी जिसके बाद ननदोई ने उसके पति अरुण रस्तोगी को भला बुरा बोल घर से बाहर भेज दिया। जिसके बाद अरुण अपनी पति के बिना ही अपने घर चला गया। जिसके बाद सुबह को वह अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला तो रास्ते मे पड़ोसी युवक अभिषेक, अंकित व संजू मिले आरोप है कि तीनों ने अरुण को नशीला पदार्थ खिलाकर खिलाते हुए कहा कि तेरे बहनोई ने बीती रात तेरी काफी बेइज्जती की है तू इसका बदला ले और उसके खिलाफ मारपिटाई व जान लेवा हमले की तहरीर दे दे।

संभल हिंदू जागृति महिला मंच ने मनाया हरियाली तीज उत्सव

संभल । हिंदू जागृति महिला मंच के तत्वावधान में हरियाली तीज का महोत्सव धूमधामपूर्वक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया । जिसमें महिलाओं ने खूब आनंद लिया । नगर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में सर्वप्रथम डॉ रेखा गोयल रितु अग्रवाल मीनू रस्तोगी और आशा गुप्ता ने भगवान शंकर और माता पार्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण किए । विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सबसे पहले लकी ड्रा के द्वारा तीज क्वीन का मनोरंजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उन्हें तीज क्वीन का ताज पहना कर सम्मानित किया ।

पंक्चुअलिटी में उषा अग्रवाल, फ्लावर प्रतियोगिता में शोभा गर्ग बिछुआ प्रतियोगिता में गंगा रस्तोगी चूड़ी प्रतियोगिता में सरिता गुप्ता मोबाइल प्रतियोगिता में प्रिया रस्तोगी सेल्फी प्रतियोगिता में शिवानी मेहरोत्रा, टूटी चप्पल प्रतियोगिता में कविता गुप्ता, नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी मेहरोत्रा और मल्हार गीत प्रतियोगिता में ऊषा गुप्ता विजयी रहीं। सभी विजेताओं को उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक और जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने कहा कि आस्था उमंग सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इच्छित वर और अखंड सौभाग्य के लिए मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं लोकगीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं ।

मुख्य अतिथि रितु अग्रवाल ने कहा कि भगवान शिव और पार्वती के पुर्नमिलाप के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस त्योहार के बारे में मान्यता है कि मां पार्वती ने 107 जन्म लिए थे भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए। अंतत: मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान ने पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीघार्यु होने का आशीर्वाद देती हैं।

प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने कहा कि मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज मुख्य रूप से देवी पार्वती को समर्पित है। इसीलिए उनके साथ 16 आभूषण भी जुड़े हुए हैं। हरियाली तीज देवी पार्वती और भगवान शिव के बीच के अटूट रिश्ते को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है। इस दिन 16 श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।

इस अवसर पर ज्योति गुप्ता रूपाली गुप्ता सरिता गुप्ता बबीता भारद्वाज रजनी गुप्ता वंदना रस्तोगी अदिति गुप्ता शीतल गुप्ता अंजू गुप्ता सुमिता गुलाटी मधु गर्ग नीरा गर्ग शशि गोयल विनीता अग्रवाल नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।