फाइनल कबड्डी मैच में बहमन पब्लिक स्कूल की टीम ने आई एम इंटर कॉलेज की टीम को 2 -1 से हराया
संभल उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से जिला खेल प्रोत्साहन समिति कार्यालय संभल एवम युवा कल्याण विभाग के समवन्य से आई एम इंटर कॉलेज सिरसी में बालक वर्ग के जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव उपलक्ष में किया गया जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें आईएम इंटर कॉलेज सिरसी तथा बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी छात्रों ने प्रतिभाग किया ।
फाइनल कबड्डी मैच में बहमन पब्लिक स्कूल की टीम ने आई एम इंटर कॉलेज की टीम को 2 -1 से हराया। विजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कौसर अब्बास जी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी संभल प्रमिला भारती आई एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब, सिरसी के फुटबॉल कोच नादिर रजा जाफरी बहमन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी जी, आसिफ इकबाल और साहिब अली उर्फ लॉजी उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए काफी समय व्यतीत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बहमन पब्लिक स्कूल के प्रधानचार्य श्री शोभित कुमार रस्तोगी जी ने कहा कि बच्चों का उत्कर्ष प्रदर्शन उनके स्वास्थ्य का अचूक निशाना है इसलिए उत्तम शरीर ही उत्तम खेल भावना को सभी के समग्र प्रस्तुत करने में सक्षम रहता है। सभी अतिथियों ने एक साथ मिलकर विजेता तथा उपविजेता टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बहमन पब्लिक स्कूल के एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह अध्यापक श्री अखिलेश कुमार जी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चित्रवीर सिंह अनुज कुमार हरवेंद्र सिंह,हसन मेंहदी भी उपस्थित रहे। विजेता टीम के खिलाड़ियों में मोहम्मद फैसल अहमद राजा मोहम्मद रिहान विश्वजीत आतिफ रजा नजफ अली वारिस अली आदि ने प्रतिभाग किया।
Aug 09 2024, 19:44