मेला गणेश चौथ के आयोजन में निकलने वाली रथयात्रा तैयारी शुरू
सम्भल । उत्तरप्रदेश का सुप्रसिद्ध मेला गणेश चौथ जोकि धार्मिक, सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जनपद सम्भल की तहसील चन्दौसी में ये मेला सन 1955 से आयोजित किया जाता हैं। इसवर्ष मेले का 64वाँ महोत्सव होगा।
मेले के आयोजन के दौरान प्रतिवर्ष रथयात्रा पूरे जोरशोर के साथ मिनी वृंदावन नगरी के नाम से विख्यात चांद-सी चन्दौसी में निकाली जाती है। इसमें विश्व प्रसिद्ध स्वचालित झांकियाँ जो कि मूलत: आकर्षण का केन्द्र बिन्दु होती है। मेला संस्थापक डॉ० गिरिराज किशोर गुप्ता की प्रेरणा से झांकी कार्यकर्ता जोकि पेशे से नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, दुकानदार, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक एवं विद्यार्थी आदि नौकरीपेशा वर्ग के स्वयंसेवकों द्वारा स्वचालित झांकियों का निर्माण मेले के 2-3 माह पूर्व गणेश आश्रम में प्रतिदिन नि:स्वार्थ भाव से किया जाता है। रथयात्रा के मुख्य आकर्षण 'महाप्रभु गणेश' की 18 फीट ऊंची स्वचलित झांकी का श्रृंगार प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की धातु एवं वस्तुओं से स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाता रहा हैं।
इसी उपलक्ष्य में 18 फिट ऊँची महाप्रभु गणेश जी की स्वचलित झांकी इसवर्ष सफेद इलायची सहित विभिन्न प्रकार की मेवाओं से तैयारी की जा रही हैं। जिसके फलस्वरूप गणपति की प्रतिमा दिव्य और भव्य स्वरूप में छटा बिखेरती नजर आती है। गतवर्षों की भांति इसवर्ष भी नया स्वरूप देने हेतु गणेश ग्रुप के सदस्यों ने सर्वप्रथम गणपति बप्पा का भोग लगाकर श्रृंगार कार्य का शुभारंभ किया। रथयात्रा का आयोजन गणेश चतुर्थी पर 7 सितंबर 2024 को होगा जिसमें बैंडबाजों, ढोल नगाड़ों के साथ लगभग 15 स्वचलित झांकिया सम्मिलित होंगी।










Aug 09 2024, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k