नवादा :- तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी ,3 बच्चे बुरी तरह जख्मी, अभिभावकों का हंगामा।
नवादा जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार स्कूल बस के गड्ढे में पलटने से 3 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि बस में एक दर्जनभर बच्चे सवार थे जिनमें से कुछ लोगों को हल्की चोट लगी है।


स्थानीय लोगों ने जैसे ही बस पलटी मारते देखा वहां पहुंचकर बस में से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी मौके पहुंचे ।
घटना धमौल थाना क्षेत्र के रेवार मोड़ के पास की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि रोड के किनारे बारिश होने के कारण काफी कीचड़ हो गया है जिसके कारण बस का चक्का स्लिप कर गया और सीधा बस पलटी मार दिया।


रोड के किनारे पानी में जाकर बस पलटी मारी है। बस पलटने करने के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा बस चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हनुमाननगर मुहल्ले से बाजार गयी दो बहनें रहस्मयी ढंग से गायब, 9 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग। नवादा जिले के पकरीबरावां में राम राज्य है।
नवादा जिले के पकरीबरावां में राम राज्य है। जी हां! ये हम नहीं थानाध्यक्ष के चहेते कहते हैं। वह भी जिले के आला अधिकारियों समेत प्रखंड के प्रबुद्धजन की थाना परिसर में बुलायी गयी बैठक में। आला अधिकारी भी गदगद हैं, चलो जिले में कोई थानेदार है जहां राम राज्य है। थाना क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब दो बेटियों की सकुशल बरामदगी के लिए परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हनुमाननगर मुहल्ले से बाजार गयी दो बहनें रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयी हैं। दोनों आपस में ममेरी-फुफेरी बहन बताई जाती हैं। दोनो बहनें विगत 30 जुलाई से रहस्यमय ढंग से गायब हैं। परिजन स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।बरामदगी को लेकर परिजन एसपी से मिलकर दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी हैं। पिछले नौ दिनों से लापता दोनों बहनों को लेकर परिवार में दहशत। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।

पीड़ित परिजन पप्पू कुमार और उनकी पत्नी गणिता देवी ने बताया कि संबंधी नालंदा जिला रहुई थाना क्षेत्र के पेशोर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में वे पटना में रह रहे हैं। उनकी पुत्री पिछले तीन माह से पकरीबरावां में मेरे साथ रह रही थी। दोनों बहनें किसी काम से घर से पकरीबरावां बाजार गई थी, उसके बाद से दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है।

बता दे दोनों बहनों को गायब हुए 9 दिन हो गये है । वहीं दोनों परिवार के अभिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो बहनों के अचानक गायब होने से इलाके में हड़कंप मचा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 16 सितंबर से अनिश्चित कालीन आमरन अनशन पर बैठेंगे पूर्व महासचिव।
नवादा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने चुनाव की मांग को ले 16 सितम्बर से न्यायालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि बिहार स्टेट बार कॉन्सिल ने जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने वास्ते एडहॉक कमिटी का ग़ठन कर दो महीना में चुनाव कराने का निर्देश दिया है, मगर महीना में कुछ दिन ही बाकी है।
अभी चुनाव तिथि की घोषणा तक नहीं किया गया है औऱ न ही आम सभा तिथि तय किया गया है। 15 सितंबर क़ो दो महीना पूरा हो जाएगा । इनकी मंशा चुनाव कराने की नहीं है । अधिवक्ता संघ में लोक तंत्र बहाल हो औऱ जल्द चुनाव कराने वास्ते 16 सितंबर से सिविल कोर्ट परिसर में अनिश्चित कालीन आमरन अनशन पर बैठेंगे।

उन्होंने अधिवक्ता गण से सहयोग की अपील के साथ आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संघ में लोक तंत्र बहाल हो इसके लिए वे हमें अवश्य अपना समर्थन प्रदान करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- शराब माफियाओं का दुस्साहस••• पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गये शराब, हमले में महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान जख्मी, चार गिरफ्तार।
नवादा जिले में में शराब माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। शराब माफियाओं ने एकबार फिर पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया है और पुलिस द्वारा जब्त शराब लदी बाइक को लेकर चलते बना । हमले में एक महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान चोटिल हो गये । पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव के पास की बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त टीम की मदद से छापेमारी कर मौके से 4 हमलवारों को गिरफ्तार किया है। शराब लदे बाइक को जब्त कर लिया। वही शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घायल पुलिस कर्मियों में सिपाही प्रदीप कुमार यादव, महिला सिपाही अंजू कुमारी, वर्षा रानी शामिल है। सभी चोटिल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए गोविंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि घटना के वक्त पुलिस गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगे झारखंड सीमा पर स्थित दर्शन समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने एक बाइक पर शराब लेकर जा रहे तस्कर को रोकने की कोशिश की। तस्कर दर्शन गांव की ओर भागने लगा, उसका पीछा करते हुए पुलिस दर्शन गांव के पास पहुंची, जहां तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। बाइक पर लदी बोरी से पुलिस ने 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया । पुलिस बाइक जब्त कर आ रही थी, इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया।

पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया है। गोविंदपुर थाना कांड संख्या 248/ 24 दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा पहुंची झारखण्ड पुलिस ने मामा-भांजा को किया गिरफ्तार, स्वर्ण कारोबारी फरार।
नवादा पहुंची झारखंड राज्य की कोडरमा जिला सतगांव थाना पुलिस ने नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर छापेमारी की। छापामारी की भनक लगते ही आरोपी स्वर्ण व्यवसायी फरार होने में सफल रहा।
स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार पर ठगी के करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात खरीदने का आरोप है। बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरचोय गांव में साधु के वेश में रहे दो ठग एक दंपती से 15 भर सोने के जेवरात की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।पीड़ित दंपती ने घटना की शिकायत पुलिस में की है। ठगी की इस वारदात के बाद झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावा थाना की पुलिसकर्मियों ने आरोपी दो ठग को जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ले से गिरफ्तार कर ठगी की गई सोने की बरामदगी में जुटी है।

दोनों साधु के वेश में ठग रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर दोनों ठग साधु के वेश में झारखंड के कोडरमा जिले के मरचोय गांव के सुधीर सिंह के घर से 15 भर के सोने के गहने को लेकर रफूचक्कर हो गए थे। झारखंड के कोडरमा जिले की सतगावां पुलिस ने बताया कि दोनों ठगों द्वारा नवादा में सोने के जेवरात को बेचा गया था।

फिलहाल झारखंड पुलिस दोनों ठग को अपने हिरासत में लेकर स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंची और छापेमारी की। वहीं, स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार फरार बताया जा रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों ठग नगर के तकिया पर मोहल्ले में किराए के मकान में रह कर साधु का रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार मो. शमशाद और मो. चुन्नू कुमार बताए जाते हैं। झारखंड पुलिस फरार स्वर्ण कारोबारी और अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- घर से नगदी समेत 12 लाख की संपत्ति की चोरी, घर में सोते रहे लोग और चोरों ने कर लिया हाथ साफ।
नवादा जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के एक मकान से बुधवार की देर रात चोरों ने नगदी समेत 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली । चोरों ने रात्रि में उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब घर में सभी परिवार सो रहे थे ।
गृहस्वामी को भनक तब लगी ,जब सुबह उठकर देखा कि घर का सारा समान बिखरा पड़ा है। उन्हें इसकी आशंका नहीं थी कि राम राज्य में चोरी भी होती है? घटना की सूचना जब पुलिस को मिली ,तो मामले की कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार तथा शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है। मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के शांति नगर का है ,जहां चोरों ने घर के लोगों की मौजूदगी में नगदी समेत 12 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है। पीड़ित गृहस्वामी अश्विनी कुमार ने पकरीबरावां थाना में चोरी की घटना की सूचना दी है । उन्होंने बताया कि बुधवार की रात जब घर का पुरा परिवार खाना -पीना कर सोने चले गए, सुप्तावस्था में चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर के सभी कमरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
उन्होंने बताया कि घर में रहे 02 लाख रुपये नगदी समेत 12 लाख की जेवरात चोरी कर ली। उन्होंने बताया दो मोबाईल चोरों ने लिया ,लेकिन फंसने के डर से घर के बालकनी में फेंककर चला गया। पीड़ित के आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि शेष के लिए छापेमारी की जा रही है ।चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के जलपार गांव निवासी कलीम इराम के पुत्र लाडला इराकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य चोर की गिरफ्तारी और सामान बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा जिला से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित कुल 60 अभ्यर्थी को पुलिस अधीक्षक नवादा ने ब्रीफ कर किया उत्साहित।
नवादा जिला से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित कुल 60 अभ्यर्थी को पुलिस अधीक्षक नवादा ने ब्रीफ कर किया उत्साहित। उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु दी गई शुभकामनाएं।
नवादा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 3 बच्चें घायल, हादसे के बाद उक्त बस चालक फरार।
नवादा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 3 बच्चें घायल, हादसे के बाद उक्त बस चालक फरार।
नवादा :- पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव किया बरामद। नवादा नगर थाना पुलिस ने नवादा रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव बरामद।
नवादा :- पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव किया बरामद। नवादा नगर थाना पुलिस ने नवादा रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शीत गृह में सुरक्षित रखा गया है।
शव होने की सूचना मिलते ही आसपास के घरों में सनसनी फैल गयी। शव होने की स्थानीय लोगों की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच आरंभ कर दी है। समझा जाता है कि ट्रेन में ही बदमाशों द्वारा हत्या कर शव को नवादा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे फेंक दिया। बहरहाल मामला चाहे जो हो पुलिस की मुश्किलें बढ़ी हुई है। इसके अलावा शव की पहचान व मामले का अनुसंधान करने की चुनौती भी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मध्य विद्यालय अमावां में तिथि भोज का आयोजन, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने बच्चों के साथ लिया भोजन का आनंद।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अमावां के प्रांगण में तिथि भोज का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजक पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, योगेन्द्र पासवान, महेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, रूद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रजौली एमडीएम बीआरपी शंकर कुमार ने कहा कि पीएम पोषण योजना निदेशक के आदेशानुसार तिथि भोज आयोजित की जा रही है। इससे विधालय के प्रति समुदाय की सहभागिता बढ़ती है।

साथ ही इस तरह के आयोजन से विधालय में उत्साह का माहौल बढ़ता है और बच्चों को विधालय में नियमितता पर बल मिलता है। कार्यक्रम के बाद आयोजकों द्वारा सभी छात्रों के साथ बैठ कर भोजन किया। इस अवसर पर विधालय शिक्षक शंभू चौधरी, सुबोध सिंह, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, शारिका कुमारी, नीलम कुमारी, सुमन सौरभ सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य उपस्थित थे।

तिथि भोज में बच्चों को पूरी-सब्जी, खीर खिलाया गया। विधालय में कुल 444 नामांकित बच्चों में 400 छात्रों ने तिथि भोज का आनंद लिया। मौके पर विधालय शिक्षा समिति सचिव आशा देवी सहित विधालय में कार्यरत तीनों रसोईया आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !