साप्ताहिक स्वच्छता अभियान केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रारंभ करने का निर्णय लिया
![]()
संभल केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इसके तहत सप्ताह में प्रत्येक रविवार को केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यगण सार्वजनिक स्थल पर स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे।
चंदौसी रोड पर स्थित विवान अस्पताल में संपन्न हुई केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने केमिस्ट एसोसिएशन का केवल व्यापारिक संस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक संस्था के रूप में कार्य करना समय की मांग बताया।
इसके तहत उन्होंने प्रस्ताव रखा की प्रत्येक सप्ताह एक दिन किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान अमल में लाया जाना चाहिए। प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः काल 7:00 बजे किसी भी तीर्थ चौराहा पूजा स्थल पार्क सरकारी या प्राइवेट कार्यालय पर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य गण पहुंचेंगे और अपने हाथों से साफ सफाई करके समाज को सही दिशा प्रदान करते हुए स्वच्छता अभियान को बल प्रदान करेंगे।
केमिस्ट एसोसिएशन के श्याम शरण शर्मा ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों को अधिक सक्रिय और समाजसेवी की भूमिका में स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में नेक और एक होने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए उठाए गए कदम की प्रशंसा की।
बैठक में शाह मेडिकोज शर्मा मेडिकल स्टोर वार्ष्णेय मेडिकल स्टोर शर्मा मेडिकोज श्री बालाजी मेडिकल स्टोर अंजार मेडिकल स्टोर श्री बालाजी मेडिकोज, जगदीश मेडिकल स्टोर, राहिल मेडिकल एजेंसी के मेडिकल स्वामियों ने बैठक में भाग लेकर संगठन द्वारा तय किए गए बिंदुओं पर अपनी सहमति व्यक्त की और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोशियसन के अध्यक्ष अवधेश कुमार वार्ष्णेय ने की तथा संचालन विबोन अस्पताल के स्वामी सुबोध पाल ने किया।
Aug 09 2024, 16:30