संभल हिंदू जागृति महिला मंच ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
संभल । हिंदू जागृति महिला मंच के तत्वावधान में हरियाली तीज का महोत्सव धूमधामपूर्वक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया । जिसमें महिलाओं ने खूब आनंद लिया । नगर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में सर्वप्रथम डॉ रेखा गोयल रितु अग्रवाल मीनू रस्तोगी और आशा गुप्ता ने भगवान शंकर और माता पार्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण किए । विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सबसे पहले लकी ड्रा के द्वारा तीज क्वीन का मनोरंजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उन्हें तीज क्वीन का ताज पहना कर सम्मानित किया ।
पंक्चुअलिटी में उषा अग्रवाल, फ्लावर प्रतियोगिता में शोभा गर्ग बिछुआ प्रतियोगिता में गंगा रस्तोगी चूड़ी प्रतियोगिता में सरिता गुप्ता मोबाइल प्रतियोगिता में प्रिया रस्तोगी सेल्फी प्रतियोगिता में शिवानी मेहरोत्रा, टूटी चप्पल प्रतियोगिता में कविता गुप्ता, नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी मेहरोत्रा और मल्हार गीत प्रतियोगिता में ऊषा गुप्ता विजयी रहीं। सभी विजेताओं को उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक और जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने कहा कि आस्था उमंग सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इच्छित वर और अखंड सौभाग्य के लिए मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं लोकगीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं ।
मुख्य अतिथि रितु अग्रवाल ने कहा कि भगवान शिव और पार्वती के पुर्नमिलाप के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस त्योहार के बारे में मान्यता है कि मां पार्वती ने 107 जन्म लिए थे भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए। अंतत: मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान ने पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीघार्यु होने का आशीर्वाद देती हैं।
प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने कहा कि मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज मुख्य रूप से देवी पार्वती को समर्पित है। इसीलिए उनके साथ 16 आभूषण भी जुड़े हुए हैं। हरियाली तीज देवी पार्वती और भगवान शिव के बीच के अटूट रिश्ते को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है। इस दिन 16 श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।
इस अवसर पर ज्योति गुप्ता रूपाली गुप्ता सरिता गुप्ता बबीता भारद्वाज रजनी गुप्ता वंदना रस्तोगी अदिति गुप्ता शीतल गुप्ता अंजू गुप्ता सुमिता गुलाटी मधु गर्ग नीरा गर्ग शशि गोयल विनीता अग्रवाल नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Aug 09 2024, 16:29