नवादा जिला से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित कुल 60 अभ्यर्थी को पुलिस अधीक्षक नवादा ने ब्रीफ कर किया उत्साहित।
नवादा जिला से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित कुल 60 अभ्यर्थी को पुलिस अधीक्षक नवादा ने ब्रीफ कर किया उत्साहित। उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु दी गई शुभकामनाएं।
नवादा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 3 बच्चें घायल, हादसे के बाद उक्त बस चालक फरार।
नवादा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 3 बच्चें घायल, हादसे के बाद उक्त बस चालक फरार।
नवादा :- पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव किया बरामद। नवादा नगर थाना पुलिस ने नवादा रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव बरामद।
नवादा :- पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव किया बरामद। नवादा नगर थाना पुलिस ने नवादा रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शीत गृह में सुरक्षित रखा गया है।
शव होने की सूचना मिलते ही आसपास के घरों में सनसनी फैल गयी। शव होने की स्थानीय लोगों की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच आरंभ कर दी है। समझा जाता है कि ट्रेन में ही बदमाशों द्वारा हत्या कर शव को नवादा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे फेंक दिया। बहरहाल मामला चाहे जो हो पुलिस की मुश्किलें बढ़ी हुई है। इसके अलावा शव की पहचान व मामले का अनुसंधान करने की चुनौती भी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मध्य विद्यालय अमावां में तिथि भोज का आयोजन, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने बच्चों के साथ लिया भोजन का आनंद।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अमावां के प्रांगण में तिथि भोज का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजक पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, योगेन्द्र पासवान, महेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, रूद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रजौली एमडीएम बीआरपी शंकर कुमार ने कहा कि पीएम पोषण योजना निदेशक के आदेशानुसार तिथि भोज आयोजित की जा रही है। इससे विधालय के प्रति समुदाय की सहभागिता बढ़ती है।

साथ ही इस तरह के आयोजन से विधालय में उत्साह का माहौल बढ़ता है और बच्चों को विधालय में नियमितता पर बल मिलता है। कार्यक्रम के बाद आयोजकों द्वारा सभी छात्रों के साथ बैठ कर भोजन किया। इस अवसर पर विधालय शिक्षक शंभू चौधरी, सुबोध सिंह, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, शारिका कुमारी, नीलम कुमारी, सुमन सौरभ सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य उपस्थित थे।

तिथि भोज में बच्चों को पूरी-सब्जी, खीर खिलाया गया। विधालय में कुल 444 नामांकित बच्चों में 400 छात्रों ने तिथि भोज का आनंद लिया। मौके पर विधालय शिक्षा समिति सचिव आशा देवी सहित विधालय में कार्यरत तीनों रसोईया आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीईओ के आदेश के बावजूद बीईओ द्वारा नहीं दर्ज करायी जा रही प्राथमिकी, सूचना के अधिकार के तहत हुआ था खुलासा।
नवादा जिले के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। आश्चर्य तो यह कि भ्रष्टाचार प्रमाणित होने व स्वीकार के बावजूद खुद अधिकारी ही कार्रवाई से कन्नी काट लेते हैं। इस प्रकार के दर्जनों उदाहरण भरे पड़े हैं। ताजा मामला जिले के इंटर विद्यालय गोपालपुर अकबरपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार का है।
पूर्व प्रधानाध्यापक पर विद्यालय के रिकार्ड गायब करने एवं गवन करने के चलते जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमि की दर्ज करने के आदेश के बावजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अकबरपुर के द्वारा अब तक प्राथमिक दर्ज नहीं करायी जा रही है। इसका खुलासा आरटीआई के द्वारा हुआ था। आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने दिनांक 4 6.2024 को शिवदानी अयोध्या इंटर विद्यालय गोपालपुर का 2022-23 एवं 2023 24 का विकास की राशि एवं छात्र कोष की राशि रिकॉर्ड की मांग की थी।

मांगी गई सूचना का अधिकार पर वर्तमान प्रधानाध्यापक राजीव रंजन कुमार के द्वारा अपने पत्रांक 53 दिनांक 6 7.2024 के द्वारा उन्होंने साफ लिखित जवाब दिए कि पूर्व के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार के द्वारा विद्यालय के विकास से संबंधित एवं किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी का ज्ञापांक 1796 दिनांक 12 जून 2024 को पूर्व प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया जा चुका है। आदेश के दो महीना का समय बीत जाने के बावजूद अबतक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है।

निराला ने आरटीआई का उपयोग करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दर्ज किए गए प्राथमिकी की अभी प्रमाणित प्रति की मांग कर दी है। आरटीआई के तहत पूछा गया है कि अगर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है तो कारण बताया जाय। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश की अवहलना कर भ्रष्टाचारी प्रधानाध्यापक को बचाना चाह रहे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला शाखा नवादा के प्रशिक्षक संटू कुमार।
नवादा :- स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला शाखा नवादा के प्रशिक्षक संटू कुमार के निर्देशन में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में संपन्न हुआ।
विशेष बात यह रही कि मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शारीरिक मानसिक, चारित्रिक, बौद्धिक आदि का ज्ञान दिया गया, वहीं उन्हें प्राथमिक सहायता, गाँठे बाँधना, दहेज उन्मूलन, जल जीवन हरियाली, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, एकल यूज प्लास्टिक, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, मार्च पास्ट, कदमताल आदि का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड हमें अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम व संपूर्ण समर्पण सिखाता है।
इसके साथ ही यह हमें सेवा एवं सहिष्णुता के साथ व्यवस्थित जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने बताया कि अभी तक भले ही मुझे वित्तीय प्रभार नहीं मिला है, फिर भी मैं जिस तरह से अभी तक विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को दैनिक रूप से करते रहने के लिए समर्पित हूँ, आगे भी मेरा हर संभव कार्य एवं प्रयास जारी रहेगा। अपने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए कवि हृदय प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल निर्दोष ने काव्य पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'तरक्की की राह पर निकल चुका है अपना भी कारवां। वह दिन दूर नहीं, जब उछल कर चूम लेंगे हम भी आसमां।।' मुख्य अतिथि के रूप में केशो राम इण्टर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने सफलतम कार्यक्रम के लिए डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' को बधाइयाँ दी।

स्काउट्स एंड गाइड्स को आशीर्वाद दिया तथा उनके प्रशिक्षक संटू एवं सौरभ गिरि को इस तरह के रचनात्मक कार्य करतें रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। समापन समारोह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अँकरी के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक धर्मराज कुमार, दयानंद सागर, उमेश महतो, शमा अफसर, तलत जहां, शशि भूषण कुमार, विनीत कुमार आदि ने संबोधित किया। इण्टर विद्यालय, अँकरी के विद्यार्थी सूरज कुमार, राधिका एवं अंजलि ने बड़ा ही भाव प्रवण वक्तव्य प्रस्तुत किया।

मौके पर पूजा कुमारी, तसनीम कौसर, मनोज कुमार मनोज, अजाद कुमार, पूजा वर्मा, इंदु सिन्हा, रेशमी कुमारी, सद्दाम हुसैन आदि शिक्षक के साथ-साथ रात्रि प्रहरी सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे। स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक सौरभ गिरि के सफल निर्देशन में चले छह दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' सहित मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को एचएम के कार्यालय से तिलक लगाकर एवं मार्च पास्ट करते हुए आयोजन स्थल तक लाया गया एवं पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

इस दृश्य को देखने के लिए गाँव के सैंकड़ों बच्चे, बूढ़े, स्त्री, पुरुष, युवा आदि शुरू से अंत तक टिके रहे और स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा बनाये गए कई तरह के पिरामिड, कई तरह की प्रदर्शनी, भोजन, मिष्टान्न आदि की मुक्त कंठ एवं खुले हृदय से प्रशंसा की। विदित हो कि दस टोलियों में बंटे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी के स्काउट्स एंड गाइड्स अंकित, प्रतीक, दीपक, आशीष, अभिजीत, सुजीत, चांदनी, अर्पणा, मुस्कान, नंदिनी आदि ने प्रशिक्षक सौरभ गिरि के नेतृत्व में अपने समाज को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए शपथ लिया और अपने विद्यालय एवं समूचे गाँव को क्लीन एवं ग्रीन करने की कसमें खाई और दर्जनों पौधरोपण किया।

विशेष उल्लेखनीय यह बात रही कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अभिभावक त्रय अशोक कुमार, रामचंद्र प्रसाद एवं संजय पंडित ने सभी छह दिनों तक प्रशिक्षकों के भोजन, शयन आदि की भरपूर व्यवस्था की तथा भविष्य में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में होनेवाले किसी भी तरह के रचनात्मक कार्य के लिए अपने भरपूर सहयोग करने की प्रतिबद्धता की बात की। जबकि इस शिविर को सफल बनाने में प्रशिक्षक विजय कुमार एवं मुरली कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा में भीषण प्राकृतिक हादसा आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटे सहित 6 की मौत, मचा चीख पुकार।
नवादा में भीषण हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटे सहित 6 की मौत, नवादा में भीषण हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटे सहित 6 की मौत, मचा चीत्कार।
नवादा समाहणालय स्थित डीएम सभागार में दिल्ली की दंपति ने दत्तक ग्रहण से बच्चे को लिया गोद।
आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा दिल्ली के दंपति श्री बिनू अवे एलेक्जेंडर एवं उनकी पत्नी करन जॉय स्नाइडर एलेक्जेंडर को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु शिशु तनवी कुमारी को गोद दिया गया।
दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष प्रकट किए। उन्होंने बताया कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया पिछले लगभग एक वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली, भारत सरकार के कैरिंग्स पोटल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रवधानानुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया।
श्रीमति अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 04 शिशु आवासित हैं, जिनका दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। इस मौके पर श्री मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री आदर्श निगम प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डेढ़ करोड़ के मेट लाइफ गवन के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 6 बैंक कर्मी निलंबित।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय पंजाब नेशनल बैंक में मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपए राशि गवन के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 6 बैंक कर्मी को निलंबित किए जाने की खबर है।
निलंबित किए जाने वाले बैंक कर्मियों में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक राकेश पांडेय उर्फ राकेश रंजन, स्पेशल ऑफिसर सुधीर कुमार, विवेक कुमार, हेड क्लर्क विकास कुमार, कैशियर विकास कुमार तथा क्लर्क केशव कुमार का नाम सामने आ रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पटना से पंजाब नेशनल बैंक की तीन सदस्यीय जांच टीम मामले की जांच करने सुबह लगभग 10 बजे रजौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंची।

विगत 2-3 दिनों से जांच टीम के द्वारा रजौली स्थित शाखा में जांच की जा रही थी। पटना से आई जांच टीम के द्वारा कुछ बताने से साफ इनकार किया जा रहा है। जिससे रजौली स्थित ब्रांच में पदस्थापित अन्य बैंक कर्मियों के भी गबन के मामले में फंसने की संभावनाएं प्रतीत हो रही है। फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक के कई कर्मी शक के घेरे में है। बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड की निगरानी में पूरे मामले की जांच की जा रही है और जैसे-जैसे बैंक कर्मियों की संलिप्तता इस गबन में सामने आ रही है वैसे-वैसे सभी को निलंबित किया जा रहा है।

बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी पंजाब नेशनल बैंक से संबद्ध है और यहीं से पंजाब नेशनल के अकाउंट होल्डरों को मेटलाइफ का जानकारी देकर उसका इंश्योरेंस कराया जाता था। बैंक सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उससे यह पता चला है कि बैंक कर्मी शाखा प्रबंधक के साथ मिली भगत करते हुए मेट लाइफ के नाम से ही एक अकाउंट अपने ब्रांच में खोलकर रखे हुए थे और ग्राहक से मेट लाइफ इंश्योरेंस में पैसा जमा करने के नाम पर चेक लेते थे और इस अकाउंट में पैसा को डेबिट करते हुए निकाल लिया करते थे।

मेटलाइफ में सालाना जमा करने के नाम पर बैंक कर्मी मेटलाइफ के उपभोक्ताओं से मोटी रकम लेकर सालाना जमा करने के नाम पर चेक लेते थे और अपने अकाउंट में क्रेडिट कर पैसा को डेबिट कर लेते थे।रजौली निवासी संजय कुमार अधिवक्ता ने बताया कि मार्च महीने में उनसे मेटलाइफ में पैसा जमा करने के नाम पर ₹500000 का सेल्फ चेक लिया गया । उनके खाते से पैसे कु निकासी भी हो गई लेकिन आज तक मेट लाइफ इंश्योरेंस में पैसा नहीं जमा हो पाया है।

इस पूरे महा घोटाला में मेट लाइफ इंशोयरेन्स कंपनी के कर्मी विजय कृष्ण की भूमिका अहम है इसी के द्वारा रजौली पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित पूर्व ब्रांच मैनेजर के साथ साठगांठ कर पंजाब नेशनल बैंक के अन्य कर्मी के सहयोग से पंजाब नेशनल बैंक के भोलो-भाले कस्टमर को मेट लाइफ में इंशोयरेन्स के नाम इन्वेस्ट करवाया और बड़े पैमाने पर घोटाले की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

इस घोटाले में अभीतक पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित पाँच कर्मियों पर बैंक के उच्च अधिकारियों के द्वारा निलंबन की कार्यवाई की गई है और पंजाब नेशनल बैंक के वरीय अधिकारी के द्वारा बारीकी से पूरे मामले की जाँच करने का आदेश दिया गया है।पिछले दो दिनों से पटना से आई जांच टीम मेट लाइफ इंशोयरेन्स से जुड़े मामले की एक एक दस्तावेज और इससे जुड़े कस्टमर को बुलाकर बारीकी से पूछताछ किया जा रहा है। साथ ही पूरे घोटाले में शामिल कर्मी , उनकी भूमिका की भी जाँच की जा रही है।

मामला प्रकाश में आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक मेट लाइफ इंशोयरेन्स कराने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में घोटाले की जाँच करने आये अधिकारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो कुछ भी बताने से इनकार किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बच्चों को पढ़ाने के बजाय बकरियां चराते हैं प्रधानाध्यापक, विद्यालय में नामांकित 340 बच्चों को पढ़ाने के लिये हैं 09 शिक्षक।
नवादा :- बच्चों को पढ़ाने के बजाय बकरियां चराते हैं प्रधानाध्यापक, विद्यालय में नामांकित 340 बच्चों को पढ़ाने के लिये हैं 09 शिक्षक, एक कमरे के अलावा बरामदे में होती है पढ़ाई की खानापूर्ति।
सरकार शिक्षा विभाग को सुधारने लाख प्रयास कर लेकिन इसे सुधार पाना सरकार के बश से बाहर की बात है। सायकिल, पोशाक, मध्याह्न, छात्रवृत्ति आदि योजना के चलाने से विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में अपेक्षित सुधार हुआ लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के बजाय दिनों दिन खराब होता जा रहा है। जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के उकौड़ा मध्य विद्यालय की कहानी तो कुछ और बयां कर रही है। जी हां? मैं‌ पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के एक ऐसे विद्यालय की बात कर रहा हूं जो अपने आप में अजूबा है।
ऐसी भी बात नहीं कि विद्यालय खुलता नहीं या फिर शिक्षक आते नहीं। विद्यालय भी खुलता है शिक्षक भी आते हैं लेकिन यहां पढ़ाई के बजाय होता कुछ और है। विद्यालय में 340 बच्चे नामांकित हैं। इनमें से वर्ग 08 में 59, सात में 66, छह में 67, 05 में 44, चार में 36, तीन में 38, दो में 17 व एक में 13 छात्र- छात्रा शामिल हैं।शिक्षकों की कुल संख्या 09 है। यहां दो अर्द्ध निर्मित कमरे में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। कुल 08 अर्द्ध निर्मित कमरे हैं जिसमें से दो जर्जर है। विद्यालय में न शौचालय है न ही बाउंड्री।

विद्यालय कार्यालय तो मानो गोदाम बना हुआ है। विद्यालय के एक कमरे के अलावे बरामदे में वर्ग कक्ष का संचालन किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद कहते हैं:- पिछले वर्ष 2017 से विद्यालय विकास के नाम एक रुपये का आवंटन विभाग से प्राप्त नहीं हो सका है। कारण दो- दो अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापकों द्वारा एक दूसरे को वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा जाना है। इसके लिए उन्होंने विभाग को एक नहीं, दो बार पत्राचार किया लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। अब आते हैं मूल मुद्दे पर जिसे सुन आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पायेंगे। विद्यालय खुलते ही बाउंड्री बाल नहीं रहने के कारण झुंड के झुंड बकरियां पहुंचनी शुरू हो जाती है।

जाहिर है जब विद्यालय बकरियों का चारागाह बन जायेगा तब पढ़ाई होगा क्यख खाक? सो प्रधानाध्यापक दिन भर बकरियों क़ो चराने में लगे रहते हैं। ऐसे में कोई यह भी नहीं कह सकता कि विद्यालय खुलता ही नहीं तो पढ़ाई क्या होगा खाक? यह मैं नहीं खुद प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद कहते हैं। उनसे हुई बातचीत व विद्यालय में बकरियों की भरमार वीडियो में देख आप खुद कह उठेंगे, वाह! क्या विद्यालय की व्यवस्था है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पोल खुल रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !