झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदकों से पैसे की मांग संबंधित शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, तत्काल रूप से प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़: 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में ₹12000 प्रति साल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाई गई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर तीव्र गति से कार्य कर लाभुकों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत लारिकला गांव में योजना का लाभ लेने तथा आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि को लेकर आवेदक से वार्ड सदस्य तथा सीएससी संचालक द्वारा पैसे की मांग किए जाने से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने इस पर तत्काल रूप से संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर ज्ञानमनी एक्का को मामले में प्राथमिक की दर्ज कराते आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है इसलिए सभी जिलेवासी योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़े वहीं अगर किसी व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर किसी तरह की कोई राशि की मांग की जाती है तो तत्काल रूप से इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर पर दे।
सड़क दुर्घटना में एक युवक के मौत, एक गंभीर रूप से घायल
रामगढ़ : रामगढ़-पतरातु मुख्य मार्ग के बरकाकाना पुराना बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। रामगढ़ से पतरातु की ओर तेज गति से जा रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 24 एम 3128 द्वारा आगे चल रहे वाहन से पास लिए जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएस 24 सी 4488 के साथ सीधी टक्कर हो गया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के बाद सड़क के बाएं तरफ गिरे युवक पर पीछे से तेज गति मे आ रहे बोलेरो द्वारा रोंधते हुए पार कर गया। जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान सीसीएल कर्मी लालजी मांझी के रूप में की गई है। जबकि मृत व्यक्ति का पहचान नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही बरकाकाना ओपी पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर ओपी परिसर लाया गया
टाइगर जयराम महतो ने माता के दरबार माँ छिन्नमस्तीके मंदिर रजरप्पा में पूजा अर्चना की
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा व झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो माँ छिन्नमस्तीके मंदिर रजरप्पा में पहुंचकर पूजा अर्चना की। तथा पार्टी के पंजीयन का उदघोषना किये। पूरे प्रदेश की सुख ,शांति ,समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का रजिस्ट्रेशन पार्टी का हो गया है । अब जेबीकेएसएस जो एक संगठन है , ये अब जेएलकेएम के नाम से चुनाव लड़ेगी और इनका चुनाव चिन्ह बहुत जल्द चुनाव से पहले आने की संभावना है। क्योंकि पार्टी रजिस्ट्रेशन में बहुत से दिक्कतें परेशानी आई अंततः सक्सेस हो गया। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा दबे ,कुचले, पीडित, शोषित, वंचित, गरीब, माध्यम, पिछड़ा वर्ग की आवाज है। 2024 निश्चित तौर पर एक बदलाव की ओर अग्रसर है । रजरप्पा मे मुख्य रूप से टाइगर जयराम महतो, फरजान खान, मदन सर, रवि कुमार महतो, विजय सिंह, सहदेव महतो, आनंद केटियार , संतोष चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, डा. राजेश महतो , पानेश्वर कुमार,देवानंद महतो,सुदर्शन महतो, पंकज महतो, प्रेम नायक, बिहारी महतो, रमेंद्र महतो, रूपा महतो , भारती कुशवाहा उपस्थित थे।
कई महीलाओं ने जेबीकेएसएस का दामन थामा
रामगढ : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 4 के कोइरी टोला में अन्य दल के लोग समाजसेवी सविता देवी के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामे। इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, पवन कुमार महतो, खिरोधर महतो उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि जेबीकेएसएस / जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है तथा सभी समुदाय के लोग इस संगठन मे जुड़ रहे हैं। पार्टी के सक्रिय सदस्य पंकज महतो ने कहा कि आज झारखंड के बने 24 साल हो गए, लेकिन झारखंड आज परिभाषित नहीं हो पाया है। यहां के मूल निवासी कौन है , स्थानीय कौन है। झारखंड मे अच्छा नीति नियम नहीं बनने के कारण यहां के लोग हक अधिकार से वंचित और झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है । निश्चित तौर पर 2024 एक बदलाव का संकेत है। अन्य दल छोड़ कर सबीता देवी, सैमुन निसा, लिखेश्वरी देवी, शिला देवी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी, बबिता देवी, सविता देवी, सुचिता देवी, सैरुन निशा, साहिदा खातून, मीना देवी, रीता देवी, ललिता देवी, राणु देवी, सावित्री देवी, गूंजन देवी, जासो देवी, फुलासो देवी, अनिता देवी, कालेश्वरी देवी, मालती देवी, सरिता देवी, रोशीला देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी ने जेबीकेएसएस का दामन थामा। सभी ने कहा कि टाइगर जयराम महतो के विचारों से हम लोग प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन किये है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, पवन कुमार महतो, कॉलेश्वर कुशवाहा, अमित कुशवाहा, विजय पांडे, विनोद कुशवाहा, सूरज चंद्रवंशी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सिरका में धड़ल्ले से चल रहा है बालू का अवैध कारोबार, चालक की मौत की घटना के बाद तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही है बालू लदा ट्रैक्टर
रामगढ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका और गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू लेकर सिरका सड़क और गिद्दी नईसराय सड़क पर दौड़ती नजर आती है।सोमवार को बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत की घटना के तुरत बाद से ही बालू का अवैध कारोबार चालू हो गया। बालू लदे ट्रैक्टर की तेज रफ्तार से कभी भी सिरका अरगड्डा में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सिरका दामोदर नदी से अरगड्डा तक सड़क किनारे चार स्कूल है। जहाँ सैकड़ो बच्चे पढ़ते है। प्रतिदिन बच्चे सड़क से पैदल आना जाना करते है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिला प्रशासन बालू उठाव पर रोक लगाया है इसके बावजूद बालू का उठाव जोर शोर से ही रहा है।
वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने चोरी के कीमती जेवरात समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रामगढ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के टाटा कोलियरीज के कर्मी के क्वार्टर से लाखों रुपए के कीमती जेवरात सामान समेत दूसरे समान के चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने इस मामले में चोरी गए सभी सामानों को बरामद करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ईसी सी कॉलोनी घाटो टांड निवासी अपराधी राजू रजक को गिरफ्तार कर लिया है ।रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वेस्ट बोकारो के टाटा कंपनी के कर्मचारी महताब आलम के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।इस घटना में में लाखों का कीमती जेवर समेत दूसरे कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और चोरी की घटना अंजाम देने वाले राजू रजक को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध बालू ले जा रहा ट्रैक्टर अरगड्डा नईसराय मुख्य मार्ग में पलटा ड्राइवर की दबाकर मौके पर मौत
रामगढ़ : नईसराय - गिद्धी मुख्य सड़क पर बुधबाजार के सामने अवैध बालू लेकर रामगढ़ दिशा की ओर ले जा रही ट्रेक्टर सोमवार को ट्रेक्टर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें ट्रेक्टर चालक की मौत घटना स्थल पर ट्रेक्टर से दबकर हो गयी । घटना स्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू ट्रेक्टर पर लोडकर बुन्डू से रामगढ़ दिशा की ओर ले जा रही थी । इसी दौरान लगभग साढ़े तीन बजे ट्रेक्टर पलट गया । जिसमें हेसला इंदिरा कालोनी निवासी रोहित बेदिया पिता रमेंश बेदिया उम्र लगभग 18 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गई । घटना की सूचना मिलते ही आस -पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर कर मुआवजे की मांग करने लगा । सड़क के दोनों तरफ लंबी कतारे लग गई । घंटो आवागमन बाधित रहा । घटना की सूचना पाकर गिद्धी थाना पुलिस पहुंची । उसके बाद डाड़ी सीओ और रामगढ थाना पुलिस पहुंची । गिद्वी थाना सुनील कुमार महतो ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे नहीं आता है । रामगढ़ का मामला है । रामगढ़ थाना कहा मेरे क्षेत्र की घटना नहीं । परसीमन को लेकर दोनों के बीच बहस होती रही । घटना स्थल पर मौजूद डाड़ी सीओ कमल कांत वर्मा ने कहा कि जिस थाना का घटना हो । मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा दी जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर मालिक के उपर कारवाई की जाएगी । अंत में फैसला हुआ घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है । रामगढ़ पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त ट्रेक्टर को बीच सड़क से हटा दिया गया है । इन दिनों बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू कारोबार खुले आम चल रहीं है । रामगढ़ प्रशासन अवैध बालू का कारोबार रोकने में विफल है । झारखंड सरकार प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध बालू कारोबार बालू माफियाओं के द्वारा जारी है । अवैध बालू कारोबार में बालू माफियाओं के द्वारा अधिकतर नाबालिग चालक के द्वारा ट्रक्टर चलवाया जा रहा है । जिसके कारण सड़क पर आये घटना घट रही है । ग्रामीणों ने अवैध बालू को रोकने की मांग रामगढ़ प्रशासन से की है । घटना की सूचना पाकर रामगढ़ सीओ भी पहुंचा । उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजन को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दी जाएगी । इधर जानकारी मिली ट्रेक्टर मालिक के द्वारा एक लाख रुपया दिया जाएगा । तत्काल 20 हजार रुपया मृतक के परिजनों को दिया गया है । बांकी राशि मुतक के परिजन के खाते में देने की बात कही गई है । समाचार प्रेषण तक मृतक के शव घटना स्थल पर ही है । रामगढ शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ नहीं ल जाया गया है । बालू माफियाओं के द्वारा दोनो थाना को मैनेज करने लगा हुआ था ।
गोला मे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन
रामगढ ( गोला ) : गोला के सुवर्ण वणिक धर्मशाला में रविवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चक्रपाणि व संचालन सुजित कुमार महतो ने किया। समारोह में गोला के विभिन्न दलों के दर्जनों लोग जेबीकेएसएस में शामिल हुए। जिनका स्वागत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जेबीकेएसएस के पंकज महतो व केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी के द्वारा माला पहनाकर किया गया। स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों को जेबीकेएसएस में हार्दिक स्वागत है। समिति 24 घंटा आप लोगों के हर सुख-दुख में खड़ा है। बताया गया कि पंचायत के कुमुद कुमार बर्मन, राजकुमार प्रसाद, मधु नायक, रितेश कुमार पोद्दार, विनोद कुमार पोद्दार, सुचित कुमार, प्रमोद सोनी, दिलीप कुमार स्वर्णकार, सविता देवी, चीतू चक्रवर्ती, रितु देवी, आशा देवी सुमन पोद्दार, सुब्रतो देवी सहित दर्जनों महिला पुरूष जेबी केएसएस में शामिल हुए। मौके पर भागीरथ प्रजापति, नरेंद्र महतो, मुख्तार अंसारी डब्लू महतो, पंकज कुमार महतो, रमेश महतो, धीरेन महतो, निरंजन महतो, होरेन महतो आदि मौजूद थे।
छावनी परिषद का जल्द ही नगर परिषद में मर्ज हो जाएगा :मनीष जायसवाल
रामगढ : रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बजट पर चर्चा को लेकर एक प्रेस वार्ता सांसद एवं संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य मनीष जायसवाल द्वारा की गईl जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, रंजित सिन्हा, राजू चतुर्वेदी सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे। प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट पूर्ण रूपेण संतुलित एवं युवा रोजगार मुखी बजट है। इस बजट में युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया हैl जिसमें 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा।श्री जायसवाल ने कहा कि युवाओ के खासकर रोजगार के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पैकेज की घोषणा की गई हैlजिसमें 5 वर्ष की अवधि में 4 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। शिक्षा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है। किसानो की खेती बाड़ी के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएगी। ईपीएफओ में पंजीकृत कर्मचारियों को प्रतिमाह अधिकतम 15 000 वेतन होगा जिससे 210000 युवाओं को परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा। सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु जैविक खेती करवाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाइयां एवं आधुनिक फ़र्टिलाइज़र के उपयोग करने का दुष्परिणाम हैlसिर्फ पंजाब में 7% स्वस्थ लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए। सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु बजट में युवा तथा युवतियों को 10 लाख तक के ऋण प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को शामिल करते हुए पूर्वी क्षेत्र के चाैहुमुखी विकास के लिए पूर्वोदय नामक योजना तैयार की है। सांसद ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ आवास बनाया जा चुका हैl आवास विहीन लोगो को 3 करोड़ आवास मुहैया कराने की योजना है। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत उन्होंने कहा कि ग्राम अभियान के तहत लगभग 63 000 गांवो में निवास करनेवाले 5 करोड़ जनजातीय वर्ग के लोगों को डायरेक्टर लाभ मिलेगा। सांसद ने यह भी कहा कि युवाओ को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप योजना के तहत 5000 प्रति माह इंटर्नशिप भत्ताऔर 6000 की एक मुश्त सहायता दी जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री खिरोधर साहू रंजन फ़ौजी राजीव पामदत्त, विजय जायसवाल सूर्यवंश श्रीवास्तव,धनंजय कुमार पुटूस, मनोज गिरि आदि उपस्थित थे।
भारत विकास परिषद के द्वारा रैन कोर्ट का वितरण किया गया
रामगढ़:  रविवार को सुबह 8.00 बजे से सुभाष चौक, बस स्टेंड, सब्जी मंडी में ज़रूरत मंदो के बीच, भारत विकास परिषद् रामगढ़ शाखा द्वारा जरूरतमंदो को रैन कोर्ट का वितरण किया गया. सुदूर गाँव से आए रेक्सा चालकों के बीच रैन कोर्ट का वितरण करते सदस्य. मौक़े पर अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा रेक्सा वाले जरूरत मंदो के बीच रैन कोर्ट का वितरण करना सुखद अनुभव हैँ, भारत विकास परिषद् अपने सामाजिक उतरदायित्व का निर्वहन करता रहा हैँ. कार्यक्रम मे सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आज लगभग 25 रेक्सा वालों लोगों के बीच वितरण किया गया एवं आगामी दिनों में सुदूर गाव से दातुन एवं दोना बेचने वालों के बीच छाते का वितरण किया जायेगा , मुख्य रूप से अध्यक्ष हरीश चौधरी,सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रकाश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, अजय कुमार अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, विकास अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल तथा संस्थापक अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ पूर्व अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया इत्यादि अनेकों मेंबर मौजूद थे. सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि छाते वितरण के प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा l