विनेश फोगाट को फाइनल में डिसक्वालिफाइड किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
संभल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को फाइनल में डिसक्वालिफाइड किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संभल को सौंपा।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में आज एसडीएम आॅफिस पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संभल को सोपा गया जिसमें कहा की हमारे देश का गौरव कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल खेलते हुए लगभग फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी लेकिन अचानक खबर विनेश फोगाट को फाइनल मैच में पहुंचने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है उन्हें अचानक
इस प्रकार अयोग्य घोषित किया जाना विनेश फोगाट के साथ गहरी साजिश प्रतीत होती है।
ै जिससे न केवल विनेश फोगाट आहत हुई है पूरा देश विनेश फोगाट के साथ साजिद से दुखी है विनेश फोगाट हमारे देश का गौरव बढ़ा रही थी जिन्हें आयोग घोषित कर विनेश फोगाट ही नहीं देश के साथ धोखा हुआ है जिसके लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंप कर विनेश फोगाट को न्याय मिले इसकी भी मांग की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीनू शर्मा मुशीर खान तरीन मौअजम हुसैन सत्येंद्र सिंह पाल शमीम अब्बास जैदी आरिफ खान तनवीर फुरकान कुरैशी कलीम खान फिरासत खान शफीक मंसूरी बब्बू खान कमांडर अली सुभाष शर्मा सुधीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Aug 08 2024, 19:24