हर घर तिरंगा पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है हमे संगठन द्वारा दी गई: हेमंत राजपूत
संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कॉलोनी संभल पर हर घर तिरंगा को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया बैठक की।
प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय लखनऊ में हर घर तिरंगा को लेकर कार्यशाला आयोजित कि गई जिसमे मेरा भी रहना हुआ 15 अगस्त तक जिले में मंडल एवम बूथ स्तर पर कार्यक्रम रहेंगे मंडल स्तर पर बैठकों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएंगी जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी ने कहा कि हर घर तिरंगा पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है हमे संगठन द्वारा दी गई ।
जिम्मेदारियों को निभाते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए कार्य करना है 11,12,13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के नेतृत्व में होगी12-14 अगस्त में महापुरुषिओ की प्रतिमा व स्मारकों के आस पास स्वच्छता अभियान रहेगा 13, 14 व 15 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन संपर्क करके प्रत्येक घर एवम व्यवसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु भागीदारी सुनिश्चित करेंगे कार्यक्रमो में बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित उनसे ध्वजारोहण कर ताकि राष्ट्रीय एकता की भावना ऑतप्रोत रहे ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने किया बैठक में भीष्म शर्मा जी डाक्टर नरेंद्र सिंह जी गुलफाम सिंह यादव जी मंजू दिलेर राजेश शंकर राजू इमरान तुर्की हर्षवर्धन जी संतोष कुमारी जी चरण सिंह भारती पंकज गुप्ता जी राजेंद्र यादव जी योगेंद्र त्यागी कमल कुमार कमल प्रभात शर्मा विपिन गुप्ता अवधेश प्रताप मुकुल कुमार रस्तोगी हरिओम शर्मा सुधीर मेहरोत्रा जय प्रकाश गुप्ता सतीश अरोरा अंकित जैन मनोज कठेरिया मीनाक्षी सागर शोभित गुप्ता नरेंद्र सिंह सौरभ गुप्ता सोनू चाहल राम नरेश यादव वीरेंद्र जी जयपाल सिंह पाल सौरभ त्यागी दानिश अली राज बहादुर सेनी हर्षित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
Aug 08 2024, 17:18