संभल गांव में सड़क का निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने प्रधान सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन
सम्भल। स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदारों की लापरवाही से लगाया जा रहा पलीता एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छ भारत मिशन चलकर गांव में शेरों को साफ सुथरा हरा भरा बना रही है लेकिन प्रधान एवं सचिव की लापरवाही के कारण सभल विकास खंड के एक गांव में एक सड़क ऐसे देखने को मिली है। जिस पर कई वर्षों से गंदगी पसली हुई है जबकि प्रधान व सचिव द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कर कर मोहल्ले वालों की समस्या का समाधान किया जा सकता था इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहा जाये या मनमानी।
आपको बता दें की सम्भल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में सड़क का निर्माण कार्य न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रधान सचिव के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी। सड़क पर पसरी गंदगी में होकर निकले को मजूर है ग्रामीण। बृहस्पतिवार को सम्भल विकास खंड की ग्राम पंचायत सुजातपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया हैं। की हमने प्रधान व सचिव ने सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए अनेकों बार कहा है। लेकिन सड़क की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मौहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सारे रास्ते पर इतनी किचड़ भरी है। की महिलाओं व बच्चों का निकला मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस रास्ते से होकर दर्जनों बच्चे स्कूल जाते हैं। जिससे बच्चों के बच्चे गंदगी में निकलने को मजबूर है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शीला राकेश देवी आरती चंद्रसेन संजीव लोकेश पप्पू सिंह रोहित अंकुश उमेश कपिल कर्मेंद्र विनीत पुष्पेंद्र अरविंद लकी मीना देवी कमलेश देवी बिना मुनेश देवी रीना प्रशांत शर्मा अरविंदआदि उपस्थित रहे।




जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत जनैटा में हुए प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतगणना प्रारंभ।





Aug 08 2024, 15:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k