मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास गरीब एवं दिव्यांगों को दिलानी की मांग
संभल विकास विकलांग सेवा समिति की महिला अध्यक्ष फरहत खलील उपजिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास गरीब एवं दिव्यांगों को दिलानी की मांग की फरहत खलील ने मांग करते हुए कहा की कुछ ऐसे भी गरीब लोग हैं जिनकी छत बरसात के समय टपकने चालू हो जाती है और बरसात के कारण उन्हें उसे घर में रहना भी दुश्वार हो जाता है।
जब उनकी छत गरीवी के कारण तपकने लगती है उधर सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि हम हर गरीब को पका मकान देगे इसी को लेकर समिति की अध्यक्ष फरहत खलील ने कई गांव के दिव्यांगों को आवास दिलाने की सरकार से मांगती है ऐसी लाचार बेसहारा गरीबों मजदूरों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए जो रोज अपनी रोजगार कर कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ।
जिनके पास किसी भी नौकरी या कोई अपना रोजगार नहीं है वह मजदूरी कर कर से अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को समिति के द्वारा चिन्हित कर कर उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में पूरी मदद की जा रही है।
Aug 08 2024, 15:16